Back
जवाहर नगर में घर के बाहर अवैध शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Palwal, Haryana
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर नगर का एक युवक अपने घर के बाहर अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा। छापे के दौरान आरोपी से पुलिस को एक पेटी मस्ताना, 12 बोतल देशी शराब और 11 पव्वे बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब बेचने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 03:32:10Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name .... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... पहाड़ों में बारिश और सहारनपुर के घाड क्षेत्र में मुसीबत। पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते सहारनपुर के घाड क्षेत्र की बरसाती नदिया ऊफान पर आ जाता है। जिससे ग्रामीण जीवन मुश्किल हो जाता है पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते
सहारनपुर के तहसील बेहट के जेतपुर सहित कई बरसाती नदियों मे अचानक सैलाब आ गया है l वाहन चालक जान जोखिम मे डालकर वाहन पार करते नजर आ रहे हैं l वहीं ग्रामीण व राहगीर नदी के किनारे पर फंस गए हैं l बतादे की मूसलाधार बारिश से घाड़ की नदियां उफान पर आ गयी है l
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 03:32:01Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - भोई समाज की बैठक, शक्तिपीठ अंबाजी की पदयात्रा को लेकर की चर्चा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के श्री वर्दक्षिणी माता मन्दिर में राज भोई समाज की बैठक आयोजित हुई । बैठक में अगस्त माह में डूंगरपुर से गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी तक निकाली जाने वाली पैदल यात्रा की तैयारियों की चर्चा की गई। बैठक में 51मीटर की ध्वजा के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वही शोभायात्रा में नासिक का ढोल शामिल करने का भी निर्णय लिया गया ।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 03:31:52Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
सहायता राशी व राशन सामग्री भेट की
एंकर राॅयल ग्रीन याराना सेवा समिति शेखावाटी की ओर से से लकवा ग्रस्त परिवार को सहायता राशी व राशन सामग्री भेट की है। समिति के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि
गोपालपुरिया निवासी लकवा रोग से ग्रसित ओम सिह को 21000 हजार का चैक एव राशन सामग्री की भेंट कर मदद की गई।
2
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 03:31:46Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
नीमकाथाना नगर परिषद को निरस्त करने पर कांग्रेस ने जताया विरोध,
एंकर
सीकर जिले के नीमकाथाना नगर परिषद को समाप्त कर नगर पालिका बनाने पर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर विरोध जताया और मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सोपा, विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि जिस तरीके से पहले नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को हटाया गया अब नीम का थाना नगर परिषद को हटाया गया जिससे कि लोगों में भारी आक्रोश है
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 03:31:37Sikar, Rajasthan:
सीकर
दातारामगढ़ सीकर
गोचर भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा करने का मामला
एंकर
सीकर जिले के पास स्थित सुजावास ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा कांग्रेस सेवादल के हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गोचर भूमि पर कॉलोनी बसाने का काम किया जा रहा है जबकि यह सार्वजनिक विकास के लिए जमीन आवंटित की गई थी ।मांग नही मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 03:31:29Kota, Rajasthan:
KOTA
मुकुंदरा से निकलकर रेल पटरी पर पहुंचा भालू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो, दरा वन क्षेत्र के कर्मचारियों ने बचाव में लगातार गिट्टी एवं पत्थरो से किया हमला, भालू हुआ घायल,
घबराए बालू पत्थरों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ा, घायल अवस्था में जान बचाने के लिए भालू पटरियों के बीच ही बैठ गया,
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेंकुलाइज करके किया रेस्क्यू, भालू की हुई मौत
वनविभाग ने पोस्टमार्टम करवाया, रिपोर्ट आने पर होगा मौत के कारणों का खुलासा,
DFO अनुराग भटनागर ने संबंधित मामले की जानकारी नहीं होना बताया, जबकि कोटा से टीम जाने की मिल रही सूचना,
भालू को ट्रेन की चपेट में आना भी बताया जा रहा,
ज़ी मीडिया नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि,
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 03:31:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....15.7.2025
Name .... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... पहाड़ों में बारिश और सहारनपुर के घाड क्षेत्र में मुसीबत। पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते सहारनपुर के घाड क्षेत्र की बरसाती नदिया ऊफान पर आ जाता है। जिससे ग्रामीण जीवन मुश्किल हो जाता है पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते
सहारनपुर के तहसील बेहट के जेतपुर सहित कई बरसाती नदियों मे अचानक सैलाब आ गया है l वाहन चालक जान जोखिम मे डालकर वाहन पार करते नजर आ रहे हैं l वहीं ग्रामीण व राहगीर नदी के किनारे पर फंस गए हैं l बतादे की मूसलाधार बारिश से घाड़ की नदियां उफान पर आ गयी है l
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 15, 2025 03:30:43Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
Breaking.....बस्सी( जयपुर)
बस्सी( जयपुर)
एंकर- जयपुर के नजदीकी कानोता बांध में प्री-मानसून की अच्छी बारिश के चलते जलस्तर तेजी से बढ़ा है,,,,, मानसून की शुरुआत के साथ ही बांध की रपट से पानी चादर चलना शुरू हो गई है वही इस दौरान रपट से निकलकर पानी ढूंढ़ नदी में बहता हुआ कानोता कस्बे के आगरा रोड स्थित ढूंढ़ मेजर पुल को पार कर गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है,,,,, गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुई झमाझम बारिश के बाद ढूंढ़ नदी कई वर्षों बाद पहली बार बहती नजर आई थी, इस बार भी नदी में पानी बहने से लोगों की यादें ताजा हो गई हैं,,,,, चूंकि नदी में पिछली वर्ष का पानी अब भी गहराई में मौजूद था, इस कारण इस वर्ष प्रारंभिक वर्षा के बाद ही पानी बहाव शुरू हो गया,,,,,, आपको बता दें कि नदी में पानी का बहाव शुरू होने के साथ ही खतरे की स्थितियां भी देखने को मिल रही हैं,,,,, पुलिया के नीचे आसपास के क्षेत्रों के बच्चे मछली पकड़ने के लिए जान जोखिम में डालते हुए उतर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है,,,,, पिछले वर्ष मछली पकड़ने के लिए नदी में उतर युवक काल का ग्रास बने थे,,,,,,
कानोता बांध पर्यटन स्थल बना-
बांध पर मौसम सुहाना होने के कारण पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है,,,, कानोता बांध को जब से पर्यटन स्थल का दर्जा मिला है, तब से यहां की व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार किया गया है,,,, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तीन गुमटियों का निर्माण किया गया है, जिसमें बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है, वहीं रेलिंग लगाकर जलस्तर व रपट के पास पहुंचने के लिए रोक लगाई गई है,,,,, बांध पर बढ़ाई पुलिस सुरक्षा.. आपको बता दें कि पिछले वर्ष पानी में डूबने से हुई मौत कों देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है,,,, बांध पर चार शिफ्टों में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके,,,
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 15, 2025 03:30:35Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
कांकेर की आदिवासी युवती से रायपुर में दुष्कर्म. जूस में नशीली दवा पिलाकर किया दुष्कर्म.. दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाया..खुद को पुलिस विभाग का होना बताकर युवती को लिया झांसे में.. पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती को बुलाया था रायपुर.. इन्द्रपस्थ कॉलोनी लेजाकर जूस में नशीली दवा पिलाकर किया था दुष्कर्म.. वीडियो बनाकर बार बार ब्लैकमेलिंग कर करता रहा दुष्कर्म..पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी चंद्रमा प्रसाद को किया गिरफ्तार.. डीडी नगर थाना इलाके का मामला..
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 15, 2025 03:30:10Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 15/7/2025
संभल । छेड़खानी से आहत 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दी ।
गांव का ही युवक मृतक नाबालिग के साथ कई दिनों से कर रहा था छेड़छाड़ ।
बीते रविवार को भाभी के साथ बाजार खरीदारी के लिए गई किशोरी से आरोपी युवक ने सरेबाजार की थी छेड़छाड़ ।
छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी दबंग ने अपने घर की छत पर चढ़कर पीड़ित परिवार को दी थी गालियां ।
छेड़छाड़ और गाली गलौज से आहत होकर नाबालिग ने की खुदकशी ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की का शव पोस्ट मार्टम की भेज ,मामले की जांच शुरू की ।
जुनाबई थाना इलाके के
नगलिया गांव की घटना
बाइट , भाई परिजन
बाइट .मृतक की भाभी
नोट .पुलिस की बाइट अभी नहीं है
0
Share
Report
Baghnagar Bazar, Uttar Pradesh:
नगर बाजार बस्ती।
सावन.माह के प्रथम सोमवार को बाबा जागेश्वर नाथ शिव मंदिर तिलकपुर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, भंडारे का हुआ भव्य आयोजन
सावन मास के प्रथम सोमवार को हाईवे स्थित तिलकपुर प्राचीन धाम बाबा जागेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर तिलकपुर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान शिव के इस अवसर पर पवित्र धाम में सुबह भोर से ही ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के जाप मंत्र का उच्चारण करते हुए जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया, जहां घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और 'हर-हर महादेव' के जयघोष से वातावरण शिवमय हो उठा।
जागेश्वर नाथ मंदिर, सावन मास में आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाता है। इस वर्ष सावन के पहले सोमवार को मंदिर
12
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 15, 2025 03:07:58Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
बारिश से पुराना दो मंजिला मकान ढहा,
मकान के मलबे में दबने से पति की मौत,पत्नी घायल,
गंभीर घायल पत्नी को उपचार के लिए किया गया उदयपुर रैफर,
मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे घर के अन्य सदस्य,
समय रहते निकले घर से बाहर,नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा,
राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र के धोरा मोहल्ला की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाके में बारिश के चलते एक पुराना दो मंजिला मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। आपको बता दें कि धोरा मोहल्ला में देर रात बारिश के कारण एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त मकान में पति-पत्नी सो रहे थे। मलबे में दबने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मकान के दूसरे हिस्से में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, जो समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
13
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 15, 2025 03:07:08Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - सावन माह में भगवान भोले शंभु को मनाने के लिए काफी जतन किए जाते है।
अभिषेक ,पूजन और पैदल कावड़ यात्रा के जत्थे नर्मदा तट पर देखे जाते है।
जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर से नर्मदाजी का जल कावड़ में भरकर उज्जैन करीब 154 किलोमीटर की पैदल यात्रा बाणेश्वरी कावड़ यात्रा निकली। विधायक इंदौर गोलू शुक्ल के नेतृत्व में नर्मदा पूजन कर ज्योतिर्लिग उज्जैन महाकाल बाबा के लिए यह यात्रा आठ दिनों में पूरी होगी। सावन के दूसरे सोमवार यह यात्रा उज्जैन पहुंचेगी। नर्मदा के जल से महाकाल का जलाभिषेक करेगी ।
बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का महेश्वर में विधायक राजकुमार मेव सहित नगर भर में भव्य स्वागत हुआ।
VISUAL -1
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:06:58Katihar, Bihar:
आरोप --- नशा में धुत कई युवकों ने एक घर में घुसा और किया महिलाओं के अश्लील हरकत
हक़ीक़त -- पूर्णिया जिला के जानकी नगर से पुलिस वारंटी को पकड़ने के लिए आई थी, बिना महिला पुलिस का रेड में हुआ हंगामा
ग्रामीणों ने तीन युवक को पकड़ा, वही स्कॉर्पियो के बाहर शराब की बोतल दिखी
कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव का मामला
कोलासी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने मौखिक कहा कि प्रावधान है कि 10 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में बिना वारंट गिरफ्तारी की जा सकती है ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामला यौन शोषण से संबंधित है । उस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह वाहन में ही बैठी थी । मुकेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की संख्या अधिक थी । उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस लेकर विवाद है, उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाये, ताकि जांच पारदर्शी ढंग से हो
सके । तीन आरोपितों के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके बारे में जांच होगी तभी सच्चाई सामने आयेगी......
वायरल विडियो व सच---
कटिहार जिला के कोढ़ा थानाक्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है । जिसमें 13 जुलाई, दिन शनिवार को मध्य रात्रि में नक्कीपुर गांव में कुछ नशे में धुत युवक जबरन एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप पीड़िता राजकुमारी देवी ने पुलिस कर्मियों पर लगाया।
कटिहार एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि पूर्णिया जिला का जानकीनगर थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कोलासी थाना आया था। कोलासी थाना के सहयोग से जब नक्कीपुर गांव में पुलिस रेड किया गया तो वहां के ग्रामीणों द्वारा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और वहां से अभियुक्त को भी भगा दिया जाता है। फिर थाना प्रभारी वहां पहुंचते हैं और ग्रामीणों को समझा बुझाकर फिर वापस कोलासी शिविर आ जाते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है कि पुलिस शराब की बोतल लेकर आई थी एवं महिलाओं और पुरुषों के साथ अभद्र व्यवहार किया है, इन्हीं बातों को लेकर आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा भी कुछ वीडियो बनाए है एवं पुलिस के द्वारा भी वीडियो बनाया गया है । सभी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं । जांच के बाद जो तस्वीर निकलकर आएगी आप सभी के समक्ष बताया जाएगा।
वहीं घटना से गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है......
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- घटना का वायरल विडियो --
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:06:38Gaya, Bihar:
सुरक्षा एजेंसियों में महाबोधि मंदिर को लेकर किया सचेत, कांवरियों के वेश में कोई भी संदिग्ध कर सकता है प्रवेश, बोधगया की शांति को भंग करने के उद्देश्य से प्रवेश कर सकते है संदिग्ध।
ज्ञान की भूमि और विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से स्वतंत्रता बढ़ा दी गई है। बाबा की नगरी देवघर से आने जाने वाले कांवरियों का महाबोधि मंदिर में पूजा व दर्शन करते है। धार्मिक यात्रा पर आए कांवरियों के साथ चेकिंग पॉइन्ट पर थोड़ी नरमी भी बरती जाती है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सचेत किया है कि महाबोधि मंदिर को नुकसान पहुँचने व बोधगया की शांति भंग करने के उद्देश्य स्व कांवरियों के वेश में कोई भी प्रवेश कर सकता है। जिसके बाद चौकसी व सतर्कता को बढ़ा दिया गया है और ज्यादा संख्या में लोगो की भीड़ को इकठ्ठा होने नही दिया जा रहा है जिसे लेकर महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पूरी तरह से मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे है जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता जय प्रकाश ने और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एसआई उदय शंकर से किया खास बातचीत।
कावरियों की आवाजाही शुरू होते ही मंदिर की इंट्री पॉइन्ट पर जाँच की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है और सभी इंट्री पॉइन्ट पर सघन जाँच के बाद भी कावरियों को प्रवेश दिया जा रहा है वंही सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों भी पूरी तरह से पैनी निगाह लगाए हुए है और सीसीटीवी कैमरे से भी हर मूमेंट पर नजर बनाए हुए है।
0
Share
Report