Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

पलवल में सनातन एकता यात्रा का भव्य स्वागत, नेताओं ने एकता पर जोर दिया

ACAmit Chaudhary
Nov 11, 2025 13:01:44
Palwal, Haryana
पलवल बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को समर्थन देने पहुंचे सांसद दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के साथ हरियाणा खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक ऐंकर:बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा पलवल पहुंच चुकी है।ऐसे में बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को समर्थन देने पहुंचे सांसद दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के साथ हरियाणा खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सनातन एकता यात्रा बहुत ही भव्य यात्रा निकाल रही है। बहुत भव्य और दिव्या यह यात्रा सनातन धर्म एकता यात्रा निकाली है। इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है। हिंदुओं को एक करना है। क्योंकि सनातन के रास्ते से ही विश्व में शांति आ सकती है। सनातन धर्म ही है जो सर्वे भवंतु सुखिनः की बात करता है और सदैव विश्व हमारा परिवार है। सनातन एकता यात्रा आने वाली पीढ़ी को भी यह संदेश देगी। सनातन ना कभी किसी पर रुका है ना कोई माई का लाल सनातन धर्म को रोक पायेगा।यह सबसे पुराना धर्म है। हमें देश के प्रधानमंत्री पर,इस देश की आर्मी पर, इस देश की पुलिस पर पूरा भरोसा है। कोई अगर गलत हरकत कर जाता है तो वह बहुत दिन तक बच नहीं सकता。 सनातन धर्म सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली यात्रा है। हम इसका भव्य स्वागत करते हैं।इतना भाभी और दिव्य रूप पलवल के इतिहास में पहली बार हुआ है。 पलवल के लोग, परिवार जिन्होंने जो आशीर्वाद, प्यार सनातन धर्म की यात्रा को शामिल होकर दिया है, संतों का आशीर्वाद लिया है।मुझे लगता है कि अब पलवल बहुत तरक्की की राह में आगे बढ़ेगा。 दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सनातन की यात्रा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण करने वाली है। सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो सभी का आदर करता है। सभी धर्म का आदर करता है。 ऐसी सनातन धर्म की यात्रा में मैं भाग लेना अपना पुनीत कर्तव्य समझता हूं और मेरा मानना है कि पंडित नरेंद्र शास्त्री जी इस देश को जाग रहे हैं।इन देश के भविष्य को बनाने के लिए बहुत तकलीफ से रहे हैं।और हम उनको सपोर्ट कर रहे हैं。 सनातन विरोधी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं होगी। क्योंकि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहते हैं। और जहां हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए लोग कोशिश करेंगे,यह देश के लोग,वैसे लोगों को किनारे लगा देंगे ऐसे मेरा विश्वास है। दिल्ली की घटना बहुत ही दुखद है।लेकिन कहते हैं कि हम जितना सतर्कता से डाल-डाल कोशिश कर रहे हैं कि हमारा समाज सुरक्षित रहे। लेकिन ऐसा वर्ग है जो बराबर समाज में विध्वंस पैदा करना चाहता है।तो वह भी अपनी कोशिश में लगे रहते हैं। यह भी एक युद्ध है।हम समाज को सुरक्षित रखना चाहते हैं।वह निर्दोष लोगों को टारगेट करते हैं। बड़े लंबे समय बाद घटना करने में सफल हुआ है。 लेकिन मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो भी इस घटना में लिप्त है,उनकी सात पीढ़ी याद रखेंगे कि इस घटना को करने का क्या एग्जाम होगा。 जो आरडीएक्स पकड़ी गई है फरीदाबाद से, वह निश्चित रूप से हमें उसमें साजिश लगती है लेकिन कहते हैं ना कि जहां बजरंगबली हनुमान अभी छाया दिए हुए हैं ऐसे सभी विध्वंस वालों का नाश हो जाएगा() बाइट :मनोज तिवाली सांसद दिल्ली बाइट: गौरव गौतम,खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Nov 11, 2025 14:49:57
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के ही शख्स ने डॉक्टर परवेज को अपनी कार बची थी। सहारनपुर जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव चकदेवली निवासी शोएब ने हीं डॉक्टर परवेज को वर्ष 2021 में अपनी कार बेчи थी फरीदाबाद में डॉक्टर शाहीन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद एटीएस की टीम ने लखनऊ स्थित डॉक्टर परवेज़ के घर पर छापेमारी की। डॉ परवेज को डॉक्टर शाहीन का नजदीकी बताया जा रहा है। डॉक्टर परवेज़ सहारनपुर जिला अस्पताल में भी तैनात रह चुके हैं। एटीएस जब सुबह करीब सात बजे वहां पहुंची तो डॉ. परवेज के घर के बाहर सफेद रंग की आल्टो खड़ी मिली। इसका नम्बर यूपी 11 बीडी 3563 था। कार के शीशे पर लखनऊ के गुड़म्बा स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का गेट पास लगा हुआ था। डॉ परवेज ने यह कार 2021 में सहारनपुर के रहने वाले शोएब से खरीदी थी। शोएब ने बताया कि वर्ष 2017 में यह कार उसे शादी में मिली थी कार पर लोन था वह उसकी किस्ते चुका नहीं पा रहा था उसे पैसों की जरूरत थी इसीलिए उसने OLX पर कार बेचने के लिए डाल दी। तब एक लड़के सनी का फोन आया जो कि डॉक्टर के यहां मेडिकल का ही काम देखा था और उसके बाद उसने अपनी कार दो लाख बीस हजार में डॉक्टर को बेच दी और आरटीओ ऑफिस जाकर लिखा पड़ी भी कर दी डॉक्टर ने यहां का नंबर लेने से मना करते हुए लखनऊ का नंबर लेने की बात कही और इसके बाद पहले और आखिरी मुलाकात उसकी डॉक्टर से वही थी उसके बाद कभी फोन पर बात नहीं हुई ना ही कभी संपर्क हुआ इतना ही नहीं वह कभी उनके क्लीनिक पर भी नहीं गया। बाइट - शोएब, कार बेचने वाला
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Nov 11, 2025 14:49:43
Budaun, Uttar Pradesh:माँ दुर्गे ट्रेडिंग कम्पनी से धोखाधड़ी करके 243 कुंतल धान भर लिया और गायब हो गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को मय ट्रक और 100 कुंतल धान सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक लाख चालीस हजार रुपये भी बरामद किये हैँ। मामला अलापुर थाना क्षेत्र का है। म्याऊं स्थित माँ दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी से मुरादाबाद के रहने वाले सोहेल ने जालसज़ी करके 243 कुंतल धान ठग लिया। ठगी के दौरान ट्रक की ओरिजनल नंबर प्लेट खोल कर फर्जी नंबर प्लेट लगा ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट, एक लाख चालीस हजार रुपये और 101 कुंतल धान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा है।
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 14:49:34
Delhi, Delhi:

बिहार में विधानसभा के लिए मतदान  अब खत्म हो गया है …और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे… वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे….लगभग सभी  ने एक सुर में बोला…बिहार में एक बार फिर से नीतीशे कुमार…..अब आपको एग्जिट पोल के नजीते बताते है…. Matrize-IANS ने अपना आंकड़ा जारी किया है…इससे अनुसारे अपने सर्वे में जेडीयू को 67 से 75 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 65 से 73 सीट मिलने का अनुमान जताया है…यानि एनडीए को 147-167 सीट तो महागठबंधन को 70-90 सीट मिलने का अनुमान लगाया है… हालांकि चाणक्य के आंकड़ों नजर डालें तो बीजेपी को 70 से 75 और जेडीयू को 52 से 57 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है….यानि एनडीए को 130-138 और महागठबंधन को 100-108 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है…इसी तरह पोलस्टैट ने एनडीए को 133-138 और महागठबंधन को 87-102…सीटों का अनुमान लगाया है पोल डायरी की ओर से एग्जिट पोल का आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें एनडीए को 184-209 तो महागठबंधन को सिर्फ 32-49  सीट मिलने का ही अनुमान लगाया है…अगर पोल डायरी का एग्जिट पोल सही होता है कि तो 2010 का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा….प्रजा पोल एनालिटिक्ट की बात करे तो एनडीए 186 सीट जीत रही है वहीं महागठबंधन को सिर्फ 50 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है..टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक एनडीए को 145-163  तो महागठबंधन को 76-95 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है…अगर सभी एग्जिट पोल का औसत कर दे तो एनडीए को 156-170 सीट और महागठबंधन को 68-80 सीट मिलता दिख रहा है…वहीं अन्य को सिर्फ 5-6 सीट पर संतोष करना पर सकता है…अगर एग्जिट पोल को माने तो कहा जा सकता है इस बार का विनर नीतीश कुमार है….2020 चुनाव के मुकाबले सबसे ज्यादा सीटों में इजाफा जेडीयू का हो रहा है…इसका साफ मतलब है चल गया नीतीश कुमार का जादू…..हां यहां नए नवेली पार्टी जनसुराज की बात करना भी जरूरी है…इसके मुखिया प्रशांत किशोर ने बहुत जोर भी लगाया…बड़े-बड़े दावे भी किए….अगर एग्जिट पोल को माने को बिहार की जनता ने इन्हें साफ नकार दिया है….इनकी पार्टी 2 सीट को जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है…

0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 11, 2025 14:49:28
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर में फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के लिए पंचमुखी हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना की गयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने हनुमान मंदिर मे जाकर विधि विधान से पूजा की है। इस दौरान कई समर्थक भी मौजूद रहे. धर्मेंद्र जी के कई फैन मंदिर पहुंचे थे. फिल्मी कलाकार धर्मेंद्र की अचानक से तबियत खराब हो गयी। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक निजी hospital में भर्ती कराया गया है। उनकी तबियत खराब होने पर अलग जगहों पर दुआओं का दौर जारी है। सभी लोग धर्मेंद्र की लंबी आयु की कामना के लिए मंदिर और अन्य जगहों पर जाकर प्रार्थना कर रहे है। बिजनौर के पंचमुखी मंदिर मे जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई लोगो ने भी पूजा अर्चना की है। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना। कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी भी पूजा मे शामिल हुए। बिजनौर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में पहुंचकर साकेंद्र प्रताप सिंह और कबड्डी खिलाड़ी राहुल ने धर्मेंद्र की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 11, 2025 14:49:16
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 11, 2025 14:48:52
Noida, Uttar Pradesh:एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक सभी होलसैल विक्रेताओं के स्टॉक रजिस्टरो को चैक कर उक्त कैमिकल पदार्थो को खरीदने वालो के सम्बंध में प्राप्त की जानकारी दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में कैमिकल पदार्थाे के विक्रय करने वाली दुकानों व गोदामों की आकास्मिक चैकिंग के निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर आकस्मिक चैकिंग की गयी। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र में 04 दुकानों पर तथा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में 01 दुकान पर उक्त केमिकल पदार्थो का विक्रय होने पर पुलिस द्वारा उन्हें चैक किया गया। चेकिंग में उक्त दुकानों में रखे केमिकल के स्टॉक व स्टॉक/ विक्रय रजिस्टरो को चैक कर उक्त कैमिकल पदार्थो को खरीदने वालो के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही सभी दुकानदारों को बिना परिचय पत्र व बिल के उक्त केमिकल पदार्थों को विक्रय न करने की हिदायत दी गयी。
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 11, 2025 14:48:40
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम - हाई अलर्ट मोड पर गुरुग्राम पुलिस महप्वपूर्ण और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा सख्त बाजार और मॉल में भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई सीसीटीवी के द्वारा कंट्रोल रुम से की जा रही मॉनिटरिंग SWAT और सीआईए टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया बड़े धार्मिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी सख्त की गई अर्पित जैन(डीसीपी हैडक्वार्टर,गुरुग्राम) ने कहा “I20 गाड़ी के मामले में जांच जारी है” “कई लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ” लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें - अर्पित जैन “पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है” “अफवाह-झूठ फैलाने वालों पर होगी कार्यवाई” दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों के संपर्क में है पुलिस
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 11, 2025 14:48:20
Damoh, Madhya Pradesh:दहशत बने लुटेरे, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार.. एंकर/ एमपी के दमोह जिले में पिछले कई दिनों से दहशत का कारण बने लुटेरे आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गए है और इन्हें गिरफ्तार करना पुलिस के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा अब इन लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं आम लोगों के मन से भी दहशत कम होगी। दरअसल पिछले कुछ दिनों से ये लुटेरे स्टेट हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर देहात थाना क्षेत्र में बीती 3 तारीख को एक साथ दो ऑटो को रोककर रात के वक्त इन लुटेरों ने यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था, जबकि आए दिन यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट और पैसे छीनने की घटनाएं भी चर्चाओं में थी। इन दो बड़ी वारदातों को देहात थाना पुलिस ने अपने रोजनामचे में दर्ज किया और इन घटनाओं को बड़ी टास्क के रूप में लिया तो पुलिस टीम सक्रिय हुई , जिले भर के अलग अलग इलाकों में ऐसे लुटेरों को चिह्नित कर उनकी फिल्मी स्टाइल में रेकी की गई और फिर सुराग लगते ही पूरे फिल्मी अंदाज में देहात थाना पुलिस ने जबलपुर से दमोह तक का बस में सफर किया और आखिरकार पुलिस का ये फिल्मी अंदाज सफल हुआ जब तीन लुटेरे बस में सवार होकर इसी स्टेट हाइवे पर लूट की नीयत से उतरे वारदात को अंजाम देने वाले थे कि पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आए इन तीन लुटेरों का रिकॉर्ड खंगाला गया तो तीनों प्रोफेशनल क्रिमिनल निकले और चोरी और लूट की कई घटनाओं को पहले से अंजाम दे चुके थे ,पुलिस पूछताछ में तीनों ने 3 तारीख को दो ऑटो को लूटने की घटनाओं को स्वीकार किया , इसके साथ ही दमोह और जबलपुर ने बाइक चोरी सहित कुछ और चोरियों को भी स्वीकार किया है। फिलहाल तीनों लुटेरों से लूट का माल जब्त किया गया है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 11, 2025 14:48:06
Raipur, Chhattisgarh:गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित भारत पर्व में छत्तीसगढ़ की झलक हर आने वाले के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी भारत पर्व का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने पर्यटन मंडल के अधिकारियों से राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों और योजनाओं की जानकारी ली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, परंपराएं और लोककला पूरे भारत में अपनी अनोखी पहचान रखती हैं. छत्तीसगढ़ अब तेजी से भारत के उभरते हुए पर्यटन केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है” मुख्यमंत्री ने लिया छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का स्वाद- कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्टूडियो किचन में पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर की छात्राओं द्वारा तैयार पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया. इस दौरान अमारी का शरबत, करील के कबाब, चौसेला रोटी, बफौरी और फरा जैसे व्यंजनों मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को परोसे गए. छत्तीसगढ़ की समृद्ध पाक-कला और संस्कृति को इसके जरिए प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आईएचएम रायपुर की छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि “ये छात्राएं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की संवाहक हैं, जो अपनी प्रतिभा से राज्य का गौरव बढ़ा रही हैं” इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य और जीएम वेदव्रत सिरमौर भी मौजूद रहे हस्तकला और लोकसंस्कृति पर गर्व- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर के बुनकरों द्वारा तैयार कोसा वस्त्रों की खरीदारी की और शिल्पियों से बातचीत की. उन्होंने भारत पर्व में प्रस्तुति देने आए छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक दल से भी मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, वेशभूषा और लोकनृत्य हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं. हमारा उद्देश्य है कि इन परंपराओं को राष्ट्रीय मंच पर और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जाए” बता दें कि भारत पर्व में छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य, हस्तशिल्प, पारंपरिक खानपान और समृद्ध पर्यटन स्थलों की झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंच रहे हैं और राज्य की सजीव संस्कृति से अभिभूत हो रहे हैं......
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 11, 2025 14:47:54
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 11, 2025 14:47:43
Raebareli, Uttar Pradesh:बैहर थाना अंतर्गत आने वाले आमगांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कथित सरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बीच सड़क धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, वही घटनास्थल पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन युवती को बचाने का किसी ने कोई प्रयास तक नहीं किया. बैहर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेरहम युवक ने बीच सड़क दिनदहाड़े एक युवती की चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, जिसे देखकर लोग सहम गए, आपको बता दें कि आज मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बैहर के आमगांव के चौक पर एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक युवती की पहचान शीतल भंडारकर उम्र 22 वर्ष आमगांव निवासी के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार मृतक युवती बैहर में एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करती थी. आज भी रोज की तरह वह सुबह घर से बैहर जाने के लिए चौराहे के पास बस का इंतजार कर रही थी. तभी शराब के नशे में धुत रौशन सुरवे नाम का युवक जोकि गढ़ी के मोतीनाला का रहने वाला है वहां पहुंचा और युवती से कुछ देर बातचीत करने के बाद पास रखे चाकू से अचानक युवती के शरीर पर वार करना शुरू कर दिए. गला रेतकर हत्या करने के बाद आरोपी युवक मृतका के सिर को अपनी गोद में रखकर बेसुध हो गया, जिस वक्त रौशन, शीतल की हत्या कर रहा था, तब कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे थे, लेकिन उसे रोकने या युवती को उसके चंगुल से छुड़ाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध पड़े युवक को हिरासत में ले लिया. बताया गया कि रौशन ने युवती की हत्या के बाद खुद को भी घायल किया है, जिसे बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए बैहर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, कथित प्रेमी ने युवती की निर्मम हत्या केपी है. आरोपित पुलिस की हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक युवती के परिवार व गांव वालों ने बैहर थाने का घेराव कर मांग जमकर हंगामा मचाया. मृतक यूवती की माँ ने कहा कि तत्काल आरोपी लड़के को फांसी सजा दो तभी हमे न्याय मिलेगा. लोगों का कहना है कि इस घटना पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है और प्रशासन को परिवार की मदद करनी चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 11, 2025 14:46:28
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजसमंद स्थित नौ चौकी पाल का किया निरीक्षण। विकास के नाम पर ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ पर जताई नाराजगी。 राजसमंद. सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजसमंद स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल और राजसमंद झील का निरीक्षण किया। उन्होंने धरोहर के साथ विकास के नाम पर हुई छेड़छाड़ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने इस दौरान सम्पूर्ण नौ चौकी पाल परिसर, राजसमंद झील क्षेत्र, द्वारकाधीश मंदिर तक झील का एरिया देखा और मौके पर ही झील संरक्षण से लेकर भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। तो वहीं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी कहा कि विकास कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐतिहासिक स्मारकों, शिलालेख से कभी छेड़छाड़ न हो।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 11, 2025 14:46:13
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में साइबर ठगी के एक ऐसे नए और हैरान कर देने वाले मामले का सामने आया है। जिसने साइबर अपराधों की पड़ताल करने वालों को भी उलझन में डाल दिया है। जहां आबकारी विभाग से रिटायर्ड 66 साल की बुजुर्ग महिला अधिकारी हर्षा आहूजा के बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार 701 रुपए 20 पैसे की ठगी हुई हैं। जबकि उन्होंने कोई भी ओटीपी किसी से साझा नहीं किया न किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही उनके पास कोई संदिग्ध मैसेज आया। जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई हैं। दअरसल ग्वालियर के नागदेवता की गली जीवाजीगंज निवासी हर्षा आहूजा ने क्राइम ब्रांच साइबर सेल से शिकायत कर पुलिस को बताया हैं कि उनका यूनियन बैंक की ब्रांच में उनका खाता है जिसमें करीब 3 लाख रुपए जमा थे। ठगों ने 25 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 16 दिन में यह सारा पैसा चुरा लिया। खास बात यह है कि खाता खाली होने की जानकारी भी उन्हें बैंक के कॉल से मिली। जिन्होंने न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए संपर्क किया था। साइबर ठगों ने चोरी की शुरुआत 25 सितंबर को 1.20 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके की थी। इसके बाद ठगों ने 50 हजार, 49 हजार और 50 हजार रुपए की बड़ी खेपों में पैसा निकाल लिया। सभी ट्रांजेक्शन यूपीआई के माध्यम से हुए हैं जबकि पीड़ित हर्षा आहूजा का दावा है कि उनकी कोई यूपीआई आइडी नहीं बनाई हुई है। साइबर फ्रॉड का यह तरीका साइबर सेल के लिए भी एक चुनौती बन गया है। CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि महिला के साथ एक ऐप के जरिए ठगी हुई है महिला का मोबाइल ऑटो ऐप डाउनलोड पर लगा हुआ था जिससे ऐप अपने आप डाउनलोड हो गया और उसका फायदा ठगो ने ठग लिया। उन्होंने बताया कि जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उनका ब्यौरा निकाला जा रहा है। ठगों के पकड़े जाने पर ही इस नए ‘अदृश्य’ फ्रॉड का पूरा सीन सामने आएगा। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठग आरोपी के खिलाफ जांच मर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 11, 2025 14:45:53
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल जिले से एक बार फिर किसान की लाचारी और बेबसी की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। ग्राम चिचला ढाना में एक किसान ने कर्ज और खराब फसल से परेशान होकर ज़हर खा लिया। परिजनों ने समय रहते उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय किसान कालूराम पिता कुंवरलाल पन्द्रम, निवासी चिचला ढाना थाना झल्लार ने घर में अकेले होने के दौरान कीटनाशक पी लिया। घटना के वक्त घर के बाकी सदस्य खेत पर काम करने गए थे। जब वे लौटे तो कालूराम को बेहोश हालत में पाया और तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल बैतूल ले आए। किसान कालूराम ने बताया कि उनके ऊपर करीब 70 हजार रुपये का कर्ज है। उन्होंने ठेके पर 17 एकड़ खेत डेढ़ लाख रुपए में लेकर सोयाबीन की फसल बोई थी, लेकिन इस बार पूरी फसल बर्बाद हो गई। लोगों से लिया कर्ज़ लौटाने का दबाव और लगातार बढ़ते आर्थिक तनाव ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में कालूराम کا इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर उस हकीकत को सामने लाती है, जहाँ कर्ज़ और फसल की नाकामी किसानों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top