Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने सरपंचो को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Jul 11, 2024 07:21:25
Palwal, Haryana

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पलवल की 29 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त किया गया। जिला उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों को महात्मा गांधी का स्टेचू व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर SMO डॉ. अजय, टी.बी. प्रोग्राम अधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित सरपंच मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में सरपंचों ने अहम भूमिका निभाते हुए सभी ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त घोषित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Oct 16, 2025 08:47:09
Obra, Uttar Pradesh:दीवाली से पहले सोनभद्र पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है। ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। जिले में अब तक करीब दस लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे विभिन्न थाना क्षेत्रों में पकड़े जा चुके हैं। इस बीच एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि अवैध पटाखों की बिक्री किसी भी सूरत में न होने पाए। ओबरा पुलिस ने गजराज नगर इलाके में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 05 पेटियों और 02 बोरियों में करीब 90 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। बरामद पटाखों की कीमत करीब 2 लाख 85 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इन पटाखों का अवैध रूप से भंडारण कर त्योहारों के दौरान बेचने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में अब तक करीब दस लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए जा चुके हैं। इस बीच एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि अवैध पटाखों की बिक्री या भंडारण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में अवैध पटाखों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिलेभर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 16, 2025 08:46:23
Patna, Bihar:पटना भारतीय जनता पार्टी के दानापुर से प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन लाडली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए... बड़ी संख्या में दानापुर के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ रामकृपाल यादव ने कहा की..... मै रात दिन सेवा करता हूँ... कोई मेरे यहाँ से खाली नहीं गया है... दानापुर से मौका दीजिए आशीर्वाद दीजिये... नीतीश कुमार के नेतृत्व मे विकास हुआ है... यहाँ के विधायक आपके बिच मे नहीं रहते है... कोई काम नहीं किया उन्होंने... हमने प्रयास किया तो कुछ काम हुआ है... मुझे भरोसा है आप आशीर्वाद देंगे... वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकृपाल यादव को वोट देने की अपील की और लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर भी हमला बोला.... उन्होंने कहा की सांसद मे लम्बे समय तक हमलोग के सहयोगी ऐसे लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जी के नामांकन कार्यक्रम मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..... बिहार के इस पावन धरा को .... मां जानकी की پावन भूमि के रूप में... भगवान बुद्ध... भगवान महावीर की भूमि के रूप में... लोकतंत्र की जननी के रूप में जिस भूमि को जाना जाता है उस भूमि को कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं.. मेरे लिए सौभाग्य का विषय है... दीपावली छठ के पूर्व नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दानापुर में आने का अवसर प्राप्त हुआ... आर्यभट्ट की जन्म भूमि दानापुर है.. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध... केवल एक संबंध नहीं है एक साझी विरासत है.... एक संस्कृति का सम्बन्ध है... एक संकल्प کا संबंध है... भगवान राम और जानकी का संबंध अटूट है इसी तरह का संबंध उत्तर प्रदेश और बिहार का है... डबल इंजन की सरकार बिहार में स्थापित हो... जो कार्य नीतीश कुमार के नेतृत्व मे NDA की सरकार ने करके दिखाया है वह स्पीड बनी रहे उसके लिए एनडीए को जिताना है.... 1990 से 2005 तक बिहार का जंगल राज और परिवारवाद अपने देखा होगा.... कौन वो लोग है जिन्होंने बिहार की ज्ञान भूमि को... अपराध और परिवारवाद की भूमि बनाकर नौजवानों के लिए पहचान का संकट बना दिया था.... पूरे बिहार में अराजकता फैलाई गई थी यह छुपा हुआ नहीं है.... विकास के नाम पर पेशावर गुंडे और माफिया को सत्ता का संरक्षण दिया जाता था... बिहार के विकास को बाधित किया गया.... उस कालखंड में किस प्रकार से जज्बे को रौंदाने का काम किया था... एनडीए की सरकार ने उसके बाद जो काम किया है.... बिहार के अंदर और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए इस चुनाव में फिर से बिहार वासियों का आह्वान करने के लिए आया हूँ....अपराध को कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं बन सकता अब बिहार में अपराध को प्रॉपर्टी बनाकर के अपहरण का उद्योग चलाने का हिम्मत नहीं कर सकता.... माफिया अपराधी नहीं आ पायंगे..... बिहार का नौजवान बाहर जाता है तो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाता है... कुछ लोगों ने 1990 से 2005 तक बिहार में नौजवानों की प्रतिभा को खत्म करने का काम किया था.... चारा घोटाले जैसे महा घोटाले यहां किए गए.... बिहार के नौजवान के सामने संकट पैदा हुआ.... आज बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है.... बिहार में विकास हो रहा है और फिर से राजद और कांग्रेस ने उनके सहयोगी दलों में इंडि गठबंधन विकास रोकना चाहती है क्या इनको फर्जी पोलिंग करने का अधिकार दिया जाना चाहिए... विदेशी घूसपैठियों को आकर बिहार के नागरिकों के हक़ लेने की छूट देनी चाहिए.... पहचान पत्र दिखाकर मतदान में भागीदार बन सकता है..... कांग्रेस राजद और उनके सहयोगी कहते हैं नहीं फर्जी पोलिंग होनी चाहिए... बिहार के लोगों के हक पर डकैती करने जैसा है... लोकतंत्र के लिए चुनौती है... बिहार के नागरिकों को नौजवानों को दलितों को वंचितों को.... उनके अधिकार मे किसी प्रकार का डकैती नहीं होना चाहिए..... चुनाव आयोग उसे रोकना चाहती है तो यह लोग दुसप्रचार का सहारा ले रहे हैं... आप कहीं भी जाते हैं तो पहचान दिखाते हैं चेहरा दिखाते हैं यह लोग चाहते हैं बिना चेहरा देखे बिना पहचान पत्र देखे वोट डाल दे... यह लोग इसलिए EVM नहीं चाहते हैं.... जबरदस्ती मतदान करके गरीबों के हक़ पर डकैती डालते थे इस कालखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है.... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ऊंचाइयों पर जा रहा है.... बिहार का राम भक्त कहता था रामलाला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे.... अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.... अब बिहार में भी मां जानकी का मंदिर बन रहा है.... यही है विरासत यही है हमारी विरासत.... हम राम और जानकी की परंपरा चंद्रगुप्त मौर्य भगवान बुद्ध के परंपरा को आगे बढ़ते हैं.... जयप्रकाश जी के नेतृत्व में पटना में हुंकार भरी कहा था देश के लोकतंत्र को गला घोटने का काम किया... जयप्रकाश जी कांग्रेस के खिलाफ थे राजद के लोग उन्हें के झोली में जाने का काम किया.... बिहार ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है कांग्रेस और राजद को यह अच्छा नहीं लगेगा..... जयप्रकाश जी की जन्म भूमि बलिया जनपद में बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर हमने वहां पर 1977 में लिखा था वहां का चिकित्सालय का नाम उनके धर्मपत्नी के नाम पर कराया जाए... समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने नहीं किया हमारी सरकार आई हमने सबसे पहले काम जयप्रकाश जी के जन्म भूमि में बने चिकित्सालय का नाम उनकी पत्नी के नाम पर किया... उत्तर प्रदेश में स्मारक राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर हमने बनवाया राम जानकी फोरलेन बनाने का काम हम लोग कर रहे हैं... अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ा जाएगा..... उत्तर प्रदेश में माफिया जहन्नुम की यात्रा में जा चुके हैं... बड़े-बड़े माफिया अपहरण उद्योग में थे.. राष्ट्रीय जनता दल के पार्टनर इसमें शामिल थे.. उनकी क्या स्थिति है हमने प्रॉपर्टी को जपत करके गरीबों के लिए आवास बनवाया.... गरीब कल्याण कांग्रेस और राज्य के एजेंडे में नहीं था उनके एजेंडे में परिवार कल्याण था.... हमारी सरकार ने पूरे देश को परिवार मानकर योजना का सौगात दिया.... बिहार में मेट्रो बन रहा है सड़क बन रहा है... नए एयरपोर्ट बन रहे हैं नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की संभावना आगे बढ़ रही है.... विकास की आभा समाप्त नहीं होने देनी है.... लोकतंत्र का कमल खिलता हुआ दिखना चाहिए.... देश का स्वर्ण युग इसी बिहार में प्रदान किया था 2000 वर्ष पहले.... एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजिए... यहाँ की जितनी समस्या है सभी समस्या का समाधान करेंगे... मैं रामकृपाल यादव जी को जीत की अग्रिम बधाई देता हूं..... दीपावली और छठ के हृदय से शुभकामना देता हूं....
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 16, 2025 08:46:07
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नामांकन के दौरान तेघरा अनुमंडल कार्यालय के समीप जमकर बवाल हो गया। बवाल को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास के समर्थक अनुमंडल कार्यालय के समीप मौजूद थे। इस दौरान दोनों समर्थक आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते बवाल हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज करना شروع कर दिया। लाठीचार्ज होते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बवाल कैसे हो रहा है और पुलिस कैसे लाठीचार्ज कर रही है। फिलहाल घटना के बाद कई थाने के पुलिस मौजूदगी और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी गरीबदास अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे, जबकि भाजपा के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गए थे। इस दौरान दोनों के बीच झड़प हुई और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 16, 2025 08:45:46
Jaipur, Rajasthan:बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर— ग्राम पंचायत बराला की दो बहनों ने एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में उत्तीर्ण कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शीलू धाभाई ने परीक्षा में mbc कैटेगरी में 2 वीं रैंक प्राप्त की, वहीं नीतू ध hipóाई ने 6 वीं रैंक हासिल की है. दोनों बहनों की इस सफलता की खबर मिलते ही बराला गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शुभकामनाओं और आशीर्वाद की बाढ़ ला दी. मदनलाल धाभाई ने बताय कि जब दोनों बेटियों के चयन की सूचना मिली, तो पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी. बाइट— शीलू धाभाई, RAS चयनि बाइट— नीतू धाबाई, RAS चयनित
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 16, 2025 08:45:19
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डीएम ऑफिस में तैनात दो कर्मचारियों पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला भी दर्ज किया जा चुका है। पीड़ित पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने डीएम ऑफिस पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मोहन वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा ने डीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ओर कलेक्ट्रेट में तैनात नाजीर शैलेश कुमार ओर राजस्व कर्मचारी जयवीर कश्यप ने उनसे पैसे मांगे और नौकरी लगवाने का वायदा किया लेकिन अब ना तो नौकरी लगी है और ना ही वह दोनों लोग अब पैसे वापस कर रहे हैं जब उसने पैसे मांगे तो उन्होंने उसपर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है और 25 सितंबर को मुकदमा भी पंजीकृत किया गया जिसके बाद से लगातार उसकी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है लगातार उसे फैसले का दबाव बनाया जा रहा है और जिससे पीड़ित काफी परेशान है पीड़ित मोहन वर्मा ने डीएम ऑफिस पर शिकायत करते हुए बताया कि जब से मुकदमा दर्ज हुआ है तभी से उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है उन्हें दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की है फिलहाल अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 08:39:19
Damoh, Madhya Pradesh:कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल अपने ही जाति के युवक से मेला खाने के लिए कहा, पत्रकारों से जाति पूछी गई. दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलवाने का मामला शांत नहीं हो रहा है; सियासतदार सियासी दाव खेल रहे हैं और नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे हैं. कांग्रेस के एक विधायक के बिगड़े बोल वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद मामला और बढ़ गया है. देखिए ये खास रिपोर्ट.. दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलाई कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है; संविधान और कानून से चलने वाले इस देश में तालिबानी सजा देने वाले इस कांड ने कई सवाल खड़े किए हैं. सूबे में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है और प्रदेश कांग्रेस ने एक जांच समिति बनाई है. इस समिति में दो पूर्व विधायक फूल सिंह बररईया विनय सक्सेना और सतना जिले के मौजूदा कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सदस्य बनाया गया है. यह समिति उस गांव में पहुंची जहां घटना हुई. समिति ने कुशवाहा समाज के लोगों से सामूहिक भेंट की, मगर बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक के बोल इस कदर बिगड़े कि जिसे सांत्वना देने पहुंचे भी उसी वर्ग के साथ उतना ही हुआ जितना पैर धुलवाने के मामले में हुआ. इस वीडियो को देखकर वायरल हो रहा है कि कांग्रेस विधायक कुशवाहा समाज के युवक से गू यानी मेला खाने तक का कह रहे हैं. असल में कांग्रेस की टीम कुशवाहा समाज के लोगों से बात कर रही थी और यह नेतृत्व इसी समाज से आने वाले विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कर रहे थे. बातचीत के दौरान कुशवाहा समाज के एक युवक ने कहा कि पैर धुलाई के नाम उजागर किए जा रहे लोगों से वह शामिल नहीं है. जबरन मामले को तूल दिया गया. युवक ने कहा कि वह सच-सा बोलना चाहता है. इसके बाद विधायक भड़क गए और कंधे पर हाथ रखकर बोले ऐसा है तो गू खा लो. कांग्रेस विधायक के बोल यहीं नहीं थमे, जिला मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में भी वे भड़के रहे और पत्रकारों से उनकी जाति पूछते रहे. पत्रकारों ने सवाल किया कि AI के जरिए फोटो बनाने वाले ने जूतों की माला वाली फोटो पोस्ट की, क्या उस युवक की गलती नहीं है? सवाल सुनकर विधायक भड़क गए और पत्रकार के जाति पूछने लगे. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के बयानों पर भी बहस जारी है. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दमोह पहुंची कांग्रेस की टीम का रवैया साफ है; कांग्रेस सिर्फ सियासी दाव चलने के लिए आई और असत्य रहे तो पहले पीड़ित पक्ष के युवक पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया और फिर पत्रकारों के साथ गलत बात की. ब्राह्मण समाज में भी कांग्रेस के विधायक के प्रति रोष गया है; ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के अनुसार कांग्रेस नेता ने जो कहा और किया है वह ठीक नहीं है और इससे पार्टी की छवि खराब होती है. इस मामले में कांग्रेस भले ही मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश में जुटी हो, लेकिन उनके नेताओं की हरकतें कहीं न कहीं नुकसान.AI फोटो पोस्ट करने वाले युवक की भी शिकायत की गई है और अदालत की कार्रवाई की मांग उठी है.
4
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 16, 2025 08:38:47
Buxar, Bihar:बक्सर के सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है, और सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग तय हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक न तो कोई स्पष्टता है, न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इधर, महागठबंधन की ओर से भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ब्रह्मपुर से आरजेडी प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं डुमरांव सीट से माले नेता अजीत कुशवाहा ने भी बिना सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के नामांकन कर दिया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 08:38:32
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 08:37:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में नकली खाद तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में कृषि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यूपीएस सैफ की आगरा यूनिट की गोपनीय इनपुट पर छापा मारते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। टीम ने मौके से करीब 1000 बोरे डीएपी खाद जब्त किए हैं। छापे के दौरान इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) कंपनी के खाली और भरे बोरे भी बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल असली खाद की तरह पैकिंग कर किसानों को ठगने के लिए किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि यह गिरोह मुजफ्फरनगर से कच्चा माल मंगवाकर मुरादनगर के गोदाम में नकली खाद तैयार करता था, और फिर उसे आगरा, मथुरा और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सप्लाई करता था। कृषि विभाग की टीम ने मौके पर खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है। इस मामले में मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, और मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शॉट्स
0
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Oct 16, 2025 08:37:44
Surat, Gujarat:સુરતના માંડવી તાલુકાના વિસડાલીયા ગામે વનવિભાગ દ્વારા શરૂ કરાયેલો ‘રૂરલ મોલ’ દેશનો પ્રથમ ટ્રેડમાર્ક પ્રાપ્ત રૂરલ મોલ છે, જે આદિમજૂથોને rojgarી અને આત્મનિર્ભર બનવાની તક પૂરી પાડી રહ્યો છે. ટ્રેડમાર્ક મેળવ્યા બાદ આ મોલ ગ્રામીણ આદિજાતિ મહિલાઓને, પુરુષો રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનાવવામાં મોટું યોગદાન આપી રહ્યો છે. here હસ્તકળા વસ્તુઓ, બેકરી પ્રોડક્ટ્સ, મસાલા યુનિટ, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, આયુર્વેદિક ઉત્પાદનો અને મશરૂમનું વેચાણ થઇ રહ્યું છે. આ સાથે ક્લસ્ટ વિભાગ દ્વારા આદિજાતિ વિભાગના સામાજિક ઉત્થાન ન કર્યો પણ કરવામાં આવી રહ્યા છે. આદિમજૂથોને સશક્ત બનાવવા બદલ વર્ષ ૨૦૧૯માં કેન્દ્રીય કૃષિ મંત્રાલય દ્વારા વિસડાલીયાને દેશના ટોચના નવ ક્લસ્ટરમાં સ્થાન અપાયું હતું. તેમજ આદર્શ કાર્યોને કારણે વર્ષ ૨૦૨૨માં પ્રતિષ્ઠિત સ્કોચ એવોર્ડથી પણ હાંસલ કર્યો હતો. વડાપ્રધાનની પ્રેરણાથી સ્વદેશી ઉત્પાદનો ખરીદવા માટે દેશવાસીઓને જાગૃત્ત થઈ રહ્યા છે, ત્યારે વિસડાલિયા રૂરલ મોલ સ્વદેશીની સંકલ્પનાને હકીકતમાં ફેરવી ‘વોકલ ફોર લોકલ’નો સંદેશ આપી રહ્યો છે. વર્ષ ૨૦૧૩માં દેશમાં સૌપ્રથમ વખત સુરત વન વિભાગે માંડવી તાલુકાના વિસડાલિયા ખાતે રૂરલ મોલ શરૂ કર્યો હતો. શરૂઆતમાં મોલે વાંસ આધારિત હસ્તકળા અને ફર્નિચર નિર્માણ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કર્યું, ત્યારબાદ ૨૦૧૮ સુધી સુરત, ભરૂચ, નર્મદા અને તાપી જિલ્લામાં આદિજાતિ સમાજના લોકોને તાલીમ આપવામાં આવી. વર્ષ ૨૦૧૮ પછી મશરૂમ ખેતી, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, બેકરી, ફ્લેવર વોટર અને કાચી ઘાણી તેલ જેવા નવા યુનિટ શરૂ કરાયા. વિસડાલિયા રૂરલ મોલ આજે માત્ર એક વેપારી કેન્દ્ર નથી, પરંતુ આદિજાતિ સમાજને આગળ વધવા માટેનો માર્ગ બન્યો છે. વાંસની બનાવટોથી કારીગરોને નવી ઓળખ મળી છે. અગાઉ આદિજાતિ પરિવારો માટે રોજગારીના મર્યાદિત સાધનો હતા, પરંતુ હવે તેઓ હસ્તકલાની વસ્તુઓને સીધો સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચી શકે છે. યુવાનો અને મહિલાઓએ તાલીમ મેળવીને પોતાનાના જીવનસ્તરમાં નોંધપાત્ર સુધારો કર્યો છે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતું ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુઓ બનાવી રહ્યા છે. આવનારા સમયમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકોને જોડવામાં આવે છે. જેથી આવકમાં વૃદ્ધિ થવાથી આદિજાતિ કારીગરોમાં આત્મવિશ્વાસ, આર્થિક સ્વતંત્રતા અને સામાજિક દરજ્જો વધ્યો છે. આદિજાતિ સમાજના કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા, સુશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરગથ્થું સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા મર્યાદિત નથી, પરંતુ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પણ پہنچે છે. મોલના ઉત્પાદનોનું વેચાણ સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં થતું હોવાથી તે સમગ્ર ગુજરાત અને દેશ માટે પ્રેરણારૂપ બન્યું છે. ત્યારે જો આપણે સ્વઉત્પાદિત સ્વદેશી વસ્તુઓ ખરીદીશું તો આપણા ગામ, શહેરના કારીગરો, ઉદ્યોગો અને નાના વ્યવसायોને રોજગારી-આજીવિકાના નવા સ્ત્રોતો મળશે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતું ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુો બનાવી રહ્યું છે. આદિજાતિ સમાજના કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા, સુશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરગથ્થું સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા મર્યાદિત નથી, પરંતુ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પણ પહોંચે છે. હાલમાં વિસડાલિયાઁ કલસ્ટર થકી આજુબાજુના ૩૨ ગામના ૩૦૦થી વધુ લોકોને રોજગારી મળી રહી છે અને રૂરલ મોલ દરરોજ ૫૦-૬૦ લોકો કામ کرنے માટે આવે છે, પહેલા મહિને ૩ થી ૪ હજારની કમાણી કરતા હતા તે આજે ૮ થી ૨૦ હજાર સુધીની આવક મેળવી રહ્યાં છે. આદિજાતિ યુવાનો કાળીસ્તરના સ્ટીલર-વેઢિયાળ હસ્તકલાને વધારો કરે છે અને વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા જેવી સામગ્રીઓ બનતી જોવા મળે છે. આથી વૈશ્વિક બજારમાં also સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય માર્કેટમાં વેચાણ થાય છે. ભવિષ્યમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકો જોડવામાં આવશે. લાયબ્રેરી અને અભ્યાસ કેન્દ્ર રૂરલ મોલમાં સ્થાન પાડવામાં આવ્યું છે જેથી આદિજાતિ બાળકો અભ્યાસ કરી શકે. شكરबार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top