
हरियाणा में नर्सों ने भी किया प्रदर्शन वहीं हड़ताल की चेतावनी दी
हरियाणा में डॉक्टरों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सें भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। पंचकूला के सेक्टर 6 में स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर स्टाफ नर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। पंचकूला में स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं ठप रहीं। कुछ डॉक्टरों ने भूख हड़ताल भी शुरू की। प्रदर्शन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया की अध्यक्षता में हुआ।
पंचकूला सेक्टर 25 में स्कूल की मिनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलटी, 8 बच्चे घायल
पंचकूला सेक्टर 25 स्थित पुलिस चौकी के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। स्कूल की मिनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना के तुरंत बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि प्राइवेट नंबर गाड़ी कमर्शियल काम करते हुए बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने का काम करती थी और इसी को लेकर आरटीए पंचकूला को एक पत्र भी लिखने जा रहे हैं।
बुढनपुर में बरसाती गंदे नाले में एक 10 साल के बच्चे के जान जाने का मामला
पंचकूला के सेक्टर 17 के अंतर्गत पड़ने वाले बुढनपुर में बरसाती गंदे नाले में एक 10 साल के बच्चे के जान जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा 10 साल के बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पंचकूला के बुढनपुर क्षेत्र और चंडीगढ़ के कई इलाकों पर सर्च अभियान चलाया हुआ है। बच्चे को ढूंढने के लिए पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस की मदद ली जा रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आधुनिक सेब, फल और सब्जी मंडी का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पिंजोर में आधुनिक सेब, फल और सब्जी मंडी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एशिया की सबसे बड़ी मंडी है और इसके पहले चरण का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व का है और इस मंडी से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। मंडी का निर्माण 14 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और जल्द ही दूसरे चरण का उद्घाटन भी किया जाएगा।