Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

शहर के सल्लागढ में लूटपाट, पुलिस ने केस दर्ज किया

Jun 15, 2024 09:27:57
Palwal, Haryana

सल्लागढ में मारपीट कर लूटपाट की गई। कैंप थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। सल्लागढ निवासी युवक ने बताया कि वह बीती 11 जून को अपना इंवर्टर लेकर बिजेंद्र के पास गया। वहां पर बिजेंद्र और उसकी घरवाली ने लड़ाई झगड़ा किया। सिर में चोट लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसी दौरान उसकी पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर कुंडल लूट लिया। पुलिस ने बिजेंद्र और उसकी पत्नी के लिए मारपीट का केस दर्ज किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Dec 16, 2025 08:47:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 9 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ये फेरबदल किए हैं। इन तबादलों के तहत, थाना प्रभारी अरविंद कुमार को दादरी से थाना सेक्टर 20 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, डीपी शुक्ल को सेक्टर 20 थाना प्रभारी के पद से हटाकर थाना सेक्टर 39 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमित तोमर को आईटी सेल से सेक्टर 58 थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। अवधेश प्रताप सिंह को सेक्टर 63 थाना प्रभारी से थाना फेस 2 का प्रभारी बनाया गया है। अमित कुमार को थाना सेक्टर 58 से सेक्टर 63 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को सेक्टर 39 से हटाकर दादरी का थाना प्रभारी बनाया गया है। श्याम बाबू शुक्ला को वेलफेयर शाखा प्रभारी से थाना रबूपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है。 विद्यांचल तिवारी, जो पहले थाना फेस 2 के प्रभारी थे, उन्हें अब थाना AHTU का प्रभारी बनाया गया है। जबकि, नीरज कुमार मिश्रा को थाना AHTU के प्रभारी निरीक्षक पद से SOG प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 16, 2025 08:46:41
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 16, 2025 08:46:05
Patna, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर सांझा की जानकारी कैबिनेट के बैठक में भी इसे मिली मंजूरी सात निश्चय पार्ट 3 लागू करने का राज्य सरकार ने लिया फैसला 24 नवम्बर 2005 को जब से हमलोगों की सरकार बनी, तब से राज्य में कानून का राज है और लगातार 20 वर्षों से सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में सुशासन के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सात निश्चय (2015-2020) और सात निश्चय-2 (2020-2025) में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के बाद बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु अब सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू करने का निर्णय लिया गया है। 1. दोगुना रोजगार- दोगुनी आय सात निश्चय-3 का पहला निश्चय ‘दोगुना रोजगार- दोगुनी आय’ रखा गया है। इसका उद्देश्य राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना करना है। इसके लिए कई कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हमलोग राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रूपए दे रहे हैं। इस योजना के लाभुकों को अपना रोजगार आगे बढ़ाने के लिए 02 लाख रूपए तक की सहायता दी जाएगी। हमलोगों ने वर्ष 2023 में राज्य में जाति आधारित गणना के साथ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया था, जिसमें चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। बिहार के उत्पादों की ब्रिक्री के लिए हाट-बाजारों को विकसित किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए वर्तमान में अलग से युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया जा चुका है। 2. समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार सात निश्चय-3 का दूसरा निश्चय ‘समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार’ है। इसके तहत राज्य में तेजी के उद्योगों के विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया जा चुका है। इन समितियों के गठन का मुख्य उद्देश्य है- बिहार को पूर्वी भारत का नया प्रौद्योगिकी केंद्र (Tech Hub) बनाना, बिहार को विश्वस्तरीय कार्य स्थल (Work Place) के रूप में विकसित करना और राज्य के प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य के अंदर उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य के सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। हमलोगों ने अगले 05 वर्षों में राज्य में कम से कम 50 लाख करोड़ का निजी निवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान नई सरकार बनने के बाद राज्य में उद्योग विभाग के अंतर्गत छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशालय का गठन किया गया है तथा राज्य के स्थानीय उत्पादों के निर्यात एवं बाजार विकास के लिए एक नए बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना की गई है। हमलोगों ने निर्णय लिया है कि बंद पड़ी 9 चीनी मिलों को चरणबद्ध रूप से चालू किया जाएगा तथा 25 नई चीनी मिलों की स्थापना भी की जाएगी। 3. कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि सात निश्चय-3 का तीसरा निश्चय ‘कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि’ है। इसके तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए वर्ष 2024 से 2029 के लिए गठित चौथे कृषि रोड मैप के काम में और तेजी लाई जाएगी। साथ ही मखाना रोड मैप बनाकर मखाना के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाएगा। डेयरी एवं मत्स्य पालन पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा राज्य के सभी गावों में दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन एवं प्रत्येक पंचायत में ‘‘सुधा‘‘ बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के काम को और आगे बढ़ाया जाएगा। 4. उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य सात निश्चय-3 का चौथा निश्चय ‘उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य’ है। इसके तहत राज्य में अलग उच्च शिक्षा विभाग का गठन कर दिया गया है। अब राज्य के पुराने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा तथा राज्य में नई एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा। 5. सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन सात निश्चय-3 का पांचवां निश्चय ‘सुलभ स्वास्थ्य- सुरक्षित जीवन’ है। इसके तहत प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (Speciality Hospital) के रूप में तथा जिला अस्पतालों को अति विशिष्ट चिकित्सा केंद्र (Super Speciality Hospital) के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य के नए मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में बेहतर पढ़ाई एवं इलाज के लिए लोक-निजी भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को अलग से प्रोत्साहन की व्यवस्था एवं सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लाई जाएगी। 6. मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार सात निश्चय-3 का छठा निश्चय ‘मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार’ है। इसके तहत राज्य में शहरी क्षेत्रों का विस्तार एवं नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ ही, नए आधुनिक नियोजित शहरों का विकास किया जाएगा तथा शहरी गरीबों के लिए सस्ते आवास की व्यवस्था की जाएगी। शहरों में सुलभ संपर्कता के लिए 5 नई एक्सप्रेस-वे सड़कों का निर्माण और ग्रामीण सड़कों का चरणबद्ध तरीके से 2 लेन चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण एवं सभी इच्छुक लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थलों के रूप में स्थापित किया जाएगा। पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले सर्किट में सभी प्रकार की पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य में महत्वपूर्ण स्थलों पर हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी का निर्माण तथा फिल्म व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाएगा। पटना में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण के साथ ही राज्य के सभी जिलों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा। साथ ही प्रगति यात्रा से संबंधित 430 स्वीकृत योजनाओं तथा सात निश्चय-2 के बचे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। 7. सबका सम्मान-जीवन आसान सात निश्चय-3 का सातवां तथा अंतिम निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) है। इसके तहत राज्य में आधुनिक तकनीक, नवाचार एवं संवेदनशील सुशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाने हेतु कार्य किया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा बिहार सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 16, 2025 08:40:14
Jaipur, Rajasthan:वन विभाग की मुस्तैदी से अवैध लकड़ी तस्करी नाकाम, 120 किमी पीछा कर ट्रक जब्त वन अपराधों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए उप वन संरक्षक संभागीय गश्ती दल जयपुर और रेंज दौसा की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीती रात मुखबिर से मिली विश्वसनीय सूचना पर सिकंदरा से दिल्ली जा रहे अवैध लकड़ी से भरे ट्रक का पीछा किया गया. चालक ने भांडारेज से एक्सप्रेस-वे का टोल तोड़ते हुए वाहन को कोटा की ओर मोड़ दिया और बार-बार संकेत देने के बावजूद नहीं रोका. उप वन संरक्षक संभागीय गश्ती दल जयपुर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस और लालसोट रेंज की टीम के सहयोग से लगभग 120 किलोमीटर पीछा कर ट्रक को एक रेस्टिंग एरिया से बरामद किया गया. ट्रक को रामगढ़ पचवारा थाना, दौसा में सुरक्षित खड़ा कराया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. वन विभाग ने आमजन से वन अपराधों की सूचना देने की अपील की है.
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Dec 16, 2025 08:39:43
Bageshwar, Uttarakhand:बागेश्वर के सानीউडयार क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय मां भद्रकाली महोत्सव पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। महोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है, जिसका स्थानीय लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य और पहाड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया है। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन न केवल स्थानीय लोगों को जोड़ते हैं, बल्कि प्रवासियों और पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं। ऐसे महोत्सवों से ग्रामीणों को अपने पसंदीदा पहाड़ी कलाकारों को लाइव देखने का अवसर मिलता है, जिससे सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिल रहा है।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 16, 2025 08:39:26
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki janpad ke MasoLi thana kshetra Antargat Shahawpur Chauhrahe par Mangalvaar subah ek shaadhsutra mahila ki hatya ki jankari samne aane se ilake mein hadkump mach gaya. Mahila ka shav sandege hal mein baramad kiya gaya jiske baad police mauke par pahunchi aur shav ko kabze mein lekar post-mhaarti ke liye bhej diya. Prarambhik jaanch mein maamla prem sambandh aur parivaarik vivaad se juda bataya ja raha hai. Mritka mool roop se Gorakhpur jila ki rehne wali batayi ja rahi hai. Jankari ke anusar mahila somvar der raat Shahawpur Chowrahe sthit ek makaan mein aayi thi. Mangalvaar subah ghatna ki soochna milne par police harakat mein aayi. Filhaal hatya ke tareeke aur karano ko lekar police sabhi pahluon par jaanch kar rahi hai. Is maamle mein mrta ki premi Sandeep Kumar putra Kamlesh Kumar ne chaonkane wala arop lagaya hai. Sandeep ka kehna hai ki uska mrta se dehadh saal se prem sambandh tha. Dono ki shaadi alag-alag jagah ho chuki thi lekin iske bawajood ve sampark mein the aur ek-dusre ke bina rah paane ki sthiti mein nahi the. Sandeep ne bataya ki woh Reliance Company mein engineer hai aur kaam ke silsile mein baahar rehta tha. Jab bhi woh lautta tha to Gorakhpur jaakar mrta se milta tha. Mrita apni shaadi se khush nahi thi aur sasural mein nahi rehna chahti thi. Sandeep ke anusar somvar raat kareeb 12 baje mahila usse milne uske ghar aayi thi. Isi dauran kisi baat ko lekar vivaad ho gaya. Sandeep ka arop hai ki uske mata-pita aur char behenon ne milkar mahila ki berahmi se hatya kar di hai. Premie ne yeh bhi daawa kiya ki ghatna ke baad se uske mata-pita aur chaaron bahenain ghar se farar hain. Sandeep ne kaha ki meri premika ki hatya mere parivar ke logon ne hi ki hai. Police ne shav ko kabze mein lekar use post-mhaarti ke liye bheja hai, aur sabhi pahluon ki jaanch kar rahi hai. Barabanki SP Arpit Vijayvargi ne bataya ki aaj subah Masouli thana kshetra mein PRB 112 ko soochna mili ki ek mahila ki maut ho chuki hai. Is suchna par tatkaal mauke par police pahunchi aur dekha ki mahila ka shav pada hua tha. Mahila ke garden ke peeche kisi dhaaradhar hathiyaar se maar ke nishan the. Iske baad forensics team ko mauke par bulaya gaya aur shav ko kabze mein lekar post-mhaarti ke liye bheja gaya. Soochna dene wale vyakti ne bataya ki mahila uski purva mein parichit thi aur vah usse milne ke liye yahan aayi thi. Mahila uske ghar par ruki hui thi, lekin aapas parivaar mein kuchh mata-bhed hone ke baad uske parivaar walon ne uski hatya kar di aisa usne daawa kiya. Police sabhi tathyon ki jaanch kar rahi hai. Mahila mool roop se Gorakhpur jila ki rehne wali thi aur uski shaadi Lucknow jila mein hui thi. Mahila ke parivarganon ko suchna de di gayi hai. SP ne aage bataya ki soochna dene wale vyakti ne apne parivaar par hi hatya ka arop lagaya hai sabhi tathyon ki jaanch ki ja rahi hai aur tathyon ke aadhar par aage ki karvai ki jaayegi. Bait: Arpit Vijayvargi, SP Barabanki. Bait- Sandeep Kumar mrtiqa premika.
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 16, 2025 08:39:07
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी जिले के शिवरतनगंज में रविवार रात सामने आई 80,000 रुपये की लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली। चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पैसा हड़पने की साजिश रची थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बा स्थित मोहल्ला कुरैशी में किराना व्यवसाई अंकित कुमार गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका चालक अंकित सिंह मालवाहक पिकअप से किराना सामान वितरित कर लौट रहा था। शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के कुसुंभी गांव के पास तीन बाइक सवार युवकों ने चालक से मारपीट कर उससे 80,000 रुपये लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को चालक और व्यवसाई के बयानों में अंतर दिखाई दिया। संदेह गहराने पर पुलिस ने चालक से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में चालक अंकित सिंह ने स्वीकार किया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई थी। उसने अपने दोस्त विनोद मिश्रा के साथ मिलकर पैसा हड़पने की योजना बनाई थी। दोनों ने लूट का दिखावा करने के लिए वाहन का साइड शीशा तोड़ दिया और झूठी सूचना दे दी। शिवरतनगंज थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पूरी 80,000 रुपये बरामद किया गया है। इसके बाद किराना व्यवसाई की तहरीर पर चालक और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दोनों का चालान न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top