हरियाणा में नर्सों ने भी किया प्रदर्शन वहीं हड़ताल की चेतावनी दी
हरियाणा में डॉक्टरों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सें भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। पंचकूला के सेक्टर 6 में स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर स्टाफ नर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। पंचकूला में स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं ठप रहीं। कुछ डॉक्टरों ने भूख हड़ताल भी शुरू की। प्रदर्शन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया की अध्यक्षता में हुआ।
पंचकूला सेक्टर 25 में स्कूल की मिनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलटी, 8 बच्चे घायल
पंचकूला सेक्टर 25 स्थित पुलिस चौकी के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। स्कूल की मिनी वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना के तुरंत बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि प्राइवेट नंबर गाड़ी कमर्शियल काम करते हुए बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने का काम करती थी और इसी को लेकर आरटीए पंचकूला को एक पत्र भी लिखने जा रहे हैं।
बुढनपुर में बरसाती गंदे नाले में एक 10 साल के बच्चे के जान जाने का मामला
पंचकूला के सेक्टर 17 के अंतर्गत पड़ने वाले बुढनपुर में बरसाती गंदे नाले में एक 10 साल के बच्चे के जान जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा 10 साल के बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पंचकूला के बुढनपुर क्षेत्र और चंडीगढ़ के कई इलाकों पर सर्च अभियान चलाया हुआ है। बच्चे को ढूंढने के लिए पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस की मदद ली जा रही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आधुनिक सेब, फल और सब्जी मंडी का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पिंजोर में आधुनिक सेब, फल और सब्जी मंडी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एशिया की सबसे बड़ी मंडी है और इसके पहले चरण का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व का है और इस मंडी से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। मंडी का निर्माण 14 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और जल्द ही दूसरे चरण का उद्घाटन भी किया जाएगा।
पंचकुला में वोकेशनल टीचर लगातार 24 दिन से सेक्टर 5 धरना स्थल में हड़ताल पर बैठे
पंचकुला में वोकेशनल टीचर लगातार 24 दिन से सेक्टर 5 धरना स्थल में हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के न्याय और महान आंदोलन में भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो टीचर्स द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा। उनकी मांग है कि वोकेशनल टीचरों को अपनी परिषद में डेप्लॉयमेंट ,सैलरी बढ़ोतरी, सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग कर रहे हैं।
रिटायर्ड कर्नल के साथ क्रेडिट कार्ड की शिकायत को लेकर फर्जी कॉल कर 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठग्गी
साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर 2 के रिटायर्ड कर्नल के साथ क्रेडिट कार्ड की शिकायत को लेकर फर्जी कॉल कर 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला दर्ज किया है। रिटायर्ड कर्नल में बताया कि उन्हें एक फोन आया और कहा कि वह बैंक से बोल रहे हैं और आपके क्रेडिट कार्ड का एक मामला आया है। इसके बाद कॉल पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी और एक लिंक भेजा और उसमें जानकारी भरने को कहा सिक्योरिटी के तौर पर 10 लाख रुपए दो दिन में जमा करवाने को कहा और उन्होंने 10 लाख रुपए जमा करवा दिए।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में शराब ठेके का अतिक्रमण हटाया
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणने सेक्टर 21 में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न सेक्टरों में कार्रवाई कर रहा है। आज की कार्रवाई के तहत सेक्टर 21 में शराब के ठेके के मालिकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बुढनपुर में बच्चे के जान जाने मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने घटना स्थल का किया दौरा
बुढनपुर में 10 साल कर बच्चे के जान जाने के मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घटना स्थल का दौरा किया। कल बरसाती गंदे नाले में एक बच्चे की जान चली गई थी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा इसका स्थाई समाधान क्या हो सकता है उसको लेकर बात की है ।उन्होंने कहा इस मामले में अगर किसी अधिकारी की कोताही होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पंचकूला में 9.68 करोड़ की साइबर ठगी में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने 9 करोड़ 68 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो लोगों को पटियाला से गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि इस गिरोह द्वारा ठगे गए पैसे विदेश भेजे जाते थे। साथ ही एक विदेशी संदिग्ध की भी जांच भी की जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। वहीं अधिकारियों ने बताया कि वे ठगी के पैसों के विदेशी लेनदेन की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की उम्मीद है।
रजीपुर माजरी बाई पास के नजदीक नदी में फसा केंटर ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई
पंचकूला में रजीपुर बाई पास के नजदीक नदी में फसा केंटर के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। कैंटर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि नदी में पानी के तेज बहाव में केंटर फंसा हुआ है। लोगों द्वारा केंटर को रसियों से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार केंटर चालक नदी से गाड़ी निकाल रहा था और नदी में एक दम से पानी का बहाव तेज हो गया और चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।
एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की कोशिश का मामला आया सामने
पंचराम कॉलोनी में स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की कोशिश का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के पति-पत्नी जो अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। घटना लगभग 2 बजे की है जब अज्ञात चोर घर के अंदर घुसा आए तभी अचानक से महिला अपनी एक्टिवा पर घर आ गई। महिला को घर के अंदर आता देख चोर भाग गए। जब महिला उसके पीछे-पीछे चोर-चोर चिल्लाते हुए भागी। तभी पास ही गली में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात चोर का साथी आया व साथीचोर को ले भाग गया।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा पंचकूला में स्कूल मैनजमेंट कमेटी कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर पहुचीं
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा पंचकूला में स्कूल मैनजमेंट कमेटी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद और पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा विशेष अतिथि रहे। उन्होंने बस हादसे पर भी चर्चा की और गाड़ियों की ओवरलोडिंग की समस्या पर ध्यान दिया। सीमा त्रिखा ने कहा कि मंत्री बनने से कोई व्यक्ति परमात्मा नहीं बन जाता है और वह सूचना को उस तक पहुंचाने के लिए दौड़ेगा।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर हरियाणा के कृषि मंत्री ने बयान दिया
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, कंवरपाल गुर्जर, आज पंचकूला में लोग संपर्क एवं जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के एक हफ्ते के अंदर हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रास्ते रोकने और गलत कार्यों से राज्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है जोकि अंबाला सीटी के लोगों को भी परेशान करता है। उन्होंने इस बात का समर्थन किया कि बॉर्डर को खोलना उचित होगा।
सेक्टर 5 धरना स्थल में प्रदेश भर से पहुंचे वोकेशनल टीचर मांगों को लेकर करेंगे सीएम आवास का घेराव
सेक्टर 5 धरना स्थल में प्रदेश भर से पहुचे वोकेशनल टीचर मांगो को लेकर करेगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव। अपनी मांगो को लेकर 17 दिन से वोकेशनल टीचर्स महा आंदोलन कर रहे है। वोकेशनल टीचर्स की मांग है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में डेप्लॉयमेंट सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल कर नियमित किया जाए। वोकेशनल टीचर के प्रदर्शन को देखते हुए पंचकूला पुलिस की तैनाती की गई।
हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कालका बस हादसे में घायल छात्रों से की मुलाकात
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कालका बस हादसे में घायल स्कूली छात्रों से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में उन्होंने घायलों का हाल-चाल पूछा। सूचना के अनुसार हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। मंत्री असीम गोयल ने कहा कि जांच कमेटी बनाई गई है और चालक को अपना पक्ष रखना चाहिए ना की भागना चाहिए।
पंचकूला के कालका में बस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल
पंचकूला के कालका गांव के पास हरियाणा रोडवेज की मिनी बस हादसा ग्रस्त हुई। सुबह गांव डखरोग से कालका जाते समय बस रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बता दें कि करीब 50 से ज्यादा स्कूली छात्र व आम नागरिक घायल हैं। घायलों को पंचकूला अस्पताल और कुछ को कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। वहीं कालका विधायक प्रदीप चौधरी व भाजपा पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
क्राइम ब्रांच 19 में हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
पंचकूला में दिल्ली पुलिस पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार
आज सुबह पंचकूला के सेक्टर 20 की जीएच 52 के फ्लैट नंबर 104 में दिल्ली पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची। वहां पहुंचने पर पुलिस को अपराधियों के साथ कुछ और लोग भी मिले जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट की। अपने बचाव में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति के पैर में दो गोलियां मारी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य 4 आरोपी फरार हो गए।
पंचकूला में धारा 144 के बावजूद वोकेशनल टीचरों ने किया प्रदर्शन
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर हरियाणा के वोकेशनल टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। साथ ही धारा 144 लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक, महिलाएं और बच्चे प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रमुख मांगों में डिप्लॉयमेंट, वेतन वृद्धि, समान कार्य-समान वेतन और सभी वोकेशनल टीचरों को स्थायी करना शामिल था। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
वेतन वृद्धि और जॉब सुरक्षा की मांग पर प्रदर्शन, पंचकूला में धारा 144 लागू
पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल पर कंप्यूटर शिक्षक संघ वेतन वृद्धि और जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। पंचकूला पुलिस ने धरना स्थल पर धारा 144 लगाकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। कंप्यूटर शिक्षक संघ हरियाणा की मांग है कि उन्हें जॉब सुरक्षा और वेतन में वृद्धि दी जाए। उन्होंने आज मुख्यमंत्री आवास घेराव का आह्वान किया था। पूरे पंचकूला शहर और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया जा सके।
पंचकूला में PNB शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पंचकूला के सेक्टर 8 मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बिजली का स्विच ऑन करते ही शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना के अनुसार आग तेजी से फैली और पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में बैंक का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया, लेकिन महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहे।
पंचकूला में आपातकाल स्मृति कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने साझा किए अनुभव
पंचकूला में आपातकाल की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सूचना के अनुसार सेक्टर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि थे। वहीं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, मेयर कुलभूषण गोयल और आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोग भी उपस्थित थे। 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में याद भी किया गया था। कार्यक्रम में एक नाटक का मंचन किया गया और गुप्ता जी ने अपने अनुभव साझा किए।
पंचकूला के रायपुर रानी में सन्दिग्ध हालात में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
पंचकूला के रायपुर रानी में खेतों में संदिग्ध हालात में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। यह शव रायपुर रानी के नेताजी स्टेडियम से समलेहडी को जाने वाले रास्ते के पास खेतों में पाया गया। सूचना मिलते ही रायपुर रानी पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव वहां कैसे पहुंचा और उसकी जान कैसे गई। जांच अधिकारी पीएसआई आशीष ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
एक गाड़ी से अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पंचकूला सेक्टर 5 में पुलिस ने एक गाड़ी से 1 अवैध पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। सेक्टर-5 SHO रुपेश चौधरी ने जानकारी दी कि मिली सूचना के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध पिस्टल 32 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था, इसलिए शीशा तोड़कर गाड़ी की तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि पिस्टल की बॉडी Made in USA है।
पंचकूला में दो अवैध ड्रग तस्कर हुए गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल ने कालका से दो अवैध ड्रग तस्करों को पकड़ा था। सूचना के अनुसार एक तस्कर महिला से 13.36 मिलीग्राम और एक पुरुष से 5.50 मिलीग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई थी। वहीं दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ सेल के इंचार्ज अजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जाएगा और उनसे पूछताछ जारी है।