Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

पलवल के मित्रोल गांव में सड़क पार करते समय टाइल्स मिस्त्री की गई जान

Jun 30, 2024 12:06:46
Palwal, Haryana

मुंडकटी थाना क्षेत्र के मित्रोल गांव निवासी एक टाइल्स मिस्त्री की NH-19 पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से जान चली गई। सूचना के अनुसार घायल को स्थानीय व्यक्ति ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
Nov 19, 2025 13:21:16
Kondagaon, Chhattisgarh:पी एम श्री आत्मानंद स्कूल के खेल मैदान को बचाने के लिए वार्डवासियो के साथ आज  स्कूली बच्चे भी प्रशासन के निर्णय के खिलाफ मैदान पर उत्तर गए उनका साथ देते वार्डवासी एवं खेल प्रेमी भी एक साथ नजर आये वार्ड वासियों और पालकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल स्कूल मैदान से ही लगे कलेक्ट्रेट परिसर में नए जिला सत्र न्यायालय भवन का निर्माण किया जाना है। जिस हेतु 2015 में 1 हेक्टेयर भूमि आबंटन का प्रस्ताव पारित हुआ था जिसे बाद में 2 हेक्टेयर कर दिया गया। जिला सत्र न्यायालय हेतु 1 हेक्टेयर भूमि बढ़ाने  के बाद भूमि का रकबा स्कूल मैदान तक पहुंच गया और स्कूल से लगा पूरा मैदान ही जिला सत्र न्यायालय के आरक्षित हो गया।जिसका विरोध भी शुरू हो गया है अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खेलने कूदने की चिंता सताने लगी है। इसी चिंता के चलते स्कूल के बच्चों, वार्ड वासियों और पालकों के द्वारा स्कूल मैदान को बचाने के लिए विरोध जताया है। बाइट 1 - कनक लता रणा, छात्रा बाइट 4 - सुरंजन आचार्य, खेल प्रेमी
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 19, 2025 13:20:47
Noida, Uttar Pradesh:माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी किए जाने पर मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इस किसान-हितैषी पहल से देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं, जिनमें हरियाणा के 15 लाख 82 हजार किसान भाई-बहन भी शामिल हैं। पलवल में इस कार्यक्रम से जुड़कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक निर्णय का साक्षी बनने का अवसर मिला। पीएम-किसान योजना ने किसानों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय जोड़ते हुए ग्रामीण भारत की प्रगति को गति दी है। किसान कल्याण, उनकी आय वृद्धि और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रति प्रधानमंत्री जी की यह सतत प्रतिबद्धता अत्यंत सराहनीय है। हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर, किसानों की समृद्धि, कृषि क्षेत्र में नवाचार, तथा ग्रामीण विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 13:20:04
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 19, 2025 13:19:11
Patna, Bihar:एंकर: पटना जंक्शन पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां फरक्का एक्सप्रेस के एक बोगी से लावारिस हालत में बोरे में बंद 40 कछुए बरामद किए गए। पुलिस जब नियमित जांच के दौरान बोगी में पहुंची तो उसे एक संदिग्ध बोरा दिखा। बोरा खोलने पर उसके अंदर बड़ी संख्या में जीवित कछुए पाए गए। जीआरपी ने वहां मौजूद यात्रियों से बोरे के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी इसके बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत बोरे को कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कछुओं को सुरक्षित जब्त कर लिया。 जीआरपी डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि फरक्का ट्रेन के बोगी से लावारिस हालत में कछुए बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन बरामदगी को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। वन्यजीव तस्करी की आशंका के मद्देनज़र आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी आधार पर बोरा छोड़कर भागने वाले आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
52
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 19, 2025 13:18:52
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय। विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद क्षेत्र बड़हिया में हेरिटेज वॉक सह धरोहर परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाई स्कूल बड़हिया परिसर से डीएम मिथिलेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर की। पारंपरिक बैंड-बाजे के साथ निकले छात्र-छात्राओं ने धरोहर संरक्षण का संदेश देते हुए शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान डीएम ने कृष्ण चौक पहुंचकर बिहार केशरी डॉ. कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद हेरिटेज दल मां जगदंबा मंदिर पहुंचा, जहां डीएम ने विधिवत पूजा-अर्चना की। आगे बढ़ते हुए दल ऐतिहासिक हा हा बंगला पहुंचा। डीएम ने यहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से संरक्षण कार्यों की प्रगति पर संवाद किया। हेरिटेज वॉक तिलक मैदान मार्ग, जगदंबा पुस्तकालय और लोहिया चौक होते हुए संस्कृत विद्यालय, नवीन जी की प्रतिमा स्थल तथा जीतू लाल अखाड़ा जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुंची, जहां डीएम ने उनके इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन लोहिया चौक पर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। स्कूली बच्चों की उत्साही भागीदारी और प्रशासनिक पहल ने धरोहर संरक्षण के संदेश को आम लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया। यह वॉक नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास साबित हुई। बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
61
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 19, 2025 13:18:36
Shirdi, Maharashtra:संगमनेर नगरपालिकेत पाणी , कचरा हे महत्त्वाचे काम केले आहे. महाराष्ट्रात सर्वात कमी टीडीएसचे पाणी संगमनेरला दिलय... नगरपालिकेत एकही भ्रष्टाचाराचे प्रकरण झाले नाही.कुठल्याही नगरसेवकाने ठेकेदार म्हणून काम केले नाही. त्यामुळे संगमनेरकर जनता पुन्हा एकदा नगरपालिका आमच्या ताब्यात देतील यात कुठलीही शंका नाही... आमच्या मागील काळात ज्या काही चुका झाल्या आहेत त्या आम्ही सगळ्या सुधारत आहोत... कॉन घराणेशाही टिका - कुठलेही क्षेत्र नाही की त्या क्षेत्रात घराणेशाही नाही... एका बाजूला घराणेशाही वर टीका करायची... दुसऱ्या बाजूला प्रस्थापितांच्या विरोधात भाषणे करून निवडणूक लढवायची आणि ती जिंकायची... काही महिन्यातच ते विसरून जायचे आणि जनतेच्या मनात धूळफेक करायची हे जनता कधीही विसरणार नाही... आमदार सत्यजीत तांबे यांची आमदार अमोल खताळांवर टिका... ऑन पक्ष चिन्ह - निवडणूक आयोगाची पद्धत एकदम क्लिष्ट आहे...त्यामुळे निवडणूक लढविण्यासाठी चिन्ह मिळावं म्हणून आम्ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस यांनी स्थापन केलेल्या नॅशनल फॉरवर्ड ब्लॉक या पक्षाची मदत घेतलीय... दुर्गाताई तांबे यांचा डमी अर्थ भरला होता, तो काल अवैध ठरलाय... त्यामुळे आता फक्त मैथली तांबे याच आमच्या पक्षाच्या उमेदवार असणार आहेत... संगमनेर सेवा समिती मध्ये आम्ही सर्वांना सामावून घेतलय आणि या समितीच्या बॅनर खालीच निवडणूक लढवत आहोत आणि त्या जिंकणार पण...
111
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 19, 2025 13:16:48
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले की लटेरी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दनवास में हुए घोटाले का उजागर. इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन गांव आते हैं. लगभग 1300 वोटो वाली इस ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है. घोटाले की शिकायत लेकर कुछ ग्रामीण मंगलवार को विदिशा कलेक्टर मे चल रही जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि सरपंच और सचिव ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी मनरेगा में मजदूर बताकर उनकी राशि हड़प ली है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 3 वर्षों में ग्राम पंचायत में करीब 70 लाख रुपए का घोटाला हुआ है. जिला पंचायत सीईओ ने दल बनाकर पंचायत कार्यों की जांच करने का आश्वासन दिया है. गांव में पंचायत भवन कार्यालय की हालत जर्जर है, चारों ओर घास-फूस से भवन घिरा है. भवन की हालत खराब है, कचरे के ढेर लगे हैं, ई कक्ष में भूसा भरा हुआ है. पंचायत भवन कार्यालय के नाम पर लाखों रुपए के बिल सरपंच और सचिव ने निकाले गए हैं. ऑफिस व्यय के नाम पर एवं भवन मरम्मत के नाम पर भी लगभग 20 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाली गई है. फर्नीचर के नाम पर भी बिल लगाए गए हैं, जबकि पंचायत भवन कार्यालय में टूटी फोटी कुर्सी-टेबल पड़े हैं. एक खाली कमरे में कागजों का ढेर है. gram पंचायत दनवास के अंतर्गत मॉमखेड़ी गांव में पहले से किए गए कांक्रीट रोड पर ही दोबारा नई रोड निर्माण के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार यह रोड लगभग 5 साल पहले बना था, लेकिन 2025 में एक बार फिर राशि निकाली गई है, जो ग्राम स्वराज पोर्टल पर स्पष्ट देखी जा सकती है. पंचायत में शांतिदशाम पर मरम्मत के नाम लाखों रुपए निकाले गए, पर कोई मरम्मत नहीं हुई. मुक्तिधाम के चारों ओर घास उग रही है और गंदगी का अंबार है. यहां आगे कंक्रीट रोड का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले से ही काम चालू था. कलेक्ट्रेट में शिकायत के बाद सरपंच सचिव द्वारा पहले से निकली राशि के नाम निर्माण दिखाने के लिए काम चालू किया गया. जब हमने गुणवत्ता की जाँच की, तो घटिया और गुणवत्ताहीन मटेरियल इस्तेमाल किया गया था. रेत में मिट्टी की मात्रा अधिक थी. रेत में मिट्टी, तालाब निर्माण के नाम पर सार्वजनिक जगह पर भी लाखों रुपए निकाले गए. यह जमीन निजी रकबा है जिसे पंचायत के कार्यों में सार्वजनिक दिखाया गया. आगे एक खेत तालाब बना है जो निजी जमीन पर है; मालिक शाहिद ने बताया कि ग्राम पंचायत ने 1 लाख 70 हजार रुपए निकाले, पर उसे नहीं मिला. आगे अमृतसरोवर तालाब के पास पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुसार अमृत सरोवर लोगों के लिए वरदान था, पर यहां 20 लाख रुपए हड़प लिए गए. तस्वीरों में स्पष्ट है कि लीपा-पोती कर राशि निकाली गई. इसके अलावा पंचायत में सार्वजनिक ग्रेवियन-चेक डेम के नाम पर भी लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत है. पंचायत में करीब 5 डेम बनाए जाना थे, लेकिन एक ही दिख रहा है, जो पत्थर व जाली डालकर बना दिया गया. अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन मौके पर कोई जांच नहीं हुई. कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 2022 से 2025 के बीच सरपंच सचिव ने पांचवी राज्य वित्त आयोग मद से 20 लाख रुपए और मनरेगा मद से लगभग 35 लाख रुपए का घोटाला किया है. गांव की शांति बाई मोंगिया दिव्यांग हैं और उन्हें पेंशन मिलती है, लेकिन मनरेगा रिकॉर्ड में 20,900 रुपए मजदूरी के रूप में दिखाया गया. इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को मजदूर बताकर राशि जमा कराई गई है. अन्य पेंशनधारियों के खाते से भी मजदूरी के पैसे डाले गए.
28
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 19, 2025 13:16:04
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आज स्वास्थ्य व्यवस्था की वह रीढ़—यानी ANM (ऑक्ज़िलरी नर्स मिडवाइफ)—अपने लंबित अधिकारों और समस्याओं को लेकर खुलकर सामने आ गई है। जिले की ANM ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान की चेतावनी दी है। जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में पहुंची ANM संघ की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों और लम्बे समय से लंबित माँगों के निराकरण की मांग उठाई। ANM संघ की प्रमुख मांगों में समयमान वेतन, क्रमोन्नति, TA/DA भत्ता, HRA भुगतान, साथ–साथ संविदा महिला ANM को रेगुलर करने की माँग शामिल है। साथ ही सार्थक ऐप और ई-अटेंडेंस को लागू किए जाने पर भी ANM ने गहरी नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि जिले के कई क्षेत्र नेटवर्क-विहीन हैं, ऐसे में वे मैदान में कार्य तो पूरी ईमानदारी से करती हैं, लेकिन ऐप आधारित उपस्थिति दर्ज न हो पाने से अनावश्यक दबाव और परेशानी बढ़ रही है। इसलिए उन्हें सार्थक ऐप और ई-अटेंडेंस से मुक्त रखा जाए। ANM कैडर 1950 से अस्तित्व में है, और यह स्वास्थ्य विभाग की सबसे पुरानी तथा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। गर्भवती माताओं की शुरुआती जांच से लेकर बच्चे के जन्म के बाद तक देख-रेख और परामर्श सब कुछ ANM के माध्यम से ही किया जाता है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने में ANM की भूमिका हमेशा से अहम रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम, टीकाकरण, पोषण और जन-जागरूकता अभियानों को भी यही ANM ज़मीनी स्तर पर सफल बनाती हैं। इसके बावजूद—ANM संघ का कहना है कि उन्हें अब भी मानसिक और आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ANM संघ ने साफ कर दिया है कि यदि एक सप्ताह में समाधान नहीं मिला, तो वे कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आंदोलन को तेज करेंगी। अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन उनकी मांगों पर कितनी जल्द ठोस कार्रवाई करता है。
79
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 19, 2025 13:15:36
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में जिस रूद्र भदौरिया नामक छह साल बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने बवाल मचाया था आज खुलासा हुआ कि उसकी मौत डेंगू की बजह से हुई. इस सीजन मे डेंगू से यह पहली मौत है. इससे साफ है कि बीते साल की तरह इस साल भी शहर मे डेंगू ने अपने पाँव पसारना शुरू कर दिए है।ग्वालियर के शिवजी बाल चिकित्सालय मे रूद्र प्रताप नामक बच्चे क़ो खासी और जुकाम की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. महज कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. मौत से पहले उसके डेंगू टेस्ट सेम्पल लिया गया था. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज मे लापरवाही वरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. उनकी मांग पर बच्चे का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की टीम से कराया गया था. बच्चे की मौत के बाद उसके डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट भी आ गई जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया. रूद्र की मौत के बजह डेंगू निकलने से हड़कंप मच गया है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया का कहना है कि इसके बाद सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने रेपिड रेस्पोंस टीम गठित कर दीं है.
88
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 19, 2025 13:15:19
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर जिले में जंगली सुअर के आतंक से किसान परेशान थे। जंगली सुअर गन्ना, राहर, सोयाबीन फसलों को नुकसान कर रहे हैं, इतना ही नहीं खेतों में बोया हुआ बीज खेतों से निकाल कर खा रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो रहे हैं। इस खबर को ZEE मीडिया ने प्राथमिकता से दिखाया, जिसमें वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जंगली जीव से अगर फसलों को नुकसान होता है तो आप राजस्व विभाग से सर्वे कराएं; वन विभाग नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराएगा। इस खबर को जब ZEE मीडिया ने दिखाया, तो किसान जागरूक हुए और उनको पता चला जंगली जीव अगर नुकसान करते हैं तो किसानों को मुआवजा मिलेंगे। आज बड़ी संख्या में किसान तेंदूखेड़ा SDM कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौंपते हुए मुआवजा दिलवाने की मांग की और ZEE मीडिया को दिया धन्यवाद।
106
comment0
Report
Nov 19, 2025 13:12:07
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के माहीबाग मोहल्ले में मंगलवार को रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के चलते फायरिंग हुई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लाई। पुलिस ने फायरिंग की बात को इनकार किया है। दोनों युवकों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माही बाग निवासी सानू और शनब्बर के बीच किसी बात को लेकर गाली-गलौज हुआ। बात ज्यादा बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। मोहल्ला वासियों ने फायरिंग की पुष्टि की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया फायरिंग की बात पूरी तरह से अफवाह है। दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौज हुआ। दोनों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
51
comment0
Report
Advertisement
Back to top