मुंडकटी दंगल कमेटी द्वारा वर्षों से आयोजित हो रहे विशाल दंगल का आयोजन इस बार 9 सितंबर को किया जाएगा। आयोजक रत्न सिंह सोरोत ने बताया कि इस दंगल में दारा सिंह समेत कई अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हिस्सा ले चुके हैं। इस बार की बड़ी कुश्तियां 51 हजार रुपये से अधिक की होंगी जो पहलवानों की काबिलियत पर निर्भर करेंगी। दंगल में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजित कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दंगल से एक दिन पहले मुंडकटी स्थित हनुमान मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
पलवल में मुंडकटी दंगल कमेटी द्वारा 9 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा विशाल दंगल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
तेज बारिश और जिंदोली राजवाह की सफाई की कमी के कारण तहसील इगलास के गांवों में बुरा हाल हो गया है। पिछले 3 दिनों से बारिश ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है और घरों में गंदा पानी भर गया है। मीडिया के माध्यमों से इस समस्या को उजागर किया गया था, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अभी तक उचित कदम नहीं उठाए। जलभराव की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीम गठित की है। फिलहाल, गांवों में राहत कार्यों का संचालन जारी है।
इस्लामपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सामाजिक सेवा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया और इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिससे स्थानीय अस्पताल के रक्त स्टॉक को बढ़ावा मिला और जरूरतमंद मरीजों को मदद मिली।
SSP अलीगढ़ के आदेश पर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने टीम गठित कर अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर इगलास कस्बे में चोरी के आरोपी लाला पुत्र दिवाली सिंह को अलीगढ़-मथुरा मार्ग स्थित टीवीएस एजेंसी के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 3000 रुपये और बैंक पासबुक भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में कस्बा इंचार्ज दानवीर और अनुराग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर मंडिया में पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की कमी के कारण गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण कई बार प्रशासन को शिकायत पत्र दे चुके हैं और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। लगातार बारिश के बाद गलियों में पानी भर गया है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
हापुड़ जनपद में निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है और विकास के लिए सभी को साथ देना होगा। संजय निषाद ने कांग्रेस की जनसंख्या नियंत्रण नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़ीया बनाना है और इसके लिए सभी नियमों को लागू करना होगा।
पाली कस्बे में नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे सड़क और नाली सुदृढ़ीकरण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। समाजसेवी ने DM से शिकायत कर जांच कराने और रिकवरी की मांग की है।
अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए DM ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अन्य विभागों के अधिकारियों को भी सूचीकरण में शामिल किया जाएगा। अवैध मदरसों को जल्द ही बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
बुंदेलखंड के हमीरपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के नाम पर खान सर को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, राठ कस्बे के गणमान्य लोग और सैकड़ों स्वामी ब्रह्मानंद के समर्थक मौजूद रहे।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मुबारकपुर में शहीद सुमित पटेल की मूर्ति का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। 26 सितंबर 2022 को शहीद हुए सुमित पटेल की मूर्ति का अनावरण गांव के सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। सैनिक संगठन के चौधरी मनवीर सिंह और संगठन के अन्य साथियों ने मूर्ति को सलामी दी और सम्मानपूर्वक 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर जिला पंचायत चेयरमेन प्रमोद नगर और सपा अध्यक्ष बबलू नगर भी उपस्थित रहे।
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया, सीएसपी दिनेश अग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी और बीएनपी थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे। एडिशनल एसपी भदोरिया ने बताया कि त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।