Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bahraich271801
बहराइच में पति ने पत्नी की हत्या कर शव दफन, राज खुला
RSRAJEEV SHARMA
Oct 19, 2025 11:20:42
Bahraich, Uttar Pradesh
ख़बर बहराइच से है, जहाँ एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर लाश को घर में ही चारपाई के नीचे दफन कर दिया। घटना के बाद आरोपी उसी घर में चारपाई पर सोता था, जिसका खुलासा 11 दिन बाद तब हुआ, जब मायके के लोगों के शक जताने पर पुलिस ने कमरे की खुदाई करवाकर शव को बरामद किया। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना जरवल क्षेत्र के अहाता गांव का है, मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका फूला देवी (45) की शादी करीब 25 वर्ष पहले गांव के ही हरिकिशन के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे हरिकिशन को शराब की लत लग गई। वह नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। हरिकिशन की शराब की लत बढ़ गई थी। वह पूरे दिन नशे में धुत रहता और घर में झगड़ा करता था। इसकी वजह से दो छोटे बच्चे ननिहाल में रहने लगे। बीते 6 अक्तूबर को फूला देवी अचानक घर से गायब हो गईं। जब दो दिन तक कोई पता नहीं चला तो भाई रामधीरज ने हरिकिशन से पूछा। उसने टालमटोल करते हुए कहा कि फूला कहीं चली गई है。 पुलिस के मुताबिक परिजनों ने छह अक्तूबर को ही जरवलरोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगातार 10 दिन तक खोजबीन के बावजूद फूला देवी का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को मायके के लोग हरिकिशन के घर पहुंचे और उससे सख्ती से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। इस बीच, परिजन जब कमरे में गये तो उन्होंने चारपाई के नीचे मिट्टी का नया लेपन देखा। नजदीक से देखने पर जमीन में हल्की दरारें भी दिखाई दीं। शक गहराने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचती उससे पहले ही हरिकिशन फरार हो गया। जरवलरोड थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे की खोदाई करवाई। पहले फूला देवी की टूटी हुई चूड़ियां मिलीं, फिर पायल और अंत में करीब दो फीट नीचे दफन खड़ी लाश मिली। शव बिना कपड़ों के था और शरीर पर कई जगह चोटों के गहरे निशान थे। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या बेरहमी से पिटाई कर की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी हरिकिशन की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। लाश दफन कर उसी घर में रहता रहा फूला के परिजनों के मुताबिक छह अक्तूबर को जिस दिन फूला गायब हुई। उसके बाद भी हरिकिशन की पहले की ही तरह उसी घर में रहता रहा। इस दौरान शराब पीना और कभी-कभार मजदूरी का काम मिलता तो करता था। अक्सर वह घर ही रहता था। फूला के गायब होने की बात पर वह सीधे जवाब नहीं देता था, टाल जाता था। एक ही गांव में रहने के कारण फूला के भाई रामधीरज और भाभी विमला को हरिकिशन पर शक गहराने लगा था। जो शक सही साबित हुआ। वारदात का खुलासा होने के बाद से अहाता गांव के लोग सन्न रह गए। फूला का मायका और ससुराल दोनों एक ही गांव में थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 19, 2025 13:40:13
Gaya, Bihar:जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने बदलते बिहार को लेकर जन सुराज पर अपना भरोसा जताया है और जन सुराज से गुरुआ विधानसभा से टिकट मिलने के अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जदयू पुरानी पार्टी थी जो अपना स्वरूप खो चुकी है। वहां एक तरह से नीतीश कुमार को अपने कब्जे में कर लिए है। जिसके कारण अब वह जदयू नहीं है। एक जमाने में 1994 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की थी। समावेशी विकास की चर्चा है। नीतीश कुमार परिवारवाद पर विश्वास नहीं करते लेकिन अगल बगल देखेंगे तो सरा परिवारवाद की कहानी चल रही है। भ्रष्ट लोग बने हुए है। इस बार टिकट में भी पैसे का लेनदेन हुआ। सब नीतीश कुमार को अंधेरे में रखा। हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं रखी। हमलोग वहां अपमानित महसूस करते है। एक समय था जब नीतीश कुमार से मिलने के लिए बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी। जदयू के साथ 30 वर्षों का अनुभव है। अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया। 12 साल एमएलसी भी रहे। लेकिन आज नीतीश कुमार से मिलने के लिए 3 महीने से समय नहीं मिल रहा है। दूसरे लोग हावी हो गए है जो नहीं चाहते है कि वैसे लोग मिले जो बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में सही से जानकारी दें। बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव आया है इससे हम इंकार नहीं करते है। नीतीश कुमार ने बर्बाद बिहार को बाहर निकाला है। अब बिहार को विकसित राज्य के लिए एक छलांग लगाना है उसके लिए नीतीश कुमार अब असक्षम हो गए है। अब उनकी तबियत ठीक नहीं रहती है। जिस रफ्तार से विकास के लिए जाने जाते थे वह अब आगे हो पायेगा। अभी के जमात में पीके से अच्छा कोई नहीं है। विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाने की क्षमता है। लगातार 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। उन्होंने पदयात्रा कर बिहार को जाना है। विरासत में वह राजनीति हासिल नहीं किए है। आज के समय में जन सुराज फिट है। जैसे 1994 में नीतीश कुमार में दिखा था वह प्रशांत किशोर में है। उस वक्त लालू को हटाकर विकास करने के लिए नीतीश कुमार में जोश था सोच और प्रतिबद्धता थी। वहीं सोचकर आए थे वह अब क्षरण हो चुका है। अब युवा नेतृत्व में पीके का है। बिहार की जनता अगर मौका देगी तो पलायनवाद, गुणवत्तायुक्त शिक्षा से जो जूझ रहे है। रोजगार के अवसर प्रदान करने की क्षमता है। वह पैदा कर सकते है यहां से युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार के लोग नगालैंड से लेकर एमपी सहित विभिन्न राज्यों में है। वहां से लोग बिहार नहीं आते है। अपने परिवार को छोड़कर बाहर रोजगार और पेट के लिए जा रहे है। उसके लिए ठोस निर्णय लेने वाला व्यक्ति को जनता को मौका देना चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार के साथ न्याय किया। जिस गड्ढे में बिहार पड़ा था उससे उबार कर लाया था। एक निश्चित रूप से समावेशी विकास हुआ है। अब उससे ऊंचा स्थान पर जाने की जरूरत है। शिक्षा में पीछे है अपराध में ऊपर जा रहे है। बहुत अवसर मिला नीतीश कुमार को। अब आगे 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है। सिर्फ लूटेंगे। उससे बचने की जरूरत है जन सुराज ने एक नया विकल्प दिया है। बाइट: संजीव श्याम सिंह, जन सुराज के गुरुआ विधानसभा के प्रत्याशी सह पूर्व एमएलसी
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 19, 2025 13:39:17
Bikaner, Rajasthan:Story -दीपावली के त्योहार को लेकर पीबीएम प्रशासन अलर्ट बर्न केसज को लेकर विशेष व्यवस्था, पटाखों से जलकर आने वाले मरीजों को लेकर विशेष व्यवस्था बर्न विभाग में राउंड द क्लॉक लगाई गई चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी गंभीर मरीजों को ट्रॉमा से बर्न विभाग में भेजा जाएगा इसी को लेकर की गई है व्यवस्था Intro - दीपावली के त्योहार को देखते हुए पीबीएम अस्पताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। त्योहार के दौरान पटाखों से जलने वाले संभावित मामलों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बर्न विभाग में चौबीसों घंटे चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मिल सके। गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को पहले ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार दिया जाएगा, इसके बाद उन्हें बर्न विभाग में शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि दीपावली की खुशियों के बीच किसी भी दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 19, 2025 13:39:05
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 19, 2025 13:38:54
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव के क्रिसमस से सीखने और दीए मोमबत्तियाँ पर पैसा खर्च करने के बयान पर जमकर निशाना साधा. केतकी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव कई वर्षों से टोपी पहनकर इस्लाम को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अब वह ईशायियत को खुश करना चाहते हैं. पहले तो वह जिस धर्म में जन्म लिए हैं उसे धर्म को जानने का प्रयास करिए. अचानक कहने लगे कि दिए क्यों जलाना है. दरअसल वह समझ नहीं पाए कि इन दीयों से ही लाखों कुम्हार भाइयों का परिवार चलता है. जब आपकी ट्यूबलाइट जली तो आप फटाफट कहने लगे कि 2027 में हमारी सरकार आने पर प्रजापति समाज से करोड़ों के दीए ख़रीदे जाएंगे. जिसकी सोच यह है कि दीपावली होली नहीं मनाना चाहिए. जिसकी सोच है कि राम मंदिर पर नहीं जाना चाहिए. वह क्या पीडीए की बात करेंगे. जिस धर्म में पैदा हुए हैं उसे धर्म की पूजा करें उसकी बात माने नहीं तो ना आप इस्लाम के रह पाएंगे ना क्रिश्चियन के रह पाएंगे और हिंदू धर्म के तो आप कभी थे ही नहीं.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 19, 2025 13:38:29
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध खाटूधाम में रूप चौदस की रात्रि से दीपावली के दिन शाम तक बाबा श्याम मंदिर के पट 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे। रविवार रात 10 बजे शयन आरती के पश्चात मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा के चलते यह निर्णय लिया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार दीपावली के दिन विशेष सेवा और पूजा-अर्चना के उपरांत शाम 5 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे। इसके बाद श्याम भक्त बाबा लखदातार के दर्शन कर सकेंगे। दीपावली के पावन अवसर पर बाबा श्याम को स्नान कराया जाएगा और तिलक श्रृंगार के बाद विशेष आरती संपन्न होगी। इस दौरान श्याम नगरी दीपों और विद्युत झालरों की रोशनी से जगमगाएगी। ग्रामवासी और श्रद्धालु बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर दीपावली की मंगलकामना करेंगे। मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समयानुसार बाबा की नगरी में पहुंच कर दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें ताकि सभी श्रद्धालु सुचारू रूप से दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकें।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 19, 2025 13:37:54
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - देशभर में इस साल दिवाली यानी लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लेकिन मध्य प्रदेश में मंडला जिले में एक ऐसा गांव है, जहां दिवाली तय तिथि से एक दिन पहले ही यानी 19 अक्टूबर को मना ली गई है । सिर्फ इसी साल ही नहीं बल्कि, हर साल इस गांव में दिवाली, दीपावली से एक दिन पहले मना लिया जाती है । अब इसे ग्रामीणों का अंधविश्वास कहें या ग्रामीणों में भय लेकिन इसके पीछे ग्रामीणों की अपनी मान्यता है जो अब परंपरा बन गई है । यहां एक साथ मिलकर ग्रामीण पूजा करते हैं, दीप जलाते हैं और पटाखे फोड़ने के साथ ही दीपोत्सव मनाते है, खुशियां मनाते हैं । ग्रामीण अपने गांव में दिवाली एक दिन पहले मनाने का कारण बताते है कि यदि हम निर्धारित दिन दीपावली मनाते है तो ग्राम में जन - धन व पशुधन हानि के साथ ही कोई न कोई अनहोनी हो जाती है यही वजह है कि यंहा दिवाली एक दिन पहले मनाते है । ग्रामीण कहते है कि ऐसा दो, पांच सालों से नही बल्कि पीढ़ियों से यह चलता आ रहा है । बात दे कि जिले के ग्राम धनगांव में दीपावली ही नही होली, दशहरा आदि त्योहार भी एक दिन पहले ही मना लिया जाता है ।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 19, 2025 13:37:23
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - देशभर में इस साल दिवाली यानी लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लेकिन मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक गांव में दिवाली तय तिथि से एक दिन पहले 19 अक्टूबर को मना ली गई है. सिर्फ इसी साल ही नहीं बल्कि हर साल इस गांव में दिवाली दीपावली से एक दिन पहले मना ली जाती है. अब इसे ग्रामीणों का अंधविश्वास कहें या ग्रामीणों में भय लेकिन इसके पीछे ग्रामीणों की अपनी मान्यता है जो अब परंपरा बन गई है. यहां एक साथ मिलकर ग्रामीण पूजा करते हैं, दीप जलाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं और दीपोत्सव मनाते हैं, खुशियां मनाते हैं. ग्रामीण अपने गांव में दिवाली एक दिन पहले मनाने का कारण बताते हैं कि यदि हम निर्धारित दिन दीपावली मनाते हैं तो ग्राम में जन - धन व पशुधन हानि के साथ ही कोई न कोई अनहोनी हो जाती है यही वजह है कि यहाँ दिवाली एक दिन पहले मनाते हैं. ग्रामीण कहते हैं कि ऐसा दो, पांच सालों से नहीं बल्कि पीढ़ियों से यह चलता आ रहा है. बात दे कि जिले के ग्राम धनगांव में दीपावली ही नहीं होली, दशहरा आदि त्योहार भी एक दिन पहले ही मना लिया जाता है।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Oct 19, 2025 13:37:05
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:6 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा - जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जशपुर पुलिस ने करोडों की ठगी का पर्दाफाश किया है। कृषि प्रोडक्ट्स और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 6 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है, और जांच में रकम और आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सनसनीखेज ठगी का यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र का है। जहां ग्रामीणों और आम लोगों को लालच देकर आरोपियों ने करोड़ों रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामले में 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और मामले की जांच कर रही है। वीओ 1- दरअसल ठगी का यह मामला 17 अक्टूबर 2025 को सामने आया, जब ग्राम पंचायत मदनपुर इंजको के निवासी जागेश्वर लाल यादव ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जागेश्वर लाल यादव, जो खेती-बाड़ी और ठेकेदारी का काम करते हैं, उसने बताया कि 2023 में उन्हें और उनके साथियों - डॉ. पीतांबर साय निराला, सुकुंद चौहान, और राजेंद्र भगत - को एक परिचित ने फोन करके पत्थलगांव के हॉटल मान्या में बुलाया। वहां संतोष कुमार साव नामक व्यक्ति ने कृषि प्रोडक्ट्स की जानकारी देने के बहाने उनसे मुलाकात की। जहां संतोष कुमार साव ने खुद को 'सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन' कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि कंपनी कृषि संबंधी प्रोडक्ट्स का नया प्लांट लगा रही है। निवेश करने पर अच्छा लाभ और हर महीने जमा रकम पर ब्याज मिलेगा। लालच में आकर जागेश्वर, उनके साथियों और पत्थलगांव क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों ने, कंपनी में पैसे लगाए। शुरू में कुछ महिनों तक ब्याज मिलता रहा, लेकिन बाद में पैसे आने बंद हो गए। जब उन्होंने संतोष कुमार साव से संपर्क किया, तो उन्हें कंपनी के एमडी मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया गया। मोहम्मद सिराज ने गुमराह करते हुए कहा कि कंपनी एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की नहीं, बल्कि एक ट्रेडिंग कंपनी है, जो सेबी में रजिस्टर्ड है और 12 साल से शेयर मार्केट में काम कर रही है। निवेश पर रोजाना 1% लाभ मिलेगा, और 10 महीनों में मूलधन दोगुना से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने हरिशरण देवांगन और संतोष कुमार साहू को अपने बिजनेस पार्टनर बताया, और निवेश की गारंटी के लिए निवेशकों को फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक के चेक भी दिए। इनसे हुई ठगी -   - जागेश्वर लाल यादव: 1 करोड़ 80 लाख रुपए   - लक्ष्मण केशवानी: 95 लाख रुपए   - कमलेश यादव: 10 लाख रुपए   - भूषण पटेल: 33 लाख रुपए   - डॉ. पीतांबर साय निराला: 25 लाख रुपए   - राजेश देवांगन: 15 लाख रुपए   - कुल: लगभग 6 करोड़ रुपए (जांच के दौरान ठगी के आरोपी और रकम बढ़ने की संभावना)   वीओ 2- आपको बता दें कि अक्टूबर 2023 में कोरबा, चांपा, अंबिकापुर, घरघोड़ा, बिलासपुर जैसे जगहों पर मीटिंग्स आयोजित की गईं, जहां करोड़ों रुपए निवेश कराए गए। लेकिन जब निवेशक पैसे मांगने लगे, तो ठगों ने हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड के नाम पर उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मीटिंग बुलाई। वहां निवेशकों के आधार, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज लेकर उन्हें 'सी बुल्स सहयोग निधि, रियल स्टेट व फाइनेंस लिमिटेड' का मेंबर और डायरेक्टर बना दिया। कंपनी की वेबसाइट बंद कर दी गई, और आरोपी फोन बंद करके फरार हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि ठг रोजाना 1% ब्याज का लालच देते थे, जिससे साल भर में रकम तीन गुना हो जाती। लेकिन असल में, नए निवेशकों के पैसे से पुरानों को ब्याज दिया जाता था - एक तरह का फर्जी स्कीम था। जब नए निवेशक कंपनी से जुड़ने बंद हो गए तब लोगों को पैसा मिलना भी बंद हो गया। वीओ 3- जब निवेशकों को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने जांजगीर-चांपा और शक्ति जिले की पुलिस से सहयोग लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी हुई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जांच जारी है, अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे। बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 19, 2025 13:36:48
Narayanpur, Jharkhand:भैंस चोरी के संदेह में युवक की पिटाई से हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिनिया थाना क्षेत्र के सेमर टांड के जंगल में 16 अक्टूबर को शव मिला था; 11 अक्टूबर से था लापता। पिछले दिनों चिनिया निवासी राजेंद्र कोरवा के पुत्र सुशील कोरवा का क्षत-विक्षत शव कुसुमदामर झाड़ियों से बरामद किया गया था. मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई تھی. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने बताया कि सुशील कोरवा की गुमशुदगी की सूचना के बाद विशेष टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई. 17 अक्टूबर 2025 को शव बरामद हुआ और उसके बाद पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. नामजद अभियुक्त रोहित कुमार यादव, संतोष यादव और कोमल यादव गिरफ्तार हुए। उनकी निशानदेही पर लाठी, कपड़े, मोबाइल और चप्पल बरामद कर लिए गए। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। रात करीब 3 बजे गढ़वा से लौट रहे सुशील कोरवा अभियुक्तों के बथान पर खड़े थे; उसी दौरान रोहित यादव ने उन्हें भैंस के संदेह पर पीटना शुरू किया, अन्य दोनों ने मदद की और तीनों ने मिलकर हत्या कर दी। शव झाड़ियों में छिपा दिया गया और कपड़ा, मोबाइल व चप्पल उसके भाई को सौंप दिए गए ताकि सच्चाई छिपाई जा सके।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 19, 2025 13:36:31
Delhi, Delhi:साउथ वेस्ट दिल्ली RK पुरम मे लाइसेंस द्वारा ग्रीन पटाखे की बिक्री हो रही है घंटो घंटो तक लाइन मे लगा कर लोगो को पटाखे मिल रहे है ग्रीन पटाखे को खरीदने के लिए दुकानों पर लगी लोगों की भीड़* लोकेशन: आर के पुरम एंकर....राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के अंदर ग्रीन पटाखे को जलाने का आदेश मिलने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में लाइसेंस दीये गये है जिसके बाद पटाखे बेचे जा रहे हैं ग्रीन पटाखे को खरीदने के लिए दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी है वही दुकानदार ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने दिल्ली वालों का ध्यान रखा है साउथ वेस्ट दिल्ली RK पुरम सेक्टर 1 मे ग्रीन पटाखे दुकान पर बिक रहे है दिल्ली के लोग बोले ग्रीन पटाखों से दीवाली मनाएंगे 5 हजार से 40 हजार के पटाखे खरीद रहे है लोगो मे बडा उत्शाह देखा जा रहा है वर्षो के खुल कर पटाखे दीवाली पर जलाएंगे ग्रीन पटाखा दुकान मालिक का कहना है ग्रीन पटाखे खरीद ने लिऐ दूर दूर से आ रहे साथ दिल्ली मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया इस बार दीवाली ग्रीन पटाखों की अनुमति कोर्ट से दिलाई है कम सही दामों मे पटाखों को ग्रहको दे रहे है
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 19, 2025 13:36:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में दीपावली की रौनक चरम पर है। बाजारों में सजावट, खरीदारी और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। लेकिन इस उत्साह के बीच सड़कों पर ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार रोक दी है। गाजियाबाद के घंटाघर क्षेत्र की तस्वीरें इस समय दीपावली की चहल-पहल को बखूबी बयां कर रही हैं। सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी है — कोई पूजा सामग्री खरीद रहा है, तो कोई गिफ्ट और मिठाइयों के पैकेट लेकर रिश्तेदारों के घर जा रहा है। इसी बीच सड़कें वाहनों की लंबी कतारों से जाम हो गई हैं। लोगों का कहना है कि दीपावली की खरीदारी और बाजारों की रौनक तो आनंद देती है, लेकिन पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। खासतौर पर महिलाओं ने बताया कि पूजा का सामान लेने घंटाघर पहुंचना आसान था, लेकिन वापस निकलना मुश्किल हो रहा है। बाइट (महिला खरीदार) — “पूजा का सामान लेने आई थी, लेकिन इतनी भीड़ है कि चलना भी मुश्किल हो गया है। गाड़ियां एकदम रुकी हुई हैं。” त्योहार की उमंग के बीच गाजियाबाद का घंटाघर बाजार इस समय रौनक और रुकावट दोनों का प्रतीक बना हुआ है — जहां दीपों की चमक है, वहीं ट्रैफिक के बीच धैर्य की परीक्षा भी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top