Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी, केस दर्ज

Jul 08, 2024 13:21:56
Palwal, Haryana
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार गांव टिकरी ब्राह्मण निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है की वह बीती 6 जुलाई को करीब 1 बजे आगरा चौक स्थित बैंक में किसी काम से गया था। और बाइक को बैंक के बाहर खड़ी कर दी थी। जब करीब 1:20 मिनट पर वापिस आया तो देखा बाइक वहां पर नहीं थी। बाइक को उसने इधर उधर काफी तलाश भी किया लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। उसने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर इसकी सुचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 14, 2025 18:34:07
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए सत्र न्यायालय, नोहर हनुमानगढ़ द्वारा वर्ष 2013 में पारित उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें तीनों अभियुक्तों—हनुमान गोसाईं, अशोक कंडोई और गौरव उर्फ गोरू को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) में सात वर्ष की सजा सुनाई गई थी। जस्टिस संदीप शाह की एकलपीठ ने विस्तृत सुनवाई के बाद अभियुक्तों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने पाया कि आत्महत्या की कथित पर्ची (सुसाइड नोट) की बरामदगी, लेखन और हस्तलिपि को लेकर गंभीर संदेह हैं। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि आत्महत्या पर्चा घटनास्थल से पहले दिन बरामद नहीं हुआ, जबकि पुलिस ने उसी दिन स्थल निरीक्षण, फोटो और रस्सी की बरामदगी की थी। अगले दिन दुकान खोलने वाले व्यक्ति को न तो पुलिस ने चिन्हित किया और न उसका बयान लिया। इससे पर्ची लगाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हस्तलिपि परीक्षण (एफएसएल) में सिर्फ तीसरे पन्ने के हस्ताक्षर मृतक के पाए गए, जबकि बाकी लिखावट पर एजेंसी कोई राय नहीं दे पाई। पर्ची के दूसरे पृष्ठ की लिखावट पहले और तीसरे पन्ने से मेल नहीं खाती। कोर्ट ने कहा कि आत्महत्या नोट की विश्वसनीयता संदिग्ध है, इसलिए इसे दोष सिद्ध करने का आधार नहीं माना जा सकता। मृतक के परिजनों और कथित मित्रों की गवाही में भी विसंगतियाँ पाई गईं। कोर्ट ने कहा कि गवाह यह नहीं बता सके कि मृतक ने किन परिस्थितियों में और कब आरोपियों द्वारा पैसे मांगने की बात बताई थी। कोई स्वतंत्र साक्ष्य या कॉल डिटेल रिकॉर्ड नहीं मिला, जो आरोपियों द्वारा दबाव या धमकी साबित करे। मृतक लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी में नुकसान उठा रहा था और लगातार तनाव में था—यह तथ्य स्वयं पत्नी ने स्वीकार किया। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के अनेक निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ पैसे मांगेना या सामान्य लेन-देन का विवाद उकसावा नहीं माना जा सकता, जब तक कि स्पष्ट, प्रत्यक्ष और तत्कालिक दबाव का प्रमाण न हो। अभियोजन यह साबित नहीं कर पाया कि आरोपियों ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया, इसलिए दोषसिद्धि कायम नहीं रह सकती。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 14, 2025 18:33:49
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी ज़िले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने मंदिर के दान पात्र से नकदी चोरी मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर थाना बाप की टीम ने कार्रवाई की। घटना 03 नवंबर 2025 की मध्य रात्रि की है, जब ग्राम जैमला स्थित हिम्मतसिंह भोमियाजी मंदिर की भारी वजनी तिजोरी का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये की चढ़ावे की नकदी चोरी कर ली गई थी। प्रार्थी नरपतसिंह की रिपोर्ट पर थाना बाप में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच टीम ने तकनीकी व मानव स्रोतों के सहारे पहले आरोपी जेठाराम को गिरफ्तार कर उससे चोरी की रकम बरामद कर ली थी। घटना में शामिल दूसरे आरोपी करनाराम पुत्र उर्जाराम मेघवाल निवासी मोखेरी को भी दबोच लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिन में रेकी कर रात में मंदिरों, दुकानों व सूने मकानों को निशाना बनाते हैं। आमजन से सीसीटीवी कैमरे लगाने, घर सूना न छोड़ने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 14, 2025 18:33:28
Jaipur, Rajasthan:भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले हिंदुओ को तोड़ना चाहते हैं... डॉ भागवत जयपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने कहा कि कुछ शक्तियां ऐसी है जो भारत को आगे बढना नहीं देना चाहती है। हिंदू भारत का प्राण है, इसलिए भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग हिंदुओ को तोड़ना चाहते हैं। भागवत ने शुक्रवार को विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक में यह बात कही। मालवीय नगर स्थित पाथेय कण संस्थान के नारद सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ सरसंघ चालक डॉ.मोहन राव भागवत ने कहा देश में आज ड्रग्स का जाल फैलाया जा रहा है। इसके पीछे जो ताकतें है वो भारत को दुर्बल बनाना चाहती है। देश को दुर्बल होने से बचाना है तो समाज को सशक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को बचाना है तो उसका प्रबोधन करना आवश्यक है。 डॉ. मोहनाराव भागवत ने कहा कि सद्भावना भारत का स्वभाव है। नियम और तर्क के आधार पर समस्याएं ठीक नहीं हो सकतीं, इसके लिए सद्भावना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वार्थ भावना, यह दुनिया का स्वभाव है। स्वार्थ भावना के आधार पर दुनिया को सुखी करने का प्रयास दो हज़ार साल से चल रहा है और फेल हो रहा है क्योंकि स्वार्थ सबका भला नहीं कर सकता। जिसमें ताकत है वो अपना स्वार्थ साध लेता है, उसके मन में कोई संवेदना नहीं रहती। स्वार्थ तो परस्पर विरोधी होता ही है। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन का कार्यक्रम हमने दिया है। बहुत सरल कार्यक्रम है। यह समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि परिवार में आत्मीयता होती है तो ड्रग और लव जिहाद जैसी बातें हमेशा दूर रहती है। पर्यावरण के लिए छोटी छोटी बातें करनी है। पानी बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ और पेड़ लगाओ। उन्होंने कहा कि सद्भावना के आधार पर ये बातें समाज के आचरण लाना है यह तब आएगी जब पहले हम इसे अपने आचरण में लाएंगे। सबमें सम्मान, प्रेम और आदर रहेगा तो सारे संकट समाप्त हो जाएंगे।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 14, 2025 18:33:07
Jasa, Bihar:रामगढ़ विधानसभा मतगणना केंद्र मोहनिया के बाहर पुलिस और जनसमूह में तनाव, लाठीचार्ज तथा पथराव से स्थिति बिगड़ी, तीन पुलिसकर्मी घायल, प्रशासन चुप्पी साधे हुए वियो -कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दौरान मोहनिया बाजार समिति के मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। मतदान केंद्र के बाहर जमकर पत्थरबाजी और लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों के सिर में चोटें आईं। समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्य द्वार तक पहुंचकर हंगामा किया। दरअसल, बीजेपी और बसपा के समर्थक मतगणना के आखिरी राउंड को लेकर काफी नाराज थे। हिंसा के दौरान एक सरकारी अधिकारी की स्कॉर्पियो वाहन में भी आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की, लेकिन समर्थक उग्र बने रहे。 जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हजारों की संख्या में समर्थक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है। अभी भी स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हुई है और प्रशासन की निगरानी जारी है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव में यह संघर्ष परिणामों के प्रति असंतोष को दर्शाता है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 14, 2025 18:32:48
Bagaha, Bihar:ANCHOR- बड़ी खबर पश्चिमी चंपारण ज़िला के बगहा से है जहां 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के दूसरे चरण के मतगणना का परिणाम आ चुका है। 04 बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार राम सिंह ने कांग्रेस से जयेश मंगलम सिंह को 6313 वोटो से हरा कर दूसरी बार जीत दर्ज़ की है। वहीं प्रचंड जीत दर्ज़ करने के बाद पहली बार Zee मीडिया से विजयी बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह द्वारा चुनाव प्रचार में अपने समर्थकों से बंधक बनवाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। औऱ किसान के बेटा की बड़ी जीत पर बगहा की जनता के प्रति आभार जताया है। दरअसल 04 बगहा सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से राम सिंह तो कांग्रेस से जयेश मंगल सिंह आमने - सामने चुनावी मैदान में थे। क्योंकि कांग्रेस ने जयेश मंगल सिंह पर दुबारा विश्वास जताते हुए राम सिंह के खिलाफ़ चुनावी मैदान में उतरा था औऱ बीजेपी ने भी राम सिंह पर पुनः भरोसा जताया था लेकिन इस बार फिर कांग्रेस को यहां से निराशा हीं हाथ लगी है । ज़ब राम सिंह ने जयेश सिंह कों लगातार दुबारा पटखनी दी है। रोचक मुकाबले में जीत दर्ज़ करने के बाद राम सिंह ने विक्ट्री साइन का इशारा करते हुए जनता समेत शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और दावा करते हुए कहा कि है की अब बगहा राजस्व ज़िला जरूर बनेगा। ख़ास बात यह है की उन्होंने चुनाव में दुर्व्यवहार करने के सवाल पर कहा है कि सामंतवादी विचारधारा के लोग ये नहीं चाहेंगे कि समाज में किसान का बेटा आगे बढ़े । बताए दें की 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह कों 30 हज़ार मतों से हराया था लेकिन इस बार मुकाबला जबरदस्त रहा ज़ब भीतर घात के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह ने 6313 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह कों शिकस्त दिया है।
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Nov 14, 2025 18:32:20
Chaibasa, Jharkhand:झामुमो ने सारंडा वासियों से की आर्थिक नाकेबंदी स्थगित करने की अपील, समिति ने भी आर्थिक नाकेबंदी को किया स्थगित करने की घोषणा चाईबासा: सारंडा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से 16 नवंबर को आहूत आर्थिक नाकेबंदी को स्थगित करने की अपील की गई है। कोल्हान पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति ने कई बार के चरणबद्ध आंदोलन के बाद 16 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की थी। शुक्रवार की शाम को चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और झामुमो के जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने समिति के लोगों से आर्थिक नाकेबंदी को स्थगित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सारंडा के ग्रामीणों की भावनाओं से राज्य सरकार ने न्यायालय को अवगत कराया गया था, इसके बाद न्यायालय ने राहत देते हुए यह कहा है कि किसी को विस्थापित नहीं किया जाएगा। ना ही उनको मिलने वाली सरकारी सुविधा और सेवाएं बंद होगी। ऐसी हालत में फिलहाल आर्थिक नाकेबंदी का कोई औचित्य नहीं है। सारंडा वाइल्डलाइफ सेंचुरी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद 16 नवम्बर को आयोजित आर्थिक नाकेबंदी को स्थगित कर दिया गया है। कोल्हान-पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति के महासचिव बुधराम लागुरी ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सारंडा के आदिवासी मूलवासी को विस्थापित नहीं करने की मांग को राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने पूरी कर दी है। सारंडा वासियों की मांग को राज्य सरकार द्वारा न्यायालय में दिए गए मन्त्वय को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया और सारंडा वासियों के हितार्थ फैसला लिया। इसके लिए मुख्यमंत्री और उच्चतम न्यायालय धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस आर्थिक नाकेबंदी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 14, 2025 18:31:35
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - रामगढ़ मतगणना केंद्र पर पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प रामगढ़ विधानसभा मतगणना केंद्र मोहनिया के बाहर पुलिस और जनसमूह में तनाव, लाठीचार्ज तथा पथराव से स्थिति बिगड़ी, तीन पुलिसकर्मी घायल, प्रशासन चुप्पी साधे हुए वियो -कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के दौरान मोहनिया बाजार समिति के मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई। मतदान केंद्र के बाहर जमकर पत्थरबाजी और लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों के सिर में चोटें आईं। समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्य द्वार तक पहुंचकर हंगामा किया। दरअसल, बीजेपी और बसपा के समर्थक मतगणना के आखिरी राउंड को लेकर काफी नाराज थे। हिंसा के दौरान एक सरकारी अधिकारी की स्कॉर्पियो वाहन में भी आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की, लेकिन समर्थक उग्र बने रहे。 जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हजारों की संख्या में समर्थक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है। अभी भी स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हुई है और प्रशासन की निगरानी जारी है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना की प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव में यह संघर्ष परिणामों के प्रति असंतोष को दर्शाता है。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 14, 2025 18:31:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया कार्य विभाजन.....संभाग प्रभारी किए घोषित... बेहतर समन्वय के लिए 13 संभागों के प्रभारी घोषित.... प्रदेश पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेताओं को 13 संभागों की जिम्मेदारी.... प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े को उज्जैन संभाग का प्रभार..... प्रदेश महामंत्री सुमेर सिंह सोलंकी को छिंदवाड़ा का प्रभार.... प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी को जबलपुर संभाग का प्रभार.... गौरव रणबीवे को सागर संभाग का प्रभार... प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत खरे को ग्वालिया संभाग का प्रभार... अभय यादव को चंबल संभाग का प्रभार.... विजय दुबे को रीवा संभाग का प्रभार... गौरव सिरोठिया को शहडोल संभाग का प्रभार.... प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह को नर्मदापुरम संभाग का प्रभार तेजबहादुर सिंग को भोपाल संभाग का प्रभार... प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत को इंदौर संभाग का प्रभार.... प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को निवाड़ी जिले का प्रभार.... सुरेश आर्य को मंदसौर का प्रभार....
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 14, 2025 18:30:44
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में नौकरशाही की शीर्ष कुर्सी एक बार फिर दिल्ली डेपुटेशन पर तैनात अधिकारी को मिल रही है। लगभग दो साल पहले 31 दिसंबर 2023 को सुधांश पंत को दिल्ली से सीधे जयपुर भेजकर मुख्य सचिव बनाया गया था। अब वही कहानी दोहराई गई है। 1989 बैच के सीनियर IAS वी. श्रीनिवास का मुख्य सचिव बनना अब औपचारिकता भर है। केंद्र ने उनकी सेवाएं राजस्थान को लौटा दी हैं। राज्य सरकार पहले ही उनके नाम को मंजूरी देकर प्रस्ताव भेज चुकी थी। सोमवार को आदेश जारी होते ही वे मुख्य सचिव की कुर्सी संभाल लेंगे। VO-1- दिल्ली में केंद्र सरकार का अहम पद संभाल रहे 1989 बैच के वरिष्ठ IAS वी. श्रीनिवास अब राजस्थान की नौकरशाही की कमान संभालने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार अब किसी भी वक्त उनके मुख्य सचिव नियुक्त होने का आदेश जारी कर सकती है। इससे पहले 2023 में भी सुधांश पंत को दिल्ली डेपुटेशन से ही सीधे राजस्थान भेजकर मुख्य सचिव बनाया गया था। केंद्र ने सेवाएं लौटाईं, अब राज्य में संभालेंगे शीर्ष कुर्सी। 1989 बैच के आईएएस श्रीनिवास अभी तक केंद्र में प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव थे। राजस्थान सरकार ने मुख्य सचिव सुधांश पंत सेंट्रल डेपुटेशन जाने के आदेश के बाद से नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी थी। सीनियरिटी और मेरिट के आधार पर वी. श्रीनिवास के नाम पर औपचारिक सहमति देते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उसी प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए उनकी रिलीविंग जारी कर दी। अब सोमवार को आदेश जारी होते ही श्रीनिवास मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। उधर, सुधांश पंत दिल्ली में ‘OSD’ बनकर वापसी की तैयारी में। मुख्य सचिव सुधांश पंत के लौटने पर उन्हें फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में OSD बनाया गया है। उन्हें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है, लेकिन वहां के मौजूदा सचिव अमित यादव के 30 नवंबर तक रिटायर न होने के कारण पंत को यह अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है। सीनियरिटी की रेस में टॉप-दिसंबर के बाद पूरे राजस्थान के सबसे senior IAS cadres की स्थिति पर भी चर्चा है। 1989 बैच के वी. श्रीनिवास की वरिष्ठता उनकी नियुक्ति का एक महत्वपूर्ण आधार है। 1988 बैच के एकमात्र IAS सुबोध अग्रवाल दिसंबर में रिटायर होने जा रहे हैं, जिससे इसके बाद श्रीनिवास राजस्थान कैडर के सबसे senior अधिकारी होंगे। उनके मुख्य सचिव बनने पर किसी भी senior अधिकारी को सचिवालय से बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनसे वरिष्ठ किसी अधिकारी के बचने की संभावना कम है। अगले साल रिटायरमेंट-पर एक्सटेंशन की पूरी संभावना है। वी. श्रीनिवास सितंबर 2026 में रिटायर होंगे। अगर वे सोमवार को दायित्व संभाल लेते हैं तो लगभग 10 महीनों तक नियमित मुख्य सचिव रहेंगे। सरकार चाहें तो उन्हें एक्सटेंशन दे सकती है। 35 साल की सेवा… और आधे से ज्यादा कैरियर दिल्ली-IMF में। 1989 बैच के IAS वी.श्रीनिवास का करियर प्रशासनिक विविधता का एक ‘मिश्रण’ है। राजस्थान कैडर, दिल्ली की नौकरशाही और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान तक। राजस्थान में शुरुआती पोस्टिंग्स 1989 भीलवाड़ा SDO, निंबाहेड़ा SDO, 1995–98: निदेशक, जलग्रहण विकास व मृदा संरक्षण, 1997–99: कलेक्टर पाली, 1999: कलेक्टर जोधपुर, 1999–2000: उप सचिव, वित्त विभाग 17 साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति- दिल्ली और IMF 2000–01: डिप्टी सेक्रेटरी, पेट्रोलियम मंत्रालय 2001–03: तत्कालीन विदेश/वित्त मंत्री जसवंत सिंह के निजी सचिव 2003–06: IMF वाशिंगटन DC में तकनीकी सहायक 2010–13: संयुक्त सचिव, टेक्सटाइल मंत्रालय 2013–14: संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय 2014–17: उपनिदेशक, AIIMS दिल्ली 2018–अब तक लगातार केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ। क्यों माना जा रहा है यह नियुक्ति ‘रणनीतिक’? अनुभव का असाधारण मिश्रण: राज्य, केंद्र और IMF का त्रिकोणीय अनुभव राजस्थान कैडर की वरिष्ठता का पूरा लाभ राज्य को अगले 10 माह तक स्थिर प्रशासनिक नेतृत्व मिलने की उम्मीद बहरहाल, राजस्थान प्रशासन अब एक बार फिर बड़े बदलाव की दहलीज़ पर है। दिल्ली से लौट रहे वी. श्रीनिवास, तीन दशक से अधिक के अनुभव और केंद्र में लंबी पारी के साथ, अब राज्य की ब्यूरोक्रेसी के बॉस की कमान संभालने को तैयार हैं। दिसंबर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी का दर्जा मिलने के साथ ही उनकी नियुक्ति, शासन-प्रशासन में स्थिरता और तेज़ फैसलों का संकेत मानी जा रही है। सीएस पद पर उनका कार्यकाल भले सिर्फ 10 महीने का हो, लेकिन उसके बाद संभावित एक्सटेंशन तस्वीर को बदल भी सकता है। राजस्थान की शीर्ष कुर्सी पर अब निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि वी. श्रीनिवास का अनुभव—केंद्र, राज्य और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राज्य प्रशासन की दिशा और रफ्तार को किस तरह बदलता है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 14, 2025 18:15:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम डॉक्टर मोहन यादव से खास बातचीत सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा में मानता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश के काम को जानता ने पसंद किया हमारी रणनीति अच्छी बनी 202 सीट जितना प्रधानमंत्री मोदी का चमत्कार है हमने प्रॉपर तैयारी की थी होमवर्क किया था उसका रिजल्ट आया चुनाव को कांग्रेस कभी गंभीरता से नहीं लेती कांग्रेस ना तो चुनावआयोग को मानती है ना सुप्रीम कोर्ट को मानती है ना सेना को मानती है जनता के मुद्दे की बाद विपक्ष नहीं करता कांग्रेस ने अपना रोल नकारात्मक कर लिया सवाल तो राहुल गांधी पर है उनके अध्यक्ष बनने के बाद और पहले कांग्रेस का हार का सिलसिला क्यों जारी है।
152
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 14, 2025 18:15:21
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 04 से 18 नवंबर 2025 तक चल रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला फलोदी पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया, आईपीएस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण एवं वृताधिकारियों के सुपरविजन में जिलेभर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। 13 नवंबर 2025 को किए गए अभियान में यातायात नियमों की अवहेलना पर 117 वाहन चालकों को तेज गति, 10 को गलत दिशा में वाहन चलाने, 25 को बिना रिफ्लेक्टर तथा 21 को बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। वहीं 970 सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। अन्य विभाग भी अभियान में सक्रिय रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल 06 व्यक्तियों का उपचार किया तथा 64 वाहन चालकों की आंखों की जाँच की। परिवहन विभाग ने 08 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की, जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 04 सड़कों पर जंगल कटिंग, रेन कट्स भरने व पटरी मरम्मत का कार्य कराया। श्रम विभाग ने 04 मोटर परिवहन उपक्रमों की जाँच कर 15 चालकों को जागरूक किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा साइन बोर्ड लगाए गए एवं एम्बुलेंस द्वारा मॉक ड्रिल कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
159
comment0
Report

VKVijay1 Kumar
Nov 14, 2025 18:01:24
Noida, Uttar Pradesh:
100
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 14, 2025 18:01:16
Jaspur, Uttarakhand:स्लग रामनगर में कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे की गोलीयों से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, मौके पर मची भगदड़ रामनगर इसान उर्फ पव्वा पर बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया। घायल इसान को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, अस्पताल में उपचार जारी है। अस्पताल में घायल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ शाम को कोसी बैराज घूमने निकला था; बालाजी मंदिर से पहले एक बाइक सवार ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू दी। हमलावर ने पूछा इसान कौन है? फिर लगभग चार अन्य बाइकें वहां पहुंच गईं। हमਲावरों ने उसके साथ मारपीट की, गोली चलाई, जिससे छर्रे हाथों में धंस गए और सिर पर बट से वार किया गया। डॉ. तौहीद ने बताया कि हाथों में गोली-छर्रे लगे हैं और सिर पर चोटें हैं; स्थिति स्थिर है। संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे सीओ सुमित पांडे ने घायल से पूछताछ की और बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चल रही है; आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी भी शुरू की गई है ताकि हमलावरों को जल्द पकड़ा जा सके।
139
comment0
Report
Advertisement
Back to top