Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

होडल में हुई गोलीबारी में शामिल आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ

Jun 23, 2024 18:25:04
Palwal, Haryana

होडल में 21 जून को रोहता पट्टी में जिम के बाद गए जूस की दुकान पर हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया था। सूचना के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जान लेने के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वहीं अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से एक अवैध पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास के अनुसार, आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर है और पूछताछ जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 08, 2025 01:31:12
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव पार्थ पवार हे फक्त सॅम्पल भूखंड लुटीचा विद्यापीठ व भूखंड लाटणारा नेता गिरीश महाजन भाईचंद हिराचंद राईसोनी पतसंस्थेच्या माध्यमातून गिरीश महाजनांनी भूखंड लाटला शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांचा गिरीश महाजनांवर गंभीर आरोप चाळीसगावचे भाजप आमदार मंगेश चव्हाण यांनीही शेकडो कोटीच्या भूखंडातून शेकडो कोटी रुपयांचे गौण खनिज उत्खनन केल्याचाही माजी खासदार उन्मेष पाटलांचा आरोप पार्थ पवार हे फक्त सॅम्पल असून भूखंड लुटीचे विद्यापीठ हे गिरीश महाजन असून गिरीश महाजन हे भूखंड लाटणारा नेता असल्याचा खळबळजनक आरोप शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांनी केला आहे. तो चाळीसगावचे भाजप आमदार मंगेश चव्हाण यांनीही शेकडो कोटीच्या भूखंडातून शेकडो कोटी रुपयांचे गौण खनिज उत्खनन केल्याचाही माजी खासदार उन्मेष पाटलांचा आरोप उन्मेष पाटील यांनी केला आहे.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 08, 2025 01:30:55
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 08, 2025 01:30:42
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,चाळीसगाव, मंत्री गिरीश महाजन यांनी भूखंड लाटले ; शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांचा गंभीर आरोप माजी खासदार उन्मेष पाटील यांनी मंत्री गिरीश महाजन यांच्यावर बीएचआरसह इतर माध्यमातून भूखंड लाटल्याचा आरोप केल्यानंतर राजकीय वर्तुळात खळबळ उडाली आहे भूखंडाच्या बाबतीत पार्थ पवारांनी केलेला प्रकार तर हा फक्त नमुना, त्याचं विद्यापीठ म्हणजे बीएचआर पतसंस्था आणि इतर माध्यमातून भूखंड लूटणारा जर कोणी नेता असेल तर गिरीश महाजन आमदार मंगेश चव्हाण “विश्वासघातकी” आणि पाठीत खंजीर खुपसणारा माणूस, माजी खासदार उन्मेष पाटील यांची कडवट टीका आमदार मंगेश चव्हाण यांच्यावरही चाळीसगाव एमआयडीसीतील शेकडो कोटींचे गौण खनिज चोरीचा उन्मेष पाटील यांनी केला आरोप लूट यात्रा” घेऊन सर्व गैरव्यवहारांचा पर्दाफाश करू, उन्मेष पाटील यांचा इशारा माजी खासदार उन्मेष पाटील यांनी शेवटी असा सवाल उपस्थित केला की, “अकरावी-बारावी नापास असलेला माणूस हजारो कोटींचा मालक कसा झाला? हा पैसा मेहनतीने कमावला की जनतेला लुटून?”, असा थेट सवाल त्यांनी आमदार मंगेश चव्हाण यांना उद्देशून केला. बाईट _माजी खासदार उन्मेष पाटील ..
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 08, 2025 01:30:28
Ambernath, Maharashtra:दोन तरुणांनी दुकानंदारांच्या गल्यातून ४ हजार रुपये चोरी संपूर्ण घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद उल्हासनगरात दोन तरुणांनी दुकानदारांना बोलण्यात गुंतवून गल्यातील रोकड चोरी करतांनाचा प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झालाय, धक्कादायक म्हणजे या तरुणांनी अशाच प्रकारे शहरात अनेक दुकानात अशा प्रकारे चोरी केलीये उल्हासनगर कॅम्प नंबर ३ च्या पंजाबी कॉलनी रस्त्यावर लद्याराम गुरबानी यांचं महादेव हार्डवेअर दुकान आहे, दोन तरुण खरेदी करण्याच्या उद्देशाने दुकानात येतात आणि दुकानमालकाला साहित्य दाखवण्यास व्यस्त करतात, तर उर्वरित त्याचा साथीदार हा गल्यात हात टाकून रोख रक्कम चोरी करताना दिसत आहे, या दोन चोरांनी शहरात अनेक ठिकाणी अश्याच प्रकारे चोरीचे प्रकार केले असून व्यापाऱ्यांनी सावध राहण्याचं आव्हान दुकानदारांनी केलंय, चंद्रशेखर भुयार , उल्हासनगर
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 08, 2025 01:17:16
Damoh, Madhya Pradesh:सरकारी स्कूल में छात्राओं को जहर देने के मामले में स्कूल हेडमास्टर और हॉस्टल वार्डन को हटाया गया, दोनों की लापरवाही आई सामने. दमोह में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं की पानी को बोतल में जहर मिलाने के मामले में बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहां कलेक्टर के आदेश के बाद जिला स्तरीय जांच समिति ने पहली नजर ने स्कूल के हेडमास्टर और हॉस्टल की वार्डन की लापरवाही पाई है और दोनों को हटा दिया गया है। दरअसल गुरुवार को दमोह ब्लाक के टोरी के सरकारी मिडिल स्कूल में दो छात्राओं ने मिड डे मील खाने के बाद अपनी बोतलों से पानी पिया, पानी पीते ही उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें दमोह के जिला अस्पताल में लाया गया जहां दोनों के शरीर में जहर होना पाया गया। जब जांच पड़ताल हुई तो पाया गया कि छात्राओं की पानी की बोतल में ज़हर मिला हुआ था, इस सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया और दहशत फैल गई। दोनों छात्राएं जिला अस्पताल में इलाजरत है। ये छात्राएं टोरी में स्थित सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है और यही के मिडिल स्कूल में पढ़ने जाती है जहां ये घटना हुई। इस मामले में पानी में जहर की पुष्टि हुई लेकिन ये जहर किसने मिलाया और मंशा क्या थी ये साफ नहीं हो पाया लेकिन हॉस्टल वार्डन ने टोरी स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए और बच्चियों को जहर देकर हॉस्टल वार्डन को बदनाम करने की साजिश बताया। पूरे मामले को जिला कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से लिया और गुरुवार रात ही जांच के आदेश दिए। जिला स्तरीय जांच दल ने शुक्रवार को दिन भर मौके पर रहकर जांच पड़ताल की लेकिन ये पता नहीं चल पाया कि आखिर जहर मिलाया किसने लेकिन पूरे मामले में स्कूल हेडमास्टर प्रेमलाल अहीरवाल और हॉस्टल वार्डन यशवंती महोबे की लापरवाही पाई। शुक्रवार की रात जांच दल ने कलेक्टर को रिपोर्ट पेश की जिसके बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी करते हुए दोनों को स्कूल और हॉस्टल से हटाया है। इस मामले में जिला शिक्षा केंद्र के प्रभारी मुकेश द्विवेदी के अनुसार स्कूल हेडमास्टऱ अहीरवाल और हॉस्टल की वार्डन यशवंती महोबे के बीच विवाद चल रहा है और जांच में पाया गया है कि दोनों की आपसी कलह की वजह से छात्राओं को सफर करना पड़ रहा है। ये गंभीर मामला है जबकि दो छात्राओं की जान पर आफत बनी है लिहाजा पहली कार्यवाही के रूप में दोनों को अपने अपने स्थान से हटाया गया है वहीं जहरखुरानी के इस मामले की जांच अभी जारी है वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
5
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 08, 2025 01:16:30
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर अरपा नदी से एक युवक का संदिग्ध शव बरामद हुआ है। शुक्रवार रात लोगों ने नदी के बीच शव तैरते हुए देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।मृतक की पहचान जिला बलौदा बाजार ,भाटापारा निवासी और हाईकोर्ट के वकील राहुल अग्रवाल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है।सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार रात को उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह आत्महत्या है या हत्या।यह पहली बार नहीं है जब अरपा नदी से शव बरामद हुआ हो। कुछ दिन पहले ही इंदिरा सेतु के नीचे एक महिला का शव भी मिला था। अब एक और शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सिर्फ एक संयोग है या फिर किसी और बड़ी घटना की ओर इशारा करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी....
6
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 08, 2025 01:16:18
Damoh, Madhya Pradesh:सरकारी स्कूल में छात्राओं को जहर देने के मामले में स्कूल हेडमास्टर और हॉस्टल वार्डन को हटाया गया, दोनों की लापरवाही आई सामने.. दमोह ब्लॉक के torI सरकारी मिडिल स्कूल में दो छात्राओं ने मिड डे मील खाने के बाद पानी पिया, पानी पीते ही उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें दमोह के जिला अस्पताल में लाया गया जहां दोनों के शरीर में जहर होना पाया गया। जांच से पाया गया कि छात्राओं की पानी की बोतल में ज़हर मिला हुआ था, इस सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया। दोनों छात्राएं जिला अस्पताल में इलाजरत थीं। छात्राएं TORI में स्थित सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं और वहीं के मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं जहां यह घटना हुई। पानी में जहर की पुष्टि हुई, पर यह नहीं पता चल पाया किसने मिलाया और मंशा क्या थी। हॉस्टल वार्डन ने टोरी स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए और बच्चियों को जहर देकर हॉस्टल वार्डन को बदनाम करने की साजिश बताई। जिला कलेक्टर ने जांच आदेश दिए, जांच दल ने मौके पर रहकर जांच की, पते नहीं चल पाया कि जहर किसने मिलाया। लेकिन स्कूल हेडमास्टर प्रेमलाल अहीरवाल और हॉस्टल वार्डन यशवंती महोबे की लापरवाही पाई गई। शुक्रवार रात रिपोर्ट कलेक्टर को दी गई, जिसके बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने दोनों को स्कूल और हॉस्टल से हटाने के आदेश दिए। जिला शिक्षा केंद्र के प्रभारी मुकेश द्विवेदी के अनुसार स्कूल हेडमास्टर अहीरवाल और हॉस्टल की वार्डन यशवंती महोबे के बीच विवाद था और जांच में पाया गया कि आपसी कलह की वजह से छात्राओं को यात्रा करवानी पड़ी। यह गंभीर मामला है, जहरखुरानी की जांच जारी है।
7
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 08, 2025 01:15:56
Damoh, Madhya Pradesh:स्कूल यूनिफॉर्म में शराब दुकान से शराब लेते छात्र हुआ वायरल, कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान में.. एंकर/ एमपी के दमोह जिले में पिछले कुछ महीनों से शराब बड़ा मुद्दा बना हुआ है और अवैध शराब के फलते फूलते कारोबार को लेकर गहमागहमी बनी हुई है, आलम ये है कि अब शराब को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जिले के जबेरा से विधायक और प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी पर शराब माफिया के साथ मिले होने के आरोप लगे, इस मामले एक यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, मंत्री ने फेसबुक लाइव आकर सफाई दी और पूरे इलाके में इस मामले को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई , इसी बीच अब दमोह जिले में एक वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। इस वीडियो में एक छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहने कंधे पर स्कूल बैग टांगे शराब दुकान में जाता है, ठेके पर मौजूद एक व्यक्ति बकायदा उसे शराब की बोतल देता है और छात्र वहां से शराब लेकर चला जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने खलबली मचा दी और इलाके में स्कूली छात्रों को इतनी आसानी से दी जा रही शराब ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। जांच पड़ताल हुई तो मालूम चला कि ये वीडियो प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र पथरिया का है। पथरिया की इस शराब दुकान में अक्सर स्कूली बच्चों को बेरोकटोक शराब दी जाती है। जब कई बार ये दृश्य लोगों ने अपनी आंखों से देखे तो किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया और उसे वायरल किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कूली छात्र शराब दुकान पर जाता है, साइड से खड़ा होता है और दुकान के बाहर खड़ा शख्स उससे पैसे लेता है सवाल और समझाइश भी देता है कि स्कूल ड्रेस पर शराब लेने आने पर शर्म नहीं आती, हालांकि वो बकायदा बच्चे को शराब की बोतल देता है और छात्र बोतल लेकर चला जाता है। वायरल वीडियो को जिले के कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है और उनका कहना है कि वीडियो को देखकर उन्होंने आबकारी अधिकारी को जांच के आदेश दिए है और शनिवार शाम तक रिपोर्ट तलब करने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल इलाके में नशे का फैलता जाल नई पीढ़ी को बर्बाद करने में जुटा है, एक तरफ जहां गांव गांव से शराब की अवैध बिक्री की खबरें आ रही है वहीं जिले भर के थाना क्षेत्रों में अवैध शराब जब्त भी हो रही है लेकिन ये जो तस्वीर सामने आई हैं वो वाकई चिंता में डालने वाली हैं।
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 08, 2025 01:01:10
Bahraich, Uttar Pradesh:मोनिश नाम के युवक के पेट में अज्ञात युवक चाकू घोपकर हुआ फरार,,गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, ख़बर बहराइच से है,जहां कैसरगंज इलाके में स्थित परमहंस डिग्री कॉलेज के पास एक युवक के पेट में चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। जिसे तत्काल सीएससी कैसरगंज पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया है। हमले में घायल युवक का नाम मोनिस है जो थाना कैसरगंज क्षेत्र कंदेला गांव का निवासी बताया जा रहा है। वही हमलावर मौके से हमला करने के बाद फरार हो गए। हमला करने वाले कौन थे क्या कारण था अभी इसका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कैसरगंज पुलिस घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में लग गई है। पीड़ित ने बताया कि वो दिल्ली में जूस का काम करता है,कुछ दिन पहले अपने घर आया हुआ था,
6
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 08, 2025 01:00:57
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top