Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114

हरियाणा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए DGP शत्रुजीत कपूर की सख्त चेतावनी

Jul 28, 2024 06:17:11
Bassi Akbarpur, Haryana

DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और विधानसभा चुनावों को भी बेहतरीन तरीके से संपन्न कराया जाएगा। कांवड़ यात्रा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं ट्रैफिक की व्यवस्था अलग से की गई है और कांवड़ शिविर पर विशेष सुरक्षा रखी गई है। पड़ोसी राज्यों के साथ भी तालमेल बनाया गया है। विदेश में बैठकर अमन-शांति में बाधा डालने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। हांसी के विधायक विनोद भ्याना पर पिस्तौल तानने के मामले को लॉ एंड ऑर्डर का हिस्सा बताया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 02, 2025 11:45:51
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के बच्चों की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार द्वारा Disaster Ready Schools Campaign का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य है कि दिल्ली के हर विद्यालय को आपदा की स्थिति में अधिक सुरक्षित और सक्षम बनाया जाए। इस पहल के केंद्र में बच्चे ही हैं। बच्चों की सुरक्षा, उनकी समझ और उनका आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी कठिन परिस्थिति में वही बच्चा सही निर्णय ले पाता है जो पहले से तैयार हो। इसी कारण स्कूलों में आपदा प्रबंधन से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण, नियमित अभ्यास और आवश्यक सीख दी जाएगी, ताकि प्रत्येक बच्चा संकट की घड़ी में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सके। सभी बच्चों से अपील है कि जिम्मेदार रहें, सतर्क रहें और कठिन समय में एक-दूसरे का साथ निभाएं।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 02, 2025 11:45:31
Akola, Maharashtra:हिवरखेड येथे नगरपरिषदेची निवडणूक प्रक्रिया सुरू असताना पोलीस बंदोबस्त मतदानाच्या ठिकाणी व्यस्त असण्याचा फायदा घेत एका व्यक्तीने सात वर्षीय चिमुकलीचे अपहरण करण्याचा प्रयत्न केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे.दत्त भारती मंदिराजवळ ही घटना घडली आहे. प्राथमिक माहितीनुसार, संशयित व्यक्तीने मुलीला उचलून पुढील चौकापर्यंत नेण्याचा प्रयत्न केला,मात्र चौकात लोक उपस्थित असल्याचे लक्षात आल्यानंतर त्याने मुलीला तेथेच सोडून दिले.काही वेळाने त्याच व्यक्तीने दुसऱ्या मार्गाने पुन्हा येऊन मुलीला उचलण्याचा दुसरा प्रयत्न केला.परिसरातील महिला आणि मुलांनी हे पाहताच आरडाओरड केली.आरडाओरड ऐकल्यानंतर वेटाळ परिसरातील युवकांनी तत्काळ त्या व्यक्तीचा पाठलाग केला.स्वस्तिक कॉलनी परिसरात त्यांनी त्याला पकडण्यात यश मिळवले.घटनेची माहिती मिळताच पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेत संशयिताला ताब्यात घेतले आणि वैद्यकीय तपासणीसाठी प्राथमिक आरोग्य केंद्रात नेले.पीडित मुलीच्या पालकांनी हिवरखेड पोलीस्ट ठाण्यात तक्रार दाखल करण्यासाठी धाव घेतली असून पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 11:45:12
Madhubani, Bihar:SAND ART,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKIR. मधुबनी जिले का 53 वां स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव वाटसन स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा बनाई गई अनोखी सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बनी रही। कलाकार ने अपनी विशेष रेत-कला के माध्यम से स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति में एक महिला की सुंदर प्रतिमा के साथ दो डस्टबिन—नीले रंग में सूखा कचरा और हरे रंग में गीला कचरा को दर्शाया है। साथ ही उन्होंने स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर का संदेश उकेरते हुए स्वच्छ भारत अभियान को रेत कला के माध्यम से जीवंत रूप दिया। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पूरी कलाकृति में “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी” का भी संदेश दिया।उनकी कला की लोगों ने सराहना किये।
0
comment0
Report
SSandeep
Dec 02, 2025 11:42:19
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 02, 2025 11:37:02
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 02, 2025 11:36:51
Delhi, Delhi:भारतीय रेल द्वारा कन्याकुमारी, चेन्नई और कोयंबटूर से बनारस के लिए कुल सात विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि काशी तमिल संगमम 4.0 में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पहली विशेष ट्रेन 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना हुई। इसके बाद आज चेन्नई से एक और ट्रेन चलाई गई। आगामी प्रस्थान: कोयंबटूर: 3 दिसंबर चेन्नई: 6 दिसंबर कन्याकुमारी: 7 दिसंबर कोयंबटूर: 9 दिसंबर चेन्नई: 12 दिसंबर 2025 वापसी यात्राओं के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं: बनारस–कन्याकुमारी: 5 दिसंबर बनारस–चेन्नई: 7 दिसंबर बनारस–कोयंबटूर: 9 दिसंबर अतिरिक्त वापसी सेवाएँ: चेन्नई: 11 दिसंबर कन्याकुमारी: 13 दिसंबर कोयंबटूर: 15 दिसंबर चेन्नई: 17 दिसंबर 2025 काशी तमिल संगमम 4.0 आज से प्रारंभ, थीम: “लेट अस लर्न तमिल – तमिल कर्कलम”। कार्यक्रम में तमिल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु: वाराणसी के विद्यालयों में तमिल सीखने की पहल काशी क्षेत्र के छात्रों के तमिलनाडु अध्ययन भ्रमण तेनकासी से काशी तक ऋषि अगस्त्य वाहन यात्रा यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करता है और तमिलनाडु तथा काशी के बीच सांस्कृतिक-भाषाई संबंधों को और मजबूत बनाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा; IIT मद्रास एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख ज्ञान साझेदार。 10 मंत्रालयों की भागीदारी, जिनमें रेल मंत्रालय भी शामिल। स seven विशेष ट्रेनों के संचालन से भारतीय रेल विविध क्षेत्रों को जोड़ते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत कर रही है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 02, 2025 11:36:36
Jammu, :जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी शेख बशीर ने कहा कि रिजर्वेशन के मामले पर जम्मू कश्मीर सरकार ने एक केबिनेट सब कमेटी का गठन किया था जिसे रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया था। और अब जब कैबिनेट की बैठक होने जा रही है तो सभी को उम्मीद है कि इश्यू पर हल निकलेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक रिजर्वेशन 50% से कम होनी चाहिए जबकि जम्मू कश्मीर में 50% से ज्यादा है और इसके पीछे भाजपा की केंद्र सरकार है ना कि जम्मू कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस सरकार। बाबूजी डिस्को हमारी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और हमारा प्रयास है की एक बीच का रास्ता निकाला जाए जिससे न बकरवाल और ना ही किसी और समुदाय का किसी तरह से नुकसान हो।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Dec 02, 2025 11:36:19
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 02, 2025 11:35:40
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Dec 02, 2025 11:35:20
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा के किस्को प्रखंड के मेरले गांव में भाजपा के द्वारा आत्मनिर्भर भारत चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए। इस मौके पर इन्होंने कहा की झारखंड में एसआईआर आने वाले समय में लागू होगा। जिनका निधन हो गया है या फिर जो बाहर चले गए है उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा। साथ ही इन्होंने कहा की हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में पुरी तरह से विफल है। कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए है। जेटेट की परीक्षा प्रतिवर्ष होनी चाहिए लेकिन सरकार बहाली करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। वादा के अनुसार हेमंत सोरेन न ही बेरोजगारी भत्ता दे रही है और न ही लोगों को रोजगार दे पा रही है। इन्होंने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 02, 2025 11:34:54
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर आज गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह के परवाटांड स्थित समाहरणालय में आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने आईजी का स्वागत किया. इसके बाद आईजी सुनील भास्कर ने एसपी, एएसपी अभियान, एसडीपीओ, डीएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की और गिरिडीह जिले में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के साथ-साथ महिला उत्पीड़न की शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति में करने और आर्थिक अपराध समेत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सरिया - बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौशर अली समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 02, 2025 11:34:34
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- नेशनल हाइवे 48 के पास आमझरा में युवक का शव मिलने का मामला, खुलासा नहीं होने पर परिजनों व ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में एनएच-48 पर आमझरा के पास युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस 6 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है | इसी के विरोध में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया | वही कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की है | मामले के अनुसार बोखला निवासी 22 वर्षीय संजय डोडा 25 नवम्बर की शाम को घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा था | इधर पुलिस को नेशनल हाईवे 48 पर आमझरा में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे तो सर्विस रोड के पास गड्ढे में युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक की पहचान संजय डोडा के रूप में की थी । परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था | इधर घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है | जिसके विरोध में बोखला सरपंच के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले के खुलासे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | इस मौके पर परिजनों ने बताया कि संजय की हत्या हुई है लेकिन इतने दिन के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है | ऐसे में परिजनों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर मामले का खुलासा करते हुए मृतक संजय को न्याय दिलाने की मांग की है
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 02, 2025 11:34:05
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ साइबर थाना और महुआखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त तीन आरोपियों साहिक, अफज़ाल और धनदेशको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के करीब 63 एक्टिव और नए सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 5 आधार कार्ड, पासबुक, चेकबुक, एक रजिस्टर और दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम लेकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। एसपी ममता कुरील ने साइबर थाना व महुआखेड़ा पुलिस टीम के साथ पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है और किन-किन लोगों को इन्होंने ठगी का शिकार बनाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top