Back
Rushtam Jakhad
Palwal121102blurImage

पलवल में मुंडकटी दंगल कमेटी द्वारा 9 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा विशाल दंगल

Rushtam JakhadRushtam JakhadSept 02, 2024 09:31:24
Palwal, Haryana:

मुंडकटी दंगल कमेटी द्वारा वर्षों से आयोजित हो रहे विशाल दंगल का आयोजन इस बार 9 सितंबर को किया जाएगा। आयोजक रत्न सिंह सोरोत ने बताया कि इस दंगल में दारा सिंह समेत कई अंतर्राष्ट्रीय पहलवान हिस्सा ले चुके हैं। इस बार की बड़ी कुश्तियां 51 हजार रुपये से अधिक की होंगी जो पहलवानों की काबिलियत पर निर्भर करेंगी। दंगल में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजित कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दंगल से एक दिन पहले मुंडकटी स्थित हनुमान मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

0
Report
Palwal121102blurImage

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल का लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

Rushtam JakhadRushtam JakhadAug 10, 2024 01:51:32
Palwal, Haryana:

लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि जब भी किसी देश में विशेष समुदाय के लोग हिंसा करते हैं, तो सबसे पहले हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है। बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके घर जलाए जा रहे हैं और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में खड़े होने की अपील की।

0
Report
Palwal121102blurImage

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने कांट्रेक्ट कर्मचारियों को दी नौकरी की गारंटी

Rushtam JakhadRushtam JakhadAug 10, 2024 01:48:57
Palwal, Haryana:

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विभिन्न विभागों और बोर्ड निगमों में वर्षों से कार्यरत कांट्रेक्ट कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने का फैसला किया है। इस निर्णय के अनुसार इन कर्मचारियों को 58 वर्ष की रिटायरमेंट उम्र तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। इस फैसले से प्रदेश के करीब 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को अतिथि अध्यापकों की तरह रिटायरमेंट की उम्र तक सेवा में बनाए रखने का भी फैसला किया है।

0
Report
Palwal121102blurImage

गदपुरी टोल प्लाजा पर फास्टेग में रिचार्ज न होने को लेकर हुआ झगड़ा

Rushtam JakhadRushtam JakhadAug 07, 2024 03:49:19
Palwal, Haryana:

नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गांव पृथला के पास बने गदपुरी टोल प्लाजा पर फास्टेग में रिचार्ज न होने को लेकर झगड़ा हो गया। घटना में पृथला गांव के कुछ युवक गाड़ी लेकर टोल से निकल रहे थे लेकिन फास्टेग में रिचार्ज न होने के कारण महिला टोल कर्मी और युवकों के बीच विवाद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में झगड़ा देखा जा सकता है। आरोप है कि युवकों ने महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी पर जमकर बरसे

Rushtam JakhadRushtam JakhadAug 05, 2024 12:41:18
Palwal, Haryana:

पलवल में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े 9 सालों में कोई खास उपलब्धि नहीं की है। महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हुड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियों से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार और पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी मौजूद थे।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के चलते दो अलग यात्राएं हुई जारी

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 27, 2024 11:37:38
Palwal, Haryana:

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी तेज हो गई है। हुड्डा गुट की "हरियाणा मांगे इंसाफ यात्रा" चल रही है, जबकि कुमारी शैलजा की "कांग्रेस संदेश यात्रा" 27 जुलाई से शुरू हो रही है। दोनों यात्राओं के पोस्टरों में एक-दूसरे के नेताओं की तस्वीरें गायब हैं। हालांकि, हुड्डा के करीबी करण सिंह दलाल ने कहा है कि पलवल में दोनों यात्राओं का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा तैराकी प्रतियोगिता में पलवल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 23, 2024 09:51:23
Palwal, Haryana:

हरियाणा के बहादुरगढ़ में 18 से 21 जुलाई तक सब जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पलवल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। ज़िला स्विमिंग एसोसिएशन के प्रधान नितिन गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी। जनरल सेकेटरी प्रेम क़ादयान ने बताया कि पलवल जिले से केशव तंवर ने 50 मीटर बटरफ्लाई में पहला स्थान लेकर गोल्ड मेडल जीता। 400 मीटर फ्रीस्टाइल में उज्जवल यादव ने दूसरा और देव ओहलान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

0
Report
Palwal121102blurImage

होडल में जमीनी विवाद में युवक पर हुई गोलीबारी

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 23, 2024 06:50:11
Palwal, Haryana:

होडल के औरंगाबाद गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 12 जुलाई को प्रवीण नाम का युवक जिम से लौटते समय अपने खेत पर पहुंचा, जहां पड़ोसी उसकी जमीन जोत रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रवीण पर गोली चला दी, जो उसकी गर्दन के पास से निकल गई। मामले में सत्यवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच होडल के निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों सुभाष, ओमप्रकाश, धर्मपाल, हेमलता और रविंद्र की तलाश में है।

0
Report
Palwal121102blurImage

नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क, DSP ने लिया जायजा

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 23, 2024 06:03:21
Palwal, Haryana:

नूंह के नल्हड नलेश्वर मंदिर से निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा को लेकर DSP दिनेश कुमार ने पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अलर्ट है और यात्रा में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अफवाह फैलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। DSP ने लोगों से यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

0
Report
Palwal121102blurImage

नूंह जलाभिषेक यात्रा के चलते पलवल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 23, 2024 05:29:18
Palwal, Haryana:

नूंह जलाभिषेक यात्रा को लेकर पलवल पुलिस सतर्क है। जिले के विभिन्न स्थानों और सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है और किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पर नजर रख रही है। अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है।

0
Report
Palwal121102blurImage

सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 23, 2024 05:09:45
Palwal, Haryana:

सावन के पहले सोमवार को जिले के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठे। लक्ष्मी नारायण मंदिर, जंगेश्वर मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, खोंटा मंदिर, पंचवटी मंदिर समेत कई मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। पौराणिक मान्यता है कि सावन में पार्वती ने तपस्या कर शिव को पति रूप में पाया था। इस दिन का व्रत दांपत्य जीवन को सुखी और समृद्ध बनाता है और पति की दीर्घायु की कामना पूरी करता है।

0
Report
Palwal121102blurImage

मीनार गेट मार्किट में परचून की दुकान से पैसों से भरा बैग लेकर भागा चोर

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 20, 2024 15:08:05
Palwal, Haryana:

पलवल में मोहन नगर निवासी गजराज ने पलवल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को मीनार गेट मार्किट में उनके बेटे की शादी की तैयारियों में वह खरीददारी कर रहे थे। इस दौरान एक 15 वर्षीय लड़का ने उनका बैग चुराया, जिसमें 1 लाख रुपए नकद और दुल्हन के कपड़े थे। इस मामले पर 18 जुलाई को शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

0
Report
Palwal121102blurImage

ईडी द्वारा विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का बयान

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 20, 2024 14:55:10
Palwal, Haryana:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा। करण सिंह दलाल ने इस गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि यह कार्यवाही सरकार द्वारा द्वेषभाव से कराई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि बीजेपी किस तरह के कार्य कर रही है और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में शराब के ठेकों पर कार्रवाई, दोनों ठेके सील

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 20, 2024 11:30:47
Palwal, Haryana:

पलवल के एक्साइज विभाग ने दो शराब के ठेकों पर कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने भवनकुण्ड चौक और गांव पातली खुर्द के ठेकों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई पलवल एक्साइज विभाग की कमिश्नर डॉक्टर शोभिनी माला के आदेश पर की गई। आरोप है कि इन ठेकों पर सेल्समैन द्वारा कम कीमत पर शराब बेची जा रही थी। निरीक्षण के बाद ठेकों को सील कर दिया गया है।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा में समाधान शिविर के चलते 36 शिकायतों में से 26 का मौके पर हुआ निवारण

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 20, 2024 01:45:47
Palwal, Haryana:

जिला उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में एसडीएम नरेंद्र कुमार, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह और डीएसपी नरेश कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं। साथ ही कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निवारण कर दिया गया और शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

0
Report
Palwal121102blurImage

नूंह जलाभिषेक यात्रा के चलते पुलिस ने की पीस कमेटी और सरपंचों से बैठक

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 20, 2024 01:36:58
Palwal, Haryana:

नूंह के नल्हड नलेश्वर मंदिर से निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा को लेकर पलवल पुलिस सतर्क है। वहीं थाना बहीन में डीएसपी सुरेश भडाना की अध्यक्षता में स्थानीय सरपंचों और पीस कमेटी के साथ बैठक हुई। साथ ही डीएसपी ने चेतावनी दी कि किसी व्यक्ति, जाति, धर्म या संप्रदाय को आहत करने वाली पोस्ट, वीडियो या फोटो न डालें। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने या सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा मुख्यमंत्री 11 अगस्त को पलवल में करेंगे गर्ल्स कॉलेज का उद्घाटन

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 17, 2024 06:28:02
Palwal, Haryana:

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 11 अगस्त को पलवल में महारानी पदमावती गर्ल्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। वहीं सीताराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरेंद्र पाल राणा ने बताया कि कॉलेज महाराणा प्रताप भवन के पास 5 एकड़ भूमि पर बनेगा। यह कदम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान से प्रेरित है और क्षेत्र की बेटियों को लाभान्वित करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में पैसों के विवाद में मजदूर पर चली गोली

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 16, 2024 13:15:59
Palwal, Haryana:

पलवल के पंचवटी कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक मजदूर पर गोली चलाकर जान ली गई थी। सूचना के अनुसार मृतक  उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला था। घटना 14 जुलाई को एक युवक के घर पर हुई, जहां टाइल मिस्त्री और उसके साथियों ने 23,000 रुपये के विवाद में गोली चला दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल स्वास्थ्य विभाग के फार्मेसी ऑफिसर्स ने मांगों को लेकर मुख्य सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 16, 2024 12:41:11
Palwal, Haryana:

हरियाणा के पलवल जिले के फार्मासिस्ट एसोसिएशन गवर्नमेंट के प्रधान देवेंद्र तेवतिया ने बताया कि फार्मेसी ऑफिसर्स की लंबे समय से लंबित मांगों का विभाग और सरकार द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी ऑफिसर्स स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी की तरह काम करते हैं और उनकी मांग है कि उनका ग्रेड पे 4600 रुपए से बढ़कर 5400 रुपए किया जाए। उन्होंने प्रदेश में फार्मेसी ऑफिसर्स के रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जाने की भी मांग की।

0
Report
Palwal121102blurImage

NH 19 रसूलपुर चौक के निकट दुकान में भयंकर विस्फोट के साथ लगी आग, धू धू कर जली दुकान

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 16, 2024 11:52:23
Palwal, Haryana:

पलवल के NH 19 पर रसूलपुर चौक के पास एक दुकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से दुकान में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान आग का गोला बन गई। आग लगने की घटना बीते दिन की देर शाम की है। हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बता दें कि दुकान के अंदर गाड़ियों के टायर सहित अन्य सामान था। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं कैम्प पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा आग में एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा के वार्ड पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 15, 2024 11:04:57
Palwal, Haryana:

हरियाणा के पार्षदों ने ज्ञापन में मांग की है कि उनकी पावर बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि वे सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं क्योंकि आम जनता सबसे पहले अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आती है न कि विधायक या किसी अधिकारी के पास। हरियाणा के पार्षदों को 20 लाख रुपए की सालाना स्वैच्छिक ग्रांट मिलनी चाहिए जिसको पार्षद अपने अनुसार खर्च कर सके। पार्षदों का भत्ता बढ़ाकर 25,000 किया जाए और कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी पेंशन बननी चाहिए।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 15, 2024 10:33:16
Palwal, Haryana:

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र आर्य ने बताया कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के तत्वाधान में डॉक्टरों ने हड़ताल की है। डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें स्पेशलिस्ट कैडर दिया जाए, चौथी एसीपी प्रदान की जाए, बॉन्ड अमाउंट कम किया जाए और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष इन मांगों को रखा गया है और सरकार की तरफ से अभी तक आश्वासन मिला है। उन्होंने डॉक्टरों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने महिला थाना और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 15, 2024 10:13:13
Palwal, Haryana:

सोमवार को हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने पलवल महिला थाने और जिला नागरिक अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। महिला थाने में उन्होंने पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को समय पर न्याय मिलना चाहिए और प्रदेश में अपराधों में गिरावट आई है। वन स्टॉप सेंटर में उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल के जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 14, 2024 14:23:41
Palwal, Haryana:

पलवल की जाट धर्मशाला में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सूचना के अनुसार उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेजेपी अपने दम पर लड़ेगी। साथ ही अजय चौटाला ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां भले ही प्रतिकूल हों, लेकिन भविष्य जेजेपी का है। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता एक ऐसी सरकार चाहती है जो उनके हितों की लड़ाई लड़ सके। 

0
Report
Palwal121102blurImage

कृष्णा कॉलोनी खोटा मंदिर में बुजुर्ग पेंशनधारकों ने किया प्रदर्शन

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 14, 2024 13:03:57
Palwal, Haryana:

कृष्णा कॉलोनी खोटा मंदिर पर दर्जनों बुजुर्ग पेंशनधारकों ने प्रदर्शन किया। सूचना के अनुसार उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें पेंशन नहीं मिली है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से मिलने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वहीं बुजुर्गों ने कहा कि वे विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके हैं और यह पेंशन ही उनका एकमात्र सहारा है।

0
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास: शिक्षा मंत्री

Rushtam JakhadRushtam JakhadJul 14, 2024 12:25:13
Palwal, Haryana:

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाने, विद्यार्थियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एसएमसी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हमारी मजबूत इकाई हैं। एसएमसी सदस्यों के सुझावों को विभाग से स्पष्ट करवाकर सीएम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। 

0
Report