Back
भारी रिश्वतकांड: हरियाणा में CGST के दो अधिकारी गिरफ्तार, 1 करोड़ मांग
STSumit Tharan
Dec 08, 2025 08:16:28
Jhajjar, Haryana
बहादुरगढ़ सीजीएसटी रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा
फरीदाबाद की फर्म पर लगाया 10 करोड़ जुर्माना, रजिस्ट्रेशन बंद किया, चालू करने को मांगे 1 करोड़, 20 लाख में सौदा
बहादुरगढ़ स्थित केंद्रीय माल और सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) के सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर द्वारा कारोबारी से 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि दोनों अधिकारियों ने फरीदाबाद के एक स्क्रैप कारोबारी से उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सक्रिय करने के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। जीएसटी नंबर सक्रिय करने की एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। कारोबारी की फर्म में कुछ ट्रांजेक्टशन संदिग्ध होने पर उसे पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर बंद कर दिया था। कारोबारी द्वारा मना करने पर रकम घटाकर 40 लाख और बाद में 20 लाख रुपए में सौदा तय किया गया। गुरुग्राम में जिस दिन सुपरिटेंडेंट भारत मीणा 2.5 लाख रुपये लेते पकड़ा गया, उस दिन 15 लाख देने की बात तय थी, लेकिन कारोबारी के पास केवल 2.5 लाख ही थे।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शिकायत मिलने के बाद लगातार सात दिन तक जाल बिछाया और अंततः 6 दिसंबर को गुरुग्राम के गांव बासी स्थित बड़ा भैया चौक से भारत मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दूसरे आरोपी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी दबोच लिया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रोहतक के एसपी विजय जाखड़ ने बताया कि फरीदाबाद स्थित स्क्रैप फर्म के संचालक ने उन्हें शिकायत दी थी। लाखों रुपए की रिश्वत की मांग का आरोप जांच में सही पाए गए तो उनकी टीम ने सीजीएसटी अधिकारियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए और जाल बिछा दिया था। उन्होंने बताया कि फर्म संचालक का आरोप था कि उनकी फर्म में संदिग्ध लेनदेन के आरोप में बहादुरगढ़ सीजीएसटी कार्यालय की ओर से 10 करोड़ की पेनल्टी का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था। कारोबारी ने जब यहां के अधिकारियों से संपर्क किया तो सुपरिटेंडेंट भारत मीणा और इंस्पेक्टर नरेश ने रजिस्ट्रेशन नंबर सक्रिय करने के लिए 1 करोड़ की रिश्वत मांगी। इतने पैसे देने से कारोबारी ने मना किया तो धीरे-धीरे बात 40 लाख पर अटक गई। इस पर भी उसने मना कर दिया तो बाद में इनके बीच 20 लाख रुपए में सौदा तय हो गया, मगर कारोबारी रिश्वत के रूप में यह राशि भी नहीं देना चाहता था। उसने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी।
एसपी विजय जाखड़ ने बताया कि एसीबी ने लगातार 7 दिन तक सीजीएसटी के अधिकारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन पकड़ में नहीं आए। बाद में 6 दिसंबर को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और गुरुग्राम के गांव बासी स्थित बड़ा भैया चौक से सुपरिटेंडेंट भारत मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर रविवार को एसीबी की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
वॉयस रिकॉर्डिंग में आवाज से हुई इंस्पेक्टर नरेश की पहचान
जांच के दौरान नरेश कुमार का नाम न केवल एफआईआर में पाया गया, बल्कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई वॉयस रिकॉर्डिंग में भी उसकी स्पष्ट पहचान हुई। सह-अभियुक्त भारत मीणा के बयान में भी दोनों द्वारा मिलकर रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी। इसी आधार पर एसीबी झज्जर के इंस्पेक्टर देवेंद्र ने उसे हिरासत में ले लिया था।
और अधिकारियों की भूमिका की जांच जारी
प्रारम्भिक जांच में संकेत मिले हैं कि इस रिश्वत प्रकरण में और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं। ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि जांच में जिन-जिन अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। बरामद किए गए रुपए को सील कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखा गया है।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई
ब्यूरो प्रमुख अजय सिंगल ने कहा कि राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत भ्रष्टाचार के हर मामले में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई सरकारी अधिकारी किसी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है तो तुरंत हरियाणा स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-2022 या 1064 पर शिकायत करें।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPradeep Soni
FollowDec 08, 2025 09:02:260
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowDec 08, 2025 09:02:030
Report
RKRishikesh Kumar
FollowDec 08, 2025 09:01:250
Report
TCTanya chugh
FollowDec 08, 2025 09:00:480
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 08, 2025 09:00:26Noida, Uttar Pradesh:बुजुर्ग कपल ने किया जबरदस्त डांस
0
Report
20
Report
WMWaqar Manzoor
FollowDec 08, 2025 08:51:0698
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowDec 08, 2025 08:50:43Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक ली
88
Report
STSumit Tharan
FollowDec 08, 2025 08:50:2294
Report
SNShashi Nair
FollowDec 08, 2025 08:50:04Hisar, Haryana:हरियाणा डॉक्टरों की 2 दिन हड़ताल से अस्पताल प्रभावित; मांगें पूरी नहीं तो अनिश्चितकालीन
75
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 08, 2025 08:49:52Noida, Uttar Pradesh:बुजुर्ग ने डांस से मचाया तहलका
21
Report
NKNished Kumar
FollowDec 08, 2025 08:49:3580
Report
VRVIJAY RANA
FollowDec 08, 2025 08:49:2297
Report