Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

सात महीने से वेतन ना मिलने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने जिला सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया

Jul 10, 2024 12:56:29
Palwal, Haryana
प्रदर्शन में शामिल आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन की राज्य महासचिव उर्मिला रावत ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के दौर में भी अगर सात महीने तक किसी को मेहनताना ना दिया जाए तो वह व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन करने तथा अधिकारियों को ज्ञापन देने के बावजूद सात महीने से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 29, 2025 12:31:20
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी सैंयर गाँव द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता को पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। आर्मी ग्राउंड बिजौली में प्रातः 9 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। झाँसी सहित आसपास के जिलों से आए धावकों की सहभागिता से आयोजन स्थल पर खेल उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। पुरुष वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में भोपाल निवासी सूर्य प्रकाश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। निवाड़ी निवासी आकाश द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि आरा मशीन निवासी अवधेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में झांसी की संध्या राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सैंयर गाँव की साधना ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि ग्वालियर की गायत्री तृतीय स्थान पर रहीं।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 29, 2025 12:31:06
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर में स्थित कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में 120 से अधिक तितलियों की प्रजाति मौजूद है, बटरफ्लाई मीट में कई प्रीसियस तितलियों को खोजा गया है, दरअसल कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा 5 से 7 दिसंबर के बीच बटरफ्लाई मीट का आयोजन किया गया था, इस मीट में लगभग 6 राज्यों के 50 प्रकृति प्रेमी और तितली विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, एक अनुमान के अनुसार कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में तकरीबन 143 प्रजातियों की तितलियां मौजूद है। बटरफ्लाई मीट के दौरान तितली प्रेमियों एवं विशेषताओं ने 120 प्रजाति तितलियों को खोजा तितलियां की तस्वीरें लेने के साथ ही जरूरी जानकारी जुटाने का काम कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा किया जा रहा है, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन के द्वारा पहली बार बटरफ्लाई मीट का आयोजन किया गया था कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक नवीन कुमार का कहना है कि आगे चल कर पुनः बटरफ्लाई मीट का आयोजन कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में कराया जाएगा। बाइट नवीन कुमार निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 29, 2025 12:30:20
Noida, Uttar Pradesh:अधूरे हाईवे निर्माण को लेकर प्रशासन को खून से ज्ञापन, आसींद में उग्र विरोध आसींद कस्बे के मध्य से गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर कस्बे वासियों का आक्रोश कहीं बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आसींद यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी के नाम खून से ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब 700 मीटर लंबे हाईवे हिस्से में तीन माह पूर्व सड़क सीमा में आने वाले मकानों को एनएचआई के अधिकारियों द्वारा तोड़ दिया गया था, लेकिन इसके बाद से अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते लोग खुले आसमान के नीचे तंबू लगाकर रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण इस मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन की जान को खतरा बना हुआ है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि एनएचआई प्रशासन ने केवल बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ने का काम किया, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्य को पूरी तरह भुला दिया गया। आक्रोशित नागरिकों ने सवाल उठाया कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अधूरे निर्माण कार्य को शुरू कर आमजन को राहत नहीं दी गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:29:11
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। नए साल 2026 के जश्न को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस्लाम में न्यू ईयर मनाना नाजायज़ और हराम है। मौलाना रजवी ने तमाम मुसलमानों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को किसी भी तरह का जश्न न मनाएं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम में साल की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है, जबकि हिंदू धर्म में नया साल चैत्र महीने से शुरू होता है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल यूरोपियन और ईसाई (क्रिश्चियन) संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जिसका इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। यह ईसाई समुदाय की परंपराओं से जुड़ा पर्व है, जिसे वे अपने तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपनी शरियत और अपने कल्चर के मुताबिक जिंदगी गुजारनी चाहिए, न कि दूसरे मजहबों और संस्कृतियों की नकल करनी चाहिए। शरियत की रोशनी में नए साल का जश्न मनाने की कोई इजाजत नहीं है। 31 दिसंबर की रात की बुराइयों का जिक्र मौलाना रजवी ने 31 दिसंबर की रात होने वाले आयोजनों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर फूहड़ता, शोर-शराबा, हंगामा, नाच-गाना, डांस और बेहूदगी होती है। इसके साथ ही शराबखोरी और फिजूलखर्ची भी आम बात है, जो इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अंत में मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे आयोजनों से दूर रहें और अपनी धार्मिक शिक्षाओं व परंपराओं का पालन करें।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:26:57
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 29, 2025 12:25:52
Sikar, Rajasthan:हेडलाइन - बाबा श्याम का मासिक मेला व नववर्ष की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 72 घंटे खुले रहेंगे बाबा श्याम मंदिर के पट, 3 हजार सुरक्षा कर्मी व्यवस्था में रहेंगे तैनात, एंकर सीकर जिले की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेला एवं नववर्ष को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुगम और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मासिक मेला एवं नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रींगस रोड से डाइवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालु विद्युत ग्रिड, चारण मेला मैदान, लखदातार मेला मैदान और 40 फुट नए रास्ते से होते हुए मुख्य मेला ग्राउंड की 14 लाइनों से गुजरकर बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचेंगे और दर्शन कर मन्नतें मांगेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, डीवाईएसपी राव आनंद कुमार और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका ईओ ओमप्रकाश चौधरी अपने स्टाफ के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुस्तैद हैं। मासिक मेला और नववर्ष के अवसर पर तीन दिन तक लगातार 72 घंटे बाबा श्याम के मंदिर के पट खुले रहेंगे। मंगलवार को एकादशी, बुधवार को द्वादशी और गुरुवार को नववर्ष के दिन बाबा श्याम के श्रद्धालुओं को 24 घंटे दर्शन होंगे। प्रतिदिन अलग-अलग विभिन्न रंगीन फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।मथुरा के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन दिवसीय मेले और नववर्ष को लेकर करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं वहीं 250 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। कुल मिलाकर कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने की पूरी संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन ने सुगम सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 29, 2025 12:25:34
Kota, Rajasthan:পब्लিক केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्री पर आज पब्लिक केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं को हल करने की बात कही। कोटा जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल की पूरी बात सुनी और समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया कि सेठ भामाशाह मंडी कोटा कृषि उपज मंडी कोटा में प्रतिदिन लाखो बोरी कृषि जिन्सो की नीलामी होती है। उक्त कृषि जिन्सो को कृषक अपने ट्रोली वाहन में माल को लाते हैं। उसके पश्चात् उक्त माल का परिवहन केवल व्यवसायिक वाहन में ही किया जा सकता हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कोटा के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए अवैध रूप से कृषि उपकरण के रूप में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर को बन्द व सीज किया जाए, और उन्हें पाबन्द किया जायें कि वह उक्त ट्रैक्टर ट्रोलियों पर व्यवसायिक गतिविधि के रूप में परिवहन ना हो।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 29, 2025 12:24:36
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिकेत उमेदवारी अर्ज भरण्यासाठी आलेल्या शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीच्या महिलेला अश्रू अनावर.. प्रभाग क्रमांक 10 मध्ये उमेदवारीसाठी इच्छुक असलेली कलाबाई शिरसाठ यांना अश्रू अनावर.. प्रभाग 10 मध्ये शरद पवारांच्या राष्ट्रवादी गटाकडून उमेदवारीचे निश्चित असतानाही ठाकरे गटाच्या उमेदवारांनी अर्ज भरल्याने नाराजी.. ठाकरे गटाकडून चारही उमेदवारांनी AB फॉर्म सह अर्ज भरल्याने कलाबाई शिरसाठ यांनी संताप व्यक्त केला.. राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाने आपल्याला AB form दिला नाही तरी आपण अपक्ष निवडणूक लढवणार अस देखील कलाबाई शिरसाठ यांनी म्हटले आहे.. उमेदवारी मिळाली नाही तर महाविकास आघाडीत उमेदवार बंडखोरी करण्याच्या तयारीत असल्याचे पाहायला मिळत आहे..
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 29, 2025 12:23:54
Vidisha, Madhya Pradesh:पहले खाद और अब भाव की कमी से जूझते किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है..... विदिशा की नई कृषि मंडी के सामने किसानों ने व्यापारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया..... किसानों का कहना है कि व्यापारी फसलों का सही दाम नहीं दे रहे हैं....करीब 3 घंटे तक चले जाम के दौरान आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की..... मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया, तब कहीं जाकर चक्का जाम खत्म हो सका... शमशाबाद के मियांखेड़ी से आए किसान अर्जुन मीणा का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी फसल बेचने आए थे तब उन्हें 3750 रुपए का भाव मिला था लेकिन आज उसी फसल का दाम 3300 रुपए हो गया है..... किसानों का आरोप है कि व्यापारियों ने लूट मचा रखी है.... रायसेन और बैरसिया में विदिशा की अपेक्षाकृत दाम कई ज्यादा है जबकि यहां मनमाना भाव चल रहा है.... किसानों का कहना है कि फसल के भाव ऊपर से तय होते हैं, अभी लगातार भाव बढ़ रहे थे लेकिन आज व्यापारियों ने 100 और 200 रुपए अचानक कम कर दिए.... एसडीएम शितिज शर्मा का कहना है कि धान के घरेलू भाव में अचानक गिरावट के चलते भाव में कमी आई है.... किसानों को नुकसान न हो इसको लेकर व्यापारियों से चर्चा हुई है... बाइट - अर्जुन सिंह मीणा, किसान। बाइट - अनिकेत राजपूत, किसान। बाइट - राधेश्याम महेश्वरी, अध्यक्ष, अनाज-तिलहन व्यापारी संघ। बाइट - क्षितिज शर्मा, एसडीएम विदिशा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top