Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

मेवात में कांग्रेस सरकार बनवाएगी यूनिवर्सिटी, युवाओं को मिलेगी अच्छी शिक्षा : हुड्डा

Oct 03, 2024 11:33:05
Nuh Rural, Haryana
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात वीरों और आजादी के दीवानों की धरती रही है। मेवात भाईचारे की मिसाल है। कई ताकतों ने यहां का भाईचारा खराब करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कांग्रेस ने यहां पर पेयजल परियोजनाएं, मेडिकल कॉलेज समेत अनेक काम करवाए। सरकार बनने पर यहां पर यूनिवर्सिटी और कैनाल प्रोजेक्ट पूरे करवाए जाएंगे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OSONKAR SINGH
Jan 23, 2026 04:01:32
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट में मासूम की अपहरण कर हत्या पुलिस ने बदमाशों को किया एनकाउंटर टॉपलीड- अपहरण और हत्या का आरोपी इरफान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कल्लू के पैर में लगी गोली चित्रकूट में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अपहरण और हत्या के मामले में वांछित आरोपी इरफान को पुलिस ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी कल्लू के पैर में गोली लगने की सूचना है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इरफान मारा गया, जबकि कल्लू घायल हो गया। घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 23, 2026 04:01:08
Chittorgarh, Rajasthan:एंकर - चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रीय सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा के अध्यक्ष सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में जिला परिषद डीआरडीए सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। सांसद जोशी ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य पूर्ति और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करें। बैठक में नेटवर्क संबंधी समस्याओं पर बीएसएनएल अधिकारियों को सुधार के निर्देश भी दिए गए।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 23, 2026 04:00:55
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन के प्रमुख इंजीनियर में बदलाव किया गया है. जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर बदला गया है. जल जीवन मिशन घोटाले की कार्रवाई के बीच यह बदलाव अहम माना जा रहा है. आखिरकार JJएम के चीफ के बदलाव के मायने क्या हैं? देखें इस रिपोर्ट में! JJएम में बदलाव-जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन की कुर्सी पर बड़ा फेरबदल किया गया है. JJएम में कार्रवाई के लिए बीच चीफ इंजीनियर को बदला गया है. अब चीफ इंजीनियर कुर्सी की कमान एडिशनल चीफ इंजीनियर अलवर भवानी सिंह शेखावत को दी है. इससे पहले अजय सिंह राठौड़ के पास डेढ़ साल से अतिरिक्त चार्ज पर था. अभी भी अतिरिक्त चार्ज पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल जीवन मिशन घोटालों पर कार्रवाई के लिए इस कुर्सी को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि घोटालों की जांच तेज हो गई है. चार्जशीट पर तालमेल बैठाना जरूरी-जलदाय विभाग के घोटाले में इंजीनियर को चार्जशीट थमाने को लेकर असमंजस की स्थिति है. क्योंकि डेढ़ साल से अब तक सभी 140 अफसरों को चार्जशीट नहीं थमाई गई है. अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा और JJएम चीफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत को तालमेल बैठाना होगा, तभी जाकर आरोपी इंजीनियर्स पर कार्रवाई हो पाएगी. कई बार अतिरिक्त सचिव दफ्तर से चार्जशीट संशोधन के लिए चीफ इंजीनियर मुख्यालय लौटाए गए. माना जा रहा है कि चार्जशीट को लेकर अफसरों में टकराव की स्थिति हुई. एसीबी की नजर JJएम पर- हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल जीवन मिशन घोटाले में एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि जांच जारी है. इस मामले में चीफ इंजीनियर समेत कई अफसरों से एसआईटी दस्तावेज मांगे गए हैं. कई बार पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ के एसीबी दफ्तर भी बुलाए गए हैं. अब आरोपियों से जल्द पूछताछ हो सकती है. सबसे बड़ा चैलेंज-कार्रवाई के साथ काम- चीफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह रहेगा कि जल जीवन मिशन में घोटाले पर कार्रवाई के साथ-साथ इस मिशन को आगे कैसे बढ़ाया जाए. अभी भी करीब 42 प्रतिशत घरों तक पीने का पानी पहुंचना बाकी है. बजट को लेकर भी परेशानियां हैं. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच हैं
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 23, 2026 04:00:36
Jaipur, Rajasthan:BPHED में बड़ा बदलाव-घोटालों की कार्रवाई के बीच सबसे हॉट सीट जल जीवन मिशन में चीफ इंजीनियर बदला आशीष चौहान, जयपुर-जलदाय विभाग में सबसे हॉट पर सीट पर बदलाव किया है.जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर को बदला है.जल जीवन मिशन घोटाले की कार्रवाई के बीच ये बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. जेजेएम में बदलाव- जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन की कुर्सी पर बड़ा फेरबदल किया है.जेजेएम में कार्रवाई के लिए बीच चीफ इंजीनियर को बदल दिया गया है.अब चीफ इंजीनियर कुर्सी की कमान एडिशनल चीफ इंजीनियर अलवर भवानी सिंह शेखावत को दी है.इससे पहले अजय सिंह राठौड़ के पास डेढ साल से अतिरिक्त चार्ज पर था.अबकी बार भी अतिरिक्त चार्ज पर ये जिम्मेदारी सौंपी है.जल जीवन मिशन घोटालों पर कार्रवाई के लिए इस कुर्सी को अभी सबसे हॉट सीट माना जा रहा है.क्योंकि अभी घोटालों की जांच तेज हो गई है. चार्जशीट पर तालमेल बैठाना जरूरी- जलदाय विभाग के घोटाले में इंजीनियर को चार्जशीट थमाने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति हो रही है.क्योंकि डेढ साल से अब तक सभी 140 अफसरों को चार्जशीट नहीं थमाई गई है.अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा और जेजेएम चीफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत को तालमेल बैठाना होगा,तभी जाकर आरोपी इंजीनियर्स पर कार्रवाई हो पाएगी.क्योंकि कई बार अतिरिक्त सचिव दफ्तर से चार्जशीट संशोधन के लिए चीफ इंजीनियर मुख्यालय लौटा दी गई.माना जा रहा है कि चार्जशीट को लेकर कई बार अफसरों में टकराव की स्थिति हुई. एसीबी की नजर जेजेएम पर- हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल जीवन मिशन घोटाले में एसआईटी का गठन किया है.इस मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है,जबकि फिलहाल जांच जारी है.इस मामले में चीफ इंजीनियर समेत कई अफसरों से एसआईटी दस्तावेज मांग चुकी है.कई बार पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ के एसीबी दफ्तर भी बुला चुकी है.अब जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है सबसे बड़ा चैलेंज-कार्रवाई के साथ काम- ाचफ इंजीनियर भवानी सिंह शेखावत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये रहेगा कि जल जीवन मिशन में घोटाले पर कार्रवाई के साथ साथ इस मिशन को आगे कैसे बढ़ाया जाए.क्योंकि अभी भी करीब 42 फीसदी घरों तक पीने का पानी पहुंचना.वहीं दूसरी तरफ इस मिशन में बजट को लेकर भी परेशानियां है.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Jan 23, 2026 04:00:17
Jaipur, Rajasthan:भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा घर में अकेला खेल रहा था। घर के सभी लोग बरामदे में बैठे थे। कुछ देर बाद जब वह कमरे में गए तो, बच्चा बेड़ पर बेहोश पड़ा हुआ था। जिसे लेकर तुरंत वह अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मोबाइल पर गेम खेल रहा था शिवा बच्चे के रिश्तेदार ने बताया कि घटना देर शाम की है। 10 साल का बच्चा घर के एक कमरे में अकेला खेल रहा था। बच्चे के पिता, मां, बड़ा भाई (11) बड़ी बहन (14) घर के बरामदे में बैठे थे। बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बाकी परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे। पिता पहुंचे तो, अचेत मिला शिवा कुछ देर बाद बच्चे के पिता करीब 30 मिनट के बाद कमरे में गए तो, बच्चा बेड़ पर अचेत हालत में पड़ा हुआ था। उसके गले में स्वाफी का फंदा लगा हुआ था। बच्चे के पिता ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन, बच्चा नहीं उठा तो, वह उसे लेकर तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर ही हुआ शव का अंतिम संस्कार जिसके बाद बच्चे के परिजन शव को लेकर घर चले गए। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया। परिजनों को भी घटना का पता नहीं लग पाया की बच्चे की मौत कैसे हुई है। घटना के बाद से बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 23, 2026 03:49:16
Darbhanga, Bihar:श्रद्धा कर्म के अंतिम दिन देर रात कल्याणी निवास पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, महारानी कामसुंदरी साहिब को दी श्रद्धांजलि,कहा महारानी कामसुंदरी साहिब के श्रद्धाकर्म में जिस तरह कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं, वह दरभंगा राजपरिवार के प्रति जनता के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। दरभंगा राजपरिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी साहिब के निधन के बाद आयोजित श्रद्धा कर्म के अंतिम दिन देर रात भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक संजय सरावगी कल्याणी निवास पहुंचे। उन्होंने महारानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल राजपरिवार के सदस्यों के बीच बैठकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा महाराज देश-दुनिया के सबसे बड़े दानवीरों में से रहे हैं और सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि महारानी कामसुंदरी साहिब के श्राद्ध कर्म में जिस तरह कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं, वह दरभंगा राजपरिवार के प्रति जनता के प्रेम और सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में महामहिम राज्यपाल सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे और सभी ने महारानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा की जनता का राजपरिवार से ऐतिहासिक लगाव रहा है और यह विशाल आयोजन उसी भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Jan 23, 2026 03:48:59
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में बसंत पंचमी पर मौसम का मिजाज बदला आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी है सुबह से दोपहर तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश स्थानों पर, साथ ही करनाल, असंध, सफीदों, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) तथा बरौत (उत्तर प्रदेश) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30–60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, राजौंद, बरवाला, जींद, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, हांसी, मेहम, रोहतक, चरखी दादरी, मत्तनहेल, सोहना, रेवाड़ी, बावल, नूंह (हरियाणा); सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, साकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (उत्तर प्रदेश); तथा भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, अलवर और विराटनगर (राजस्थान) में हल्की वर्षा होने की संभावना है। इन इलाकों में 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 03:48:15
Noida, Uttar Pradesh:शाही स्वाद का नया अंदाज...Chancellor Vanaspati, Refined और Mustard Oil की दुनिया में Chancellor आज गुणवत्ता, विश्वास और भारतीय परंपरा का सशक्त प्रतीक बन चुका है。 Vijay Solvex Limited का यह प्रमुख ब्रांड वर्षों से चुनिंदा कच्चे माल, अत्याधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ उपभोक्ताओं के अटूट भरोसे पर खरा उतरता आ रहा है。 इस सफलता के पीछे है चेयरमैन श्री विजय Data जी का दूरदर्शी नेतृत्व और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ डाटा जी का कुशल प्रबंधन, जिनके मार्गदर्शन में चांसलर ने निरंतर उत्कृष्टता, नवाचार और विश्वसनीयता की नई मिसालें कायम की हैं。 किसानों से सीधे जुड़ाव, शुद्धता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और स्वास्थ्य-सम्मह production प्रक्रिया के साथ Chancellor आज देश की लाखों रसोइयों में स्वाद और सेहत का भरोसेमंद नाम बन चुका है。 अब सिर्फ Chancellor – शुद्धता जो भरोसा बने ,स्वाद जो परंपरा रचे
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 23, 2026 03:47:59
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बीती रात आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा कार्रवाई करते हुए पत्रकार कॉलोनी के पास कार पार्किंग एरिया में बनी एक चाय की गुमटी से शराब जप्त की है। इस कार्रवाई में आरोपी का नाम दीप सिंह बताया गया है। आबकारी विभाग ने मौके से देशी, विदेशी शराब और बीयर सहित करीब 47 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है। दरअसल, आबकारी विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पत्रकार कॉलोनी और पावर हाउस रोड के तिराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे शराब लेकर आते-जाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहाँ कोई भी शराब दुकान अधिकृत नहीं है। शिकायताओं के आधार पर आबकारी टीम ने संदिग्ध इलाके में घेराबंदी की। निगरानी के दौरान यह सामने आया कि कार पार्किंग के बीच स्थित एक छोटी सी गुमटी से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीप सिंह को मौके से धर दबोचा और गुमटी से अवैध शराब जप्त की। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से डुप्लीकेट चाबियाँ बनाने का काम करता है। फिलहाल आबकारी विभाग आगे की जांच में जुटा हुआ है।
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Jan 23, 2026 03:47:41
Bhandara, Maharashtra:गोंदियात लव जिहादच्या मुद्द्यावरून सिंधी समाज आक्रमक.. दुकाने बंद करून सिंधी समाजाने नोंदविला निषेध.. शहर पोलीस ठाण्यासमोर सिंधी समाजाची मोठ्या प्रमाणात गर्दी... आरोपीवर कठोर कारवाईची सिंधी समाजाकडून मागणी.. गोंडिया येथील कॉलेजमध्ये ऍडमिशन करून देतो म्हणून मुस्लिम युवकाने तरुणीसी मैत्री नंतर तो तिचे मेसेज आणि छायाचित्रावरून तिला तो ब्लॅकमेल करू लागला, मुलीच्या विरोधानंतर त्याने घरात जाऊन मारपीट केली . त्या संपूर्ण प्रकरणात लव जिहादच्या हा मुद्दा असल्याने सिंधी समाज यावरून प्रचंड आक्रमक झाला आहे. त्या मुद्द्यावरून सिंधी समाजाने शहर पोलीस ठाण्यात एकच गर्दी केली. सिंधी समाजाने संपूर्ण गोंदियातील आपली दुकाने बंद करून याच्या निषेध नोंदविला, सामूहिक सभा घेऊन सिंधी समाजाने मुस्लिम तरुणावर कठोर कारवाई करण्याची मागणी केली.
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Jan 23, 2026 03:47:13
New Delhi, Delhi:दिल्ली सागरपुर मे ठंड के बारिश दिल्ली मे बारिश होने से प्रदूषण से बडी राहत मिलने वाली हैं दिल्ली के लोग ने कहा बारिस हो रही हैं मौसम बदला तीन से गर्म गर्म हाट हो रही थीं लोकेशन... सागरपुर एंकर... मौसम विभाग ने भविष्यवानी की थीं 23 जनवरी को दिल्ली एनसीआर मे तूफान के साथ बारिस होंगी दिल्ली मे 22 जनवरी से मौसम ने करवट बदली रात मे ठंडी तेज हवा चली सुबह के वक़्त मे लोगो बारिश देखने को मिल रही हैं साउथ वेस्ट दिल्ली सागरपुर मे हल्की बारिस होने लोगो बड़ा उत्शाह नजर आ रहा हैं दो तीन से मौसम मे गर्म हाट थीं बारिस होते ही ठंड और बढ़ेगी साथ ही शीत लहर भी चलेगी प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी बारिस का इंतजार दिल्ली सरकार को भी था और दिल्ली के लोगो को भी जिससे जहरीली हवा शुद्ध हो सके मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ तीन चार दिन बारिस रहेगी
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Jan 23, 2026 03:46:51
Sawai Madhopur, Rajasthan:गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर बनी सिंह मीना कानून से गरीबों को सम्मानजनक रोजगार, कांग्रेस को विकसित भारत और रामराज्य से आपत्ति : बेढम राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर सिटी पहुंचे। गंगापुर सिटी पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा गृहनंत्री का भव्य स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने मिनी सचिवालय में 32.63 लाख रूपए की लागत से बने अभियोजन भवन का लोकार्पण किया। और अभियोजन भवन का निरीक्षण भी किया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने VB-G RAM G कानून को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को न विकसित भारत की सोच स्वीकार है और न ही भगवान राम से जुड़ी रामराज्य की अवधारणा। उन्होंने कहा कि यह कानून गरीबों को रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन को साकार करेगा। यह विधेयक महात्मा गांधी के विचारों और रामराज्य की भावना के अनुरूप तैयार किया गया है। बेढम ने बताया कि नई योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, जनजातीय और पिछड़े वर्गों को सम्मानजनक और स्थायी रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी, जबकि वन क्षेत्रों में कार्यरत अनुसूचित जनजाति (ST) के श्रमिकों को 25 दिन अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कानून में मजदूरों को तेजी से भुगतान सुनिश्चित किया गया है। और मजदूरी हर सप्ताह सीधे खाते में दी जाएगी। मनरेगा को लेकर बेढम ने कहा कि सबसे अधिक बजट और खर्च मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। अब तक मनरेगा पर कुल 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जिनमें से 8.53 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार के दौरान खर्च हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर योजनाओं और संस्थानों के नाम एक ही परिवार के नाम पर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार योजना का नाम शुरू से महात्मा गांधी के नाम पर नहीं था, बल्कि समय-समय पर उसे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और जवाहरलाल नेहरू के नाम से जोड़ा गया। ग्रामीण भारत में आए बदलावों का उल्लेख करते हुए बेढम ने कहा कि 2005 की तुलना में आज ग्रामीण गरीबी में बड़ी कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण गरीबी 2011-12 में 25.7 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 4.86 प्रतिशत रह गई है। बदली परिस्थितियों के चलते अब कानून में बदलाव जरूरी था। नए कानून की चार प्रमुख प्राथमिकताओं में जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण, आजीविका से जुड़े संसाधनों का विकास और मौसम के कारण काम में आने वाली बाधाओं को कम करना शामिल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top