Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

छपार के पास भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल; रोहतक PGI रेफर

STSumit Tharan
Oct 19, 2025 09:15:31
Jhajjar, Haryana
सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल : घायलों को किया गया रोहतक पीजीआई रेफर : छपार गाँव के पास आमने-सामने हुई थी दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत :झज्जर नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया :घायलों में मृतक बाइक सवार का सगा भाई भी शामिल अगर आप चाहें तो समय के हिसाब से पोस्टमार्टम विवरण भी उपलब्ध है, जांच अधिकारी ने बताया कि झज्जर के छपार और अहरी गांव के बीच में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। एक मोटरसाइकिल पर अभिषेक और उसका भाई यश बैठा हुआ था, जबकि दूसरी बाइक को गांव चिमनी ढराणा का रहने वाला राहुल चला रहा था। दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत की वजह से जहां अभिषेक की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई, वहीं उसका भाई यश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी मोटरसाइकिल सवार राहुल को भी चोट आई है। उसे नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन राहुल और यश दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। लेकिन यश के परिजन उसे पीजीआई ले जाने की बजाय एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले गए, जबकि राहुल का इलाज पीजीआई रोहतक किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और बाइक चालक राहुल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSantosh Jaiswal
Oct 19, 2025 11:21:03
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 19, 2025 11:20:42
Bahraich, Uttar Pradesh:ख़बर बहराइच से है, जहाँ एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर लाश को घर में ही चारपाई के नीचे दफन कर दिया। घटना के बाद आरोपी उसी घर में चारपाई पर सोता था, जिसका खुलासा 11 दिन बाद तब हुआ, जब मायके के लोगों के शक जताने पर पुलिस ने कमरे की खुदाई करवाकर शव को बरामद किया। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना जरवल क्षेत्र के अहाता गांव का है, मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका फूला देवी (45) की शादी करीब 25 वर्ष पहले गांव के ही हरिकिशन के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे हरिकिशन को शराब की लत लग गई। वह नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। हरिकिशन की शराब की लत बढ़ गई थी। वह पूरे दिन नशे में धुत रहता और घर में झगड़ा करता था। इसकी वजह से दो छोटे बच्चे ननिहाल में रहने लगे। बीते 6 अक्तूबर को फूला देवी अचानक घर से गायब हो गईं। जब दो दिन तक कोई पता नहीं चला तो भाई रामधीरज ने हरिकिशन से पूछा। उसने टालमटोल करते हुए कहा कि फूला कहीं चली गई है。 पुलिस के मुताबिक परिजनों ने छह अक्तूबर को ही जरवलरोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगातार 10 दिन तक खोजबीन के बावजूद फूला देवी का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को मायके के लोग हरिकिशन के घर पहुंचे और उससे सख्ती से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। इस बीच, परिजन जब कमरे में गये तो उन्होंने चारपाई के नीचे मिट्टी का नया लेपन देखा। नजदीक से देखने पर जमीन में हल्की दरारें भी दिखाई दीं। शक गहराने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचती उससे पहले ही हरिकिशन फरार हो गया। जरवलरोड थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की खोदाई करवाई। पहले फूला देवी की टूटी हुई चूड़ियां मिलीं, फिर पायल और अंत में करीब दो फीट नीचे दफन खड़ी लाश मिली। शव बिना कपड़ों के था और शरीर पर कई जगह चोटों के गहरे निशान थे। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या बेरहमी से पिटाई कर की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी हरिकिशन की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। लाश दफन कर उसी घर में रहता रहा फूला के परिजनों के मुताबिक छह अक्तूबर को जिस दिन फूला गायब हुई। उसके बाद भी हरिकिशन की पहले की ही तरह उसी घर में रहता रहा। इस दौरान शराब पीना और कभी-कभार मजदूरी का काम मिलता तो करता था। अक्सर वह घर ही रहता था। फूला के गायब होने की बात पर वह सीधे जवाब नहीं देता था, टाल जाता था। एक ही गांव में रहने के कारण फूला के भाई रामधीरज और भाभी विमला को हरिकिशन पर शक गहराने लगा था। जो शक सही साबित हुआ। वारदात का खुलासा होने के बाद से अहाता गांव के लोग सन्न रह गए। फूला का मायका और ससुराल दोनों एक ही गांव में थी।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 11:19:58
Noida, Uttar Pradesh:वासुदेव घाट से वॉकथ्रू दिखाते हुए की कैसे छठ की तैयारी चल रही है जो पहले बाढ़ की स्थिति के वक्त मिट्टी यमुना के पानी के साथ जमीन की तरफ आ गई थी उसको साफ किया जा रहा है जेसीबी तैनात की हुई है जिससे बहुत जोर शोर से काम चल रहा है और मिट्टी को हटाया जा रहा Yak Yamuna के पानी को भी साफ करने के लिए अंदर मशीनरी चल रही है और लगातार यह कार्य चल रहा है जिस छठ पर्व को बहुत अच्छे से मनाया जा सके। दिल्ली सरकार का कहना है कि जैसे इस बार दिवाली का त्योहार बहुत भव्य हुआ है उसी तरीके से छठ के लिए भी एक अद्भुत एक्सपीरियंस देना है दिल्ली वासियों को नजारा देखने लायक होगा। कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार में जो मंत्री है लगातार छठा कमेटी की बैठक ले रहे हैं और तैयारी का जायजा
2
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 19, 2025 11:19:45
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा में हरे-भरे आम के बागों पर भू माफियाओं की ‘कुल्हाड़ी’! छुट्टियों का फायदा उठाकर चल रही अवैध प्लाटिंग की साजिश अमरोहा में त्योहारों की छुट्टियों का फायदा उठाकर भू माफियाओं ने फिर से हरियाली पर वार कर दिया है। केलसा मार्ग स्थित नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज के पास हरे-भरे आम के पेड़ों को अवैध प्लाटिंग के लिए काटा जा रहा है। माफियाओं ने पहले पेड़ों में दवाई डालकर उन्हें सुखाया, फिर रातों-रात कुल्हाड़ी चला दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन माफियाओं के गुर्गे टीम को चकमा देकर फरार हो गए। विभाग ने काफी दूर तक पीछा किया, मगर कोई हाथ नहीं आया। सूचना के बाद एसडीएम अमरोहा ने भी राजस्व विभाग की टीम भेजी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। स्थानीय लोग इस हरियाली की तबाही से चिंतित हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो अमरोहा का प्रसिद्ध “आम” सिर्फ नाम बनकर रह जाएगा
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 19, 2025 11:19:20
Gaya, Bihar:जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने बदलते बिहार को लेकर जन सुराज पर अपना भरोसा जताया है और जन सुराज से गुरुआ विधानसभा से टिकट मिलने के अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जदयू पुरानी पार्टी थी जो अपना स्वरूप खो चुकी है। वहां एक तरह से नीतीश कुमार को अपने कब्जे में कर लिए है। जिसके कारण अब वह जदयू नहीं है। एक जमाने में 1994 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की थी। समावेशी विकास की चर्चा है। नीतीश कुमार परिवारवाद पर विश्वास नहीं करते लेकिन अगल बगल देखेंगे तो सरा परिवारवाद की कहानी चल रही है। भ्रष्ट लोग बने हुए है। इस बार टिकट में भी पैसे का लेनदेन हुआ। सब नीतीश कुमार को अंधेरे में रखा। हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं रखी।हमलोग वहां अपमानित महसूस करते है। एक समय था जब नीतीश कुमार से मिलने के लिए बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी। जदयू के साथ 30 वर्षों का अनुभव है। अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया। 12 साल एमएलसी भी रहे। लेकिन आज नीतीश कुमार से मिलने के लिए 3 महीने से समय नहीं मिल रहा है। दूसरे लोग हावी हो गए है जो नहीं चाहते है कि वैसे लोग मिले जो बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में सही से जानकारी दें। बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव आया है इससे हम इंकार नहीं करते है। नीतीश कुमार ने बर्बाद बिहार को बाहर निकाला है। अब बिहार को विकसित राज्य के लिए एक छलांग लगाना है उसके लिए नीतीश कुमार अब असक्षम हो गए है। अब उनकी तबियत ठीक नहीं रहती है। जिस रफ्तार से विकास के लिए जाने जाते थे वह अब आगे हो पायेगा। अभी के जमात में पीके से अच्छा कोई नहीं है। विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाने की क्षमता है। लगातार 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। उन्होंने पदयात्रा कर बिहार को जाना है। विरासत में वह राजनीति हासिल नहीं किए है। आज के समय में जन सुराज फिट है। जैसे 1994 में नीतीश कुमार में दिखा था वह प्रशांत किशोर में है। उस वक्त लालू को हटाकर विकास करने के लिए नीतीश कुमार में जोश था सोच और प्रतिबद्धता थी। वहीं सोचकर आए थे वह अब क्षरण हो चुका है। अब युवा नेतृत्व में पीके का हैं। बिहार की जनता अगर मौका देगी तो पलायनवाद, गुणवत्तात्मक शिक्षा से जो जूझ रहे है। रोजगार के अवसर प्रदान करने की क्षमता है। वह पैदा कर सकते है यहां से युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार के लोग नगालैंड से लेकर एमपी सहित विभिन्न राज्यों में है। वहां से लोग बिहार नहीं आते है। अपने परिवार को छोड़कर बाहर रोजगार और पेट के लिए जा रहे है। उसके लिए ठोस निर्णय लेने वाला व्यक्ति को जनता को मौका देना चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार के साथ न्याय किया। जिस गड्ढे में बिहार पड़ा था उससे उबार कर लाया था। एक निश्चित रूप से समावेशी विकास हुआ है। अब उससे ऊंचा स्थान पर जाने की जरूरत है। शिक्षा में पीछे है अपराध में ऊपर जा रहे है। बहुत अवसर मिला नीतीश कुमार को। अब आगे 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है। सिर्फ लूटेंगे। उससे बचने की जरूरत है जन सुराज ने एक नया विकल्प दिया है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 11:18:13
Noida, Uttar Pradesh:लगभग हमने अपने यमुना जी के पल्ला से कालिंदी तक हर एरिया को जांच लिया है और पूरे तरीके से सरकारी मशीनरी हमारी मुस्तैद है काम चल रहा है आप देख रहे हैं जेसीबी भी है यहां पर क्योंकि यमुना ऊपर तक आ गई थी पूरी मिट्टी मिट्टी हो गई थी तो हर एजेंसी अपनी ओर से कम कर रही है यमुना का पानी भी पहले से स्वच्छ है किसी प्रकार की जाग किसी और तरीके की दिक्कत नहीं है सफाई जोरो से चल रही है और पूरे तरीके से सरकार चाहती है इस बार की छठ जो है दिल्ली वालों को फर्क दिखना चाहिए जो पहले की सरकारी काम नहीं करती थी सिर्फ बातें करती थी पर इस बार सरकार जमीन पर उतर के खुद सभी विधायक सभी मंत्री हर जगह की तैयारी को देख रहे हैं हमारे ऑफिसर्स छुट्टी वाले दिन भी यहां खड़े हैं दिल्ली को एक बेहतर त्यौहार देना है जैसे इस बार दिल्ली की दिवाली बेहतर हुई है अपने आप में अद्भुत हुई है आजादी के बाद से अब तक लेकर के इस प्रकार की दिवाली दिल्ली में कभी नहीं हुई मुझे खुशी है दिल्ली वालों को हम दिवाली के लिए दर्शन दे पाए और इसी तरीके से भाव छठा दर्शन भी हम करेंगे बस अधिक से अधिक सेवा सुविधा मुहिया होंगी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 19, 2025 11:17:58
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल जयपुर दीपोत्सव के अवसर पर मोतीडूंगरी के राजा गणेशजी का श्रृंगार इस बार पहले से भी अधिक भव्य और अद्वितीय होगा। परंपरा और आस्था के इस संगम में भगवान गणेश को दीपावली के दिन विशेष लक्खी श्रृंगार में सजाया जाएगा। पहली बार दीपावली पर गणेशजी महाराज 3 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी फिरोज़ा रंग की पोशाक और स्वर्ण मुकुट धारण कर अपने भक्तों को दर्शन देंगे 3 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी फिरोज़ा रंग की पोशाक में दर्शन जब दीपों की जगमगाहट में पूरा जयपुर रौशन होता है, तब मोतीडूंरि गणेश मंदिर में दिव्यता का अनोखा संगम होता है। इस बार दिवाली पर गणेशजी महाराज का श्रृंगार न केवल भक्तों की आस्था, बल्कि कारीगरों की महीनों की तपस्या का प्रतीक बनेगा। दीपोत्सव के दिन भगवान श्रीगणेशजी 3 किलो 640 ग्राम चांदी से तैयार फिरोज़ा रंग की पोशाक में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इस अद्भुत पोशाक की खासियत यह है कि इसके चारों ओर अंगूरी ग्रीन रंग की बॉर्डर उकेरी जा रही है, जो फिरोज़ा रंग की चांदीदार पोशाक को और भी दमकदार बना रही है, जिससे इसका आकर्षण और निखर उठेगा। पोशाक की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है, जिसे पिछले सात महीनों से 20 कारीगर दिन-रात मिलकर तैयार किया है… पोशाक में करीब 30 मीटर कपड़े का इस्तेमाल किया गया है… कुल वजन कपड़ों सहित 8 किलो तक पहुंच गया है। हर फेस्टिवल पर नई पोशाक, नई परंपरा मंदिर में दीपोत्सव की शुरुआत पुष्य नक्षत्र से हो चुकी है। पुष्य नक्षत्र के दिन गणेशजी को पीले रंग की पोशाक धारण करवाई गई, धनतेरस पर गुलाबी रंग की Gोटेदार, रूप चौदस पर सुंदरी रंग की, और दीपावली की रात गणेशजी फिरोज़ा चांदी के काम से सजी पोशाक में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर परिसर को भी दीपों, फूलों और लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मुकुट में झलकेगी आस्था और वैभव मोतीडूंरि मंदिर के महन्त कैलाश शर्मा ने बताया कि चांदी से तैयार फिरोज़ा रंग की पोशाक दीपावली की विशेष वेशभूषा होगी, जिसका हर धागा श्रद्धा से बुना गया है। चांदी का काम इतना महीन है कि हर इंच पर हाथ की कारीगरी की झलक दिखती है। उन्होंने बताया कि पहली बार दीपावली के अवसर पर सोने, चांदी, हीरा, पन्ना और माणिक्य से जड़ा मुकुट भी गणेशजी को धारण करवाया जाएगा। गणेशजी के वार्डरोब में इस समय 350 से अधिक विशेष पोशाकें सुरक्षित रखी गई हैं, जिनमें से हर त्योहार और अवसर पर अलग-अलग परिधान धारण कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मोतीडूंरि गणेशजी के इस दिवाली श्रृंगार को देखने के लिए भक्त पहुंचते हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर को फूलों, दीपों और लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। भक्ति और आस्था के इस पर्व में मोतीडूंरि गणेशजी का लक्खी श्रृंगार भक्तों के लिए दिव्य दर्शन का अवसर लेकर आएगा। हर धागे में भक्ति, हर किनारी में श्रद्धा, हर रंग में परंपरा मोतीडूंरि के राजा का यह श्रृंगार केवल चांदी और कपड़े का नहीं, बल्कि यह उस आस्था की कलाकारी है, जिसमें हर धागे में भक्ति, हर किनारी में श्रद्धा, और हर रंग में जयपुर की परंपरा झलकती है। जैसे ही दीप जलेंगे, घंटियां बजेंगी और आरती की गूंज उठेगी वैसे ही इस दिव्य श्रृंगार में सजे गणेशजी का दर्शन, भक्तों के लिए दीपावली की सबसे बड़ी सौगात साबित होगा।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 19, 2025 11:17:18
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर में दूध पोस्टर मिल्क इज नॉट वेजीटेरियन को लेकर शहर के ग्वारीघाट इलाके में पोस्टर लगाए गए. भोपाल की विज्ञापन एजेंसी ने रामपुर से ग्वारीघाट तक इन पोस्टरों को मजदूरों से लगवाया था. देर रात 1 से 2 बजे के बीच सीएसपी नागोटिया और थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एक छोटा हाथी वाहन में पोस्टर रखे हुए तीन युवक सड़क किनारे चिपका रहे थे. नगर निगम की अनुमति न देखने पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया और गाड़ी व पोस्टर जप्त कर लिए. कुल 50 से अधिक पोस्टर बरामद हुए. युवकों ने कहा कि इससे पहले फ्लाईओवर उद्घाटन के मौके पर भी पोस्टर लगाए थे. पोस्टर में लिखा था 'मिल्क इज नॉट वेजीटेरियन'.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top