Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

सेक्टर 5 धरना स्थल में प्रदेश भर से पहुंचे वोकेशनल टीचर मांगों को लेकर करेंगे सीएम आवास का घेराव

Jul 11, 2024 12:09:56
Panchkula, Haryana

सेक्टर 5 धरना स्थल में प्रदेश भर से पहुचे वोकेशनल टीचर मांगो को लेकर करेगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव। अपनी मांगो को लेकर 17 दिन से वोकेशनल टीचर्स महा आंदोलन कर रहे है। वोकेशनल टीचर्स की मांग है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में डेप्लॉयमेंट सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल कर नियमित किया जाए। वोकेशनल टीचर के प्रदर्शन को देखते हुए पंचकूला पुलिस की तैनाती की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Nov 18, 2025 08:17:33
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर बे मौसम बारिश से धान की पकी फसल हुई चौपट कलेक्टर हर्षल पंचोली ने राजस्व. क़ृषि. और उद्यानिकी विभाग को सर्वेक्षण के दिए आदेश स्लग फसल एंकर अनूपपुर जिले मे हुई बे मौसम बारिश ने से सैंकड़ो एकड़ में धान की पकी हुई फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है खेतों में पानी भर जाने से फसल तैयार धान पूरी तरह से भीग चुकी है और नीचे गिर चुकी है और जो खलिहान में रखी हुई फसल थी वह गीली हो चुकी है और खराब हो चुकी है एक तरफ जहां किसान शुरुआत में खुश नजर आ रहे थे की फसल अच्छी हुई है वहीं दूसरी तरफ हुई बे मौसम बारिश ने किसानो की खड़ी और पकी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है अनूपपुर किसानो का कहना है की हमारे द्वारा हेल्पलाइन न पर अपनी शिकायत रजिस्टर कराये एक हफ्ते से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने न तो कोई संज्ञान लिया और न ही प्रशासन का कोई व्यक्ति हमारी चौपट हो चुकी फसल का सर्वे करने आया है कुछ किसानो का तो यहाँ तक कहना है की हम लोगो ने खेती के लिए ऋण लिया हुआ है सोचे थे की खेती अच्छी हुई है फसल से अपना जीवन तो सवारेंगे और साथ ही लिया ऋण भी चुका देंगे लेकिन फसल बर्बाद हो जाने से रोजी रोटी का संकट तो खड़ा हो गया है साथ ही ऋण चुकाने में भी अब हम असमर्थ हो चुके हैं और प्रशासन की मिलने वाली मदद की आस लगाए बैठे हैं बाइट 01 कौशल प्रसाद मिश्रा किसान बाइट 02 लाला किसान बाइट 03 लवकेश द्विवेदी किसान
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Nov 18, 2025 08:16:49
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिव धाराशिव जिल्ह्यात घराणेशाहीला ब्रेक! मंत्री–आमदार–खासदारांचे नातेवाईक नगर परिषद निवडणुकीच्या रिंगणाबाहेर धाराशिव — जिल्ह्यात होऊ घातलेल्या आठ नगरपरिषद निवडणुकांमध्ये घराणेशाही खंडित झाल्याचे चित्र दिसत आहे. मंत्री, आमदार, खासदार यांच्या कुटुंबातील एकही व्यक्ती नगर परिषद च्या निवडणूक रिंगणात नाही. उमरगा नगरपरिषदेच्या नगराध्यक्षपदासाठी माजी खासदार रवींद्र गायकवाड यांच्या पुत्र किरण गायकवाड हे एकमेव अपवाद. याशिवाय सर्वसामान्य कार्यकर्त्यांनाच तिकीट दिल्याचे स्पष्ट होत आहे. यामुळे निवडणुकीची चुरस वाढली असून स्थानिक कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचं वातावरण निर्माण झालं आहे。
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Nov 18, 2025 08:15:51
Hoshiarpur, Punjab:भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया गया, जिस किसानों की मांग है कि गन्ना उत्पादक किसानों का पिछले वर्ष का बकाया जल्द किसानों के खातों में डाला जाए। वहीं पंजाब सरकार जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य तय करे और सुगर मिलो को जल्द चालू करने का नोटिफिकेशन जारी करे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह बात करते हुए बताया कि गन्ना उत्पादक 5 जिलों में इस मामले में साथ दे रहे, जिनमें गुरदासपुर, जालंधर, नवांशहर, फगवाड़ा और होशियारपुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस धरने में दुआबा किसान यूनियन, पगड़ी सम्भल जटा आदि अन्य किसान यूनियनों का साथ है और यदि सरकार ने 21 तारीख तक उनकी मांगे नहीं मानीं तो जालंधर में बड़ा संघर्ष होगा, जिसमें रोड जाम आदि होगा और रेल यातायात भी प्रभावित होगा, इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 18, 2025 08:08:40
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में मौजूद कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लगने के मामले में खुलासा. ईमारत बिना फायर NOC के इमारत का संचालन किया गया था. बिल्डिंग संचालकों ने नियमों की अनदेखी कर बिल्डिंग का संचालन किया. फायर एग्जिट गेट में अवरोध मिला. बिल्डिंग में नियमों की अनदेखी और अतिक्रमण कर आधा दर्जन रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी ने अवैध संचालन पर रोक नहीं लगाई. रेस्टोरेंट की वायरिंग से दूसरी बार आग लगी. पिछली बार बिजली कनेक्शन भी कटवाया गया जिसको बिना NOC के जुड़वाया गया. फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा बिना NOC मिले बिना इमारत में 50 से ज्यादा ऑफिस और रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था. प्राधिकरण और फायर विभाग की सेली पर सवाल खड़े हुए. प्राधिकरण में बिल्डिंग बाय-laws की जाँच कर उचित कार्यवाही नहीं. बिना NOC के चलने वाली इमारत पर दमकल विभाग ने नहीं की कार्यवाही. इसी साल मार्च में भी लगी थी इस इमारत में आग. आग लगने के दौरान कई लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई. कई लोग घायल हुए थे. बावजूद उसके बिल्डिंग संचालन होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 18, 2025 08:08:21
Noida, Uttar Pradesh:नॉएडा . अग्गापुर से सेक्टर 82 तक बनाये गए एलिबेटिड रोड को ट्रायल के तौर पर आज से प्राधिकरण ने खोला करीब 5.5 किलोमीटर लंबे एलिबेटिड रोड को 608.81 करोड़ की लागत से बनाया गया । 2020 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य । दो साल में ही 2022 तक निर्माण कार्य पूरा करना था । तीन साल देरी से बना एकीबेटेड रोड पिछले दो महीने से तैयार एलिबेटिड रोड के उद्घाटन का इंतज़ार था । आज किसान संगठन दूसरा रोड को खोलने का एलान किया गया अब नोएडा प्राधिकरण ने आम लोगों के लिए एलिबेटिड रोड को ट्रायल के लिए खोला एलिबेटिड रोड के संचालन से जाम से निजात मिलेगी । नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 08:07:47
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 18, 2025 08:07:27
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 18, 2025 08:06:19
Danapur, Bihar:पटना के दुल्हिनबाजार में बालू माफियाओं ने दो सैफ जवानों को कुचला एक जवान की मौत दूसरा गंभीर वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा पटना के दुल्हिन बाजार से दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां बालू माफियाओं ने वाहन चेकिंग के दौरान खनन विभाग के छापेमारी दल के दो सैफ जवान को कुचल दिया इस घटना में एक सैफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई जब की एक सैफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया घटना देर रात की बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जप्त कर लिया है और बालूमाफियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है मृत जवान की पहचान दुखहरण पासवान के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सैफ जवान का नाम लक्ष्मण सिंह बताया गया है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु पीएमसीएच भेजा गया है。 घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पालीगंज सीडीपीओ के नेतृत्व में दुल्हिन बाजार पुलिस सक्रिय हो गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले में शामिल स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 18, 2025 08:06:02
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद RJD के द्वारा 17 नवंबर को विधायक और विधानसभा कैंडिडेट की बैठक की गई इस बैठक में आरोप लगाया कि इस चुनाव में इन मशीनों (EVM) का दुरुपयोग किया गया चुनाव में गड़बड़ी हुई है। इसीलिए ऐसा चौंकाने वाला परिणाम आया है राजद के महज 25 प्रत्याशी ही विधानसभा चुनाव जीत पाए वही अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बैठक के हर एक नेता से बातचीत की गई। रिपोर्ट कार्ड देखा गया। इसके साथ ही चुनाव के परिणाम को लेकर कोर्ट जाने पर भी चर्चा हुई RJD कोर्ट जायेगी। बाइट--- अख्तरुल इस्लाम शाहीन वही RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा अब सवाल है कि मंथन हो रहा है और जब मंथन हो जाएगा तो उसके बाद हम लोग कोई आगे बढ़ेंगे। अब सवाल है कि आगे की बात आगे कही जाएगी, अभी मंथन हो रहा है। मंथन होगा तुरंत ही होगा। विधानसभा का शपथ ग्रहण होगा विधायकों का। उसके बाद मंथन में लग के जो उचित होगा उसको कार्रवाई किया जाएगा। एकदम वोट चोरी हुआ है और पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में 25 से 30 हजार वोटों का घालमेल हुआ है। नहीं तो भाई वीरेंद्र 60 हजार से 65 हजार जीतने वाला था। वो जीता, ट्राम से गिर गया। है ना? और पूरे चौक चौराहे से लेकर चाय की दुकान पर आप चले जाइए, ट्रेन में चले जाइए, सब लोग कहते हैं कि हम लोग महागठबंधन को वोट दिया है। कैसे निकल गया ये वोट जो है एनडीए को? इसलिए निश्चित रूप से घालमेल हुआ है तभी इस तरह की बातें हुई है। जनादेश हमारे पक्ष में है लेकिन चोरी कर कर अपनी सरकार लोग बना रहे हैं। बाइट---- भाई वीरेंद्र RJD विधायक JDU के मुख्य प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार ने कहा देखिए आरोप लगाने का किसी को अधिकार है लेकिन जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। अरे जिस जो अपने घर में सम्मान नहीं देता हो वो दूसरे को सम्मान क्या देगा? वह जनादेश का सम्मान तो इसे करेगा। अरे सच तो यह है कि इतनी दुर्गति होने के बावजूद तेजस्वी यादव ही नेता बनेंगे। भाई वीरेंद्र वरीयता और अनुभव में आगे, कुमार सर्वजीत दलित हैं। उनको तो मौका नहीं ही दीजिएगा। आलोक मेहता गुनाहगार ही हैं। लालू जी का जिंदाबाद करते-करते तेजस्वी जी का जिंदाबाद करते रहे। लेकिन दिल नहीं पसीजा। सुविधा सब हमको चाहिए। पद हमको चाहिए और हम रखेंगे रमीज को। रमीज कौन है? हिस्ट्री शीटर है। और आज का दिन तो कहां पर शपथ ले रहे हैं? आज 18 तारीख है। तेजस्वी जी के मुंह से निकले हुए वाक्य कि 18 तारीख को शपथ लूंगा। तो राजनीति के गुलाबी घाट पर खड़ा है। राजनीति के बांस घाट पर खड़ा है। राजनीति के दिद्दा घाट पर खड़ा है। लोकेशन खोजिए उनका। घर से निकल नहीं रहे हैं। बाइट--- नीरज कुमार MLC,JDU इन लोगो को कोर्ट तो जाने का आदत ही लगा हुआ है। लालू जी कोर्ट नहीं जाते रहते हैं? जेल, कोर्ट, यह सब तो आदत में शुमार है। कैसा नेता है तेजस्वी जी? ऐसा नेता कोई देश में होगा? चार State में मामला पर दर्ज है। इंटरस्टेट पॉलिटिकल क्रिमिनल तेजस्वी यादव। बिहार में, उत्तर प्रदेश में, महाराष्ट्र में और दिल्ली में। तो आपको तो आदतें लगा हुआ है कोर्ट-वोट जाने का, तो इसमें दिक्कत क्या है? बाइट--- नीरज कुमार MLC,JDU कांग्रेस का वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा चुनाव परिणाम बिल्कुल ही चौंकाने वाला था। ग्राउंड में वातावरण कुछ और था। और जो परिणाम आया वह कुछ और आया। और नाना प्रकार के संदेह तो हो ही गया कि बड़े पैमाने पर एक नए तरीके से गड़बड़ी की गई है। कांग्रेस पार्टी भी राष्ट्रीय स्तर पर इस बात की गहन रूप से इस चुनाव परिणाम का और इसकी व्यापक समीक्षा की जाएगी। और पार्टी को क्या स्टैंड लेना चाहिए कि राज्य में देश में लोकतंत्र बचाने के लिए जिस दिशा में राहुल गांधी जी ऑलरेडी काफी कुछ प्रयास कर रहे हैं और वह अभियान जारी रहेगा। लोकतंत्र बचेगा तभी सारी व्यवस्थाएं कायम रहेंगी। वोट चोरी का जो हम लोग का आरोप था इस परिणाम ने कई बार लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है। कहीं न कहीं एक बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इससे वर्तमान उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में कांग्रेस पार्टी भी जल्दी प्रदेश स्तर पर भी अपने उम्मीदवारों को बुलाकर चर्चा करने जा रही है और आगे भी हम इसकी व्यापक समीक्षा करेंगे और अपनी रणनीति तय करेंगे। बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस ठीक है, अपना-अपना तरीका होता है। मैंने कहा ना, कांग्रेस पार्टी भी इस पर नजर बनाए हुए है। और मैं समझता हूँ पार्टी आलाकमान इस संबंध में जल्दी ही ठोस निर्णय लेगा। बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने यह लोग तो शुरू से ही कहा रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। और जब महागठबंधन के पास में वोट की संख्या थी तो यह लोग क्यों नहीं कहा रहे थे कि गड़बड़ी नहीं हुई है? यह लोग तो 2400000000 की बात कर रहे थे कि सीटें जीतेंगे। आज जब वह नहीं जीत पाए तो यह लोग कह रहे हैं कि गड़बड़ी हुई है। बाइट --- नवल किशोर यादव एमएलसी बीजेपी कोर्ट जाने का तो इनकी आदत लगी हुई है। लालू जी को कोर्ट का आदत है और तेजस्वी जी को भी कोर्ट जाने का आदत है। तो इसमें कोई बात है नहीं। यह लोग तो कोर्ट जाते-जाते राजनीति के दिघा घाट पर पहुंच गए हैं। और राजनीति के दीघा घाट से अब इनको वापसी करना बहुत मुश्किल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top