Back
Gen Alpha मंच से हरियाणा पुलिस ने स्कूल सुरक्षा का नया मॉडल पेश किया
DRDivya Rani
Nov 11, 2025 17:31:04
Panchkula, Haryana
पंचकूला, पिछले सप्ताह गुरुग्राम में सामने आए स्कूल शूटिंग के मामले ने पूरे प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा, टकराव की स्थितियों और हथियारों तक पहुँच को लेकर गंभीर चिंतन की ज़रूरत उजागर कर दी है। कक्षा 11 के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने ही सहपाठी को पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। घायल छात्र की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने दो किशोरों को हिरासत में लिया है और एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन और 70 से अधिक जीवित कारतूस बरामद किए हैं। यह घटना राज्यभर के अभिभावकों और स्कूल समुदायों को झकझोरने वाली रही—और इसी ने हरियाणा पुलिस की एक नई, दूरदर्शी पहल की नींव रखी है। मंगलवार शाम 7 बजे पंचकूला स्थित डायल–112 परिसर में शहर के स्कूलों के हेड बॉयज़ और हेड गर्ल्स अपने माता-पिता और प्रिंसिपल्स के साथ पहुंचे। यह शाम पूरी तरह जेन अल्फ़ा—भारत की सबसे युवा पीढ़ी—को समर्पित रही। उद्देश्य उन्हें भाषण देना नहीं, बल्कि व्यवस्था के करीब लाना है। इस कार्यक्रम में डीजीपी ओ पी सिंह ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में श्री सिंह ने गत दिवस दिल्ली में हुए ब्लास्ट की दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। इस मौके पर दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए और स्क्रीन पर अनावश्यक समय व्यतीत करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों के हेड बॉयज़ और हेड गर्ल्स की क्षमताओं को सही दिशा में उपयोग करना है। हरियाणा पुलिस चाहती है कि नई पीढ़ी, जिसे “जेन अल्फ़ा” कहा जा रहा है, अपनी सोच, ऊर्जा और रचनात्मकता का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करे। पुलिस विभाग का उद्देश्य है कि इन युवा प्रतिनिधियों को समस्या समाधानकर्ता के रूप में तैयार किया जाए ताकि वे अपने साथियों को भी जागरूक कर सकें और स्कूलों को सुरक्षित, नशामुक्त और अनुशासित वातावरण प्रदान करने में योगदान दें। सिस्टम के खोलते दरवाजे “एक शाम, #GenAlpha के नाम” थीम के तहत छात्रों ने प्रदेश की इमरजेंसी सेवाओं की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। अधिकारियों ने बताया कि डायल 112 कैसे एक कॉल से लेकर मौके तक पहुँचने तक की पूरी प्रक्रिया संचालित करता है और साइबर हेल्पलाइन 1930 किस तरह बढ़ते फ़्रॉड प्रयासों को रोकती है—वे फ़्रॉड जिनका शिकार डिजिटल रूप से सक्रिय किशोर तेजी से बन रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “गुरुग्राम की घटना के बाद साफ़ हो गया कि बच्चों को यह समझना होगा कि सुरक्षा तंत्र कैसे काम करता है—और जिम्मेदारी नहीं लेने पर कितना कुछ दाँव पर लग जाता है।” शाम को 112 सभागार में SPICMACAY और DAV–Police Public School द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या भी आयोजित की गई। प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित रितेश मिश्रा और पंडित रजनीश मिश्रा प्रस्तुति दी—यह दिखाने के लिए कि पुलिसिंग केवल कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि समुदाय, संवेदना और सांस्कृतिक जुड़ाव भी है। आयोजक ने कहा, “संगीत धैर्य, तालमेल और अनुशासन सिखाता है—यह उम्र इन्हीं मूल्यों की माँग करती है。” हरियाणा पुलिस का मानना है कि गुरुग्राम की घटना ने एक बड़े खतरे की ओर इशारा किया—किशोरों के पास डिजिटल, सामग्रीगत और भावनात्मक पहुँच पहले से कहीं अधिक है। समाधान भय नहीं, साझेदारी है। Gen Alpha Platform (GAP) के तहत हेड बॉयज़ और हेड गर्ल्स को तीन प्रमुख अभियानों में औपचारिक रूप से शामिल किया गया: 1. एnti-ड्रग जागरूकता, ताकि रोकथाम शुरू से हो। 2. सेफ स्कूल मूवमेंट, ताकि बदमाशी, टकराव और तनाव के मामलों में छात्र ही दिशा तय करें। 3. साइबर अपराध सतर्कता, ऑनलाइन फ़्रॉड, ब्लैकमेलिंग और प्रतिरूपण से बचाव पर फोकस। बच्चों को बताया गया कि, “छात्र एक-दूसरे को किसी भी अधिकारी से अधिक प्रभावित करते हैं। जब वे नेतृत्व करते हैं, संस्कृति तेजी से बदलती है।” वर्दी में रोल मॉडल्स: छात्रों को प्रेरित करने के लिए खेल कोटे से पुलिस में शामिल ओलंपियन अधिकारियों ने उनसे संवाद किया। संदेश स्पष्ट है—अनुशासन और लक्ष्य किसी भी राह को असाधारण बना सकते हैं। नए आईपीएस अधिकारियों ने भी लक्ष्य निर्धारण, दबाव प्रबंधन, सोशल मीडिया का संतुलित उपयोग और आत्मविश्वास जैसे कौशलों पर बात की। साझेदारी: अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम की घटना ने सख़्त आत्ममंथन को मजबूर किया है। लाइसेंसी हथियार कानूनी हैं—लेकिन पहुँच, निगरानी और जागरूकता कहीं अधिक मजबूत होनी चाहिए। पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि हथियार बच्चों की पहुँच से पूरी तरह दूर रखें। और गहराई में, यह घटना दिखाती है कि जब स्कूल और पुलिस अपनी-अपनी दुनिया में रहते हैं, तब शुरुआती चेतावनी संकेत अक्सर अनदेखे रह जाते हैं। आज की यह पहल उसी दूरी को पाटने का प्रयास है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मामला सिर्फ एक घटना का नहीं—अगली घटना को रोकने का है।” यदि GAP सफल होता है, तो हरियाणा उन राज्यों में शामिल हो सकता है जहाँ छात्र नेतृत्व और पुलिस मिलकर स्कूल सुरक्षा का एक नया मॉडल तैयार करेंगे—जागरूक, जिम्मेदार और सुरक्षित परिवेश की ओर। एक त्रासदी ने शुरुआत कराई है—उम्मीद है कि आगे इसका असर एक स्थायी पीढ़ीगत बदलाव में बदलेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
FollowNov 11, 2025 18:46:430
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 11, 2025 18:46:310
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 11, 2025 18:46:210
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 11, 2025 18:46:070
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 11, 2025 18:45:530
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 11, 2025 18:45:120
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 11, 2025 18:36:440
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 11, 2025 18:36:320
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 11, 2025 18:36:16Noida, Uttar Pradesh:कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष /महानगर अध्यक्षों का किया ऐलान पार्टी संगठन के 27 जिलों के पदाधिकरियों के नाम का हुआ एलान
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 11, 2025 18:36:070
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowNov 11, 2025 18:35:480
Report
ATAnuj Tomar
FollowNov 11, 2025 18:34:28Noida, Uttar Pradesh:DELHI: BJP MLA TARVINDER SINGH MARWAH LEADS A CANDLE MARCH OVER DELHI CAR BLAST INCIDENT TARVINDER SINGH MARWAH (BJP)
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowNov 11, 2025 18:34:170
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowNov 11, 2025 18:33:580
Report
NSNeeraj Sharma
FollowNov 11, 2025 18:33:130
Report