पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री गौरव गौतम कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। 26 जनवरी के कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों को शूज देने की घोषणा की थी, उसी के तहत यह समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री ने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने की अपील की।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार की देर शाम बहराइच जनपद पहुंचकर बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया और समिति पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में आरोपी बेटे अजीत द्वारा अपने 82 वर्षीय पिता को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद जमीन के एक टुकड़े को बौने के लिए उनसे बातचीत की गई थी। इसी बात के दौरान दोनों में कहां सुनी हो गई और आरोपी बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को अवैध तमंचे से दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल पिता को अस्पताल में ले जाया गया , लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौके पर हापुड़ पुलिस के आला अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। हत्यारोपी बेटा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।
मैनपुरी ब्रेकिंग
स्लग- मैनपुरी के गांव पैरार शाहपुर में डेंगू का कहर,घर-घर बिछी चार पाईयां,स्वास्थ्य विभाग बोला अवैध पैथोलॉजी फैला रहे अफवाह
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा गांव में फैली गंदगी
एंकर -जनपद मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के गांव पैरार शाहपुर मे ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में 250 से 300 लोग बीमार हैं जिनको बुखार आया हुआ है। कई ग्रामीण तो इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और कई का इलाज चल रह
exclusive....
@devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
रोडवेज बस और मिनी ट्रक पर हुई भिड़ंत,
हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 8 से ज्यादा लोग घायल,
राजसमंद के गोमती चौराहे के पास की घटना,
पुलिस-स्थानीय लोगों ने घायलों को भिजवाया अस्पताल,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
स्लग - चाकरमान्यांच्या प्रवासात यंदाही खड्ड्यांचे विघ्न ...... मुंबई गोवा महामार्गावर खड्डेच खड्डे ........
अँकर - गणेशोत्सवासाठी कोकणात निघालेल्या चाकरमान्यांच्या प्रवासात यंदाही खड्ड्यांचे विघ्न कायम आहे. महामार्गावर ठिकठिकाणी मोठ मोठे खड्डे पडले आहेत. रस्त्याची अक्षरशः चाळण झालीय. त्यातून प्रवास करताना वाहन चालकांना त्रास सहन करावा लागतो आहे. रायगड जिल्ह्यात नागोठणे, कोलेटी, खांब कोलाड लोणेरे या ठिकाणी रस्ते आणि उड्डाण पुलांची कामं अर्धवट स्थितीत आहेत. याठिकाणी मोठमोठे खड्डे पहायला मिळतात.14 वर्षे मुंबई गोवा महामार्गाच्या रुंदीकरणाचे काम सुरू आहे. आजही नागरिकांना खड्डेमय रस्त्यातून प्रवास करावा लागतो आहे. महामार्गावरील खड्ड्यांची स्थिती सांगताहेत आमचे प्रतिनिधी प्रफुल्ल पवार.
वॉक थ्रू - प्रफुल्ल पवार
मुरैना के त्रेतायुगी शनि देव मंदिर पर शनिचरी अमावस्या के दिन देश भर के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, न्याय के देवता माने जाने वाले शनि मंदिर के बारे में कहा जाता हे कि रावण ने लंका में शनि को बंधक बना लिया था तभी हनुमान जी द्वारा रावण के बंधन से शनि को मुक्त कराकर लंका से फेंका तो शनिदेव मुरैना के एती पर्वत पर आकर गिरे थे,शनि मन्दिर पर शनिवार की रात 12: बजे से ही राजस्थान उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब कर्नाटक सहित देश के सभी प्रांतों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर जारी रहेगा, श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा यहां मुकम्मल व्यवस्थाएं कर रखी हैं
बाइट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एसडीम मुरैना
बाइट श्रद्धालु
wt करतार सिंह राजपूत
ग्रेटर नोएडा--
हाईराइज सोसायटी में एक बार फिर सामने आई लिफ्ट फंसने की घटना
तकरीबन आधा घंटे तक लिफ्ट में फंसे लोग
मेंटेनेंस विभाग से नहीं मिली तत्काल मदद
लोगों ने काफ़ी देर तक मशक्कत लिफ्ट को खोलकर फंसे लोगों को निकाला बाहर
सोसाइटी के 4th फ्लोर पर अटका लिफ्ट
घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्ट सोसायटी का मामला।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में वेक्सिनेशन सेंटर के बाहर डॉग लवर्स का हंगामा...लोगों को जानकारी मिली थी की डॉग को मारा जा रहा उन्हें काटा का रहा है..लेकिन जब डॉग लवर्स को पुलिस सेंटर में लेकर गई तो सब अफवाह निकली
स्लग ID- डेल डॉग इनपुट
फिड डिटेल्स- सेंटर के बाहर लोगों का हंगामा, पुलिस के विसुअल, डॉग लवर्स के सेंटर के अंदर जाते हुए विसुअल, डॉग लवर्स के साथ टिकटैक, Walkthru, जो डॉग लवर्स अंदर गए थे वो बाहर आए उनकी बाइट
लोकेशन- दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 के Stray Dog Sterilization center cum Hospital के बाहर डॉग लवर्स ने हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की...डॉग लवर्स का कहना है की उनको जानकारी मिली थी की डॉग्स को इस सेंटर में मारा जा रहा है..उनकी बॉडी पड़ी हुई है...हड्डियां पड़ी हुई हैं..ये मैसेज सोशल मीडिया पर फैलने लगा...रात 11 बजते ही सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी...लोग सेंटर के अंदर जाने की जिद करने लगे.. पुलिस फोर्स बुलाई गई...
लोगों के साथ टिकटैक--
पुलिस ने लोगों को समझाया और फिर 5 लोगों का ग्रुप अंदर पुलिस के साथ सेंटर में गया...जहां उन्होंने देखा की अंदर कोई कुत्ता मरा हुआ नहीं था..लेकिन सेंटर के हालात ठीक नही थे..
जैस्मीन, सेंटर के अंदर जाने वाली
इन लोगों का कहना है की इस सेंटर में 110 से ज्यादा डॉग्स हैं... जिनका वेक्सिनेशन हो गया है उनको भी ये सेंटर रिलीज नही कर रहा है
जेसुदास, सेंटर के अंदर जाने वाला
सेंटर के बाहर काफी देर तक पुलिस के साथ नोकझोक होती रही..डॉग लवर्स के कई ग्रुप ही आपस मे झगड़ रहे थे.. अब डॉग लवर्स के लिए खुशी का मौका है..जहां सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अपने फैसले में संशोधन किया...
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू के रूप में हुई है। वह औरैया का रहने वाला है और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के मामूरा में रहता है।
रात्रि में इकोटेक-3 थाना पुलिस याम्हा कट के पास चेकिंग कर रही थी। एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और मोटरसाइकिल गिर गई। घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
आरोपी के पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सन्नी का तरीका था कि वह एटीएम मशीन में कार्ड डालने की जगह पर फेविकॉल लगा देता था। इससे लोगों के कार्ड फंस जाते थे। उसके साथी सुमित और संजय पीड़ितों को फर्जी हेल्पलाइन नंबर देते थे। सन्नी पिन नंबर पूछकर बैंक जाने को कहता था। जब पीड़ित बैंक जाते, तब साथी प्लास से कार्ड निकालकर पैसे निकाल लेते थे। सुमित और संजय पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में हैं।
स्लग - मुंबई गोवा महामार्गावर आजपासून अवजड वाहतुकीस बंदी ........ गणेशोत्सवासाठी चाकरमानी निघाले कोकणात ...... वाहतूक कोंडीतून चाकरमान्यांची सुटका करण्याचा प्रयत्न .......
अँकर - मुंबई गोवा महामार्गावर आज पासून अवजड वाहनांच्या वाहतुकीला बंदी करण्यात आली आहे. गणेशोत्सवासाठी चाकरमानी कोकणात जायला सुरुवात झाली आहे. त्यांच्या वाहनांची गर्दी होऊन वाहतूक कोंडी होत असते . तसेच अपघाताची शक्यता असते. चाकरमान्यांचा प्रवास सुखकर व्हावा यासाठी ही बंदी घालण्यात आली आहे. 23 ते 28 ऑगस्ट, 31 ऑगस्ट व 2 सप्टेंबर रोजी दिवसभर तसेच 6 व 7 सप्टेंबर या कालावधीत ही बंदी राहणार आहे. दूध, औषधे, इंधन भाजीपाला, नाशिवंत माल अशा साहित्याची वाहतूक करणाऱ्या वाहनांना ही बंदी लागू असणार नाही. मात्र त्यांना महामार्ग विभागाकडून प्रवेशपत्र घ्यावे लागणार आहे. महामार्गावर अपघात झाल्यास वाहने तातडीने बाजूला करण्यासाठी केन्स तैनात ठेवण्यात आल्या आहेत तसेच वाहनदुरुस्ती पथकही सज्ज असणार आहे.
गाज़ीपुर
जखनिया CHC पर औचक निरीक्षण के दौरान विधायक और प्रभारी डॉक्टर के बीच तीखी नोक झोंक (लाइव)
मरीजों और क्षेत्र की जनता की शिकायत पर जखनियां (सु०) से विधायक बेदी राम पहुंचे थे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर
मरीजों से मिलकर देखा बदहाल सरकारी अस्पताल, तो जांच के दौरान प्रभारी डॉ जोगेंद्र यादव से हो गई गरमा गरमी
विधायक बोले आप सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं, अस्पताल में सरकारी सुविधाएं क्यों नहीं हैं।
बातचीत में विधायक ने कहा, प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव मुंह मे गुटखा भरा हुआ था और मेरे ऊपर थूकता रहा
डॉक्टर ने कहा आपका सम्मान करता हूँ, आप जैसे बहुत विधायक देखे है
प्रभारी डॉ जोगेंद्र यादव ने भी तैश में कहा सरकार की मंशानुरूप ही कार्य कर रहा हूं
डॉ बोले मेरे नाम के आगे यादव टाइटल लगी है इसलिए आप ऐसा कह रहे हैं, मुझे नहीं करनी नौकरी, इस्तीफा दे दूंगा और आप जैसे बहुत विधायक देखे हैं।
ये कह कर डॉक्टर साहब भी स्थानीय लोगों को रोकने के बावजूद धकेल कर बाहर चले गए।
प्रभारी डॉक्टर संग हुई नोकझोंक, बाहर से दवा खरीदने की शिकायत पर भड़के थे विधायक जी, डॉ ने लगाया विधायक पर अभद्रता का आरोप
विधायक ने डॉक्टर के खिलाफ की शिकायत, कहा मै सीएम और डिप्टी सीएम से भी करेंगे शिकायत
डॉक्टर द्वारा दवा, खाना और अन्य सुविधाओं के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है- विधायक
विपक्ष की मानसिकता से ग्रसित डॉक्टर द्वारा सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है- विधायक
एंकर : गाज़ीपुर, जखनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक बेदी राम ने आज शुक्रवार को दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था और मरीजों की शिकायतों ने विधायक को नाराज़ कर दिया। मरीजों ने बताया कि उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। इस पर विधायक ने प्रभारी चिकित्सक डॉ. योगेंद्र यादव से कड़े सवाल किए।
करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में विधायक ने अस्पताल की सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की हाज़िरी की जांच की। उन्होंने कहा कि सरकार वेतन और संसाधन उपलब्ध करा रही है, फिर भी मरीजों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिलना गंभीर लापरवाही है।
इसी दौरान विधायक और डॉ. यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। डॉक्टर ने विधायक पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और अस्पताल की वस्तुओं को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। वहीं विधायक ने कहा कि प्रभारी डॉक्टर सरकार की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं।
वहीं स्थानीय विधायक बेदी राम ने वहां आए मरीजों से भी बात की और मरीजों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से कोई सुविधा जैसे सरकारी दवा, सरकारी खाना या चाय तक नहीं दी जा रही, वहीं एक मरीज जो दांत दिखाने आए थे, उन्होंने ऑन कैमरा सरकारी अस्पताल की पोल खोलते हुए आरोप लगा दिया कि यहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पैसा लेकर इलाज कर रहे हैं और पूछने पर कहते हैं कि यहां ये सारी मशीनें मेरी हैं, फिलहाल विधायक बेदीराम ने अस्पताल में घूम कर जायजा लिया, जो कैमरे में भी कैद हो गई, सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाती सरकारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ को देख कर वे भड़क गए, और मरीजों की शिकायत पर उनके सामने ही प्रभारी डॉक्टर योगेन्द्र यादव से कमियों और आरोपों को लेकर पूछने लगे और रजिस्टर मंगा कर जांच की तो जांच के बीच में ही प्रभारी चिकित्सक डॉ योगेन्द्र यादव विधायक से तीखी नोक झोंक हो गई, डॉक्टर ने उनके जैसे बहुत विधायक देखने की बात कही और नौकरी नहीं करने और इस्तीफा भिजवाने की बात कर चले गए, और विधायक बेदीराम बैठे जांच करते रहे, विधायक बेदी राम ने जखनियां सीएचसी अस्पताल का किचेन ताला लगा पाया, उसे खुलवाया और चेक किया तो सिलेंडर खाली मिले, बाथरूम गंदा और जाम मिला जिसमें विधायक ने बताया कि तला बंद की शिकायत मिली थी, फिलहाल बेदीराम मैं मरीजों के बीच जाकर उनका हाल जाना और कहा कि जो भी सुविधा आप लोगों को नहीं मिल रही हैं वह सब सरकारी सुविधा निशुल्क आपको आज से ही शुरू कर दी जाएगी, विधायक जी ने कहा कि वह डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे, अब विधायक जी ने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दे दी है कि आगे भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर, प्रभारी चिकित्सक डा जोगेंद्र यादव ने विधायक के व्यवहार की शिकायत करते हुए कहा कि विधायक जी का चेक करना बनता है, कुछ कमियां पाई गई है, लेकिन उनका वाणी पर नियंत्रण नहीं है, मुझसे अभद्रता से बात किए कि मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ, और मैं उठकर चला आया, हालांकि डॉ० जोगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि वे जनप्रतिनिधि हैं उनका पूरा सम्मान है।
Byte : बेदी राम, विधायक (सुभासपा) जखनियां सु० गाजीपुर
Byte : डॉ० जोगेंद्र यादव, प्रभारी चिकित्सक जखनियां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, गाज़ीपुर
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. एक दर्जन चोरी की बाइकों के साथ तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पर घोषित था 35 हजार का इनाम!
बहराइच जिले की रिसिया पुलिस और एसओजी की टीम ने एक बड़े वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनके पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद हुई हैं, साथ ही गिरफ्त में आये दो आरोपियों पर 35 हजार का ईनाम घोषित था,जिसे पुलिस बड़ी सरगर्मी से तलाश रही थी,
इनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब गिरोह चोरी की गाड़ियों को नेपाल में सप्लाई करने की फिराक में था, तभी पुलिस टीम ने बहराइच-नानपारा हाईवे पर बलदानपुरवा मोड़ पर घेराबंदी कर तीन इनामी बदमाशों को रंगे हाथ दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों में शिवम पाठक, शहादत अली और नासिर शामिल हैं। जिसमें आरोपी शिवम पाठक पर 20 हजार और शहादत अली पर 15 हजार का इनाम घोषित था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गोदनी बसाही के एक बंद भट्ठे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
तलाशी में उनके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और नकदी मिली। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी शिवम पाठक पंडितपुरवा कोदही थाना बौंडी का रहने वाला है। वहीं शहादत अली डिहवा शेर बहादुर सिंह थाना कैसरगंज का निवासी है। तीसरा आरोपी नासिर जैता बाजार थाना बौंडी का रहने वाला है, जो फिलहाल लखनऊ के इंदिरा नगर में रह रहा था। तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी मदनलाल के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी मनोज सिंह समेत पूरी टीम ने यह कार्रवाई की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि ये गिरोह यूपी के तमाम जिलों से गाड़ियां चुराकर बेचने का रैकेट काफी अर्से से चला रहा था,
(*बाईट... एसपी सिटी,,रामानंद कुशवाहा,*)
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ कोसी का पीएमसीएच कहा जाने वाला सदर अस्पताल इन दिनों यहां आने वाले मरीजो को संक्रमन का दावत दे रहा है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि चूंकि इतने बड़े अस्पताल के मुख्य गेट पर ही कचरों का अंबार लगा हुआ है, खासकर अस्पताल में यूज किया गया मेडीकल वेस्ट मुख्य गेट के बगल में ही फेंका जाता है जिससे यहाँ का वातावरण दूषित हो रहा है. मुख्य गेट से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को नाक पर रुमाल रखकर अंदर दाखिल होना पड़ता है इतना ही नही जहां कचड़ा फेंका जाता है उसके ठीक बगल में अस्पताल का पार्क और दीदी की रशोई भी चलती जहां लोग घूमने और खाने पीने के लिए आते रहते हैं, मुख्य गेट पर जिस तरीके से खुले आसमान के नीचे इन कचरों को डंप किया जाता है ऐसे में यहां आने वाले मरीज़ों और उनके परिजनों को संक्रमन का खतरा बना रहता है, लेकिन इन सबके बावजूद अस्पताल प्रसासन लापरवाह बनी हुई है. लोगों का कहना है कि यहाँ लोग अपना इलाज करवाने आते हैं लेकिन जिस तरह से मुख्य गेट के पास कचरों को फेंका जा रहा है ऐसे में यहां आने वाले मरीज ठीक होने की बजाय और भी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. सदर अस्पताल के मुख्य गेट का जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने.
WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA.....
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 23-08-2025
SLUG - MISSING_STUDENTS
A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से जहां शहर के एक 9 वर्षीय छात्र के पिछले ढाई महीने से लापता होने के मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों की चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले का है। लापता छात्र शिक्षक सतेंद्र पासवान के 9 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार बताया जाता है,जो एकलौता पुत्र था। अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि 2 जून की शाम वह घर के पास खेलने गया था जहां से वह लापता है। परिजन पड़ोस में किराये पर रह रहे एक महिला पर बच्चे का अपहरण की आशंका जता रहे है। उनका कहना है कि लापता होने के दिन महिला ने फोन पर सूचना दी थी कि बच्चा ट्रेन से गयाजी की ओर जाते हुए दिखा। पूछताछ पर उसने खुद को शादी समारोह में जा रही बताया, लेकिन एक घंटे के भीतर ही वापस लौट आई, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया। जिसके बाद पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन अब तक महिला से सघन पूछताछ या कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के 75 दिन से अधिक बीत गए लेकिन पुलिस ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। वही पीड़ित मां की हालत बेहद खराब है। वह लगातार रोते हुए प्रशासन से बेटे की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगा रही है। परिवार ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और डीजीपी से भी मदद की अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से न तो जांच में तेजी दिखाई गई है और न ही संदिग्ध किरायेदार की पृष्ठभूमि को गंभीरता से खंगाला गया है। ऐसे में अब लोगो के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इधर इस मामले में पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो वह कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे। ऑफ कैमरा एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि जांच सिर्फ कागजों तक सीमित है और जमीनी कार्रवाई न के बराबर है।
Byte - सतेंद्र पासवान,पीड़ित पिता
पीड़ित मां
संजय यादव,स्थानीय निवासी
स्लग।मौत न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के मंसूरनगर मोहल्ले में बारिश के कारण पुरानी दीवार का मलवा गिरने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है की मृतका विनीता कुमारी के पिता नगर निगम में कार्यरत हैं और पार्ट टाइम में अंडे की दुकान चलाते हैं। विनीता अपने पिता के अंडे की दुकान से सामान लेकर अपने घर वापस जा रही थी, इसी दौरान गली में एक पुरानी मकान का दीवार भरभराकर बच्ची के ऊपर गिर गया। जिसके मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है।
बाइट।अजय पासवान स्थानीय
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा