बिहार में एक बार फिर से नीतीशे कुमार... एग्जिट पोल
बिहार में विधानसभा के लिए मतदान अब खत्म हो गया है …और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे… वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे….लगभग सभी ने एक सुर में बोला…बिहार में एक बार फिर से नीतीशे कुमार…..अब आपको एग्जिट पोल के नजीते बताते है…. Matrize-IANS ने अपना आंकड़ा जारी किया है…इससे अनुसारे अपने सर्वे में जेडीयू को 67 से 75 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 65 से 73 सीट मिलने का अनुमान जताया है…यानि एनडीए को 147-167 सीट तो महागठबंधन को 70-90 सीट मिलने का अनुमान लगाया है… हालांकि चाणक्य के आंकड़ों नजर डालें तो बीजेपी को 70 से 75 और जेडीयू को 52 से 57 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है….यानि एनडीए को 130-138 और महागठबंधन को 100-108 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है…इसी तरह पोलस्टैट ने एनडीए को 133-138 और महागठबंधन को 87-102…सीटों का अनुमान लगाया है पोल डायरी की ओर से एग्जिट पोल का आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें एनडीए को 184-209 तो महागठबंधन को सिर्फ 32-49 सीट मिलने का ही अनुमान लगाया है…अगर पोल डायरी का एग्जिट पोल सही होता है कि तो 2010 का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा….प्रजा पोल एनालिटिक्ट की बात करे तो एनडीए 186 सीट जीत रही है वहीं महागठबंधन को सिर्फ 50 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है..टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक एनडीए को 145-163 तो महागठबंधन को 76-95 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है…अगर सभी एग्जिट पोल का औसत कर दे तो एनडीए को 156-170 सीट और महागठबंधन को 68-80 सीट मिलता दिख रहा है…वहीं अन्य को सिर्फ 5-6 सीट पर संतोष करना पर सकता है… टाइम्स नॉउ के सर्वे में एनडीए को 135-150 और महागठबंधन को 98 -103 सीट का अनुमान लगाया गया है वहीं एनडीटीवी एग्जिट पोल एनडीए को 135-159 और महागठबंधन को 75-101 सीट दे रहा है…. अगर एग्जिट पोल की माने तो कहा जा सकता है इस बार का विनर नीतीश कुमार है….2020 चुनाव के मुकाबले सबसे ज्यादा सीटों में इजाफा जेडीयू का ही हो रहा है…इसका साफ मतलब है चल गया नीतीश कुमार का जादू…..हां यहां नए नवेली पार्टी जनसुराज की बात करना भी जरूरी है…इसके मुखिया प्रशांत किशोर ने बहुत जोर भी लगाया…बड़े-बड़े दावे भी किए….अगर एग्जिट पोल नतीजे में बदल जाता है तो कहा जा सकता है कि बिहार की जनता ने इन्हें साफ नकार दिया है….इनकी पार्टी को सिर्फ 2 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है…
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|