Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

मंडकौला के जलभराव क्षेत्रों का उपयुक्त ने किया निरीक्षण

Sept 21, 2024 13:29:45
Hathin, Haryana
पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मंडकौला के कई गावों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गईं है। जिसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने बरसात के कारण जलभराव से प्रभावित गांवों मंढनाका, जनाचौली, आलूका, मंडकोला सहित अन्य गांवों में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचकर जायजा लिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 05, 2025 14:48:09
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 14:47:55
Alwar, Rajasthan:खेड़ली, अलवर — बिजली पोल लगाने को लेकर कर्मचारी से मारपीट, विभाग में रोष खेड़ली क्षेत्र के ग्राम रीगसपुरा में शुक्रवार को बिजली पोल लगाने के विवाद को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। 33 केवी जीएसएस रामपुरा पाटन में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी समुंद्र मीणा पर एक महिला सहित कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह चोटिल हो गए। घटना के बाद सभी बिजली विभाग के कर्मचारी, सहायक अभियंता वेदप्रकाश पटेल और कनिष्ठ अभियंता के साथ खेड़ली पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग अपने घर के पास बिजली का पोल लगवाने पर जोर दे रहे थे, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। पीड़ित समुंद्र मीणा, फीडर इंचार्ज ने बताया कि पोल को तकनीकी आवश्यकता और लाइन व्यवस्था के अनुसार लगाया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने दबाव बनाकर अपने मन मुताबिक स्थान पर पोल लगाने की मांग की और विरोध कराने पर मारपीट कर दी। वहीं सहायक अभियंता वेदप्रकाश पटेल ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और कर्मचारी से मारपीट गंभीर अपराध है। विभाग इस मामले में सख्त कार्रवाई चाहता है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 05, 2025 14:47:39
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल-जयपुर सोसायटी पट्टों की रजिस्ट्री अब पहले की तरह जारी रहेगी। दो दिनों तक चली उलझन और भ्रम के बाद डीआईजी स्टांप प्रथम देवेंद्र कुमार जैन ने स्पष्ट कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई प्रतिबंध नहीं है, और सोसायटी के पट्टे भी पूर्ववत रजिस्टर्ड होंगे। इससे आमजन और प्रॉपर्टी संबंधी काम रुके लोगों को राहत मिली है। नए संशोधन संबंधी नोटिफिकेशन आने के बाद इसका अर्थ ही सही तरह समझ नहीं आ पाया। जयपुर में कई उप-पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेज लेने तक बंद कर दिए गए। अफसर स्तर पर निर्देशों की स्थिति अस्पष्ट रही और अधिवक्ताओं ने विरोध में स्ट्राइक कर दी। नतीजा दो दिन तक पूरी प्रक्रिया ठप हो गई। सोसायटी पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री को लेकर जो दो दिन पहले विवाद शुरू हुआ था वह दो दिन बाद थम गया। नोटिफिकेशन को सही से न समझने गलती ने इस पूरे विवाद को जन्म दे दिया। लेकिन अब अधिकारियों ने बैठक करके इस गफलत को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि सोसायटी के पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री पहले की तरह जारी रहेगी। इस ऐलान के साथ वकीलों ने स्ट्राइक खत्म कर दी हैं....डीआईजी स्टांप प्रथम देवेंद्र कुमार जैन ने स्पष्ट कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई प्रतिबंध नहीं है और सोसायटी के पट्टे भी पूर्ववत रजिस्टर्ड होते रहेंगे। दरअसल 2 दिसंबर को वित्त विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया....जिसमें 17 मार्च 2025 को जारी गजट को लागू करने किया गया। इस गजट में धारा 22(क) में संशोधन करके अवैध और अनियमित हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेजों की ​रजिस्ट्री करने से इंकार करने के अधिकार डिप्टी रजिस्ट्रार को दिए गए। धारा 22(क) के इस संशोधन को जयपुर में कुछ सब रजिस्ट्रार ने सही से नहीं समझे और उन्होंने तमाम उन दस्तावेजों को लेने से मना कर दिया, जो सोसायटी की बसाई अनियमित कॉलोनियों (जिनकी जमीन की 90ए नहीं हुई है) के भूखंडों के खरीद-बेचान से संबंधित थे। डिप्टी रजिस्ट्रारों की ओर से पंजीयन दस्तावेज लेने से इनकार करने के बाद वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया और हड़ताल पर उतर गए। उधर दूसरी तरफ वकील भी इस नोटिफिकेशन को लेकर भ्रमित रहे और उन्होंने ये अधिकारियों के कहने पर ये मान लिया कि जो धारा 22(क) में संशोधन हुआ है उसके मुताबिक अब सोसायटी की बसाई अनियमित कॉलोनियों के जारी किए गए पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री नहीं होगी। जबकि इस संशोधन में कही भी इसका न तो प्रावधान है ​और न लिखित में उल्लेख किया गया। उधर सब रजिस्ट्रार ने दस्तावेज लेना बंद कर दिया। वहीं विभाग लगातार इसकी व्याख्या में उलझा रहा। सवाल यह उठा कि जब संशोधन लागू हुआ ही स्पष्ट प्रारूप में था तो विभाग की लीगल टीम इसे समय पर क्यों नहीं समझा पाई......गैर-जरूरी भ्रम के चलते रजिस्ट्री के कामकाज पर ब्रेक लगा दिया गया......जहां पब्लिक लाइन में फाइल लेकर खड़ी रही, वहीं राजस्व को करोड़ों का नुकसान भी अनुमानित है.....देर से हुए स्पष्टिकरण में यही सामने आया कि जैसे रजिस्ट्री पहले होती थी, वैसे बिना बाधा जारी रहेगी। यानी न तो सोसायटी पट्टों पर रोक लगी थी और न ही सामान्य दस्तावेजों पर। बहरहाल, अब सवाल जब रोक थी ही नहीं, तो रोक किसने लगाई.....जिम्मेदार कौन है जिसके कारण पब्लिक को दो दिन का परेशानी झेलनी पड़ी.........सरकारी तंत्र में कानूनी व्याख्या और जानकारी की जिम्मेदारी किसकी है.....पब्लिक अब राहत महसूस कर रही है, लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि नोटिफिकेशन के गलत या आधे-अधूरे अर्थ निकालना, अधीनस्थ कार्यालयों में भ्रम फैलाना और बिना अधिकार दस्तावेज़ लेना बंद करना गंभीर प्रशासनिक खामी है। अब कार्य पहले की तरह हो रहे हैं, लेकिन यह दो दिन का व्यवधान दिखाता है एक संशोधन को समझने में सिस्टम को 48 घंटे और जनता को दो दिन का नुकसान लगा। राहत तो मिली है… लेकिन सिस्टम की नासमझ और राजस्व नुकसान पर जवाबदेही अभी बाकी है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 05, 2025 14:47:13
Jaipur, Rajasthan:एंकर-सोसायटी पट्टों की रजिट्री अब पहले की तरह जारी रहेगी। दो दिनों तक चली उलझन और भ्रम के बाद डीआईजी स्टांप प्रथम देवेंद्र कुमार जैन ने स्पष्ट कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई प्रतिबंध नहीं है, और सोसायटी के पट्टे भी पूर्ववत रजिस्टर्ड होंगे। इससे आमजन और प्रॉपर्टी संबंधी काम रुके लोगों को राहत मिली है। नए संशोधन संबंधी नोटिफिकेशन आने के बाद इसका अर्थ ही सही तरह समझ नहीं आ पाया। जयपुर में कई उप-पंजीयक कार्यालयों में दस्तावेज लेने तक बंद कर दिए गए। अफसर स्तर पर निर्देशों की स्थिति अस्पष्ट रही और अधिवक्ताओं ने विरोध में स्ट्राइक कर दी। नतीजा दो दिन तक पूरी प्रक्रिया ठप हो गई। वीओ-1- सोसायटी पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री को लेकर जो दो दिन पहले विवाद शुरू हुआ था वह दो दिन बाद थम गया। नोटिफिकेशन को सही से न समझने गलती ने इस पूरे विवाद को जन्म दे दिया। लेकिन अब अधिकारियों ने बैठक करके इस गफलत को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि सोसायटी के पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री पहले की तरह जारी रहेगी। इस ऐलान के साथ वकीलों ने स्ट्राइक खत्म कर दी हैं...डीआईजी स्टांप प्रथम देवेंद्र कुमार जैन ने स्पष्ट कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में कोई प्रतिबंध नहीं है और सोसायटी के पट्टे भी पूर्ववत रजिस्टर्ड होते रहेंगे।दरअसल 2 दिसंबर को वित्त विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया... जिसमें 17 मार्च 2025 को जारी गजट को लागू करने किया गया। इस गजट में धारा 22(क) में संशोधन करके अवैध और अनियमित हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेजों की ​रजिस्ट्री करने से इंकार करने के अधिकार डिप्टी रजिस्ट्रार को दिए गए। धारा 22(क) के इस संशोधन को जयपुर में कुछ सब रजिस्ट्रार ने सही से नहीं समझे और उन्होंने तमाम उन दस्तावेजों को लेने से मना कर दिया, जो सोसायटी की बसाई अनियमित कॉलोनियों (जिनकी जमीन की 90ए नहीं हुई है) के भूखंडों के खरीद-बेचान से संबंधित थे। डिप्टी रजिस्ट्रारों की ओर से पंजीयन दस्तावेज लेने से इनकार करने के बाद वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया और हड़ताल पर उतर गए। वीओ-2-उधर दूसरी तरफ वकील भी इस नोटिफिकेशन को लेकर भ्रमित रहे और उन्होंने ये अधिकारियों के कहने पर ये मान लिया कि जो धारा 22(क) में संशोधन हुआ है उसके मुताबिक अब सोसायटी की बसाई अनियमित कॉलोनियों के जारी किए गए पट्टों के बेचान की रजिस्ट्री नहीं होगी। जबकि इस संशोधन में कही भी इसका न तो प्रावधान है ​और न लिखित में उल्लेख किया गया। उधर सब रजिस्ट्रार ने दस्तावेज लेना बंद कर दिया। वहीं विभाग लगातार इसकी व्याख्या में उलझा रहा। सवाल यह उठा कि जब संशोधन लागू हुआ ही स्पष्ट प्रारूप में था तो विभाग की लीगल टीम इसे समय पर क्यों नहीं समझ पाई......गैर-जरूरी भ्रम के चलते रजिस्ट्री के कामकाज पर ब्रेक लगा दिया गया......जहां पब्लिक लाइन में फाइल लेकर खड़ी रही, वहीं राजस्व को करोड़ों का नुकसान भी अनुमानित है.....देर से हुए स्पष्टिकरण में यही सामने आया कि जैसे रजिस्ट्री पहले होती थी, वैसे बिना बाधा जारी रहेगी। यानी न तो सोसायटी पट्टों पर रोक लगी थी और न ही सामान्य दस्तावेजों पर। बहरहाल, अब सवाल जब रोक थी ही नहीं, तो रोक किसने लगाई.....कौन जिम्मेदार कि पब्लिक को दो दिन का परेशानी झेलनी पड़ी.........सरकारी तंत्र में कानूनी व्याख्या और जानकारी की जिम्मेदारी किसकी है.....पब्लिक अब राहत महसूस कर रही है, लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि नोटिफिकेशन के गलत या आधे-अधूरे अर्थ निकालना, अधीनस्थ कार्यालयों में भ्रम फैलाना और बिना अधिकार दस्तावेज़ लेना बंद करना गंभीर प्रशासनिक खामी है। अब कार्य पहले की तरह हो रहे हैं, लेकिन यह दो दिन का व्यवधान दिखाता है एक संशोधन को समझने में सिस्टम को 48 घंटे और जनता को दो दिन का नुकसान लगा। राहत तो मिली है… लेकिन सिस्टम की नासमझ और राजस्व नुकसान पर जवाबदेही अभी बाकी है। दीपकगोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 05, 2025 14:46:41
Jaipur, Rajasthan:एंकर- नगर निगम जयपुर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की। करीब दो घंटे चली बैठक में सभी जोन उपायुक्तों, मुख्यालय के अधिकारियों, इंजीनियरों और संबंधित कर्मियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। आयुक्त ने 17 से 24 दिसंबर तक प्रस्तावित शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आवश्यक सुविधाएं और मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शिविरों में लंबे समय से लंबित मामलों के साथ-साथ नए आवेदनों का तत्काल समाधान प्राथमिकता से किया जाए। बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रवासी राजस्थानी दिवस और दो वर्ष पूर्ण होने पर निर्धारित विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता, जनभागीदारी और जागरूकता आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसमें श्रमदान, कचरा संग्रहण अभियान, स्मारकों व मंदिरों की सफाई, स्कूलों में स्वच्छता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ और सार्वजनिक शौचालयों में विशेष रख-रखाव जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। डॉ. सैनी ने साफ तरीके से निर्देश दिए कि सभी जोन उपायुक्त रोजाना फील्ड में उतरकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। मुख्य मार्ग, डिवाइडर और हरित पट्टियों की सफाई के साथ-साथ रिहायशी इलाकों और संकरी गलियों की साफ-सफाई भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उन्होंने बीट-वाइज मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू करने और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। इसके लिए क्विक-रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी सक्रिय कर दिया गया है। आयुक्त ने नगरीय विकास कर और विज्ञापन शुल्क की वसूली को लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए और इससे संबंधित सभी कार्रवाई समयबद्ध रूप से की जाए। बैठक में नगरीय विकास कर वसूली, संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, लोकायुक्त और कॉल सेंटर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान पर ध्यान केंद्रित करें ताकि शहर की व्यवस्था और बेहतर हो सके。
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 05, 2025 14:45:59
Jaipur, Rajasthan:JNU ने किया कीर्तिमान स्थापित गवर्नेस एवं स्ट्रक्चर में प्लैटिनम, सुविधाओं में डायमंड रेटिंग तथा गोल्ड रेटिंग शीर्ष क्यूएस रेटिंग प्राप्त जयपुर, 5 दिसंबर 2025 जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) वैश्विक शिक्षा मंच पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए गर्व पूर्वक घोषणा करता है कि विश्व के सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा रेटिंग संगठनों में से एक, क्यूएस (Quacquarelli Symonds) ने विश्वविद्यालय को गवर्नेस एवं स्ट्क्वर में प्लैटिनम रेटिंग, सुविधाओं में डायमंड रेटिंग तथा तथा गोल्ड रेटिंग प्रदान की है। यह रेटिंग विभिन्न शैक्षणिक और परिचालन मानकों पर JNU के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाती है। विभिन्न श्रेणियों में जेएनयू का प्रदर्शन उत्कृष्टता और सभी मानदंडों पर मजबूत प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध एक अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा को पुष्ट करता है। इसने शिक्षण एवंअधिगम, संकाय गुणवत्ता, विविधता एवं सुगम्यता के लिए गोल्ड रेटिंग के अलावा शासन एवं संरचना के लिए प्लेटिनम रेटिंग और सुविधाओं के लिए डायमंड रेटिंग प्राप्त की है। क्यूएस को लंबे समय से कठोर, शोध-आधारित कार्यप्रणाली और तुलनात्मक डेटा ढाँचे विकसित करने के लिए जाना जाता है जो उच्च शिक्षा संस्थानों की ताकतऔर वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर करते हैं। घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, चांसलर डॉ. संदीप बक्शी नेकहा क्यूएस द्वारा गोल्ड रेटिंग प्राप्त करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में JNU की मजबूत उपस्थिति को एक बार फिर सिद्ध करती है। यह हमारी निरंतर शैक्षणिक कठोरता बहुविषयक शिक्षण पद्धति विश्वस्तरीय फैकल्टी शोध आधारित अकादमिक उत्कृष्टता सामुदायिक सह‌भागिता और नवाचारपूर्ण शिक्षण तरीकों का परिणामहै। यह इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान समाज के निर्माण की दिशा में उत्कृष्टता की निरंतर खोज में भारत कितना आगे बढ़ सकता है। डॉ. बक्शी ने प्रो चांसलर प्रो. एच. एन. वर्मा, प्रोचांसलर (मेडिकल) डॉ. सुनीत भंडारी वाइस चांसलर प्रो आर एल रैना एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ प्रीति बक्शी रेक्टर प्रो.दिव्या श्रीवास्तवः IQAC टीमः सभी संकाय सदस्यों और छात्रों को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि में उनके सामूहिक योगदान और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी। उत्कृष्टता की अपनी निरंतर पात्रा को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम अगले मूल्यांकन चक्र में सबसे उच्च क्यूएस रेटिंग हासिल करेगी। यह सम्मान जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की यह सम्मान भविष्य के लिए तैयार नागरिकों के एक मजबूत समुदाय का पोषण करके जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की विकास, नवाचार और वैश्विक प्रभाव की यात्रा में एक और उपलब्धि है
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 14:43:57
Nuh, Haryana:नूंह के बढौजी गांव में जमीन विवाद के बीच सरसों की फसल उजाड़ने का गंभीर आरोप, पीड़ित परिवार ने राजस्व अधिकारियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप। नूंह जिले के बढौजी गांव में जमीन विवाद को लेकर सरसों की खड़ी फसल को नष्ट किए जाने, झोंपड़ी में आग लगाने और पानी के कुंडे को तोड़ने का गंभीर मामला सामने आया है। खास बात यह है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वह मामला फिलहाल फरीदाबाद कमिश्नर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोप है कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी आरोपी पक्ष के साथ मिलकर जबरन कब्जा दिलवाने पहुंचे और खड़ी फसल को नष्ट करा दिया। पीड़ित परिवार ने नूंह एसपी और आंकेड़ा थाना पुलिस को तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 05, 2025 14:32:42
Gurugram, Haryana:नूह - दिल्ली पुलिस पर रेड के दौरान attack नहीं आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ जमालगढ़ की घटना चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी दिल्ली पुलिस ग्रामीणों के बीच भी हुई झड़प, पुलिस के ऊपर हुआ हमला दिल्ली के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में चोरी के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम और गांव जमालगढ़ के ग्रामीणों के बीच भारी झड़प हो गई, जब ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की गाड़ी का साइड ग्लास टूट गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सदर पुनहाना के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए गांव जमालगढ़ में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी तौसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी जमालगढ़ को पकड़ लिया। आरोपी के शोर मचाने पर उसके परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें गाड़ी का एक साइड शीशा टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय के सीधे गांव में घुस आई और जबरदस्ती युवक को ले जाने की कोशिश की। वायरल वीडियो में कुछ लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ये पुलिस की दबंगई है और गलत तरीके से बंदा पकड़ने आए हैं। ग्रामीणों ने इसे पुलिस की मनमानी करार दिया है। दूसरी ओर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है, छापेमारी से पहले भी उन्हें सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से मामला और गरमा गया है।
47
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 05, 2025 14:32:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद एक्साइज विभाग ने अंग्रेजी नकली शराब मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एक्साइज विभाग ने तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइया बस्ती में बीसीसीएल क्वाटर में चल रहे अवैध नकली मिनी शराब फेक्ट्री में छापेमारी किया। छापेमारी की जानकारी पाकर संचालक साधु चौहान और पवन चौहान फरार हो गया। वही एक्साइज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइया बस्ती बीसीसीएल क्वाटर में अवैध नकली अंग्रेजी शराब फेक्ट्री का संचालन हो रहा था। सूचना मिलने पर तीसरा थाना के साथ छापेमारी किया गया। मौके से 90 पेटी अंग्रेजी नकली शराब सहित पेकिंग करने वाले मशीन, रैपर, झारखंड सरकार का हॉल मार्का, खाली बोतल, केप, 200 लीटर स्प्रिट सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया है। वही संचालक साधु चौहान और पवन चौहान फरार हो गया है। जब्त नकली शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख है। स्थानीय होटलों और बिहार में इसे खपाया जाता था। संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
52
comment0
Report
Advertisement
Back to top