Back
गॉव अटोहा में पानी की जलहरी तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
Palwal, Haryana
गॉव अटोहा निवासी विष्णु ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी जिसमें कहा है कि नीरज नाम के लड़का अपने मामा प्रभु के यहां रहता है। नीरज ने पानी की जलहरी को तोड़ दिया। जिसको लेकर विवाद हुआ साथ ही नीरज ने उसकी माँ को गलत शब्द बोले। उसके बाद नीरज ने अपने मामा प्रभु को बुला लिया और प्रभु ने उसके हाथ पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HGHarish Gupta
FollowAug 31, 2025 13:46:09Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के अड्डो पर कारवाई की है ,आबकारी विभाग की टीम द्वारा हरपालपुर थाना के सरसेड, इमलिया के कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध कबूतरा डेरे पर कारवाही की गई। जिसमें लगभग 4500 कि.ग्रा. महुआ लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। साथ ही 46 लीटर हाथभट्टी मदिरा को जब्त किया गया। जब्त मदिरा, महुआ लाहन और मदिरा निर्माण सामग्री की 5 लाख रुपए आंकी गई है
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 31, 2025 13:45:58Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मुक्की, ओरई मैदान में आज से 7 दिन चलने वाले हाथी केम्प की शुरुआत हुई । आयोजन को नाम दिया गया है हाथियों का पुनरयौवनीकरण । आयोजन इसलिए किया जाता है कि टाइगर रिजर्व के हाथियों का इस एक सप्ताह में कंप्लीट हेल्थ चेकअप, खास उपचार ओर खासतौर पर हाथियों का एक साथ रहना हो । इस दौरान पार्क के 17 हाथी जिसमे 10 नर, 6 मादा ओर एक शावक शामिल है, एक साथ रहते है । लेकिन कान्हा टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल वाट्सएप से जो प्रेस रिलीज व फोटो/वीडियो जारी की गई है उसे देखकर लगता है कि इस पुनरयौवनीकरण केम्प को सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है ? पार्क प्रबंधन द्वारा जारी इस आयोजन के वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे है । बता दें कि उक्त आयोजन टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में होता ।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 31, 2025 13:45:52Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली: तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, बड़ा हादसा टला...
माड़ा थाना क्षेत्र में कोयला लोड ट्रेलर पलटा, अदानी पावर प्लांट जा रहा था वाहन..
रैला गांव मुख्य सड़क पर कोयला लोड ट्रेलर का ब्रेकडाउन, हादसे से बाल-बाल बचे राहगीर...
सिंगरौली में कोयले से लदा ट्रेलर अचानक पलटा, गनीमत रही कि नहीं हुआ जनहानि...
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 31, 2025 13:45:40Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक युवक को उसके पड़ोसी ने ही गोली मार घायल कर दिया है युवक को दो गोली मारी गई है युवक का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है युवक के पैर में गोली लगी है घटना बानूछापर थाना अंतर्गत तिवारी टोला की है खाली जमीन पर खेल रहे बच्चो को जमीन मालिक भागा रहा था तभी गुड्डू शर्मा नाम का युवक ने आजाद अंसारी पर ताबड़तोड़ दो राउंड गोली दाग दी परिजन आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाए है सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है खाली जमीन पर बच्चे खेल रहे थे उसी विवाद में एक पक्ष के गुड्डू शर्मा ने युवक को गोली मारी है आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है वही घायल युवक आजाद अंसारी ने बताया की बच्चों को भगा रहे थे तभी गुड्डू शर्मा ने मुझे दो गोली मार दी है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है बच्चो के विवाद में गोली चल गई है जिससे मोहल्ले में भय और दहशत का माहौल है
बाइट___ आजाद अंसारी__घायल
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowAug 31, 2025 13:45:34Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-31-08-2025
एंकर-उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पहाड़ में अचानक आकाशीय विजली की कड़कड़ा ब्लास्टिंग हो जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है ।
वी/ओ- घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा पहाड़ की है जहां आज दोपहर पहाड़ में ब्लास्टिंग के लिए एक इंची होलो बारूद लगाई गई थी और मौसम खराब होने के कारण आकाशीय विजली की कड़कड़ाहट से अचानक ब्लास्ट हो गया और पहाड़ में मौजूद तीन मजदूरों में से नारायण और सलीम की मौत हो गई जबकि हसन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने से हायर सेंटर रिफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए ।
बाईट-साहिल (भाई)
बाईट-नोखेलाल
बाईट-शिव ध्यान पांडेय (एसडीएम)
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 31, 2025 13:45:21Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
ब्रेकिंग पटना
बीजेपी कार्यालय के बाहर पुलिस बल्कि तैनाती
कांग्रेस और रजद के कार्यकर्ता कर सकते हैं बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा
तोड़ फोड़ भी की जा सकती है
2 दिन पहले कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हो चुकी है झड़प
प्रधानमंत्री मोदी के माँ को गाली देने के बाद बोला था विवाद
गांधी मैदान से निकलेगी बाइक रैली.
भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा शाम में कैंडल मार्च निकालना है.
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 13:45:11Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। पड़ोसी जिले चित्तौड़ के साड़ास थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के चलते समझौते की बात को लेकर जमा हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, मारपीट में घायल दो युवकों को गंभीर हालत में एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिला चित्तौड़ के साडास थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा गांव में एक युवक के साथ भागी भतीजी को लेने गए चाचा पर दूसरे पक्ष में जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक सावर ने बताया कि उसके जीजा सुरेश की भतीजी गत दिनों एक युवक के साथ भाग गई थी काफी तलाश के बाद उन्हें पता चला कि वह बांदनवाड़ा गांव में सत्तू जाट के परिवार में रह रही है जब उन लोगों से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने लड़की को वापस लौटने पर हामी भर दी उसके बाद लड़की पक्ष के लोग बांदनवाड़ा गांव में लड़के के परिवार के पास गए जहां बातचीत के दौरान लड़की को लेकर भागे लड़के के भाई सत्तू जाट और उसके पूरे परिवार में लड़की पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू और अन्य धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए जिसमें सुरेश और उसका साला सावर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है।
बाइट - राधेश्याम, सुरेश का भाई
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 31, 2025 13:33:18Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़
उपखण्ड के गठवाड़ी सहित आसपास के गांवों में मूसलाधार बारिश,
करीब एक घण्टे से जारी है बारिश का दौर,
झमाझम बारिश से वाहन चालको को हो रही परेशानी,
नदी-नालों में भी पानी की आवक हुई शुरू,
2
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 31, 2025 13:32:31Jaspur, Uttarakhand:
स्लग : काशीपुर में शातिर चोर गिरफ्तार, 100% रिकवरी
रिपोर्टर : सतीश कुमार
लोकेशन : काशीपुर, उधम सिंह नगर
एंकर : काशीपुर की चामुंडा विहार कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात… लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने नहीं दिया साथ। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में केस का खुलासा कर 100% सामान रिकवर कर लिया है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी बलदेव सिंह और सुरजीत कुमार पहले से ही कई मामलों में शामिल रह चुके हैं। सवाल अब यह है कि बार-बार जेल जाने के बावजूद क्यों नहीं सुधरते ऐसे शातिर अपराधी? पूरी रिपोर्ट देखिए।
VO : रात का अंधेरा… सन्नाटा… और ताले पर पड़े हथौड़े की एक जोरदार चोट…।” काशीपुर की चामुंडा विहार कॉलोनी में यही सीन 22 अगस्त की रात को सामने आया। मौका पाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और 21 कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन पुलिस की पैनी नजर से बचना इतना आसान नहीं। परिवार जब हैदराबाद गया हुआ था, तभी इन चोरों ने सोचा कि अब यह वारदात उनकी जिंदगी की सबसे सफल चोरी होगी। लेकिन जैसा कहते हैं — “जुर्म कितना भी चालाक हो, कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है।”
जैसे ही मामला थाने पहुँचा, पुलिस की टीम हरकत में आई। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। संदिग्धों की पहचान की गई और फिर वह वक्त भी आ गया जब कानून के शिकंजे ने चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार हुए बलदेव सिंह और सुरजीत कुमार का आपराधिक इतिहास भी किसी फिल्मी खलनायक से कम नहीं। दोनों पहले भी कई बार चोरी और लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल — जेवरात, मूर्तियाँ, नकदी और अन्य कीमती सामान — बरामद कर 100% रिकवरी कर ली।
बाइट : अभय सिंह..... एसपी काशीपुर
फाइनल : सोचिए… चोर चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून की गिरफ्त से बच नहीं पाते। काशीपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक परिवार की उम्मीद लौटाई है बल्कि यह भी साबित किया है कि जुर्म की काली दुनिया में कदम रखने वाले हर शातिर का अंजाम सलाखों के पीछे ही होता है।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 31, 2025 13:32:25Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में कार सवार युवकों की गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है। गस्त के दौरान पुलिस ने कार सवार युवकों को रोककर पूछताछ की तो वह शराब के नशे में धुत मिले और कार से उतर कर पुलिस से ही वे बदतमीजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार सवारों को थाने लेकर पहुंची। इस दौरान किसी युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
वी/ओ.1-वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार युवक पुलिस से उलझ कर बदतमीजी कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं। युवकों की गुंडागर्दी देखकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने युवकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस के साथ बदतमीजी करते रहे। इसके बाद पुलिस युवकों को थाने लेकर पहुंची और कार सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 31, 2025 13:32:15Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - संदिग्ध हालात में एक युवक की मौत
एंकर...... धमतरी ज़िले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोटियाडीह गाँव में बीती रात एक युवक की मौत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया.... मृतक की पहचान गाँव के निवासी शीतल देवांगन के रूप में हुई है..... बताया जा रहा है कि वह अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते हुए पाया गया....वही घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है... पुलिस अधिकारियों का कहना है कि असल वजह का पता जाँच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा..... इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.... मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है....
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 31, 2025 13:32:08Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़...
पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने पुलिस कर्मी द्वारा 10,000 रुपये लेने का वीडियो वायरल,
युवक की बाइक पुलिसकर्मी से टकराने पर बसूल लिए 10,000 रुपये,
हंगामे के बाद मौके पर एकत्रित हो गई भीड़,
भीड़ में मौजूद लोगों ने ₹10 हजार लेकर गिनते हुए की वीडियो की वायरल,
सिपाही ओमवीर पैसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में घुसा
सिविल लाइन थाना इलाके के पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 के सामने का मामला।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 31, 2025 13:31:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप व डॉ. भीमराव अम्वेडकर जी की प्रतिमा के साथ ही विजय द्वार का अनावरण नगरीय प्रशाषन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व नागर सिंह चौहान प्रभारी मंत्री, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मधु गहलोत सहित भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया गया। दोनों मंत्रियों ने महाराणा प्रताप व अम्बेडकरजी की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया।
वीओ - इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे महू में भी जो बाबा साहब का स्मारक बना उसका सौभाग्य भी मुझे मिला। जिंदगी में पहली बार मुझे दोनों महान नेता महाराणा प्रताप व बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा का एक साथ उद्घाटन करने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ। कवि कुमार विश्वास की बात का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे फूफा है, क्योकि बारात में फूफा लोग जल्दी नाराज हो जाते है, तो उनको पटाना पड़ता है। ये फूफा हमारा क्या बिगाड़ लेंगे, ओर बिल्कुल सही है पहली बार हम पर ट्रैरीफ नहीं लगा है, पुराने लोग जानते है। भारत अपने अंदाज से जीता है, ये टैरिफ उसका कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सकते। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ लोगों से अपेक्षा की है मन की बात कार्यक्रम में, उन्होंने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है, बस हम सिर्फ एक ही संकल्प लेंगे, स्वदेशी अपनाएं। हम देखे खरीदते वक्त भारत की बनी हुई ही चीजे हम खरीदे। स्वदेशी एक बहुत बड़ा हथियार है दुनिया से लड़ने के लिए। में 40 साल से राजनीति कर रहा हु मेने बहुत सारे प्रधानमंत्री देखे पर देश के लिए जीना और देश के लिए मरने वाले 2 ही प्रधानमंत्री देखे। एक अटल बिहारी वाजपेयी थे और एक नरेंद्र मोदी।
वीओ- मुझे एक ही दुख होता है कि अंग्रेजो के गुलाम इतिहासकारो ने जिस प्रकार इतिहास में लिखा है की अकबर महान है, अरे आप ही बताओ कि अकबर महान है कि महाराणा प्रताप महान है, इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप महान होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। इसलिए आप सब प्रधानमंत्री जी को एक चिट्ठी लिखे की इतिहास के पन्नो में महाराणा प्रताप को महान क्रांतिकारी ओर देश के लिए समर्पित राजा का खिताब मिलना चाहिए, इतिहास के पन्नो पर लिखा जाना चाहिए।
बाइट - कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 31, 2025 13:31:40Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के चिश्तीपुरा के समीप खेत पर कृषि कार्य के लिए गया किसान भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण खेत पर ही फंस गया था। ऐसे में किसान द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक तथा सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम चिश्तीपुरा के समीप पहुंची। जहां बारिश के कारण एक नाले में भारी बहाव आ रहा था। जिसके कारण चिश्तीपुरा निवासी किसान अहमद मंसूरी अपने खेत पर फंसा हुआ दिखा। सिविल डिफेंस की टीमों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत की और खेत पर फंसे किसान अहमद मंसूरी को रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से खेत से बाहर निकाला।
किसान अहमद मंसूरी ने प्रशासन और रेस्क्यू टीमों का आभार जताया।
इस दौरान गंगधार तहसीलदार ने भी आमजन से अपील की है, कि बारिश के दौरान बहते हुए नदी नालों को पार नहीं करें और यदि कहीं बाढ़ में फंसे हैं, तो प्रशासन को सूचित कर मदद ले।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 13:31:32Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश
पपलाज माता क्षेत्र में नाले आए उफान पर
कुटक्या गांव के समीप नाला पार करते समय बहा युवक
हालांकि कुछ देर बार लोगों ने नाले में बहते युवक को पकड़ा
युवक का बहने का वीडियो भी आया सामने
इन दिनों पपलाज माता के चल रहा मेला
जिसके चलते लोगों की है वहां भारी भीड़
नाले उफान पर होने से लोग फंसे मंदिर व रास्तों में
हालांकि पुलिस मशक्कत कर लोगो को कर रही निकालने का प्रयास
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया वहीं क्षेत्र में लाखों लोगों की आस्था का केंद्र पपलाज माता के मंदिर में इन दोनों लख्खी मेला चल रहा है जिसके चलते बड़ी तादात में लोगों की मंदिर में आवाजाही हो रही है पपलाज माता के रास्ते में नाले उफान पर है जिसके चलते कुटक्या गांव के समीप नाला पार करते समय एक युवक नाले में बह गया हालांकि गनीमत रही कुछ दूरी पर लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जान बचा ली वही पानी का तेज बहाव चलते बड़ी तादात में लोग रास्तों में और मंदिर में फंसे हुए हैं हालांकि पुलिस कड़ी मशक्कत कर लोगों को वहां से निकालने का प्रयास कर रही है वहीं पुलिस लोगों को पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत भी दे रही है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report