Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

रेवाड़ी में आग का गोला बना कैंटर

Jun 06, 2024 14:06:48
Rasooli, Haryana

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कैमिकल से भरे एक कैंटर में आग लग गई। इस बीच कैंटर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह जल चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की देर रात एक कैंटर दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा था। उसके पीछे ट्रॉली (बॉडी) में कैमिकल के ड्रम रखे हुए थे। कैंटर जैसे ही कसौला चौक के समीप काठूवास के पास पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 17, 2025 02:34:18
Damoh, Madhya Pradesh:हाईकोर्ट के आदेश पर पैर धुलाई कांड में अब तक 5 लोगों पर एनएसए की कार्यवाही, आज फिर होगी कोर्ट में सुनवाई. एमपी हाईकोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने पुलिस और जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए आरोपियों को चिन्हित कर एनएसए की कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिसके बाद पुलिस एक्शन में है और now तक 5 लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गई है। और पुलिस ने इन पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। दमोह के सतरिया गांव में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलवाने और वही पानी पीने की तालिबानी सजा देने के बाद मामला सामने आया था जिसे लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। गुरुवार को दमोह में ओबीसी महासभा ने बड़ा आंदोलन किया और मांग रखी कि जिस पंचायत में ये सब कृत्य हुआ उसमें शामिल तमाम लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जाए फिर चाहे वो ब्राह्मण समाज के लोग हों या फिर कुशवाहा समाज के लोग, इस मांग पर दमोह के एसपी का कहना है कि हाईकोर्ट ने भी इसी तरह के निर्देश दिए हैं जिस पर कार्यवाही जारी है, गुरुवार को हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन जिस खंडपीठ ने ये आदेश दिए थे उनमें से एक जस्टिज अतुल श्रीधरन का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट हो गया लिहाजा गुरुवार को सुनवाई टल गई है और अब आज यानी शुक्रवार को इस मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगा और जो डायरेक्शन मिलेंगे उस हिसाब से आगे की कार्यवाही होगी। इस कांड के सामने आने के बाद अभी भी इलाके के तनाव बना हुआ है। सतरिया गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं जिले के कलेक्टर के मुताबिक पहली प्राथमिकता इलाके में शांति व्यस्था कायम करना है और इसके लिए प्रशासन तो काम कर ही रहा है लेकिन डीएम ने समाज से भी इस दिशा में आगे आने की अपील की है.
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 17, 2025 02:31:28
Delhi, Delhi:दीपावली पर मिलावट खोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं...दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम की टीम ने मिलावटी मिठाई के गोदाम पर छापा मारा जहां से पुलिस को करीब 2500 किलो मिलावटी मिठाई बरामद हुई...जो कलाकंद और मिल्ककेक के तौर पर तैयार की गई थी। ये वो मिलावटी मिठाई है जिनको मिलावटी मावा से बनाया जा रहा था...इस मिठाई में केमिकल का इस्तेमाल कर उसे तैयार किया गया था...ये मिठाई दीपावली पर घरों में सप्लाई होनी थी...लेकिन सप्लाई होने से पहले ही पुलिस ने छापा मारकर इस मिलावटी मिठाई को बरामद किया है। इस मिठाई के सेम्पल को जांच के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 17, 2025 02:31:14
Aligarh, Uttar Pradesh:एमयू में छात्रों ने सीएम योगी के पोस्टर हटाए, वीडियो वायरल। प्रॉक्टर ने अनभिज्ञता जताई, भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने कार्रवाई की मांग की। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का। मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। कैंपस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर हटाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि एएमयू में बीजेपी एमएलसी द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों पर योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें छात्रों ने विरोध स्वरूप उतार दिया। छात्रों का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। वहीं, एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। उधर, एएमयू के पूर्व छात्र व भाजपा युवा नेता डॉ निशित शर्मा ने पोस्टर हटाने की जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एएमयू कैंपस का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 17, 2025 02:31:01
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में दीपावली से पहले खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 900 किलो से अधिक अस्वच्छ व मिलावटी खाद्य सामग्री नष्ट, कीमत 3.15 लाख से ज्यादा. दशहराबाग श्रीराम स्वीट्स (समोसा सम्राट) पर छापा, 300 किलो पिन्नी, 150 किलो मिठाई, 50 किलो छेना, 25 किलो पनीर, 50 लीटर लाल चटनी जब्त. स्टेशन रोड सब्जी मंडी से 150 किलो खराब पनीर जेसीबी से नष्ट. फतेहपुर के ललित डेयरी में 550 लीटर खट्टा दूध नष्ट. अमृतपुर खोया भट्ठी से 100 किलो खोया नष्ट. रामसनेहीघाट में हिमांशु यज्ञसैनी के प्रतिष्ठान से 400 किलो रसगुल्ला सीज. मसौली लक्ष्मी स्वीट्स पर भी कार्रवाई, नोटिस जारी. 5 नमूने लैब भेजे गए, रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई. कार्रवाई टीम में एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय व FSDA टीम. Barabanki Story- दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3.15 लाख की 900 किलो से अधिक मिठाई, दूध और पनीर समेत दूसरी खाद्य सामग्री कराई गई नष्ट. आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी के नेतृत्व में सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय तथा FSDA की संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दशहराबाग स्थित श्रीराम स्वीट्स (समोसा सम्राट) के प्रतिष्ठान पर छापा मारा, जहां मिठाइयों का निर्माण बेहद अस्वच्छ और गंदे माहौल में होते पाया गया. जांच के दौरान पिन्नी मिठाई, छेना और पनीर के नमूने संग्रहीत किए गए. टीम ने लगभग 300 किलोग्राम पिन्नी मिठाई, 150 किलोग्राम चीनी की मिठाई, 20 किलोग्राम गरी, 50 लीटर लाल चटनी, 50 किलोग्राम छेना, 50 किलोग्राम साबूत धनिया और 25 किलोग्राम पनीर जब्त किया, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 2.25 लाख है। पाई गई कमियों और गंदगी को लेकर प्रतिष्ठान को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का पालन न करने की स्थिति में प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त कर उसे बंद किया जाएगा. टीम ने स्टेशन रोड सब्जी मंडी क्षेत्र में बिक रहे पनीर का निरीक्षण कर नमूने लिए और लगभग 150 किलोग्राम खराब पनीर (मूल्य 30,000) को नगर पालिका की मदद से जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर नष्ट कराया. इसी तरह फतेहपुर कुर्सी तहसील के ललित डेयरी में जांच के दौरान 550 लीटर खट्टा और दुर्गंधयुक्त दूध (मूल्य 30,000) विनष्ट किया गया। अमृतपुर स्थित खोया भट्ठी से 100 किलोग्राम खोया (मूल्य 30,000) भी खराब पाया गया, जिसे मौके पर नष्ट कराया गया. वहीं तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में हिमांशु यज्ञसैनी के प्रतिष्ठान से 400 किलोग्राम रसभरी रसगुल्ला (मूल्य 50,000) सीज किया गया। अभियान के दौरान मसौली स्थित लक्ष्मी स्वीट्स के निरीक्षण में भी कमियाँ मिलीं, जिसके लिए प्रतिष्ठान को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है. पूरे अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, डॉ. अंकिता यादव, पल्लवी तिवारी, अनुराधा और अर्शी फारूकी शामिल रहे. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधितप्रतिष्ठानों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में लगभग 900 किलोग्राम खाद्य सामग्री नष्ट की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 3.15 लाख से अधिक बताया जा रहा है। डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 17, 2025 02:30:40
Nawada, Bihar:खबर नवादा से है जहाँ खेत में गिरे बिजली के तार के चपेट में आ जाने से किसन की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में यह घटना हुई है।जहां मृतक की पहचान स्वर्गीय शीतल सिंह के पुत्र 55 वर्षीय हरिनंदन जी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह सुबह खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। मगर देर शाम तक उनका कोई अता-पता नहीं चला।बाद में जब घर वाले और ग्रामीण उन्हें खोजने के लिए निकले तो वह अपने खेत के समीप धान के खेत में गिरे हुए पाए गए। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि उनका पैर विद्युत प्रभावित तार से सटा हुआ है। इस घटना की जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने को भी दी। वही करंट से मौत होने के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग को लेकर काफी आक्रोश है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है。
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 17, 2025 02:30:31
Bihar:गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है सभी सीमा पर 24 घन्टे वाहन जांच किया जा रहा है वही मीरगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 21 किलो चांदी बरामद किया है बीते देर रात मीरगंज पुलिस हथुआ मोड़ पर गाड़ियों की तलाशी ले रही थी तभी कार से 21 किलो चांदी बरामद किया गया मौके से एक व्यक्ति को ही थाना लाया गया व पूछताछ की गई उसने बताया कि चांदी छपरा से ला रहा है व मीरगंज में डिलीवरी देनी थी हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि हथुआ मोड़ से एक कार से 21 किलो चांदी बरामд किया गया है जांच के लिए एएफएसटी टीम को सूचित किया गया है बरामद चांदी के मूल्य का आकलन किया जा रहा है
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 17, 2025 02:16:15
Lucknow, Uttar Pradesh:विषय– पुलिस मुठभेड़ के संबंध में आज दिनांक 16.10.2025 को थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में 25 हजार के इनामियां 01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । दिनांक 11.10.2025 को लगभग शाम 17:00 बजे थाना बंथरा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल ही थाना बंथरा पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 12.10.2025 को अभियुक्त ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबूखान निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को दूसरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.09.2025 को समय लगभग 23:35 बजे थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी पुलिस टीम द्वारा हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पिकेट लगा कर चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को रोकेने का इशारा किया तो संदिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसे आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में की गई है। जो कि उक्त प्रकरण में वांछित था, अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल को उपचार हेतु सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण– 1. राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास– 1. मु०अ०सं०– 384/2018, धारा 363/366/452/392/506 भादवि थाना बंथरा लखनऊ 2. मु०अ०सं०– 370/2020, धारा 13 उ०प्र० सार्वजनिक द्युत (जुआ) अधिनियम थाना बंथरा लखनऊ 3. मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना बंथरा लखनऊ बरामदगी– 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 2. 01 अदद जिंदा कारतूस 3. 02 अदद खोखा कारतूस
1
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 17, 2025 02:16:00
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के झुमरी तिलैया के झांझरी गली में दीया और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार परिवारों की मेहनत और परंपरा को नया संबल देने पहुंचे उपायुक्त ऋतुराज ने इन कारीगरों से मुलाकात की। उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके चाक पर खुद मिट्टी का दीया बनाकर आत्मीयता भी जताई। उपायुक्त ने कुम्हारों को दी जा रही सरकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि दीपावली जैसे पर्वों पर इनकी कला और मेहनत को बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने नगर परिषद के प्रशासक अंकित गुप्ता और सीटी मैनेजर लेमांशु कुमार को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में सोलर लाइट और सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था शीघ्र की जाए। पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा दिए गए इलेक्ट्रानिक चाक पर कुम्हार इस वर्ष भी दीये तैयार कर रहे हैं। उपायुक्त ने कुम्हारों के लिए बाजार में उचित स्थान आवंटित करने का निर्देश भी दिया, जिससे उनके उत्पाद सीधे आम लोगों तक पहुंच सकें। मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा, कितनी भी विदेशी लाइटें क्यों न हों, मिट्टी के दीयों की बात ही अलग है। ये न केवल दीपावली की आत्मा हैं, बल्कि स्वदेशी संस्कृति के प्रतीक भी। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संकल्प को साकार करने की लोगों से अपील की, साथ ही कहा कि ऐसे शिल्पकारों की उन्नति से विकसित भारत के संकल्प भी पूरा होगा। कुम्हार परिवार से मिलने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि कुम्हारों की आय और रोजगार को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
2
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 17, 2025 02:02:23
Noida, Uttar Pradesh:क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंट बनकर 19 लाख की ठगी क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी ने निवेश के नाम पर पांच लोगों से करी थी ठगी आरोपी से रिकवरी के प्रयास में जुटी क्राइम ब्रांच पुलिस इंदौर में एक बार फिर निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुद को क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंट बताने वाले एक ठग सुमेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दो निजी बैंकों की क्रेडिट कार्ड रिकवरी एजेंसी में सुपरवाइज़र होने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। दरअसल आरोपी सुमेश शर्मा ने खुद को दो निजी बैंक से जुड़ी रिकवरी एजेंसी का अधिकारी बताते हुए पांच लोगों को क्रेडिट कार्ड रोटेशन और फंडिंग स्कीम में निवेश का लालच दिया। उसने इन पीड़ितों से करीब 32 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ऐंठी। शुरुआत में उनका भरोसा जीतने के लिए कुछ रकम वापस भी लौटाई, जिससे लोग और भी बड़ी राशि निवेश करने को तैयार हो गए। हालांकि, बाद में सुमेश शर्मा करीब 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गया और किसी भी तरह का रिटर्न देने से मुकर गया। जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का संदेह हुआ, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह और भी लोगों को शिकार बनाया हो सकता है। अब उसके बैंक खातों और लेन-देन की जांच की जा रही है。
2
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 17, 2025 02:02:08
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में कैब ड्राइवर से कार लूट और उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है। घायल हालत में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैब चालक की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की यह पूरी घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बडागांव के पास हुई है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 अक्टूबर को कैब ड्राइवर अवनीश दीक्षित की कार लूटने के बाद उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश दानिश वहां से निकलने वाला है। मुखबिर से यह भी सूचना मिली थी कि बदमाश दानिश पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की फिराक में है लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हाईवे पर घेर लिया; खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश दानिश के पैर में गोली लगी है। पुलिस घायल बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 3 दिन पहले ही कैब चालक की हत्या के मामले मुख्य आरोपी गुरु सेवक को लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके अलावा एक अन्य बदमाश को भी पैर में गोली मारी गई थी इस मामले में फरार चल रहे दानिश को भी मुठभेड़ में गोली लगी है। फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
2
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 17, 2025 02:01:54
Lucknow, Uttar Pradesh:थाना – बंथरा विषय– पुलिस मुठभेड़ के संबंध में आज दिनांक 16.10.2025 को थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में 25 हजार के इनामियां 01 नफर वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । दिनांक 11.10.2025 को लगभग शाम 17:00 बजे थाना बंथरा क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल ही थाना बंथरा पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 12.10.2025 को अभियुक्त ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में तथा अभियुक्त मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबूखान निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा लखनऊ को दूसरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.09.2025 को समय लगभग 23:35 बजे थाना बंथरा एवं सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी पुलिस टीम द्वारा हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पिकेट लगा कर चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो संदिग्ध द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसकी पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा के रूप में की गई है। जो कि उक्त प्रकरण में वांछित था, अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। घायल को उपचार हेतु सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण– 1. राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास– 1. मु०अ०सं०– 384/2018, धारा 363/366/452/392/506 भादवि थाना बंथरा लखनऊ 2. मु०अ०सं०– 370/2020, धारा 13 उ०प्र० सार्वजनिक द्युत (जुआ) अधिनियम थाना बंथरा लखनऊ 3. मु०अ०स० 350/2025 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 5g/6 पोक्सो एक्ट थाना बंथरा लखनऊ बरामदगी– 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 2. 01 अदद जिंदा कारतूस 3. 02 अदद खोखा कारतूस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top