Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

हुड्डा बोले: ASI लाठर केस की हाईकोर्ट SIT निगरानी में निष्पक्ष जांच

RTRAJ TAKIYA
Oct 15, 2025 15:49:47
Rohtak, Haryana
ASI संदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा- पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए जांच जांच ऐसी हो कि परिवारजनों की संतुष्टि करवाए सरकार- हुड्डा रोहतक, 15 अक्टूबर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लाढोत गांव पहुंचकर हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ASI संदीप लाठर की खबर बहुत दुःखद घटना है। हरियाणा में हुए दो-दो आत्महत्याओं के इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए। सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में ये जांच करवानी चाहिए, ताकि कोई भी दोषी बचने नहीं चाहिए और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को मृतक के परिजनों से बात कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही सरकार को परिवार की हरसंभव मदद भी करनी चाहिए।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Nov 10, 2025 11:00:22
Jhabua, Madhya Pradesh:वो तो बस मासूम थी, जिंदगी की अनजान गलियों में कदम रखती हुई, उसे क्या खबर थी कि जिसके साथ वह जा रही है, वही उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा। बचपन की नादानियों और विश्वास उसके साथ धोखे की वो कहानी लेकर आई, जिसने उसकी ज़िंदगी को अंधकार में धकेल दिया। 23 साल के एक युवक ने नाबालिग की मासूमियत का शोषण कर उसे जिंदगी भर के जख्म दे दिए, जो कभी नहीं भरेंगे। जी हां, झाबुआ जिले थांदला क्षेत्र में वहम और हैवानियत का मिला-जुला चेहरा तब सामने आया जब एक 23 वर्षीय युवक ने 13 साल की नाबालिग का न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि उसकी इज्जत को सोशल मीडिया पर नीलाम कर दिया। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है। 25 अक्टूबर को गायब हुई थी नाबालिग: मासूम को झांसे में लेकर की गई हरकत जानकारी के मुताबिक, नाबालिग 25 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में युवक के साथ गायब हो गई थी। लड़की की जब खोजबीन शुरू हुई तो लोगों को पता चला कि वह उसी युवक के कब्जे में है। गांव वाले बात करने पहुंचे तो आरोपी को भनक लग गई कि उसके खिलाफ अब मामला बन सकता है। युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी। दरिंदगी की हद – इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी तस्वीरें: अपनी शर्मनाक हरकत को छिपाने की बजाय आरोपी ने और क्रूर कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसने लड़की के नग्न फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। कुछ ही घंटों में यह मामला आग की तरह फैल गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस हरकत से पूरा गांव सन्न रह गया। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नियंत्रण और नैतिक जिम्मेदारी की कमी की ओर गंभीर संकेत करता है। पुलिस ने दिखाई तत्परता – आरोपी गिरफ्तार, लड़की सुरक्षित बरामद परिजनों ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 13 वर्षीय नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। अपराध क्रमांक 490/25 दर्ज किया गया जिसमें धारा 137(2), 65 भारतीय न्याय संहिता, 67 आईटी एक्ट, और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। डिजिटल युग की नई दरिंदगी–सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बना खतरनाक ट्रेंड: यह घटना साफ दर्शाती है कि अब अपराध सोशल मीडिया की स्क्रीन से निकलकर वास्तविक जख्म में बदलते जा रहे हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म अब अपराधियों के हथियार बन रहे हैं, जिनसे समाज की मासूम आत्माएं घायल हो रही हैं। यह मामला हमें यह भी बताता है कि किस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग अब मासूम जिंदगियों को तबाह कर रहा है। संवाद और जानकारी का माध्यम बनने के बजाय यह अपराध व ब्लैकमेल का साधन बन गया है। परिवारों को चाहिए कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और डिजिटल साक्षरता पर विशेष जोर दें। सवाल वही – युवा पीढ़ी किस दिशा में भाग रही है? एक 23 वर्षीय युवक की इस घिनौनी हरकत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि युवा पीढ़ी आखिर किस दिशा में जा रही है। आधुनिकता और तकनीक ने जहां सुविधाएं दी हैं, वहीं मानवता और संवेदना जैसे मूल्य पीछे छूटते जा रहे हैं। अब आवश्यक है कि समाज और व्यवस्था दोनों जागें और ऐसे अपराधों पर सख्त व उदाहरणात्मक कार्रवाई करें। बाइट....
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 10:53:26
Sagar, Madhya Pradesh:अवैध शराब की वजह से कई घरों में चूल्हे जलना हुए बंद महिलाओं ने सुनाई व्यथा, शराब बंदी की मांग...एंकर/ एमपी के कई जिलों में शराब अभिशाप बनती जा रही है और खास तौर पर गांव गांव के बिक रही अवैध शराब की वजह से लोग विशेष कर महिलाएं बेहद प्रताड़ित है। सागर जिले के देवरी ब्लाक से ऐसी ही खबर है जहां के मोहली गांव में अवैध शराब की बिक्री की वजह से हालात बिगड़ गए है और अब महिलाओं को सड़कों पर आना पड़ रहा है, ये हालात तब बने जब कई गरीब परिवारों में चूल्हे जलना बंद हो गए मतलब इन परिवारों के खाने के लिए दाना नहीं बचा। ये हकीकत इस गांव की महिलाएं बयान कर रही है। और इस समस्या को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से शराब बंदी की मांग की है। मोहली गांव की महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर रैली निकाली और लोगों से अपील की कि वो भी शराब बंदी के अभियान के सहयोग करें। महिलाओं के मुताबिक गांव में अवैध शराब आसानी से और उधार भी मिल जाती है और इस उधारी को चुकाने के लिए लोग घरों का अनाज भी बेंच देते हैं और फिर खाने के लाले पड़ जाते है। गांव के युवा और स्कूली छात्र तक शराब के नशे की गिरफ्त में आ गए है और अब समस्या बढ़ती जा रही है।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 10, 2025 10:52:31
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:दो महीने से लापता युवक का शव आखिरकार शिवनाथ नदी के एनी कट से कार सहित बरामद हुआ। यह सनसनीखेज मामला राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ग्राम भरेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार बीते 23 अगस्त को अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने कार से निकला था। अगले दिन यानी 24 अगस्त को वह लौटने वाला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब कई दिनों तक खोजबीन की और कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इधर ग्राम ख़ुटेरी के एनीकेट में नहाने पहुंचे ग्रामीणों को कार के भीतर कुछ संदिग्ध नजर आया । पास जाकर देखने पर उन्हें लाश दिखाई दी। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को पानी से बाहर निकलवाया गया। कार के अंदर ही युवक का शव फंसा मिला , जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के भाई ने कार और शव के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर लीलाधर कुंभकार की पहचान की पुष्टि की। राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई होगी। हालांकि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह, इसकी संपूर्ण जांच जारी है। दो महीने से अपने बेटे की तलाश कर रहे परिजनों की उम्मीदें तब टूट गईं जब उनका लाडला इस हाल में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 10, 2025 10:51:29
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट का संकट,प्रशासक बने सरपंचों का दावा-5500 करोड का फंड अटका\n\nजयपुर- पंचायत चुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.केंद्र और राज्य का बजट अटकने के बाद सरपंचों यानी प्रशासकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट जारी हो,ताकि गांवों का रूका विकास फिर से शुरू हो सके.गांवों में सफाई और पेयजल कार्य रुके हुए है,जिससे प्रशासकों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है,आखिरकार पंचायतों में बजट का कितना संकट,देखे इस रिपोर्ट में!\n\nचुनाव से पहले गांव की सरकार में बजट के संकट से जूझ रही है.प्रशासक बने सरपंचों का दावा है कि केंद्र और राज्य सरकार का करीब 5500 करोड का बजट अटका है.जिसमें केंद्र सरकार से Fifteenth Finance Commission की 1400-1400 करोड की 2 किश्ते रुकी है.जिससे गांवों में सफाई कार्य और पेयजल का काम बाधित है.वहीं राज्य वित्त यानी SFC की 1300-1300 करोड की 2 किश्ते अटकी है.बजट के संकट से गांव में विकास की रफ्तार कमजोर हो गई है.राष्ट्रीय सरपंच संघ ने की सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बजट का संकट दूर किया जा सके.राष्ट्रीय सरपंच संघ अध्यक्ष जयराम पलसानिया का कहना है कि जब से सरपंच प्रशासक लगे है तब से बजट नहीं मिला.\n\nबाइट- जयराम पलसानिया,अध्यक्ष,राष्ट्रीय सरपंच संघ\n\nकब होंगे पंचायत चुनाव?\n\nबजट संकट के बीच अब सवाल ये भी है कि राजस्थान में कब पंचायत चुनाव होंगे? क्योंकि पंचायतों में तो सरपंचों को ही प्रशासकों की जिम्मेदारी दे दी,लेकिन अभी भी पंचायत समितियों,जिला परिषदों,पंचायत समितियों में कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है.ऐसे में क्या पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य, प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव की घोषणा बाद में होगी? 21 जिला परिषदों और 222 पंचायत समितियों के सदस्यों और प्रधान, जिला प्रमुखों का कार्यकाल नवंबर, दिसंबर में खत्म होगा.6 जिला परिषदों और 78 पंचायत समितियों का कार्यकाल अगस्त-सितंबर 2026 में खत्म होगा. 4 जिला परिषदों और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल नवंबर-दिसंबर 2026 में खत्म होगा.\n\nकब तक अटका रहेगा बजट?\n\nअब सरपंचों के बीच यही कश्मकश की स्थिति बनी हुई है कि क्या पंचायत चुनाव के बाद ही बजट जारी होगा? चर्चा ये भी है कि प्रशासकों को FFC की राशि जारी नहीं होती.जिस कारण पंचायतों में बजट का संकट देखने को मिल रहा है.यानि जब चुनाव होंगे तब ही गांव की सरकार में बजट आएगा?\n\nनोट-इस खबर की फीड OFC से PANCAHYAT_R स्लग से भेजी गई है.बाइट 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 10, 2025 10:50:43
Harda, Madhya Pradesh:जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा नया रूप — 150 बेड की आधुनिक बिल्डिंग लगभग तैयार, निर्माण कार्य अंतिम चरण में हरदा। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हरदा जिला चिकित्सालय की नई अत्याधुनिक 150 बेड की बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों का कहना है कि करीब दो हफ्तों में भवन का काम पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद अस्पताल को नए रूप में जनता के लिए खोला जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह ने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में केवल 100 बेड की सुविधा थी, जिससे मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अक्सर भीड़भाड़ और बेड की कमी की स्थिति बन जाती थी। नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। हालांकि, निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, जिसके चलते लोगों को नई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा। निर्माण एजेंसी द्वारा भवन के फिनिशिंग और उपकरण स्थापना का कार्य जारी है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 10, 2025 10:50:23
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - पड़ोसी राज्य छग से मण्डला पहुंचे हाथियों का आतंक है । छग की सीमा से लगे जिले के विकासखंड मवई जनपद के ग्राम बिलाइखर, सूरजपुरा ओर परसेल में करीब एक दर्जन हाथियों का आतंक है । जंगली हाथियों ने बीती रात ग्राम बिलाईखार में न केवल 3 घरों को जमकर क्षतिग्रस्त किया है बल्कि ग्रामीणों के घरों में रखा अनाज व अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है । ग्रामीण हाथियों के आतंक से जंहा नुकसान उठा रहे है वंही दहशत में है और वन विभाग पर आरोप लगा रहे है कि वन महकमा निष्क्रिय है जबकि वन अधिकारी जबाव देने से बचते नजर आ रहे है फोन पर चर्चा करने पर वन अधिकारियों का जबाव है कि वन अमला क्षेत्र में सक्रिय है ।
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 10:50:12
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 10, 2025 10:49:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top