Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

होडल विधायक का जीजा बताकर नौकरी लगाने के नाम पर युवक के साथ हुई जालसाजी

Jun 16, 2024 12:12:14
Palwal, Haryana

होडल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि शिकायत करने वाले का आरोप है कि उसके बेटे ने HSSC JE की परीक्षा पास की थी और सिहौल गांव के दलबीर सिंह ने उससे 15 लाख रुपए लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस करने से मना कर दिया। साथ ही दलबीर सिंह होडल ने विधायक जगदीश नायर को अपना जीजा बताया था जिसके चलते विधायक का कहना है कि उनका आरोपी से कोई संबंध नहीं है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANISH KUMAR
Dec 12, 2025 12:02:25
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 12, 2025 12:02:07
Sahibganj, Jharkhand:साहिबगंज जिला के विकास को लेकर आज साहिबगंज जिला प्रशासन और मालदा रेल मण्डल के पदाधिकारियो के बीच एक बैठक हुई. जिसमे पूर्व रेलवे मालदा रेल मण्डल के डीआरएम मनीष गुप्ता और साहिबगंज डीसी हेमंत सती के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. रेलवे ने साहिबगंज में विकास करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की तो वही जिला प्रशासन ने जिले के यातायात व्यवस्था में रेलवे से सहयोग की उम्मीद जताई. दोनों अधिकारी सकारात्मक संकेत दिए. अब माना जा रहा हैं कि साहिबगंज की आर ओ बी, रेल अंडर पास के अलावे साहिबगंज से ट्रैन सुविधा में बढ़ोतरी हो सकती हैं. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि यह सरकार साहिबगंज की विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उसी दिशा में आज जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियो के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई और उम्मीद हैं कि 2026 में साहिबगंज को कई सौगात मिलने जा रही हैं. इधर डीआरएम ने East Railway High School का निरीक्षण किया और स्कूल में और अधिक सुविधा बढ़ाने की बात कही हैं. बहरहाल साहिबगंज में हुई इस बैठक ने जिलेवासियो की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अब देखना होगा कि 2026 नए साल में साहिबगंज को रेलवे की ओर से क्या सौगात मिलती हैं.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 12, 2025 12:01:50
Munger, Bihar:जनता के दरबार में सीधे रूबरू होंगे पुलिस अधीक्षक, थानों में लगेगा जनता दरबार, पुलिस व्यवस्था होगी सुदृढ़. मुंगेर : बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नई पहल की है। गृह विभाग के निर्देश पर अब राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियमित रूप से थानों का निरीक्षण करेंगे और वहीं जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सीधे सुनेंगे। वही मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुख्यालय द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम के तहत सभी एसपी को अपने-अपने जिले के विभिन्न थानों में जाकर जनता से संवाद स्थापित करना है। जिसकी शुरुआत शनिवार को जमालपुर थाना से की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर एसपी के जनता दरबार लगाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वे सीधे अपनी समस्याएं शीर्ष पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे। थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता अपने इलाके की कानून-व्यवस्था, शिकायतों और पुलिसिंग से जुड़ी समस्याओं को बिना किसी बाधा के सीधे पुलिस अधीक्षक के सामने रख सकेगी। मुंगेर जिले में जनता दरबार का कार्यक्रम 13 दिसंबर से शुरू होगा जो जमालपुर थाना शुरू होगी उसके बाद 15 दिसंबर को मुफस्सिल थाना, 17 दिसंबर को तारापुर थाना, 20 दिसंबर को शामपुर थाना, 22 दिसंबर को हेमजापुर थाना, 24 दिसंबर को गंगटा थाना, 27 दिसंबर को सफियासराय थाना तथा 29 दिसंबर को खड़गपुर थाना में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इन बैठकों में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता होगी। बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Dec 12, 2025 12:01:31
Thane, Maharashtra:मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे करणार मनोरुग्नालयातील वृक्षांची पाहणी.. तपोवन नंतर ठाण्यातील वृक्षतोडीचा मुद्दा चांगला चर्चेत आहे मनसे नेते व ठाणे जिल्हा अध्यक्ष अविनाश जाधव यांनी आज मनोरुग्णालयाला भेट दिली व वृक्षांची पाहणी देखील केली आहे.. मनोरुग्णालय परिसरातील एकही झाड तोडू दिले जाणार नाही हा बिल्डरांचा जागा लाटण्याकरिता षडयंत्र रचले जात आहे तसेच या ठिकाणी उद्यान तयार करावे असे यावेळी अविनाश जाधव म्हणाले आहेत तसेच त्यांनी सर्व पर्यावरण प्रेमींना एकत्रित येत एक लढा उभारण्याचे देखील आव्हान केले आहे तसेच येणारा दिवसात मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे हे देखील मनोरुग्णालयात भेट देऊन वृक्षांची पाहणी करणार असल्याचं त्यांनी सांगितले आहे त्यामुळे आता येणारा काळात ठाण्यातील मनो रुग्णालय परिसरातील वृक्षांचा प्रश्न कशाप्रकारे मार्गी लागतो हे फार महत्त्वाचे असेल.. यथ्या डॉक्टरांना भेटलो ... पर्यायी औषध उपलब्ध आहेत हा लोकं अशी औषधे लिहून जातात जी सरकारी हॉस्पिटलमध्ये नाही ती मेडिकल मध्ये मिळतात हा भ्रष्टाचार आहे ... गरीब जनतेची फसवणूक आहे ... अशा प्रकारचं स्कॅम सरकारी हॉस्पिटलमध्ये चाललय की काय हा प्रश्न आमच्या समोर पडलेला आहे
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 12:00:09
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 12, 2025 11:57:47
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 12, 2025 11:57:04
Sirsa, Haryana:सिरसा। प्राकृतिक खेती के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में हुआ कार्यक्रम। जिले भर से एक हजार किसानों ने लिया भाग। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती बारे किया गया जागरूक। फसल अवशेष नहीं जलाने वाले किसानों को किया गया सम्मानित। प्रदर्शनियों में किसानों ने जानी नई-नई तकनीक कार्यशाला के दौरान अलग-अलग विभाग और किसानों द्वारा लगाई गई थी प्रदर्शनी कृषि विशेषज्ञों ने जायदा से जायदा प्राकृतिक खेती अपनाने का किसानों से किया आह्वान। किसानों ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला से होता है लाभ, नई-नई तकनीक और प्राकृतिक खेती के बारे में मिलता है ज्ञान।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 11:55:51
1
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 12, 2025 11:54:39
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर उदयपुर जिले के पाटिया बलिचा से विजेश अपनी बारात लेकर डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाडा गाँव पहुंची थी. इस दौरान बारात को एक घर में रुकवाया गया. जहां पर दुल्हन का भाई आया और दुल्हे को एक कमरे में ले गया. जिसके बाद दुल्हन के भाई ने दुल्हे के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट में दुल्हा विजेश बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद दुल्हे को बेहोशी की हालत में रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि मारपीट के कारणों का पता नहीं लगा है. इधर दुल्हे के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. वही घटना के बाद बिना शादी के बारात वापस पाटिया बलिचा के लिए लौट गई.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 12, 2025 11:53:58
Jaipur, Rajasthan:एंकर-जयपुर में आज तकनीक, टैलेंट और तमन्नाओं का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने साफ कर दिया कि राजस्थान अब सिर्फ रेगिस्तान की धरती नहीं, बल्कि इनोवेशन की नई राजधानी बनने की तैयारी में है। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित नवाचार दिवस–स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को खुला संदेश दिया नवाचार ही विकास का असली इंजन है, और इस इंजन का टर्बो राजस्थान के युवा हैं। वीओ-1-जयपुर में आज का दिन राजस्थान की नई तकनीकी पहचान को रेखांकित करने वाला साबित हुआ। आईस्टार्ट से लेकर डिजिफेस्ट तक…नीतियों से लेकर निवेश तक…और स्टार्टअप फंडिंग से लेकर वैश्विक मंच तैयार करने तक सरकार ने आज एक ही बात दोहराई कि भविष्य डिजिटल है, और राजस्थान उस भविष्य को लीड करने के लिए तैयार है। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित नवाचार दिवस–स्टार्टअप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नवाचार जिज्ञासा से जन्म लेता है, और राजस्थान की नई पीढ़ी में वही ऊर्जा सबसे ज्यादा है.....मुख्यमंत्री का यह दावा भी खासा असरदार रहा कि राजस्थान आज तकनीक के क्षेत्र में अपनी नई कहानी लिख रहा है और इस कहानी के नायक युवा हैं.......आईस्टार्ट राजस्थान पर पंजीकृत स्टार्टअप्स की संख्या 7,200 के पार पहुंच चुकी है। इनमें से 2,600 से ज्यादा स्टार्टअप्स महिला उद्यमियों के नेतृत्व में हैं यह आंकड़ा स्वयं में राजस्थान के बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य की सबसे मजबूत मिसाल है। साथ ही 288 स्टार्टअप्स ऐसे हैं जिनकी कमान युवा संभाल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 333 चयनित स्टार्टअप्स को कुल 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग का चेक सौंपा......इसके साथ ही राजस्थान डिजिफेस्ट 2026 के टीजर और हैकाथॉन की लॉन्चिंग ने पूरे कॉन्क्लेव को भविष्य की ओर मोड़ दिया। जनवरी 2026 में होने वाला यह आयोजन 10,000 से अधिक युवाओं, 500 निवेशकों और 300 प्रदर्शकों के साथ देश का सबसे बड़ा इनोवेशन सम्मेलन बनने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि राज्य सिर्फ टेक्नोलॉजी अपनाने की नहीं बल्कि उसे नेतृत्व देने की तैयारी कर चुका है। एवीजीसी–एक्सआर पॉलिसी, इनोवेशन स्टूडियो, एक्सेलरेटर कार्यक्रम और लर्न–अर्न–प्रोग्रेस (लीप) जैसी नई पहलों से यह साफ है कि राजस्थान अब अगली पीढ़ी की तकनीकों गेमिंग, एआई, विजुअल इफेक्ट्स, एक्सटेंडेड रियलिटी के साथ कदमताल कर रहा है। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, आईटी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, आयुक्त हिमांशु गुप्ता, संयुक्त सचिव आर.एल. सोलंकी और डीएम जितेंद्र सोनी भी उपस्थित रहे। बाइट-भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री वीओ-2-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंच से कहा कि विकसित भारत का इंजन इनोवेशन है, और इस इंजन का टर्बोचार्जर राजस्थान बनेगा...उनके मुताबिक दिल्ली के नजदीक होना, नई आईटी नीतियां, डेटा सेंटर पॉलिसी और ई-गवर्नेंस सुधार राज्य को भविष्य की बड़ी टेक–डेस्टिनेशन बना रहे हैं....उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहली बार डेटा सेंटर पॉलिसी लेकर आई है, जो आने वाले समय में बड़ी कंपनियों को आकर्षित करेगी। प्रदेश में राज संपर्क 2.0 और ई-मित्र हर गांव को सरकार से जोड़ रहे है। हमारी सरकार पहली बार डेटा सेंटर की पॉलिसी लेकर आई है। इस अवसर पर स्टार्टअप दीपक शारदा ने बताया की डिजिटल एड्रेंसिंग सिस्टम के लिए एप तैयार किया है। इसके जरिए हर व्यक्ति का यूपीआई की तरह डिजिटल एड्रेस तैयार किया जा सकता है। इसमें यूजर अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री या अन्य लोकेशन जोड़ सकता है। जो ऑनलाइन शॉपिंग, सरकारी योजनाओं की ट्रैकिंग, बैंकिंग, चुनाव आयोग और आम नागरिकों के लिए उपयोगी है। दीपक शारदा ने इसे भारत पिन और भारत मैप नाम दिया है। जो लोगों के घर, दुकान और फैक्ट्री के एड्रेस को पूरी तरह से डिजिटल कर देगी। विश्व स्तर पर पहली बार 1 मीटर डिलीवरी तकनीक का यह आविष्कार भारत को 'वन नेशन, वन एड्रेस' की दिशा में ले जाएगा। वहीं स्टार्टअप संपत सारस्वत ने बताया की उनका इको भारत स्टार्टअप सङक सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस तकनीक को बेहद अहम । शहरी ड्राइवरों के लिए दो महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करता है। सडक़ सुरक्षा और पार्किंग। इको भारत एक स्मार्ट क्यूआर स्टिकर है जो आपातकालीन सहायता, संचार और पार्किंग प्रबंधन के लिए एक एकल, सुरक्षित मंच पर एक ऑल-इन-वन सिस्टम प्रदान करता है। बाइट-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, डीओआईटी मंत्री बाइट-दीपक शारदा, स्टार्टअप बाइट-सम्पत सारस्वत, स्टार्टअप बहरहाल, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का माहौल किसी सरकारी आयोजन से ज़्यादा एक टेक–कैंपस जैसा नजर आया...जहाँ युवा उत्साह, नए विचार और नवाचार की ऊर्जा हवा में घुली हुई थी। स्टार्टअप फाउंडर्स के हाथों में मिले फंडिंग चेक केवल रकम नहीं थे, बल्कि यह भरोसा था कि राजस्थान अब सिर्फ इतिहास की धरती नहीं, भविष्य की प्रयोगशाला भी बन रहा है। मुख्यमंत्री के शब्दों ने सभा में मौजूद हर युवा के भीतर एक साझा भावना जगाई कि उनका आइडिया अब किसी फाइल में नहीं अटकने वाला, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में सीधा ईंधन बन सकता है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 12, 2025 11:53:37
Ballia, Uttar Pradesh:राहुल गांधी झूठो के सरदार, अब कभी अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनने वाली- जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, यूपी सरकार बलिया 12-12-2025 69 में राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में बलिया पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक एक पीढ़ी जिंदा है, 2012 से लेकर 2017 के बीच का अखिलेश यादव का जंगल राज याद रहेगा। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार अब बनने वाली नहीं है। वही ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा SIR का मतलब मतदाता सूची का शुद्धिकरण है। मतदाता सूची में कोई गलत काम बचे नहीं और सही नाम छूटे नहीं। SIR का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो घुसपैठियो के बल पर प्रदेश में या देश में चुनाव जीतना चाहते हैं। बंगाल की जनता सट्टा भाजपा एनडीए के हाथों में सौपने जा रही है। वही SIR के विरोध में राहुल गांधी के आगामी रैली को लेकर इंडी एलायंस के शामिल न होने पर कहा कि यह दिखाई पड़ रहा है कि राहुल गांधी के साथ कोई नहीं है ना दल साथ है ना जनता साथ है। यही वजह है कि राहुल गांधी अलग-अलग है झूठो के सरदार हैं। तथ्यहीन बेसलेस बात करते हैं इसलिए उनके साथ कोई नहीं है। बाईट- जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, यूपी सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top