
विधानसभा सडोरा के विधायक के चुनावी वादों को लेकर आम आदमी की राय
सडोरा कांग्रेस MLA रेनू बाला के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल पर ZEE टीम ने लोगों की राय ली। लोगों ने बताया कि MLA अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेनू बाला ने MLA बनने के बाद कोई सुधार नहीं किया, न तो वह सडोरा की जनता से मिली न ही आसपास के गांवों में आई। लोगों का आरोप है कि MLA चुनाव के समय ही केवल ध्यान देती हैं लेकिन बाकी समय उनकी कोई उपस्थिति या सहायता नहीं मिलती।
हरियाणा में कृषि मंत्री ने किया प्रताप नगर में खंड कृषि कार्यालय का उद्घाटन
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा के प्रताप नगर में नए खंड कृषि कार्यालय का उद्घाटन किया। पहले यह कार्यालय निजी भवन में था। मंत्री ने कहा कि इससे आसपास के गांवों के किसानों को सुविधा होगी और उन्हें कार्यालय की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
हरियाणा में नर्सों की दो घंटे की हड़ताल, सिविल अस्पताल में सेवाएं प्रभावित
गुरुवार को सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर दो घंटे की हड़ताल की। इससे अस्पताल की सेवाएं बाधित हुईं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताली नर्सों ने अस्पताल प्रांगण में नारेबाजी की और अपनी मांगें दोहराईं। नर्स यूनियन की नेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से अलाउंस और ग्रुप बी लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हड़ताल के दौरान नर्सिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी छोड़कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।
हरियाणा के कृषि मंत्री गुर्जर ने जगाधरी में जनता दरबार लगाकर सुनीं समस्याएं
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाया। वहीं उन्होंने 3 अलग स्थानों पर लोगों की समस्याएं सुनीं। सूचना के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रतापनगर भूड़कलां रेस्ट हाउस में, 12 से 3 बजे तक छछरौली रेस्ट हाउस में, और शाम 4 से 7 बजे तक जगाधरी झंडा चौक निगम कार्यालय में जनता से मिले। सभी अधिकारियों की मौजूदगी में अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। अधिकारियों को जनता के कामों में कोताही न बरतने और प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
यमुनानगर प्रशासन हुआ कावड़ यात्रा के लिए तैयार
यमुनानगर जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं डीसी मनोज यादव ने बताया कि दुर्घटना रोकथाम और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता हैं। साथ ही एसपी गंगाराम पूनियां ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। कावड़ियों के मार्ग निर्धारित किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासन शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है।
हरियाणा में डीसी ने कहा दुर्घटना रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया जाएगा जोर
डीसी मनोज यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्राथमिकता दुर्घटनाओं को रोकना है, लेकिन यदि कोई दुर्घटना होती है तो स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रा के दौरान अफवाहों को रोकने और सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
हरियाणा में पिछड़ा वर्ग और SC के हितों के लिए यमुनानगर में इंसाफ मंच का गठन
हरियाणा में एससी और पिछड़ा वर्ग-ए के हितों को ध्यान में रखते हुए यमुनानगर में इंसाफ मंच का गठन किया गया है, जो पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और पिछड़ी जातियों की आवाज को उठाने का काम करेगा। इंसाफ मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस मंच का गठन पिछड़ा वर्ग की आवाज को उठाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके समाज के हितों की आवाज केवल उनके मंच से ही उठेगी और इसे सरकार के सामने पेश किया जाएगा।
यमुनानगर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
यमुनानगर के गांव हुडेवाला में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। साथ ही दो घंटे तक दमकल विभाग के न पहुंचने पर चिंतित ग्रामीणों ने 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मांग की। वहीं आग की लपटें हाईवे तक भी दिखाई दे रही थीं। सूचना के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक आग लगने के बाद अपनी कार तक पैदल गया और वहां कुछ देर खड़ा रहा। आपको बता दें स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें फैक्ट्री की गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ।
जगाधरी में बसपा और आईएनएलडी का गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में
यमुनानगर जिले में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में खुशी के मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। इस अवसर पर डॉ. निर्मल सिंह बसपा के नेता ने बताया कि गठबंधन से पार्टी हरियाणा में और मजबूत हुई है। वहीं जगाधरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दर्शन लाल खेड़ा ने इस गठबंधन के महत्व को बताते हुए कहा कि अब सरकार बनाने की संभावना बढ़ गई है।
यमुनानगर में दिव्यांगजन और वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण शिविर
उपायुक्त एवं जिला रैड क्रॉस समिति के प्रधान कैप्टन मनोज कुमार के आदेशानुसार जिले में दिव्यांगजन और व्योश्री योजना के अंतर्गत जरूरतमंद वृद्धजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन, बैसाखी, छड़ी, बैल्ट और अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए जांच और माप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला रैड क्रॉस समिति के सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि एलिम्को, मोहाली के माध्यम से यह सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यमुनानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Neet पेपर लीक मामले को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ किया पदर्शन
यमुनानगर जिला लघु सचिवालय के बाहर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने Neet पेपर लीक मामले को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ पदर्शन किया। वहीं धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षा मंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। वहीं युवा नेता आर्यन गुर्जर ने कहा कि पेपर होने से पहले ही लीक हो गया और सरकार चुपी साधे हुए है न ही अब तक कोई कार्यवाही हुई है। साफतौर से शिक्षार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। आए दिन भारत में कोई ना कोई पेपर होने से पहले ही लीक हो जाता है। जिस वजह से विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है।
15 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जाएगा- भारतीय किसान यूनियन
पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीण मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करेंगे। करोना काल में बंद हुई गरीब आदमी की सवारी पैसेंजर ट्रेन, जिसे 2020 में बंद कर दिया गया था लेकिन आज तक दोबारा उन गाड़ियों को नहीं चलाया गया। ऐसे में मुस्तफाबाद स्टेशन पर ग्रामीण लंबे समय से अंबाला से चलकर सहारनपुर को जाने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग तकरीबन 2 साल से कर रहे हैं। अब एक बार फिर ग्रामीणों ने मीटिंग कर फैसला लिया कि 15 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए ट्रैक जाम किया जाएगा।
दुर्घटना बीमा 20 करोड़, पेंशन 25000 व पत्रकारों को मिले 200 गज के प्लॉट
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की यमुनानगर इकाई द्वारा प्रधान राकेश भारतीय के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीण व छोटे समाचार पत्रों के पत्रकारों को भी मान्यता दी जाए तथा बीमा राशि 20 करोड़ करने के साथ ही 200 गज के प्लाट भी दिए जाए। मांग में यह भी है कि पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि 25000 प्रति माह की जाए तथा पेंशन नियमों का सरलीकरण किया जाए। आयु सीमा 60 से घटाकर 50 वर्ष की जाए यदि पेंशन प्राप्त पत्रकार की मृत्यु हो जाए तो पत्नी को पेंशन दिया जाए।