Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

कांग्रेस का हरियाणा में 'मांगे हिसाब' अभियान, दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना

Jul 21, 2024 14:06:03
Rewari, Haryana

रविवार को कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की पदयात्रा बावल विधानसभा पहुंची। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जनसैलाब ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जान चुकी है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, और 750 किसानों की मौत जैसे गंभीर सवालों का जवाब मांगने की बात की, पर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 18, 2026 16:55:11
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:52:34
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. घोरावल थाना क्षेत्र में वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने डुगडुगी बजवाते हुई मुनादी की कार्रवाई की। पुलिस ने चेतावनी देते हुए की आरोपी नियत समय के भीतर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ तो आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक रामज्ञान यादव ने बताया कि अभियुक्त अमित मौर्या, पुत्र संतोष मौर्या, निवासी ग्राम नौगवां पेढ़, थाना घोरावल की तलाश की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर माननीय सत्र न्यायाधीश/स्पेशल पॉक्सो न्यायालय सोनभद्र द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत आदेशिका जारी की गई थी। उक्त आदेश के अनुपालन में थाना घोरावल पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत उद्घोषणा की कार्रवाई की गई। निरीक्षक अपराध शमशेर यादव और पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर तथा सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर मुनादी कराते हुए न्यायालयीय उद्घोषणा की गई।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:49:35
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर–लिलासी मार्ग पर भुक्कू पहाड़ी के पास रविवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतकों के परिजन मातम में डूब गए। जिन घरों में खुशी का माहौल था, वहां पल भर में मातम पसर गया। हादसे में बृजेश यादव (22 वर्ष) पुत्र अकीलवंत, निवासी पड़री तथा हरिनाथ (26 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष, निवासी पिपरहर, थाना बीजपुर की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि श्री प्रकाश की पत्नी को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी और रविवार की शाम को छठी का कार्यक्रम आयोजित होना था। इसी खुशी के अवसर पर दोनों युवक लौबंद गांव आर्केस्ट्रा वालों को बुलाने गए थे। इस दौरान लौटते समय भुक्कू पहाड़ी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में जहां छठी कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, वहीं शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। थानाध्यक्ष रामदरस राम ने बताया कि दो युवकों की मौत हुई है। कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:43:41
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:36:52
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:22:42
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:काशानाए क़मर केवल पुरी में यादे क़मर मुशायरे का आयोजन किया गया, अध्यक्षता शमीम किरत पूरी व संचालन अल्ताफ़ मशअल ने किया,पत्रकार ज़फ़र इक़बाल को उनकी उर्दू अदबी सेवाओं को सराहते हुए *निशाने क़मर *से सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि डॉ सदाक़त देवबन्दी ने उस्ताद शायर हज़रत अब्दुल सलाम क़मर मुज़फ्फ़रनगरी को उन्हीं के मशहूर शेअर *दुनिया के सामने है तेरा दाग़ेदिल *क़मर*, *लेकिन निगाह सबकी तेरी रोशनी पे है।* को और पंक्तियों से विस्तार देते हुए श्रद्धांजलि दी, हज़रत अब्दुल सलाम क़मर के पुत्र अब्दुल हक़ सहर ने अपनी भावनाओं को ऐसे उजागर किया, *क़मर ज़ादा हूं लेकिन में,*सहर* हूं, *यही इक लफ़्ज़ तो पहचान में है।* इनके अलावा मक़ामी और बाहर के शायरों ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि दी और शायरी पेश की। *हमारी ज़ात पे दानिस्ता वार होता है,* *हमारा हर ही फ़क़त सूऐदार होता है।* अमीर नहटोरी *मकाने ग़म में हमें शिफ्ट कर गया है कोई,* *हर इक यक़ीं मगर लिफ्ट कर गया है कोई।* ज़की अंजुम सिद्दीक़ी *ये क्या किया जो उलझी पहेली पे रख दिया,* *महका हुआ गुलाब हथेली पे रख दिया।* सूशीला शर्मा *में ने इंसान को इंसान से डरते देखा।* *भाई के हाथ से भाई को ही मरते देखा।* सिकन्दर देवरियावी *वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहा है,* *वो ग़म से मुझे आशना कररहा है।* वसीम झिंझानवी *ओढ़नी भी मिली ना ग़ुरबत में,* *चादरों में मज़ार रहते हैं।* अनस आरिफ़ *जाने कब मुल्क की सरहद से सदाआजाए,* *हर घड़ी हर से कफ़न मेरे बंधा रहता है।* अमीन मुज़फ्फ़रनगरी *हैं परिंदों के ठिकाने हम ने बस ये सोचकर,* *आज तक काटा नहीं है घर वो बूढ़ा शजर।* हाजी सलामत राही *हम बज़ाहिर तो अपने घर में रहे,* *उम्र गुज़री है क़ैद खाने में।*
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:17:33
Milak, Uttar Pradesh:Milak: कोतवाली क्षेत्र के कूप गांव में दबंगों ने मासूम को पालतू कुत्ते से बुरी तरह कटवा दिया। मासूम के घायल होने पर उसके परिजन उसे लेकर डीएम के पास पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इलाज के बाद मासूम को लेकर उसके परिजन घर पहुंचे। दबंगों ने उन्हें धमकाया और मुकदमा वापस लेने का दवा बनाने लगे। पीड़ित मासूम की मां ने बताया कि आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उनका पुत्र बुरी तरह कुत्ते के काटने से घायल हो गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद मासूम को वह घर लेकर आई है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। लेकिन दबंग मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और इंसाफ दिलाने की बात कही है।
0
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:16:39
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:अर्ध विक्षिप्त युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित घटना ग्राम नरैना पुर में दुबर खां पुत्र इमामी खां उम्र 55 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच जो मानसिक रूप से बिक्षित था जो अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से चेहरे पर मार दिया जिसको CHC चर्दा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था सैदुल पत्नी दूबर खां उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी नरैनापुर थाना रूपइडीहा जिला बहराइच कि जहा पर डाक्टरो नें मृत्यु घोषित कर दिया । कोतवाल रुपईडीहा आर एस रावत ने बताया कि मृतिका का पंचायतनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1
comment0
Report
Jan 18, 2026 16:06:02
Milak, Uttar Pradesh:Milak : कोतवाली क्षेत्र के बरा गजेजा गांव में चोखेलाल कश्यप के घर में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। आग लगने से मोटरसाइकिल, कपड़े, पंखा, पलंग, गर्म कपड़े आदि जलकर राख हो गए। गनीमत रही की आग लगने से कोई जान नहीं गई। पीड़ित परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। चोखेलाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। घर में आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। घर में रखा खाने-पीने का सामान, पहनने के कपड़े, चारपाई, मोटर बाइक और अन्य सामान जल गया। घरेलू सामान जल जाने से उनके आगे जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न हो गई। भीषण ठंड में गर्म कपड़े आदि जल गए। जिससे परिवार को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top