Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

घरेलू हिंसा के मामलों पर रेणु भाटिया का बयान

Jun 10, 2024 12:39:37
Palwal, Haryana

रेणु भाटिया ने बताया कि आयोग के समक्ष महिलाओं के साथ घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के मामलों की गंभीरता से सुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा करना अपराध है और इस पर दो साल तक की कैद की सजा हो सकती है। राज्य में महिलाओं के कल्याण के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। रेणु भाटिया ने दहेज प्रथा पर भी जोर दिया कि दहेज लेना और देना दोनों अपराध हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज में रहने वाले लोगों को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए और दहेज की कुप्रथा को बंद करना चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAKESH SINGH
Dec 01, 2025 03:50:42
Chapra, Bihar:सारण के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े चार बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया, जबकि उसकी टीम के अन्य सदस्य भाग निकले। पुलिस ने घायल शिकारी राय और एक सिपाही को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। शिकारी राय पर हत्या, लूट, फिरौती समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और रविवार को भी उसने इसी तरह के मामले में भूमिका निभाए थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे पकड़ने की कोशिश की थी; बदमाशों ने गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और शिकारी राय के पैर में गोली लगी। अखबार ने यह भी बताया कि एएसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की थी। ENd
31
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 01, 2025 03:49:48
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी में शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं। पार्क के गेट अब अगले वर्ष एक अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं इस वर्ष नेशनल पार्क का 29,162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने दीदार और पार्क को 80 लाख रुपये ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरिश नेगी ने बताया कि इस साल पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले गोमुख, तपोवन, केदारताल, रुद्रगैरा, सुंदर वन, नंदन वन, बासुकी ताल, भैंरोघाटी, नेलांग, गर्तांगली व कालिंदी चौखम्बा पास बदरीनाथ ट्रैक की करीब 29162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने सैर की और पार्क प्रशासन ने करीब 80,96,750 रुपये का राजस्व प्राप्त किया। हालांकि धराली आपदा के कारण पर्यटकों और पर्वतारोहियों की संख्या इस साल कुछ कम रही है जबकि पिछले वर्ष पार्क क्षेत्र में 31586 पर्यटक और पर्वतारोही पहुंच थे और पार्क प्रशासन ने 85,11,600 का राजस्व प्राप्त किया था।
54
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 01, 2025 03:49:29
Noida, Uttar Pradesh:Mayawati संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसके हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, किन्तु हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण तरीक़े से संचालित हों, ताकि देश व जनहित के ज़रूरी और अहम मुद्दों में भी ख़ासकर राजधानी दिल्ली आदि में वायु प्रदूषण के कारण आ रही भारी परेशानी तथा वोटर लिस्ट के सघन रिवीज़न अर्थात् एस.आई.आर. को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों व इस कार्य के मुख्य कर्ताधर्ता बीएलओ की दिक्कतों तथा उनके द्वारा की जा रही ख़ुदकशी आदि की दुखद घटनाओं पर सही से चर्चा हो सके और इनका उचित समाधान निकलने की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके। केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि व्यापक देश व जनहित साधने हेतु संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है, यही आग्रह।
47
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 01, 2025 03:48:38
Latehar, Jharkhand:लातेहार पुलिस को अफीम की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत के गुरुवे, बाघमरी और कोटना सिमर गांवों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर बरियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाकर 10 एकड़ में अफीम की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट किया गया। साथ ही अफीम की खेती करने वाले अफीम तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस निरंतर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रही है और इंटरियर स्थानों में अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। पुलिस तस्करों और खेती करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी कर रही है; पिछले वर्ष भी हजारों एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था।
46
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 01, 2025 03:48:13
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पटना जंक्शन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग को सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है….म्युनिसिपल कमिश्नर, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, यातायात पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के बाद नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। पटना जंक्शन परिसर में अब किसी भी व्यावसायिक वाहन ऑटो, इ-रिक्शा, टैक्सी का आवागमन नहीं होगा….केवल निजी वाहन ही स्टेशन तक जा सकेंगे, कंकड़बाग की ओर से आने वाले सार्वजनिक वाहन अब चिरैयाटांड़ पुल-जीपीओ गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर नीचे-मल्टी लेवल पार्किंग हब मार्ग में पार्किंग करेंगे। पटना जंक्शन से कंकड़बाग जाने वाले सभी ऑटो मल्टी मॉडल हब से निकल कर पाया नंबर 04 से होते हुए जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे तक पहुंच कर उसके बाद आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर से होते हुए चिरैयाटांड़ पुल के रास्ते ही आगे जा सकेंगे, एग्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पर ऑटो और इ-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पटना जंक्शन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर के नीचे तक पूरे रास्ते को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, किसी भी वाहन का रुकना या पार्क करना सख्त मना होगा….समय समय पर ट्रैफिक पुलिस लोगो को बता भी रही है की नो पार्किंग में गाड़ी ना खड़ी करे ।
62
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 01, 2025 03:47:59
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के बिदुपुर से है जहां कुख्यात अपराधी पिंटू पासवान को बिहार एसटीएफ और वैशाली پوليس की टीम ने मधूरापुर से गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ धर दबोचा. बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गुजरात में हुए सोना लूट कांड मामले के आरोपी पिंटू पासवान वैशाली जिले स्थित बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपने मौसरे भाई के यहां छुपा हुआ.जिसके वैशाली एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर टीम गठन किया गया. टीम का नेतृत्व हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार कर रहे थे तभी बिहार एसटीएफ और और वैशाली पुलिस की टीम मधूरापुर पर पहुंचती है और कुख्यात अपराधी पिंटू पासवान को गिरफ्तार करती है. पिंटू पासवान के पास एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. पिंटू पासवान पर बिहार ही नहीं दूसरे राज्य में भी लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है. पिंटू पासवान गुजरात में हुए सोना दुकान लूट कांड में भी शामिल था.
50
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 01, 2025 03:47:19
Jalgaon, Maharashtra:जळगावात नशिराबादमधील जाहीर सभेत शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटलांकडून धार्मिक सौहार्दाचे दर्शन नशिराबाद येथे शनिवारी पार पडलेल्या सार्वजनिक कार्यक्रमादरम्यान पालकमंत्री गुलाबराव पाटील भाषण करत असताना जवळील मशिदीतून अजान सुरू झाली. धार्मिक संवेदनशीलता आणि सौहार्द जपत पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तत्काळ आपले भाषण थांबवले. अजान संपेपर्यंत संपूर्ण व्यासपीठावर शांतता पाळण्यात आली. अजान संपल्यानंतर पालकमंत्र्यांनी पुन्हा जोशपूर्ण अंदाजात भाषण सुरू केले. उपस्थित नागरिकांनी टाळ्यांच्या गजरात या संवेदनशील भूमिकेचे स्वागत केले. त्यांच्या या भूमिकेमुळे सामाजिक ऐक्य आणि परस्पर आदराचे सुंदर उदाहरण नशिराबादकरांनी पाहिले. माजी मंत्री म्हणून आपण फिरत आहात मात्र या शहराला आपण काय दिलं? हे सुद्धा सांगितला पाहिजे.. आणि आम्हाला चॅलेंज करत आहेत.. नशिराबाद येथील सभेत मंत्री गुलाबराव पाटील यांचा राष्ट्रवादी अजित पवार गटाचे माजी मंत्री गुलाबराव देवकर यांच्यावर टीका त्यांच्याकडे ना मंत्री आहे ना पालकमंत्री आहे.... ज्याचे मुंडक आणि हातपाय त्यांचे शरीर चालतं, त्यांच्याकडे सगळे माजी आहेत, आपल्याकडे सर्व आजी आहेत असा टोला देखील मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी विरोधकांना लगावला अर्ध्यावर लोकांनी माझं विधानसभेत काम केलं नाही मग मी त्यांच्यावर राग धरू का मात्र नाही मला नशिराबादचं विकासाचं काम करायचं मी बढाई मारायला आलेलो नाही, मात्र मला नशिराबादचं काम करायचा आहे.... अशी जोरदार फटकेबाजी मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी करत सभेत विरोधकांवर निशाणा साधला आहे.. भाषण सुरू असताना अजान सुरू झाल्याने मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी आपलं भाषण थांबवलं, अजान झाल्यानंतर पुन्हा भाषणाला सुरुवात.. साहेब मी चांगलं भाषण करायचं त्याचा फायदा मला राजकारणात झाला.. बोलणारच सर्व विकला जातं ...न बोलणाऱ्याचा काहीच विकले जात नाही...मंत्रालयात देखील बोलणाऱ्या मंत्र्यांचेच काम होते... युट्युब वर मला लाखो लोकांचं लाईक असतं.. काल केलेलं भाषण माझं दहा लाख लोकांनी बघितलं.. विधानसभा निवडणुकीनंतर मी पहिल्यांदाच गुलाबराव देवकर यांच्याशी बोललो.. तुम्ही अजित पवारांकडून पैसे आणा ...हे देवेंद्र फडणवीस यांच्याकडून आणि मी एकनाथ शिंदे साहेबांकडून आणतो, अशी विनंती विरोधकांना केली. नशिराबाद येथील नगरपरिष पंचायतीची निवडणूक बिनविरोध होण्यासाठी राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटासोबत चर्चा झाली होती, मात्र त्यांनी ऐकले नाही, असे मंत्री गुलाबराव पाटलांनी भाषणात सांगितले. देवकर आप्पा या माणसाला त्यांना स्वतःची इज्जत टिकवायची आहे, त्यामुळे त्यांनी दुसऱ्यांच्या खांद्यावर बंदूक ठेवली असा आरोप देखील मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी यावेळी केला. विरोधक सुद्धा माजी सभा एकता आहात, त्यांना माझं सांगणं आहे की विकासाच्या पर्वामध्ये या.... आम्ही चुकणार नाही आम्ही वाकून काम करण्याचा प्रयत्न करू आम्ही चुकून काम करण्याचा प्रयत्न करू, अशी हात जोडून विनंती देखील मंत्री गुलाबराव पाटलांनी उपस्थिताना केली नशिराबाद येथे नगरपंचायतीच्या निवडणुकीच्या भाजप शिवसेना युतीच्या उमेदवारांच्या प्रचारार्थ मंत्री गुलाबराव पाटील यांचे जाहीर सभा झाली यावेळी ते बोलत होते. साउंड BYTE: मंत्री गुलाबराव पाटील
18
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 01, 2025 03:46:16
Morena, Madhya Pradesh:डबरा नगर की शिव कॉलोनी में बीती रात बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने करीब 10 मिनट तक मोहल्ले में उत्पात मचाया और फायरिंग की. यह घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है. यह वारदात डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव कॉलोनी में हुई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्विफ्ट कार से कुछ लोग उतरते हैं और खुलेआम हवाई फायरिंग करते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी गाड़ी से फरार हो गए. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के पास किसी ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, डबरा शहर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा ने बताया कि उन्हें हवाई फायरिंग का वीडियो मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
56
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 01, 2025 03:45:25
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के ढाना में तेज रफ्तार बुलेरो ने ली तीन मजदूरों की जान, इलाके में पसरा मातम.. एक दिल दहला देने वाली खबर है जहां रफ्तार के कहर ने तीन मौतें दीं और इन मौतों के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसा सागर जिले के ढाना कस्बे में हुआ है। दरअसल बीती रात सागर से मजदूरी करके एक बाइक पर सवार होकर तीन मजदूर अपने घर रहली जा रहे थे तभी ढाना में प्रसिद्ध पटनेश्वर मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो कार ने उन्हें सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में तीनों मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे को अंजाम देकर बुलेरो में सवार लोग फरार हो गए। राहगीरों ने जब सड़क पर पड़े लोगों को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया वहीं बुलेरो कार को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top