Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज

Jul 08, 2024 13:21:39
Palwal, Haryana
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार गांव पोंडरी निवासी रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है की बीती 6 जुलाई की शाम को उसका दोस्त विनय उसकी बाइक को लेकर पलवल रेलवे रोड पर एक फोन की दुकान पर गया था। उसने बाइक को दुकान के बाहर खड़ी कर दी थी। जब दुकान से बाहर आया तो देखा की बाइक वहां नहीं थी। उसने बाइक को काफी तलाश भी किया। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 18, 2025 07:02:43
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कोलियरी परिसर में देर रात पशु तस्करी का मामला सामने आया। स्थानीय निवासी हलीम शेख को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक पिकअप वैन में गाय और उसके बछड़े को लादने की कोशिश कर रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में दुधारू गायों की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। अक्सर हलीम शेख को पिकअप वैन में पशु ले जाते हुए देखा गया था। कई बार उसने कोयला या खरीद-बिक्री के बहाने ग्रामीणों को गुमराह किया, लेकिन देर रात की घटना ने उसकी पोल खोल दी।वही जैसे ही ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा, मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय मुखिया रॉबिन धीवर के नेतृत्व में थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। बीते दिनों जिनके पशु चोरी हुए थे, वे भी थाने पहुंचे और आरोप लगाते हुए सामूहिक शिकायत दी।निरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी हलीम शेख को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाइट --- स्थानीय ग्रामीण 01,02 बाइट --- स्थानीय महिला
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 18, 2025 07:02:32
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस हड़ताल का सीधा असर दूर-दराज़ से इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ा है। ओपीडी सेवाएं ठप होने से लोग घंटों भटकने को मजबूर हैं। जूनियर डॉक्टरों की मुख्य मांगों में बॉन्ड पोस्टिंग की अवधि को 3 साल से घटाकर 1 साल करना और अनुपालन नहीं करने पर 10 लाख रुपए का मुआवजा दंड लागू करना शामिल है। इसके अलावा डॉक्टरों का कहना है कि बंद सेवा को सीनियर रेजिडेंसी का अनुभव माना जाए और वर्तमान कार्यभार को देखते हुए एसआर के वेतन में उचित वृद्धि की जाए। साथ ही परिणाम घोषित होने और पोस्टिंग शुरू होने के बीच की अवधि को भी बॉन्ड अवधि में जोड़ा जाए। डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई बॉन्ड अवधि पूरी होने से पहले इस्तीफा देता है तो उससे पहले से प्राप्त वेतन की वसूली न की जाए, केवल बॉन्ड दंड ही लागू हो। बुधवार को स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टरों के बीच लंबी बैठक हुई थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। गुरुवार को भी डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। फिलहाल, मरीजों और परिजनों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है और सभी की निगाहें सरकार और डॉक्टरों के बीच होने वाले अगले फैसले पर टिकी हैं। जूनियर डॉक्टरों के साथ IV बाइट--मरीज
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 07:02:18
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज रायपुर को रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में कथित रूप से मदद करने के आरोप में सीबीआई के गिरफ्त में आए निरीक्षक दल में शामिल 3 सदस्यों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। जेल में बंद डॉक्टर चैत्रा श्रीधर, रविचंद्रन के और मयूर महेंद्र भाई रावल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका लगाई है। इस मामले में आज चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की सिंगल बैंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने 28 अगस्त 2025 के न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए जवाब पेश किया। इसके प्रत्युत्तर के लिए याचिकाकर्ताओं को 2 सप्ताह का समय दिया गया है।जमानत याचिका की सुनवाई में अधिवक्ता मनोज परांजपे, अर्पण वर्मा, अधिवक्ता हर्षवर्धन परघानिया ने पक्ष रखा। वहीं सीबीआई की ओर से बी. गोपा कुमार और हिमांशु पांडे ने अपना पक्ष रखा। 25 अगस्त 2025 को हाइकोर्ट ने सीबीआई के अधिवक्ता को रिटर्न दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था, जिसे दाखिल किया गया।दरअसल सीबीआई ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के खिलाफ रिश्वत के बदले मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आयोजित वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में कथित रूप से हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। वहीं कथित तौर पर नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने अवैध रिश्वत के बदले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी। श्री रावतपुरा सरकार संस्थान के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए नियुक्त मूल्यांकनकर्ताओं को कथित तौर पर प्रभावित करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया था।सीबीआई का आरोप है कि 55 लाख रुपये की रिश्वत की रकम का लेन-देन होते ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि यह रकम बेंगलुरु में पहुंचाई गई। आरोपियों ने निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को अवैध रूप से प्रभावित करके प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया। सीबीआई ने इस मामले में गीतांजलि यूनिवर्सिटी, उदयपुर राजस्थान के कुलसचिव मयूर महेंद्रभाई रावल, NMC निरीक्षण दल की सदस्य डॉ. चैत्रा एमएच श्रीधर और के रविचंद्रन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायलयीन कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया। वहीं इन तीनों आरोपियों ने जमानत को लेकर अलग-अगल याचिका हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच में लगाई, जिसकी सुनवाई हुई। सीबीआई की तरफ से पेश किए जवाब के बाद याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को प्रत्युत्तर दाखिल करने 2 सप्ताह का समय दिया है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 07:00:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*भोपाल के जहांगीराबाद में डेमोग्राफी चेंज, बांग्लादेश जैसी स्थिति हिन्दुओ की,भजन कीर्तन,शाम होते ही महिलाएं,बच्चियां घरो में हो जाती है कैद कट्टरपंथीयों का कहर हिंदुओ के घरों में घुस जाते है करते है छेड़छाड़,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भड़का, सुनिए डेमोग्राफी चेंज की कहानी दलित हिन्दुओ की जुबानी* - भोपाल का जहांगीराबाद बंगलादेश बन गया है....जैसी बंगलादेश में हिन्दुओ की दुर्दशा है वैसी ही हिन्दुओ की भोपाल के जहांगीराबाद में है...भरोसा नही होता तो कट्टरपंथियों के कहर के शिकार हिन्दुओ की सुन लीजिए... - भोपाल में डेमोग्राफी चेंज की सनसनी खेज रिपोर्ट... - भोपाल के जहांगीराबाद में कभी 200 परिवारों का दलित मोहल्ला हुआ करता था जिसमे से अब महज 12 दलित परिवार बचे है...बांकी मुस्लिमो को मजबूरी में ओने पौने दाम में घर बेचकर भाग गए है... - स्थानीय हिन्दू बताते है कि एक समय 1930 के समय हिंदू बाहुल्य था बाहरी तीन मुस्लिम परिवार आये रहने हमे उन्हें भाई समझ हमारे बीच रहने दिया अब आज उन्ही का कुनबा इस कदर बड़ा की हम सुरक्षित महसूस नही करते तो भाग रहे मकान बेचकर है... - जहांगीराबाद चौराहा के बीचों बीच संत रविदास के मंदिर में कभी भीड़ आती थी पर दलित यंहा से भागे तो इस मंदिर में अब सन्नाटा रहता है... - हिंदुओ को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है ...त्यौहार आज़ादी से नही मना पाते...महिलाओ और बच्चियों के साथ रहना मुश्किल...सूरज ढलते ही महिलाएं बच्चियां घरो में कैद करनी पड़ती है कट्टरपंथी परेशान करते है... - संत रविदास मंदिर समिति दलित के अध्यक्ष सीतराम पटेल कहते है की डर के चलते अपनी बात आपको बताएंगे तो हम यंहा नही रह पाएंगे.... सच्चाई बताने से हमारी जान मुश्किल में आ जायेगी...पुलिस हमारी सुनवाई नही करती है...बांग्लादेश जैसे हालात जहांगीराबाद के है...हिन्दुओ के घरों में मुस्लिम घुस जाते महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करते है...त्यौहार नही मना पाते...हम उन्हें भाई मानते है पर वो हमें भगाने पर तुले है...हिन्दुओ का दर्द सुनिए कहते है डर के चलते भजन कीर्तन सब बंद कर दिया है 12 सालों से... - मुस्लिमो के बकरीद जैसे कुर्बानी के त्योहार पर जानबूझकर हिन्दुओ के घरों के बाहर सड़क पर कुर्बानी देते नालियों और सड़क पर खून की नदी बहाते है ताकि हिंदु भाग जाये...दलितों ने कहा कई बार हमने कहा स्लॉटर हाउस में कुर्बानी दो पर जानबूझकर और ज्यादा सड़को पर खून बहकर कुर्बानी देते है ... - एक एक हिन्दुओ का घर मनमाने दाम में मुस्लिम खरीदते है और कोई खरीददार आता नही है... - जहांगीराबाद में रह रहे बचे खुचे हिन्दुओ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से अपनो अधिकारों को लेकर शिकायत की है...इसके बाद मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने के आदेश दिए है... - आयुष खण्डेलवाल जो कभी इसी मोहल्ले में रहा करते वो कहते है जब सेफ नही थे तो हम यंहा से चले गए... - दलितों ने कहा एक मुस्लिम सैकड़ो हिन्दुओ में सुरक्षित है पर एक हिन्दू परिवार 10 मुस्लिमो में सुरक्षित नही है... - सरकार से कट्टरपंथियों पर अंकुश लगाने और रविदास मंदिर को सुरक्षित करने की मांग की है दलितों ने... (PTC- प्रमोद शर्मा जी मीडिया) (मानवाधिकार सदस्य का X पोस्ट) (चौपाल - जहांगीराबाद से दलित हिन्दुओ के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 06:52:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*एमपी सागर में गरबा में एंट्री के लिए आधार कार्ड अनिवार्य,शिवसेना ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन* - एमपी के सागर में बिना आधार कार्ड गरबा में एंट्री मिलेगी... - सागर में शिव सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा ...नवरात्रि के अवसर पर होने वाले गरबा आयोजनों के प्रवेश दूर पर आधार कार्ड अनिवार्य करने की माँग को लेकर शिवसैनिकों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके को ज्ञापन सौंपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही उत्साह के साथ शहर में गरबा आयोजन होते है लेकिन कुछ जिहादी मानसिकता के लोग हाथ में रक्षासूत्र बाँधकर माथे पर तिलक लगाकर अपनी पहचान छुपाकर गरबा आयोजनों में प्रवेश करते है और हिन्दू बहन बेटियों को प्रेम जाल मे फँसकर लव जेहाद जैसी घटनाओ को अंजाम देते है ऐसी घटनाए पूर्व में घटित हो चुकी सागर में ऐसी घटना ना हो जिसको शिवसेना ने जिहादी से निपटने के लिए तैयार कर ली है जिला प्रशासन को हमने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कर दिया है और जल्द ही शिवसैनिकों की टीम गठित की जाएगी जो गरबा आयोजनों में पहुंचकर जेहादी तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी अगर कोई संधिगत पाया जाता है तो मौके पर ही शिवसैनिक सबक सिखाएगे साथ ही गरबा संचालकों को अश्लील गाने नहीं चलने की नसीहत दी जाएगी... (वीडियो) बाइट - पप्पू तिवारी शिव सेना
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 06:52:23
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 06:52:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की एक महिला ने अपने बेटे पर आरोप लगाया है कि उसे बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया गया और फिर एक मुस्लिम युवती से निकाह करवा दिया गया। इस सनसनीखेज मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर शुक्रवार को बागपत के खेकड़ा थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि युवक को पहले हैदराबाद ले जाया गया था, जिसके पीछे किसी बड़े धर्मांतरण गैंग का हाथ है। उन्होंने कहा कि “यह सब झांगुर बाबा जैसे गिरोह का काम लग रहा है, जो संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।” गुर्जर ने सवाल उठाया कि जब युवक नाबालिग है तो निकाह पहले से ही अवैध है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए ताकि धर्मांतरण के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस विवाद ने इलाके में तनाव और हलचल और बढ़ा दी है।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 06:51:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top