हथीन में दहेज न मिलने पर हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार, जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना जेवर निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी की शादी गांव मंडोरी निवासी कृष्ण से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले युवती को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि 26 अगस्त को ससुराल वालों ने युवती की जान ले ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जहां आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|