Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

हरियाणा के BJP प्रभारी पूनिया ने मेवात में किया कमल खिलाने का दावा

Jul 21, 2024 17:53:04
Nuh Rural, Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने मेवात का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ता बैठक में मेवात में कमल खिलाने का दावा किया। नूंह में बृजमंडल शोभायात्रा के दौरान पूनिया ने कहा कि सभी समुदायों ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने अशफाक उल्ला और अब्दुल हमीद का उदाहरण देते हुए सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की। पूनिया ने नूंह के सभी समुदायों से शोभायात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने का आग्रह किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Nov 10, 2025 02:47:30
Delhi, Delhi:दिल्ली में दमघोंटू हवा, AQI 400 के पार — सांस लेना हुआ मुश्किल! राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हर बन चुकी है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक हद तक पहुंच गया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार दर्ज किया गया है, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है। ज़हरीली हवा ने आम लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। दिल्लीवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता भी घट गई है। कई लोग मास्क पहनने पर मजबूर हैं, वहीं डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है। स्कूल जाने वाले बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। कई स्कूलों ने प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं, जबकि कुछ में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर रोक लगा दी गई है। माता-पिता बच्चों की सेहत को लेकर खासे चिंतित हैं। सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई कदम उठाए हैं — निर्माण कार्यों पर रोक, पानी का छिड़काव, और सड़कों पर अतिरिक्त सफाई की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये कदम दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक बना पाएंगे? फिलहाल राजधानी गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है और दिल्लीवासी एक बार फिर साफ हवा की आस लगाए हुए हैं।
3
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 10, 2025 02:47:15
Pune, Maharashtra:येऊ घातलेल्या स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांच्या तोंडावर "यशवंत सेना" या नव्या राजकीय पक्षाने राज्याच्या राजकारणात एन्ट्री घेतलीये..अहिल्यानगरच्या चौंडी या पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर यांच्या जन्मस्थळापासून "यशवंत सेना" या राजकीय पक्षाचे लॉंचिंग करण्यात आल...धनगर आरक्षण आणि धनगर समाजाच्या विविध प्रश्नांवर लढा देणाऱ्या सामाजिक संघटना असलेल्या यशवंत सेनेचे राजकीय पक्षात रूपांतर करण्यात आले...धगनर समाजासाठी काम करणाऱ्या "रासप"ला पर्यायी राजकीय पक्ष म्हणून "यशवंत सेना" पुढे येत असल्याने महादेव जानकर यांची राजकीय कोंडी करण्यासाठीच या राजकीय पक्षाची स्थापना झाल्याची चर्चा आहे...त्यामुळे पक्षाच्या निर्मितीमागे राज्यातील मोठे राजकीय नेतृत्व असल्याचेही बोलले जात आहे...या पक्षाच्या माध्यमातून धनगर समाजाच्या मतांचे ध्रुवीकरण होऊन नेमकी कुणाला फायदा होतो? हे येत्या काळात पाहणं महत्वाचं ठरणार आहे...यावेळी नव्या पक्षाचे AB फॉर्म पुण्यश्लोक अहिल्यादेवींच्या चरणी ठेऊन पक्षाच्या नेत्यांनी जोरदार घोषणाबाजी केली.
3
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 10, 2025 02:45:14
Baran, Rajasthan:बारां.अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मतदान दलों को रवानगी से पहले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। बारां स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता के साथ विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होगें। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में 268 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। रवानगी से पहले मतदान दलों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल पर विशाल पाण्डाल बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मतदान दलाों को सुबह 8 बजे प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। रवानगी से पूर्व उन्हें मतदान दिवस पर की जाने वाली गतिविधियों, महत्वपूर्ण नियमों, सावधानियों व निर्देशों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात मतदान दल प्रशिक्षण स्थल से मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन से पुलिस बल, वीडियोग्राफर व माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार चैक पोस्ट पर एन्ट्री कराते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व भयमुक्त माहौल में मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियाँ को पूरा कर लिया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान दलों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, शीतल पेयजल आदि की उपलब्धता रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। विधानसभा उपचुनाव 2025 के तहत मतदान समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व रविवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इन 48 घंटों की अवधि में सार्वजनिक सभाओं को प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में जुलूस, चलचित्र, टेलीविजन या अन्य माध्यमों से प्रचार नहीं किया जा सकेगा। साथ ही लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी प्रचार वर्जित रहेगा। वहीं इस अवधि में कोई भी राजनैतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है अथवा सांसद या विधायक नहीं है, वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के पश्चात नहीं ठहर सकेगा。
3
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 02:35:18
Chandigarh, Chandigarh:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 8 नवंबर तक 161 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, 994 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में- राज्यभर में अपराध पर सख़्त कार्रवाई जारी चंडीगढ़,10 नवंबर। हरियाणा पुलिस के विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत आपराधिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 8 नवंबर को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार फरीदाबाद पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, निवासी गुडासन, थाना तिगांव (फरीदाबाद) पर पहले से 12 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना शहर पलवल में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 34 में भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ 25-54-59 A. ACT के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गैंग लीडर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर गैंग सदस्यों को फंड और ठिकाना उपलब्ध कराता था, साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को माननीय अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया। यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश अमन पकड़ा गया जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-2 टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन पुत्र प्रवीन (निवासी जैनपुर, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन पर 14 सितंबर 2025 की रात यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में गोलीबारी की वारदात में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा संख्या 613 दर्ज है, जिसमें भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 8 नवंबर को 226 गिरफ्तार, अब तक 994 अन्य अपराधी भी नपे हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं। इनके अलावा 994 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केवल 8 नवंबर के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न टीमों ने 226 अपराधियों को धर दबोचा, جنमें 51 वांछित और इनामी अपराधी तथा 175 अन्य आरोपी शामिल रहे। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा पुलिस के अनुसार, यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या गैंग संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावना है, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है。
6
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:34:55
Pandharpur, Maharashtra:रोहित पवार द्वारा जमीन घोटाले के मामले सामने आने पर उन्हें शांत झोप नहीं लगेगी, ऐसा इशारा ग्राम विकास मंत्री जयकुमार गोरे ने रोहित पवार को दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाने वाले विधायक रोहित पवार का इशारा देते हुए कहा गया कि अगर उनकी जमीन के घोटाले बाहर आए तो वह कहां ले जाएंगे? यह शांत झोपने से पहले विचार करें. फिर राज्य के मुख्यमंत्‍यावर आरोप करें. यह सलाह दी गई है. बच्चू कडू ने संयम बनाए रखने की जरूरत बताते हुए कहा कि प्रक्षोभक बयान करना उचित नहीं. उनके 주장 मानो, गाड़ियां फोड़ो, घर फोड़ो, ऑफिस फोड़ो जैसी बातें लोकशाही में उचित नहीं. संयम बनाए रखने की सलाह बच्चू कडू को दी गई है.
7
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 02:34:02
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर मां की डांट से नाराज युवती ने गंगा में लगाई छलांग, स्थानीय नाविकों व पुलिस की तत्परता से बची जान मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा निवासिनी करीब 18 वर्षीया युवती गंगा नदी में कूद गई। जिसे स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। इस दौरान तैरना जानने के कारण करीब वह 20 मिनट पानी में तैरती रही। थक कर वह पानी में समा पाती उसके पहले ही कूदे दो नाविकों ने उसे बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद समझाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जान देने के पीछे का कारण मां की डांट बताया गया है। शनिवार को अपनी इकलौती बेटी को मां ने खाना बनाने को कहा । इंटर में पढ़ने वाली युवती को यह बात इस कदर नागवार लगा कि घर से करीब दो किमी दूर जाकर गंगा नदी में कूद पड़ी। राहगीरों के शोर मचाने पर लगी भीड़ के बीच पुलिस और नाविकों की तत्परता से उसे डूबने से पहले बचा लिया गया। मामला शनिवार की शाम का हैं। जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया गया कि शास्त्री सेतु से आवागमन जारी था। इसी दौरान करीब 18 वर्षीय पैदल शास्त्री सेतु पर पहुंची। नगर की ओर वह बढ़ती रही। पुल के दक्षिणी छोर पर पहुंचने के पहले उसने चप्पल उतारा। पुल की रेलिंग को पार कर लटक है। उसकी हरकत देख लोगों ने शोर मचाया। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने रेलिंग को छोड़ दिया और नदी में कूद गई। थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ लगने के साथ ही जाम लग गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और नाविकों की बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई। बताया गया कि युवती के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। मां ने पढ़ाई के साथ ही घर का कामकाज सीखने और खाना बनाना सीखने को बिटिया को कहा था। इस पर वह इस कदर नाराज हुई कि जान देने निकल पड़ी। गंगा कि कूदी तो मौत को सामने देख हाथ पैर चलने लगा। थक कर गंगा नदी में समाने के पहले ही बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री सेतु चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया। तेज़ बहाव के बावजूद नाविकों ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ ही मिनटों में युवती को गंगा की धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने तत्काल युवती को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उसके मानसिक व शारीरिक हालात का जायजा लिया। युवती की जान बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
5
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 10, 2025 02:33:47
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:शिवाजीनगर भुयारी मार्गातून सलग दुसऱ्या दिवशी, रविवारी वाहतूक बंद राहिल्याने शहिदवासीयांसह सातारा-देवळाईतील 60 हजार रहिवासी आणि वाहनधारकांची कोंडी झाली. येथे खड्डे पडल्याने दुरुस्तीसाठी भुयारी मार्ग बंद ठेवण्यात आला. परंतु, अवघ्या नऊ महिन्यांत खड्डे कसे पडले ? भुयारी मार्गापेक्षा रेल्वे फाटक बरे होते, अशा शब्दात नागरिकांनी संताप व्यक्त केला. शिवाजीनगर भुयारी मार्गाच्या दोन्ही बाजूंनी खोदकाम करून पुन्हा सिमेंटने रस्ता बनविण्याचे काम रविवारी पूर्ण झाले. अनेक वाहनधारक हे शिवाजीनगर भुयारी मार्गापर्यंत येत होते. परंतु, मार्ग बंद असल्याचे पाहून त्यांना माघारी फिरावे लागले. शहानूरमियाँ दर्गा चौकमार्गे संग्रामनगर उड्डाणपुलावरून वाहनधारकांना सातारा-देवळाईकडे ये-जा करावी लागली, परिणामी, दिवसभर शहानूरमियाँ दर्गा चौकात वाहनांच्या लांब रांगा लागलेल्या पाहायला मिळाल्या.
4
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 10, 2025 02:33:27
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जायकवाडी प्रकल्पाच्या पाणलोट क्षेत्रात आणि अहिल्यानगर आणि नाशिक जिल्ह्यात मुसळधार पाऊस पडला. या पावसाचे अतिरिक्त पाणी थेट गोदापात्रातून जायकवाडी प्रकल्पात दाखल झाल्याने यंदा जूनपासून अगदी कालपर्यंत जायकवाडी प्रकल्पातून विसर्ग सुरू आहे, आतापर्यंत तब्बल १७१ टीएमसी पाण्याचा विसर्ग करावा लागला. जायकवाडी प्रकल्पाच्या पाणलոտ क्षेत्रासह उर्ध्व भागातील दोन्ही जिल्ह्यांतून सतत पाण्याची आवक सुरू होती. यामुळे प्रकल्प ऑगस्टच्या दुसऱ्या आठवड्यातच धरण ९० टक्के भरले होते. उर्ध्व भागातून सतत पाण्याची आवक होत असल्याचे पाहून पाटबंधारे विभागाने गोदापात्रात आणि उजव्या कालव्याद्वारे पाण्याचा विसर्ज सुरू केला होता, जो अजूनही सुरू आहे...
5
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 02:32:58
Chandigarh, Chandigarh:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 8 नवंबर तक 161 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, 994 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में- राज्यभर में अपराध पर सख़्त कार्रवाई जारी चंडीगढ़,10 नवंबर। हरियाणा पुलिस के विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत आपराधिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 8 नवंबर को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार फरीदाबाद पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, निवासी गुडासन, थाना तिगांव (फरीदाबाद) पर पहले से 12 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना शहर पलवल में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 34 में भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ 25-54-59 A. ACT के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गैंग लीडर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर गैंग सदस्यों को फंड और ठिकाना उपलब्ध कराता था, साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को माननीय अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया। यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश अमन पकड़ा गया जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-2 टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन पुत्र प्रवीन (निवासी जैनपुर, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन पर 14 सितंबर 2025 की रात यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में गोलीबारी की वारदात में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा संख्या 613 दर्ज है, जिसमें भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 8 नवंबर को 226 गिरफ्तार, अब तक 994 अन्य अपराधी भी नपे हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं। इनके अलावा 994 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केवल 8 नवंबर के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न टीमों ने 226 अपराधियों को धर दबोचा, जिनमें 51 वांछित और इनामी अपराधी तथा 175 अन्य आरोपी शामिल रहे। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा पुलिस के अनुसार, यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या गैंग संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावनाएं हैं, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top