करनाल में अनुबंधित बिजली कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। पूरे हरियाणा से आए कच्चे बिजली कर्मचारियों ने पहले सेक्टर 12 पार्क में जुटकर सीएम आवास की ओर बढ़े। पुलिस ने बेरिकेड लगाकर उन्हें रोका, लेकिन कर्मचारियों ने बेरिकेड तोड़ दिए और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कर्मचारियों ने सीएम आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।