Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131024

सोनीपत में लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती शुरू

Jun 04, 2024 05:42:49
Mohana, Haryana

सोनीपत में लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती शुरू होकर सम्पन्न हो चुकी है। सोनीपत के बिटस कॉलेज में ईवीएम मशीन पर गिनती चल रही है। कॉलेज के अंदर ही 6 केंद्र बनाए गए है। जहां अलग-अलग विधानसभा की गिनती होगी। वहीं सुबह 9:00 बजे तक बैलट पेपर की गिनती चली थी, जिसके बाद ईवीएम मशीन में काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Dec 18, 2025 17:16:24
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 18, 2025 17:16:11
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्स वुड सोसायटी में गुरुवार को एक लिफ्ट में دو महिलाएं करीब 20 मिनट तक फंसी रहीं। ये महिलाएं नाइट शिफ्ट के लिए ऑफिस जा रहीं थीं। जे वन टावर में 19वें फ्लोर से पार्किंग एरिया में जाते समय लिफ्ट को अचानक झटका लगा और वह दो फ्लोर के बीच अटक गई। लिफ्ट की लाइट भी बंद हो गई और डिस्प्ले स्क्रीन भी काम नहीं कर रही थी। महिलाओं ने कई बार सिक्योरिटी अलार्म बजाया और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद महिलाओं ने लिफ्ट का गेट थोड़ा खींचा, जिससे उन्हें फोन का सिग्नल मिला। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत मेंटेनेंस टीम को जानकारी दी, जिसके बाद लिफ्ट को दोबारा शुरू कर महिलाओं को बाहर निकाला गया। पीड़ित महिलाओं में से एक, हरप्रीत, जो एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि पिछले महीने इसी लिफ्ट में उनका बेटा भी एक घंटे तक फंसा रहा था। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन एसोसिएशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स (AOA) और प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 18, 2025 17:15:53
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति के राष्ट्रीय संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी अंबाराम जी परमार के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक परिवर्तन एवं न्याय पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह पदयात्रा ग्राम भड़ला से प्रारम्भ होकर लगभग 90 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पहुंची। पदयात्रा के दौरान विभिन्न गांवों व नगरों में समाजजन, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का उद्देश्य समाज के गरीब, पीड़ित, वंचित, अनुसूचित जाति-जनजाति, विमुक्त एवं घुमंतु समुदायों तथा छात्र-छात्राओं से जुड़ी जनसमस्याओं के निराकरण की मांग करना रहा। समापन अवसर पर पदयात्रियों द्वारा माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री के नाम שנים से लंबित 51 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन उज्जैन कलेक्टर कार्यालय को सौंपा गया। साथ ही यात्रा के दौरान प्राप्त जनसमस्याओं से भी प्रशासन को अवगत कराया गया। समाज प्रवक्ताओं ने इसे समाज हित में एक महत्वपूर्ण एवं सफल पहल बताया。
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 18, 2025 17:15:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के अवधपुर गांव में करीब 2.5 एकड़ जमीन से अवैध प्लाटिंग हटाई गई है। प्राधिकरण ने तलपट मानचित्र (ले-आउट प्लान) न दिखाने पर अवैध गतिविधि को रोक दिया। अवधपुर गांव में अशोक यादव द्वारा लगभग 1 एकड़ भूमि और अवधेश मिश्र व मुत्नी मिश्र द्वारा लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग पाई गई, जिसके बाद तैयारी में लगे बुलडोजर सेBOUNDARY वॉल और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के साथ भविष्य में नक्शा पास किए बिना प्लाटिंग करने पर कड़ी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने बताया कि शहर को सुनियोजित विकास की दिशा में यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही, GDA ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एक निजी कॉलोनी को मंजूरी भी दी है। 25 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित होने वाली इस कॉलोनी के तलपट मानचित्र पास कर दिए गए हैं और इसमें EWS और LGI वर्ग के लोग के लिए 39 भूखंड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए ताकि आम और जरूरतमंद लोगों को भी आवास की सुविधा मिल सके।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 18, 2025 17:03:15
Katihar, Bihar:गोलीबारी कांड के फरार अभियुक्त को पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार सहित किया गिरफ्तार लगभग माह पहले फलका थानान्तर्गत ग्राम फुलडोभी मुशहरी टोला में गिरफ्तार अभियुक्त गौरव झा ने अपने अन्य साथियों सहित विनोद सिंह के मखाना फोड़ी वाले घर पर जाकर गोलीबारी किया था जिसमें विनोद सिंह की पुत्री मधु कुमारी गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी थी जिन्हें उनके परिजनों द्वारा इलाज हेतु पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा जख्मी मधु कुमारी के फर्दबयान के आधार पर फलका थाना में मामला दर्ज किया गया था कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र में गोलीबारी कांड के फरार अभियुक्त को पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार सहित गिरफ्तार किया गया लगभग माह पहले फलका थानान्तर्गत ग्राम फुलडोभी मुशहरी टोला में अभियुक्त गौरव झा द्वारा अपने अन्य साथियों सहित विनोद सिंह के मखाना फोड़ी वाले घर पर जाकर गोलीबारी किया गया था जिसमें विनोद सिंह की पुत्री मधु कुमारी गोली लगने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी थी जिन्हें उनके परिजनों द्वारा इलाज हेतु पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा जख्मी मधु कुमारी के फर्दबयान के आधार पर फलका थाना में कांड दर्ज किया गया था डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दर्ज कांड के अनुसंधान के क्रम में थानाध्यक्ष फलका द्वारा फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के साथ आसूचना संकलन करते हुए कोढ़ा थानान्तर्गत छापेमारी कर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये एक देशी कट्टा को विधिवत बरामद कर जप्त किया गया.
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 18, 2025 17:02:44
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में पिछले दिनों अपहरण के बाद जयंत की हत्या के मामले को लेकर बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह आज मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को आश्वस्त किया कि कानून के तहत अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी चाहे अपराधी कितना भी पहुंच और रघुखदार वाला क्यों न हो। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ सफेदपोश उसे बचाने में लगा हुआ है जिसके शरण में वो लगातार रहा है; ऐसे में कोशिश कितना भी किया जाय उसे हर हाल में सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विनोद खोपड़ी एक शातिर अपराधी है और उसके अवैध कब्जे से बनाए गए ऑफिस को जल्द ही तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बात मुख्यमंत्री तक पहुंची है और सरकार इस मामले में गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि बोकारो शांतिप्रिय जिला है जहां अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और यहां के जनता को नेता हो या सरकार को घेरने में एक मिनट का समय नहीं लगता है तो अपराधी का घर घेरने में कितना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यहां की जनता इतनी आक्रोशित है कि अपराधी के घर को भी घेरने में समय नहीं लगेगा और एक साथ पचास हजार लोग अपराधियों के घर को घेरने का काम करेगा। विधायक ने आगे कहा कि ये घटना शर्मसार करने वाली है और इसकी जितनी भी निंदा की जाई कम है। उन्होंने कहा कि अपराधी विनोद खोपड़ी और उसके साथी को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार का ध्यान है। इस घटना को लेकर विपक्ष और भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अभी कहां है और चुप क्यों है इस घटना को लेकर। बताते चले कि पिछले दिनों 10 दिसंबर को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 से एक ठेका कर्मी जयंत सिंह का पहले अपहरण किया जाता है फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गिरिडीह के पीरटांड़ के जलेबिया घाटी में फेक दिया गया था। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है।इस घटना में पुलिस ने विनोद खोपड़ी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही एक व्यक्ति मुकेश राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है जिसे भी जेल भेजा जा चुका है। इस घटना को लेकर बोकारो में लगातार आंदोलन हो रहा है जहां आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 18, 2025 17:02:06
Shirdi, Maharashtra:शिर्डी मतदारसंघातील राहाता येथे कुदळे कृषी मॉलच्या उद्घाटन प्रसंगी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील आणि मंत्री अब्दुल सत्तार यांच्यात चांगलीच जुगलबंदी बघायला मिळाली.. अहिल्यानगरमध्ये घोडा कोणताही असो, पण लगाम विखे पाटलांच्या हातात असतो.. शहराची नावे इतकी बदलू लागले की मला लक्षात राहत नाही, मी औरंगाबादचा आहे की संभाजीनगरचा...? आणि नाव बदलण्याचे काम विखे पाटलांच्या छातीवर आहे ( विखे पाटलांच्या शर्टवरील कमळ चिन्हाकडे इशारा करत ) अशी टोलेबाजी सत्तार यांनी केली.. तर सत्तार भाई म्हणजे मुलुख मैदानी तोफ आहे, एकदा सुटली की मागे येत नाही.. सत्तार भाईला राग आला तर मी शिव्या सुद्धा खाललेल्या आहेत.. शिव्या खाणं म्हणजे सत्तार भाईचं मन मोकळं करणं.. पण हा माणूस दिलदार मित्र असून 25 वर्षांपासून माझ्या सगळ्या अडचणीत बरोबर राहिलाय अशी फटकेबाजी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटलांनी केली..
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 18, 2025 17:01:03
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 18, 2025 17:00:28
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात कानपुर देहात में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारो को रौंदा,पीछे से मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो युवकों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल राहगीरो ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती उपचार जारी मृतकों की पहचान शनि पुत्र मुन्ना (25) निवासी फतेपुर,दूसरा मृतक राकेश पुत्र भद्दी, निवासी घुघुवा, थाना रेउना सफाई कार्य कर मुर्तजानगर गांव से घर लौट रहे थे दोनों युवक हादसे में शामिल ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड स्थित मुर्तजानगर मोड़ के पास हुआ हादसा
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:54:26
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर लिंक मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बृहस्पतिवार देर शाम डायल 112 के पुलिस वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, वाहन में हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल सवार थे, जो कुशवैरा प्वाइंट की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन से धुआं उठता देख तीनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि सुबह ही वाहन में फॉग लाइट लगवाई गई थी, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:50:50
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव मे गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रही मुनव्वर की 7 वर्षीय मासूम बालिक आलमीन को तेंदुआ जबड़े में दबोच कर भाग गया, तभी पास मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने जोर-जोर से हांका लगाकर बालिका को बचाने के लिए दौड़े, तभी तेंदुआ बालिका को पास के गन्ने के खेत में घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालिका को परिजन घर ले आए इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की तरफ से परिजनों को तत्काल ₹2000 की अहेतुक सहायता प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top