Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

राहुल गांधी ने नूंह में संविधान की रक्षा की बात कही!

Oct 03, 2024 11:27:50
Nuh Rural, Haryana

नूंह में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है और भाजपा की विचारधारा संविधान को खत्म कर देने की है, जबकि कांग्रेस डॉ. अंबेडकर के संविधान को बचाने का प्रतिनिधित्व करती है। राहुल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लड़ाई संविधान को बचाने की है। उन्होंने नफरत को देश के लिए हानिकारक बताते हुए मोहब्बत को भाईचारा और तरक्की का स्रोत बताया और विश्वास जताया कि हरियाणा में संविधान और मोहब्बत की जीत होगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 15, 2025 08:07:38
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना की तमन्ना पूरी हुई, हीरे को GI टैग मिला पन्ना जिले के लिए गौरव का क्षण, कलेक्टर ऊषा परमार ने अधिकृत जानकारी देकर प्रसन्नता व्यक्त की है पन्ना जिले के प्राकृतिक हीरे की अद्वितीय चमक और विशेष गुणों को भारत सरकार की Geographical Indication (GI) Registry द्वारा आधिकारिक मान्यता मिल गई है। अब केवल पन्ना क्षेत्र से प्राप्त प्राकृतिक हीरों को ही ‘पन्ना डायमंड’ के नाम से बेचा और तराशा जा सकेगा। GI प्रमाणन के साथ—पन्ना डायमंड एक सर्टिफाइड, प्रीमियम और विशिष्ट प्राकृतिक उत्पाद के रूप में वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिष्ठित व प्रतिस्पर्धी बनेगा। पन्ना हीरे को Class 14 – Natural Goods श्रेणी में GI टैग प्रदान किया गया है। पन्ना के हीरा व्यवसायियों, और जिला प्रशासन के लिए यह गर्व का विषय है। क्योंकि टैगिंग से राजस्व की प्राप्ति भी होगी। अब पन्ना का हीरा पूरे विश्व में PANNA DIAMOND के नाम से अपनी अलग पहचान बनाएगा। पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा कि पन्ना की मिट्टी अमूल्य है और अब इसका हीरा विश्व में प्रमाणित रूप से सर्वोत्तम माना जाएगा।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 15, 2025 08:07:01
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन – शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 bha>@bha Bherulalluxkar संवेदना, सेवा और संस्कार का प्रतीक बनी नन्हीं बेटी कहते हैं बड़ी सोच उम्र की मोहताज नहीं होती इसी बात को सच साबित किया है शाहपुरा की नन्हीं पर्यावरणप्रेमी ग्रीन लिटिल बेबी नाम से प्रसिद्ध श्रेया कुमावत जो हर वर्ष बाल दिवस पर अपने बाल इनोंवेटिव हेल्पिंग हेड सोसाइटी जयपुर को दान करती हैं ताकि संस्था के माध्यम से वे कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए नया आत्मविश्वास और मुस्कान बन सकें। श्रेया का यह छोटा सा कदम अब बड़ा अभियान बन चुका है। उनके इस कार्य से प्रेरित होकर इस वर्ष उनकी माँ संतरा कुमावत (शिक्षिका) और सहपाठी मुस्कान नायक ने भी बाल दान कर इस सेवा भाव को आगे बढ़ाया। संवेदना से सेवा तक का सफर श्रेया का मानना है एक मुस्कान लौटाना, जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। उनका यह भाव केवल बाल दान तक सीमित नहीं है। वे पर्यावरण संरक्षण, भारतीय देशी वनस्पति बीज संग्रह, प्लास्टिक रीसायकल से पौधारोपण और पशु पक्षी संरक्षण जहर मुक्त खेती जैविक खेती को बढ़ावा देने जैसे अभियानों में भी सक्रिय हैं। उनकी पहल ने बच्चों और युवाओं को यह सिखाया है कि संवेदना, सेवा और सकारात्मक सोच से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। आज जब युवा पीढ़ी अपने सपनों की दौड़ में व्यस्त है, श्रेया का यह कार्य याद दिलाता है कि किसी का दर्द बाँटना ही असली सफलता है। उनकी प्रेरणा से अब अनेक बच्चे बाल दान और सामाजिक कार्यों में जुड़ रहे हैं। श्रेया का संदेश स्पष्ट है हर बाल दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, सेवा का पर्व होना चाहिए。 हेल्पिंग हेड सोसाइटी जयपुर की संस्थापक एवं डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने श्रेया के निरंतर बाल दान कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में समाज को ऐसे ही संवेदनशील और जागरूक बच्चों की आवश्यकता है, जो छोटी-छोटी पहल के माध्यम से बड़ा बदलाव ला सकें। श्रेया का यह मानवीय योगदान अन्य बच्चों और युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उनकी यह सोच वास्तव में सराहनीय है, और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बाइट 01 ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया मां संतरा कुमावत
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 15, 2025 08:05:25
Supal, Bihar:स्लग - सुपौल में NDA ने लहराया परचम, बिजेंद्र नौवीं वार तो नीरज बबलू और अनिरुद्ध यादव के सिर छठी वार बंधा जीत का सेहरा. सुपौल में NDA की प्रचण्ड जीत हुई है जिसके बाद NDA खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस चुनाव ने कई रिकॉर्ड भी कायम किया है. ऊर्जा मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र यादव ने वर्ष 1990 से लगातार नौवीं वार जीत हासिल किया है. सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र यादव ने फिर एक वार जीत हासिल किया है, जदयू के बिजेंद्र यादव ने कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 30803 वोट से हरा दिया है. वहीं PHED विभाग के मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता नीरज सिंह बबलू लगातार छठी वार जीत हासिल किया है. छातापुर विधानसभा से भाजपा के नीरज सिंह बबलू ने राजद के विपिन सिंह को 16178 वोट से हरा दिया है. वहीं जदयू के अनिरुद्ध यादव ने भी लगातार छठी वार जीत दर्ज कर यह जता दिया है की सुपौल जिले में NDA का जलवा अभी बरकरार है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने निर्मली विधानसभा से जीत हासिल किया है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोट से हरा दिया है. वहीं पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने लगातार दूसरी वार जीत हासिल किया है. जदयू के रामविलास कामत ने माले के अनिल कुमार को 37776 वोट से हरा दिया है. NDA के उम्दा प्रदर्शन में त्रिवेणीगंज विधानसभा का रिजल्ट भी इस वार चौकाने वाला ही है. दरअसल जदयू ने त्रिवेणीगंज विधानसभा से नए चेहरे सोनम रानी को टिकट देकर मैदान में उतारा. यहाँ भी NDA का जलवा बरकरार रहा और जदयू के सोनम रानी की जीत हुई है, जदयू के सोनम रानी ने राजद के संतोष सरदार को 5683 वोट से हरा दिया है और इस तरह सुपौल जिले के पांचो विधानसभा से NDA की प्रचंड जीत हुई है. सुपौल जिले में पिछले चुनाव के परिणाम की तरह इस वार भी पांचो सीट पर NDA ने अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 15, 2025 08:04:55
Jaipur, Rajasthan:चौमूं राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस थाने में हुआ कार्यक्रम पुलिसकर्मी और विद्यार्थियों ने स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प SHO प्रदीप शर्मा सहित ,पुलिसकर्मी, पुलिस मित्र रहे मौजूद विद्यार्थियों व पुलिसकर्मियो ने सामूहिक रूप से गाया राष्ट्रगीत वंदे मातरम विद्यार्थियों को पुलिस थाने में होने वाले कामकाज की भी जानकारी राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चौमूं पुलिस थाने में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर राष्ट्रगीत के प्रति श्रद्धा और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम सामूहिक गायन एवं स्वदेशी संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर SHO प्रदीप शर्मा सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी और पुलिस मित्र सदस्य मौजूद रहे। सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम सामूहिक रूप से गाया और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने तथा देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने पुलिस थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली भी जानी। पुलिस कार्यप्रणाली की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। बाइट-प्रदीप शर्मा, SHO चौमूं
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 15, 2025 08:04:37
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के बुहाना में ACB ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बुहाना थाने की हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुहाना थाने में परिवादी, उसके भाई व चाचा के खिलाफ आपसी विवाद का केस दर्ज है, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल संतोष कर रही थीं. भाई का नाम हटाने व गिरफ्तारी रोकने के बदले 30,000 रुपये मांगे. सौदा 20,000 में तय हुआ. सत्यापन में 10 नवंबर को 3,000 व 14 नवंबर को 7,000 रुपये पहले ही लिए. आज निर्धारित स्थान पर पहुंचते ही संतोष ने राशि स्वेटर की दाहिनी जेब में रखी, जहां से राशि को एसीबी की टीम ने बरामद कर लिया. वही एसीबी की टीम अब मामले की जांच में जुट गई है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 15, 2025 08:04:10
Patna, Bihar:जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत और जन सुराज को मिली हार पर कहा यह जीत खरीदी हुई है. बिहार सरकार ने अपने खजाने से 40000 करोड़ लुटा दिया. इस जीत के लिए बिहार की अर्थव्यवस्था इससे चकनाचूर हो जाएगी. सरकार के पास इसके बाद विकास की योजनाओं के लिए पैसे नहीं बचेंगे. विश्व बैंक से जो बिहार सरकार ने कर्ज लिया था उसमें से भी 14000 करोड़ रुपया बांट दिया. जन सुराज के वोटर घबराकर मतदान नहीं किया क्योंकि वह सोच रहे थे आरजेडी आ जाएगी और एनडीए को हमारे वोटरों ने मत दे दिया हम लोग अपने मतदाताओं को समझने में चूक गए. प्रशांत किशोर के चुनाव में नहीं जाने से हमारी हार नहीं हुई है. शराबबंदी कानून का हमने विरोध किया इसलिए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है हम लोग शराबबंदी कानून को खत्म करना चाहते हैं मौजूदा सरकार नहीं निकलेगा इधर से वहां से से भी हमारी अपील है फिर से विचार करें जो शराबबंदी कानून खाने के लिए है लागू नहीं है उसे खत्म करें.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:03:47
Patna, Bihar:RJD के विधायक और पूर्व मंत्री रामानंद यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है रामानंद यादव ने कहा कि ईवीएम मशीन के बारे में हम लोग पहले से कह रहे हैं कि अगर EVM से वोट नहीं होता बैलेट पेपर से होता तो अच्छा होता बैलेट पेपर से करने में लोगों को क्या दिक्कत है जो लोग वोट चोरी के लिए कह रहे थे उन लोगों को बैलेट पेपर से करने में क्या दिक्कत है ईमानदारी से चुनाव करना चाहते हैं तो बैलेट पेपर से कराये क्यों की मशीन से किसी भी देश में चुनाव नहीं होता है दूसरे कंट्री अमेरिका है वहां भी EVM से नहीं होता है EVM को बदलकर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए क्योंकि गड़बड़ हुआ है चुनाव में रामानंद यादव से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 15, 2025 08:03:26
Harda, Madhya Pradesh:सिराली रामपुर के पास पेट्रोल पंप पर बड़ी दुर्घटना टली हरदा: सिराली रामपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक बाइक में आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। पेट्रोल पंप परिसर में आग लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कुछ समय के लिए पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की। पुलिस और फायर टीम को भी सूचना दे दी गई है। प्रारम्भिक जांच में बाइक में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 15, 2025 08:03:09
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Nov 15, 2025 08:03:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top