Back
दुकान से देशी घी, काजू, अखरोट, मुनक्का व नगदी चोरी, मुकदमा दर्ज
Palwal, Haryana
पलवल SHO राजेश कुमार के अनुसार गौरव मंगला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है की मोतीबाजार में उसकी दुकान है। 2 जुलाई की रात को वह दुकान को बंद करके घर गया था। अगले दिन जब सुबह वह दुकान आया तो दुकान का सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ था। जब ऊपर जाकर चेक किया तो अज्ञात चोर ऊपर का गेट तोड़कर दुकान से 20 किलो देशी घी, 8 किलो काजू, अखरोट के 14 पैकेट, मुनक्का 5 किलो और 20 से 22 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 03:01:29Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने किया सुसाइड
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में नावलाई गांव निवासी संतोष बावरिया ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले करीब साढ़े छह साल से नावलाई निवासी सुभाष बावरिया के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। संतोष ने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत श्रीमाधोपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चौमूं और फिर नीम्स अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर श्रीमाधोपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के भाई प्रकाश चंद बावरिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन संतोष 2018 से सुभाष बावरिया के साथ रह रही थी। उसने अज्ञात कारणों से कोई पुड़िया खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
01_BITE_ASI_कैलाशचंद पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 03:01:21Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता रोड में दो बरसात की मार नहीं झेल पाई नवनिर्मित सीसी सड़क
अमृत भारत योजना से तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की खुली पोल
15 दिन पहले जीएम निरीक्षण के दौरान तैयार की गई थी रेलवे स्टेशन से पीडब्ल्यूआई आफिस तक सीसी सड़क
रेल अधिकारियों की ठेकेदार पर बरस रही मेहरबानी से सरकार को लग रहा है करोड़ों रुपए का चूना
17.5 करोड़ की लागत से मेड़ता रोड स्टेशन का किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य
1 जुलाई को ही उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया था निरीक्षण
BODY - मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना से किया जा रहा पुनर्विकास कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की पोल बरसात में खोलकर रख दी है। 15 दिन पहले ही उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन के महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान तैयार की गई सीसी सड़क दूसरी बरसात की मार नहीं झेल सकी और जगह-जगह से टूट गई। रेल अधिकारी इन ठेकेदारों पर इस कदर मेहरबान है कि सामग्री गुणवत्ता की जांच करना तो दूर बल्कि इन्हें रहने और गौदाम बनाने के लिए कई क्वार्टर फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध करा कर रेलनियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेलवे का सपना कैसे साकार होगा ?
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 15, 2025 03:01:12Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन कस्बे में बड़ा हादसा उस वक्त हुआ, जब सरकारी हॉस्पिटल के पास सल्फ्यूरिक एसिड से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही हाईवे पर सल्फ्यूरिक एसिड बहने लगा, जिससे पूरे इलाके में खतरनाक रासायनिक दुर्गंध फैल गई। टैंकर दरीबा से नांदेड़, महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की। एसिड के रिसाव को रोकने और हाईवे की सफाई के लिए विशेष टीम तैनात की गई है।
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 15, 2025 03:01:03Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अटरू सर्किल के कवाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए पीड़ित ने एक पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में मार-पीट का आरोप लगाया है। साथ ही जैब से 7 हजार रुपए मोबाइल और बाईक को भी छीनने का आरोप लगाया है।
पीड़ित निरंजन पुत्र जगदीश मेहता निवासी मुसेन गुजरान ने बताया कि रविवार रात को मेरे जंवाई और मेरी छोटी बहन के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर मेरी छोटी बहन नाराज होकर घर से लापता हो गई थी। गांव में तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला, किसी अनहोनी की आंशका को लेकर में और मेरा छोटा भाई संजय और मेरा पड़ोसी रिंकू गुर्जर रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे कवाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आए थे। जहां पर कांस्टेबल मुकेश गुर्जर मिला जो की शराब के नशे में धुत्त था जिसने थाने में पहुंचते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और जबरदस्ती दूसरे कमरे में ले गया वहां पर पट्टे से मेरे साथ मार-पीट की, मेरी सल्ट को भी फ़ाड़ दिया,पट्टे की मार से मेरे दोनों हाथों में सूजन आ गई। मुकेश कांस्टेबल ने जेब में रखे 7 हजार रुपए नगदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी भी छुड़ा ली मौके पर मौजूद मेरे भाई ने काफी मिन्नतें की उसके के बाद कांस्टेबल ने मोबाइल को लोटाया और 7 हजार रुपए एवं बाईक की चाबी अपने पास रख ली देर रात भारी बारिश के बीच किराए से टेक्सी करके वापस गांव लोटा।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 03:00:56Kota, Rajasthan:
KOTA
कैथून कस्बे में देर रात चंद्रलोई नदी की पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर एवं चालक दोनों नदी में बहे,
रात 12 बजे करीब की घटना,
श्यामा सुमन निवासी भीमपुरा ट्रैक्टर से नदी पार कर रहा था , इसी दौरान हुआ हादसा,
पुलिया पर 4 फीट पानी का था तेज बहाव,
मौके पर मौजूद लोगों ने मना करने के बावजूद जल्दबाजी में नहीं माना युवक,
पुलिस मौके पर पहुंची, युवक की तलाश जारी,
हाडोती आंचल में सोमवार को हुई तेज बारिश ने मचाई जबरदस्त तबाही
एंकर - कोटा जिले के कैथून कस्बे में सोमवार व मंगलवार की मध्यरात साढ़े 12 बजे एक ट्रेक्टर व चालक चन्द्रलोई नदी की पुलिया से बह गए। मिली जानकारी के अनुसार श्याम माली निवासी भीमपुरा ट्रेक्टर से चन्द्रलोई नदी की पुलिया पार कर रहा था पुलिया पर करीबन 4 फ़ीट पानी था पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर व चालक दोनों बह गए।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। उसकी तलाश की गई। कोटा जिले में सोमवार को भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 15, 2025 03:00:45Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
बारिश से पुराना दो मंजिला मकान ढहा,
मकान के मलबे में दबने से एक व्यक्ति के मौत की सूचना,पत्नी घायल,
मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे घर के अन्य सदस्य,
समय रहते निकले घर से बाहर, नहीं तो हो सकता था बड़ा नुकसान,
राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र के धोरा मोहल्ला की घटना,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 15, 2025 03:00:39Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सड़क हादसों के खिलाफ आंदोलन में जेल गए कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को मिली जमानत...
जमानत के बाद भास्कर मिश्रा को पचोर जेल से किया गया रिहा ..
हजारों की संख्या में समर्थकों ने जेल के बाहर किया भव्य स्वागत...
जेल से बाहर निकलते ही 3 किलोमीटर लंबी रैली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह...
भास्कर मिश्रा बोले ...सिंगरौली की सड़कों पर हो रही मौतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी"
चेतावनी "7 दिन में कोयला और ऐश का ओवरलोड परिवहन नहीं रुका, तो फिर से होगा बड़ा आंदोलन"
भास्कर मिश्रा की अपील — "अब किसी मां का बेटा, किसी पत्नी का पति और किसी बहन का भाई सड़क पर नहीं मरेगा"
सिंगरौली में ओवरलोडिंग के खिलाफ बढ़ता जा रहा जन आक्रोश…
बाइट भास्कर मिश्रा, कांग्रेस नेता
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 03:00:14Nagaur, Rajasthan:
इनफोर्मर - दीपक बोहरा
मो. 9414827074
विधानसभा - लाडनूं
निम्बी जोधा-टोकी मार्ग पर सड़क हादसा
दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत
निम्बी जोधा थाने का मामला
गत रात्रि को हुई थी घटना
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - लाडनूं उपखंड के निम्बी जोधा- टोकी मार्ग पर गत रात्रि को हादसा हो गया। यह़ा दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से टोकी गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान भंवरलाल जाट और कैलाश जाट के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाई गई, जिसके ज़रिए दोनों गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही निम्बी जोधा थाना पुलिस के एएसआई गोपालराम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, सीओ विक्की नागपाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। दोनो मृतको के शवों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। जहा पर आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
@ Deep_ladnun
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़।स्वाट टीम व गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम की लूटेरों से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ।
घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद भी किया गिरफ्तार।
एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद।
आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले बताये जा रहे दर्ज।
थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र स्थित सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़।
11
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव में छेड़खानी से आहत 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया , गांव का ही युवक मृतक नाबालिग के साथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था ।बीते रविवार को भाभी के साथ बाजार खरीदारी के लिए गई किशोरी से आरोपी युवक ने सरेबाजार छेड़छाड़ की थी ,
छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी दबंग ने अपने घर की छत पर चढ़कर पीड़ित परिवार को गालियां दी थी ,छेड़छाड़ और गाली गलौज से नाबालिग आहत थी जिसकी वजह से नाबालिग किशोरी ने खुदकशी कर ली ,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की का शव पोस्ट मार्टम की भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है ।
9
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के अत्ता नगर चौराहे पर फर्नीचर के
गोदाम में लगी भीषण आग|लाखों का माल जलकर राख। अत्ता नगर चौराहे पर स्थित विकास कौशल के फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग|अग्निकाण्ड में8 लाख से 10 लाख रुपये तक का नुकसान
। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम|घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।
14
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 15, 2025 02:32:06Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT. AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में कोरल मोटर्स में लगी भीषण आग
आग से हुआ लाखों का नुकसान
कोरल मोटर्स के पेंट स्टोर में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
गनीमत रही वहां खड़ी कारों में नहीं लगी आग
कोतवाली थाना क्षेत्र के जंक्शन के पास का मामला।
6
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 15, 2025 02:30:54Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1507ZUP_AMR_DRONE_CHOR
एंकर अमरोहा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में ग्रामीणा ने रात के अंधेरे में गांव में घरों की रेकी के लिए चोरों द्वारा ड्रोन का प्रयोग किये जाने का दावा किया , जिसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें ग्रामीण संदिग्ध चोरों की तलाश करते हुए और आसमान में ड्रोन होने की बात कहते साफ नजर आ रहे हैं, इस सम्बन्ध में अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इसका की खबरें भ्रामक हैं अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए , क्योंकि अभी तक जिले भर से काफी चोरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 15, 2025 02:30:29Bhiwani, Haryana:
भिवानी के आजाद नगर कॉलोनी में सीवरेज की समस्या एक गंभीर मुद्दा है। जिसमें सड़कों पर गंदा पानी जमा होना, घरों में पानी घुसना और दूषित पेयजल जैसी समस्याएं शामिल हैं। इससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है।
आपको सब जानते है कि बिना पानी के तो लोगों का जीवन संभव नही है। भिवानी ही नही पूरे दक्षिण हरियाणा में इन दिनों पानी की कमी हो रही है, लेकिन खास बात यह है कि जहां पानी आ रहा है वहां गंदा आ रहा है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है। भिवानी में इन दिनों पानी की कमी है। जिस कारण पूरे शहर में हाहाकार मचा है। लोग पानी की मांग को लेकर जगह जगह जाम लगा रहे है यहां तक की पानी खरीद कर भी पी रहे है। पीएं भी क्यों नही बिना पानी के जीवन भी संभव नही हेै। इन दिनों पानी की कमी से तो शहर जूझ ही रहा है।
आपको बता दे कि ठप सीवरेज की वजह से रोड पर गंदा पानी जमा रहता है। जिसके कारण पीने का पानी भी सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी वॉटर सप्लाई में मिलकर आने से हम बीमार पड़ रहे है। इसकी शिकायत भिवानी विधायक व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कई बार की है, परन्तु विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 15, 2025 02:30:20Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पुलिस ओर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है ओर पुलिस की गोली लगने से दूधिया की हत्या की वारदात में शामिल रहा एक ओर बदमाश घायल हुआ है पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व मोटर साईकिल ब्राम्हद की है |
दरअसल आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में संतोषपुर बागू गांव के रहने वाले दूधिया विपिन की 7 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका शव के बाहर जंगलो में पड़ा हुआ मिला था वही वारदात की तफतीश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ओर देर रात पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे दूसरे बदमाश राहुल निवासी गांव सरूरपुर से मुठभेड़ हो गई ओर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसके कब्जे से एक तमँचा व मोटर साईकिल बरामद हुई है | आपको बता दें कि दूधिया की हत्या की वारदात को उसके ही गांव के साथी रामवीर ने रूपये के बंटवारे को लेकर की थी जिसमे बदमाश राहुल भी फरार चल रहा था |
0
Share
Report