Back
पलवल में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता: ताइक्वांडो, कुश्ती, जूडो और कराटे में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
Palwal, Haryana
पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन ताइक्वांडो, कुश्ती, जूडो और कराटे की प्रतियोगिताएं हुईं। ताइक्वांडो कोच ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि शिक्षा विभाग खेलों को बढ़ावा दे रहा है और पलवल जिले के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार की खेल नीति से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Damoh, Madhya Pradesh:
सामने आने लगे भारी बारिश के साइड इफेक्ट, रात के वक़्त दो जगहों पर गिरे मकान...
एंकर/ दमोह जिले में भारी बारिश के बीच अब लगातार हो रही बरसात का असर देखने को मिलने लगा है। शहरी इलाकों में बारिश के कहर को देखा जा सकता है। यहाँ बीती रात दो जगहों पर मकान गिरने की घटनाएं हुई है गनीमत ये है कि दोनों जगहों पर कोई जनहानि नही हो पाई और हादसे टल गए सिर्फ एक जगह एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला मामला सीतावाली इलाके से सामने आया जहां रात 3 बजे बरसात के बीच परिवार के लोग आराम से सो रहे थे तभी अचानक घर की छत से कुछ गिरा तो परिवार के लोग घबरा कर बाहर निकले और कुछ ही पलों में पूरा घर धराशाई हो गया। इस मकान के नीचे इस परिवार की पूरी गृहस्थी दब गई। वहीं दूसरी घटना बजरिया वार्ड में हुई जहां देर रात अचानक मकान का कच्चा हिस्सा जमीदोज हो गया, इस हिस्से में सो रहे सलीम नाम के व्यक्ति के सिर पर टीन गिरा जिससे वो घायल हो गए और परिवार के लोगो ने सलीम को रेस्क्यू किया और उन्हें जिला अस्पताल लाये जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाईट- सलीम खान ( घायल दमोह)
बाईट- रशीद खान ( सलीम का भाई दमोह)
बाईट- शीला बाई ( पीड़िता दमोह)
बाईट- उमेश अहिरवाल ( पीड़ित दमोह)
0
Share
Report
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: बाइक सवार से लूटपाट कर रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
मांझी। मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी और घोरहट के बीच शनिवार की शाम एक बाइक सवार युवक से लूटपाट की नीयत से मारपीट कर रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे तीन में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।पकड़े गए युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह के रूप में हुई है। पिटाई के दौरान घायल अरविंद ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में एक चारपहिया वाहन से तीन हथियारबंद युवक घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ में फंसे एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र शुभम कुमार को जबरन छुड़ाने की कोशिश करने लगे। उन्होंने ग्रामीणों को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पीछे हटने के बजाय डटे रहे।
ग्रामीणों की सूझबूझ से हथियारबंद अपराधी शुभम को नहीं ले जा सके। इसी दौरान सूचना मिलते ही सिसवन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दो हथियारबंद युवक बाइक से भाग निकले। कुछ देर बाद मांझी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। मौके से शुभम कुमार और अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं भागे अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
byte: पीड़ित
0
Share
Report
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर में शनिवार रात को पिंजारवाड़ी से नाल साहब की सवारी मशाल जुलूस के रूप में शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। हाथों में मशाल और दिल में हुसैनी जज़्बा, लबों पर या अली या हुसैन के नारे और जंजीरों में जकड़े नाल साहब, अखाड़ों का हुजूम और उसे निहारता हजारों की संख्या में जनसैलाब, उस पर पुलिस की पैनी निगाह। यह नजारा था शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक नाल साहब की सवारी मशाल जुलूस का। मशाल जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट था और सभी प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में रहें। मुस्लिम समाज के वॉलिंटियरों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई और पुलिस के साथ सहयोग करके शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को शहर में निकाला। मशाल जुलूस में पहले हुए विवाद को देखते हुए प्रशासन के समक्ष भी कड़ी चुनौती थी लेकिन पुलिस के पुख्ता इंतजाम के कारण शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस तय मार्ग से निकला।
हजारों की संख्या में शामिल हुए मशाल जुलूस में
शहर के सभी अखाड़ों का हुजूम और मशाले लेकर युवा दौड़ रहे थे। मशालों के बीच जंजीरों से जकड़े हुए नाल साहब बाबा को ले जाया जा रहा था। शाजापुर में मशाल जुलूस ऐतिहासिक निकाला जाता है, जिसे देखने के लिए जिलेभर के साथ अन्य स्थानों से भी लोग आते हैं। मोहर्रम को निकलने वाली इस ऐतिहासिक सवारी में सैकड़ों लोगों ने चांदी की नाल चढ़ाकर मुरादें भी की।
दुलदुल-बुर्राक को दी सलामी
सवारी के दौरान नाल साहब बाबा की शहर के तमाम मोहल्लों में रखे दुलदुल और बुर्राक को सलामी दिलाई गई। दो घंटे निकलने वाली इस सवारी में पुलिस प्रशासन के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।
कलेक्टर-एसपी सहित पूरा अमला रहा मौजूद
नाल साहब की सवारी में कलेक्टर ऋजु बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत सहित सभी पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में देर शाम बेखौफ अपराधियों ने बिस्किट एजेंसी में हथियार के बल पर की लुटपाट,गन पॉइंट पर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को कब्जे में लेकर दो लाख रुपए लूटा,दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल,मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो चुके है और लगातार आपराधिक बरदात को अंजाम दे रहे है और आज देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने शहर के प्रमुख कारोबारी के बिस्किट एजेंसी पर पहुंच कर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को गन पॉइंट पर बंधक बना कर दो लाख रूपये लूट लिया और सभी कर्मियों को दुकान शटर गिराकर अंदर बंद कर फरार हो गया.सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लागए हुए था.मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है.घटना नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित अनमोल RS बिस्कुट एजेंसी की की है.
बताया जा रहा है नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित बिस्किट एजेंसी के सभी कर्मी एजेंसी का हिसाब किताब कर दुकान को बंद करने जा रहे थे तभी दो बाइक पर हथियार से चार अपराधी पहुचे और दुकान के अंदर घुस गए और गन पॉइंट पर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को कब्जे में लेकर दो लाख नगद और मोबाईल फोन लूट लिया.लूट की घटना को अंजाम देने पहुचे अपराधियों ने मैनेजर समेत सभी कर्मी को दुकान का शटर गिरा कर दुकान के अंदर बंद कर फरार हो गया. मैंनेजर सुशील कुमार ने बताया की सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लागए हुए था और दुकान के अंदर घुसते ही सभी को बंधक बना कर लूटपाट किया और भाग गए.
मौके पर पहुंची नगर SDPO 1 सीमा कुमारी ने बताया की चार अपराधकर्मी एजेंसी में घुस कर लूटपाट करने की बात सामने आई है और घटना का जाँच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बाईट - सीमा कुमारी, SDPO, नगर 1
बाईट - सुशील कुमार, मैंनेजर,अनमोल RS बिस्कुट एजेंसी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - सदर अस्पताल भभुआ में साल 2021 से चार शिफ्टों में निशुल्क हो रहा डायलिसिस पिछले एक साल में 2018 लोगों का हुआ डायलिसिस
वियो - किडनी से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है बिहार सरकार की पहल पर सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस सेंटर साल 2021 में खोला गया है। जिसमें जिन मरीजों की किडनी काम नहीं कर रही है उनका डायलिसिस यहां पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात के लगभग 12 बजे तक चार शिफ्टों में होता है । जो मरीज डायलिसिस करने के लिए मोटी रकम कैमूर जिले से बाहर मुम्बई,दिल्ली, वाराणसी जाकर निजी अस्पतालों को देते थे उनका पैसा और समय भी खर्च होता था। यह दोनों चीज अब बचने लगी है। जिससे लोगों में काफी खुशी है। डायलिसिस सेंटर में तीन टेक्नीशियन एक जिएनएम और एक चिकित्सक प्रतिनियुक्ति है। जिनके देखरेख में मरीजों का डायलिसिस होता है। एक साल में कुल 2018 मरीज का डायलिसिस किया जा चुका है। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात के 12 बजे तक होता है।
भभुआ शहर के शमीम अहम्मद बताते हैं मेरा किडनी खराब है सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस चल रहा है। डेढ़ साल से हम बीमारी मुझे हुई है। राशन कार्ड और आधार कार्ड जमा करने के बाद निशुल्क हो रहा है। बाहर जाने पर खर्च बढ़ता है समय भी बर्बाद होता है सरकार के इस योजना से हमें बहुत राहत है ।
प्रवीण कुमार बताते हैं मेरे पिताजी का किडनी खराब है पहले पटना में इलाज कर रहे थे डायलिसिस करने के सलाह दी गई । आधार और राशन कार्ड देने के बाद डायलिसिस यहां पर हो रहा है। बहुत ज्यादा राहत है। सभी स्टाफ का सपोर्ट भी मिल रहा है ।
जी मीडिया से खास बातचीत में डॉक्टर सितेश बताते हैं सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस हो रहा है, 2021 से यहां पर डायलिसिस शुरू हुआ है। जिनके पास में राशन कार्ड और आधार कार्ड है उनका बिना पैसे का होता है। यहां पर कुल चार स्टाफ है तीन टेक्नीशियन और एक जिएनएम है। एक साल में 2018 लोगों का डायलिसिस हो चुका है । पहले लोगों अपने पेशेंट को मुंबई, दिल्ली, वाराणसी डायलिसिस के लिए ले जाते थे अब यहां डायलिसिस भभुआ सदर अस्पताल में होने से काफी मरीज और उनके परिजनों को राहत मिली है।
बाइट - डॉक्टर सितेश - चिकित्सक डायलिसिस सेंटर सदर अस्पताल भभुआ
बाइट -प्रवीण कुमार - परिजन
बाइट - शमीम अहमद - पेशेंट
,,,,,,,,,,,वॉक थ्रू,,,,,,
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सीडीओ सान्या छाबड़ा ने जिले में चार्ज लेते ही अपने मंशा साफ कर दी संपूर्ण समाधान दिवस में सवायजपुर तहसील पहुंचने पर अधिकारियों को ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारकर ग्रामीणों को उनका लाभ दिलाना होगा। अधिकारियों को जिम्मेदारी समझते हुए काम करना होगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। संपूर्ण समाधान दिवस में देर से आने वाले अधिकारियों को चेतावनी जी वही का खनिखलाजहांपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी से तीन गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों के जल्द निर्माण के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिए। सवायजपुर तहसील के प्रथम दौरे में सीडीओ ने अपनी मंशा साफ कर दी ।
0
Share
Report
Lakhima Khas, Uttar Pradesh:
परतावल। मोहर्रम के मद्देनज़र शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार शाम प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएम संतोष शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में परतावल चौराहे से पिपरिया मदरसे तक मार्च हुआ। इस दौरान एसडीएम रमेश कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से बचने का संदेश दिया। मार्च में भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात रही।
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर नगरपालिका कैम्पस में नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना एवं नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ताओं द्वारा मोंठ वार एसोसिएशन के चुनाव में जीते नव निर्वाचित अध्यक्ष लालजी सिंह गुर्जर का तिलक माल्यार्पण कर भब्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार तिवारी, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर लोहागढ़, नीरज मुदगिल, बलकरन सिंह गुर्जर लोहागढ़ दिलीप सिंह, उमाशंकर सिंह बांगरी, बृजपाल सिंह, एवं रनधीर सिंह, भगवान सिंह, शिशुपाल सिंह, रामानुग्रह सिंह, शिवपाल सिंह, राम सिया, धर्मेन्द्र, रामसिंदुर सिंह, रबि माहौर, सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Plz Note :- भूलवश इससे पहले लगाई feed मे slug मे 6 तारीख की जगह 3 तारीख लिख दी थी जिसको पुनः ठीक करके 6 तारीख की date से लगाए है अब।
ब्रेकिंग.....
देर रात मुरादाबाद के मुंडापांढे थाना क्षेत्र मे पुलिस और गौ तस्करो के बीच हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ की वारदात मे 3 गौ तस्करो कों पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मुठभेड़ मे 2 गौ तस्करो के पैर मे लगी गोली तो वहीँ तीसरे गौ तस्कर कों पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान किया गया गिरफ्तार,
घायल दोनों गौ तस्करो कों पुलिस ने जिला अस्पताल मे कराया भर्ती,
तीसरे गौ तस्कर कों पुलिस गिरफ्तार कर लायी थाने,
घटना के बाद देर रात जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने गौ तस्करो से की पूछताछ,
एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस कों सूचना मिली थी कुछ गौ तस्कर गौ हत्या के थे प्रयास मे जिसके बाद क्षेत्र मे पुलिस चेकिंग बड़ा दी गई,
चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार 3 लोगो कों रोकने का प्रयास किया गया,
बाइक सवार 2 गौ तस्करो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जहाँ पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे दोनों घायल हुए,
तो वहीँ तीसरा गौ तस्कर मौके से फरार होने कों जंगल मे घुस गया था जिसको पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान किया गया गिरफ्तार,
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक आरोपी गौ तस्करो ने पूछताछ मे बताया एक दिन पूर्व ही मिले गौ वंशिय अवशेष की घटना कों भी दिया था अंजाम।
मुरादाबाद के मुंडापांढे थाना क्षेत्र के विरपुर वरियार उर्फ़ खड़कपुर गांव की घटना।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच मेडिकल कालजे बना जंग का मैदान,
दो पक्षों में हुई मार-पीट, जमकर चले लात, घुसे, मुक्के व ईट
मार-पीट के दौरान दो युवकों के फटे सिर
आपस में जीजा साले बताए जा रहे दोनों पक्ष,
मौके पर पहुंची अस्पताल चौकी की पुलिस ने मामले को कराया शांत
कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे दोनों घायल
मेडिकल कॉलेज में मारपीट की घटना से मचा हड़कंप,
कोतवाली नगर इलाके के बहराइच मेडिकल कॉलेज का मामला ,
पुलिस जांच में जुटी,
0
Share
Report