Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121004

बल्लभगढ़ श्याम कॉलोनी में नाबालिग छात्रा पर गोली, आरोपी फरार

ACAmit Chaudhary
Nov 03, 2025 18:06:09
Faridabad, Haryana
Ballabgarh Ballabgarh में नाबालिग छात्रा पर युवक ने चलाई गोली, आरोपी फरार पुलिस ने शुरू की जांच आरोपी फरार युवक और पीड़ित छात्रा में जान पहचान भी थी पहले से श्याम कॉलोनी में आज शाम उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक ने लाइब्रेरी से पढ़कर आते हुए एक युवती पर देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी वारदात के बाद मौके पर ही हथियार फेंककर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना आज शाम करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, श्याम कॉलोनी निवासी यह छात्रा लाइब्रेरी से पढ़ाई करके घर लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक उसका पीछा करते हुए गली तक पहुंच गया। पीड़ित छात्रा से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले से युवती को जानता था और लाइब्रेरी के बाहर से ही उसका पीछा कर रहा था। जैसे ही युवती अपनी गली में पहुंची, आरोपी ने बिजली के खंभे के पास उसे रोकने की कोशिश की और जबरन उससे बात करने लगा। जब युवती ने बात करने से इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में देसी कट्टा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली युवती के दाहिने कंधे पर लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गई। वारदात के बाद युवक कट्टा वहीं फेंक कर बाइक से फरार हो गया। गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग गली में बाहर निकल आए। उसी गली में एक बैग की दुकान चलाने वाली महिला ने युवती को खून से लथपथ देखा और अन्य लोगों की मदद से उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब गोली चलने की आवाज आई, तो पहले लगा जैसे टायर फटने की आवाज हो, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद किसी लड़की की जोर-जोर से चीखने की आवाज आई। जब गैलरी से बाहर देखा तो एक युवक बाइक पर तेजी से भागता दिखा और गली में एक लड़की खून से लथपथ चिल्ला रही थी। महिला ने बताया कि लड़की के कंधे और चेहरे से खून बह रहा था। उन्होंने तुरंत अन्य लोगों के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बताया कि युवती की सहेलियां भी थी लेकिन वो उससे थोड़ा आगे चल रही थी जब उन्हें पूछा गया तो उन्होंने बताया कि युवक उसका पीछा लाइब्रेरी से ही कर रहा था और गली में पहुंचकर उसने पहले उससे झगड़ा किया और फिर गोली चला दी। युवती की उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है और वह 12वीं कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह रोजाना इसी रास्ते से पढ़ाई करने के लिए सौ फुट रोड स्थित लाइब्रेरी जाती थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा बरामद कर लिया है और गली से साक्ष्य जुटाए हैं। बल्लभगढ़ सिटी थाना एसएचओ ने बताया कि “बल्लभगढ़ के श्याम कॉलोनी इलाके में एक नाबालिग युवती पर युवक द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं, एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मौके से देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” फिलहाल युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में जुट गई है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 04, 2025 01:16:51
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 04, 2025 01:16:28
Damoh, Madhya Pradesh:हेलीकॉप्टर से लाए गए काले हिरण, देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में होगा हिरणों का बसेरा... एंकर/ एमपी में एक तरफ जहां मगरमच्छों के लिए खास अभ्यारण्य بنایا गया है तो अब देश भर में सबसे बड़े टाइगर रिजर्व का खिताब हासिल किए रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व को गुलजार करने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और इस टाइगर रिजर्व को ब्लैक बग यानी काले हिरणों से गुलजार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के वन विभाग ने इस टाईगर रिजर्व ने 153 हिरणों को छोड़ा है और इन्हें बकायदा हेलीकॉप्टर से यहां लाया गया और फिर सेंचुरी एरिया में छोड़ा गया है। ये अद्भुत नजारा देखने लायक था जब उछलते कूदते हिरणों ने जंगल में कदम रखे और अब उनका बसेरा यही अभ्यारण्य होगा। दरअसल दमोह और सागर के जंगली एरिया से बने दुर्गावती टाइगर रिजर्व को संवारने की पहल चल रही है यहां टाइगर्स की आबादी भी लगातार बढ़ रही है और पर्यटक यहां आनंद के रहे है। शाकाहारी जानवरों के लिए भी ये इलाका बेहद अच्छा है और उनकी मौजूदगी भी यहाँ बहुत है लेकिन कुनबा बढ़ाने के लिए वन विभाग लगातार सक्रिय है और इसी क्रम में ये प्रयास किए जा रहे है। ये ब्लेक बग किसी जंगल से यहाँ नहीं लाए गए बल्कि इसके जरिए सरकार ने एक तीर से दो निशाने साधे है। एमपी के ही कई इलाकों में बड़ी संख्या में काले हिरण है जो कई हिस्सों में किसानों की मुसीबत बने हुए हैं और उनकी खड़ी फसलों को तबाह कर देते हे इसके अलावा कई हिरण दुर्घटना का शिकार होते है तो शिकारी भी उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। इस समस्या से जूझ रहे इलाको में इसे लेकर मांग भी उठती रही है तो अब सरकार ने ये पहल की है जिसके लिए साउथ अफ्रीका से विशेषज्ञों की टीम मध्यप्रदेश में आई है जो कि अलग अलग इलाकों से इन काले हिरणों को पकड़ती है उन्हें रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर रखती है और फिर उन्हें प्रदेश के ही टाइगर रिजर्व में छोड़ने का काम कर रही है। बेहद अच्छी तकनीक से इन ब्लेक बग्स को रेस्क्यू किया जा रहा है। वन अधिकारियों की माने तो दुर्गावती टाइगर रिजर्व इन जानवरों के लिए अनुकूल है जहां की जलवायु ब्लेक बग के लिए शूट करती हे लिहाजा इस अभ्यारण्य में इन काले हिरणों का कुनबा जल्दी बढ़ेगा और जंगल का संतुलन भी बनेगा।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 04, 2025 01:15:59
Sagar, Madhya Pradesh:सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दो महिला प्रोफेसर आपस में भिड़ गईं। मनोविज्ञान विभाग की क्लास चल रही थी जहाँ दिव्या भनोट पढ़ा रहीं थीं और तभी दूसरे प्रोफेसर संचिता मीणा क्लासरूम में आ पहुंचीं। पहले से पढ़ा रहीं दिव्या ने समय बढ़ने के बाद क्लास खत्म करने को कहा, जिससे कहा-सुना में बहस हो गई और हाथापाई तक पहुंच गई। क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स ने बीच-बचाव किया और स्थिति शांत कराई। आदिवासी समुदाय से आने वाली प्रोफेसर संचिता मीणा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दिव्या भनोट ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 04, 2025 01:15:43
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायपुर की एक महिला ने 10 हजार रूपए के लालच में अपना बैंक अकाउंट किसी और को सौंप दिया और वही खाता 20 लाख के साइबर फ्रॉड का जरिया बन गया। अब तीन राज्यों में केस दर्ज हैं और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उसकी दूसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बार फिर 20 लाख रूपए के साइबर फ्रॉड मामले में आरोपी महिला ज्योति मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसमें अंतरराज्यीय स्तर पर संगठित नेटवर्क के शामिल होने के सबूत मिले हैं। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामला सिर्फ एक खाते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होता है। इसलिए आरोपी को फिलहाल राहत नहीं दी जा सकती। रायपुर की पुरानी बस्ती निवासी ज्योति मिश्रा के नाम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खोले गए खाते में कुछ ही समय में 20 लाख 71 हजार रूपए जमा हुए थे। जांच में सामने आया कि यह खाता कथित रूप से म्यूल बैंकिंग नेटवर्क का हिस्सा था, एक ऐसा नेटवर्क जो साइबर अपराध से अर्जित रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर करके उसका स्रोत छिपाता है। जमानत याचिका में ज्योति मिश्रा ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। उसने बताया कि वह निरक्षर है और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अपने दस्तावेज किसी व्यक्ति को दिए थे, जिसने उसके नाम पर खाता खुलवा लिया। राज्य सरकार की ओर से जमानत का विरोध करते हुए कहा गया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अश्विनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के कहने पर ₹10,000 के लालच में खाता खुलवाया था और उसे बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और पूरी किट सौंप दी थी। इस खाते का उपयोग साइबर ठगों ने फ्रॉड की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया। रायपुर की ज्योति मिश्रा पर आरोप है कि उसका बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा था जिसके जरिए 20 लाख 71 हजार रुपए ट्रांसफर हुए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ज्योति ने 10 हजार रुपए के लालच में बैंक खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड और किट अश्विनी विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को सौंप दी थी। इस खाते से जुड़े साइबर फ्रॉड के केस छत्तीसगढ़ के रायपुर, दिल्ली के द्वारका और उत्तरप्रदेश के संभल में दर्ज हैं। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने माना कि मामला गंभीर और अंतरराज्यीय है, इसलिए महिला की दूसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 04, 2025 01:15:28
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग युवती से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक 15 वर्षीय नाबालिक युवती से 26 अक्टूबर 2025 को 2 नाबालिग सहित 4 युवकों द्वारा जबरन गैंगरेप करने की शर्मनाक घटना सामने आई थी। डरी सहमी युवती ने देर से अपनी आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों के साथ एक नवंबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लालबर्रा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले ही दिन दो आरोपियों एवं आरोपी को आज गिरफ्तार कर पूछताछ की, जहां पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में- दानिश खान, अय्यूब कुरैशी एवं दो नाबालिक युवक शामिल हैं। यह चारों आरोपी ग्राम अमोली थाना लालबर्रा के निवासी बताये गये हैं। ग्रामीणों सहित सर्व समाज ने रैली निकालकर थाना पहुंच एसडीओपी अभिषेक चौधरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी आरोपियो को फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 04, 2025 01:15:14
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें अवैध रूप से नशीली गोलियां और प्रतिबंधित औषधि बेचने आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल दुर्ग पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नशीली गोलियों पर कैप्सूल की सरेआम बिक्री की जा रही है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाकर अलग-अलग थानों में इसकी पतासाजी शुरू की, तभी पुलिस को पता चला कि कुर्सी पार के ITI ग्राउंड में नशीली कैप्सूल और टैबलेट के साथ कुछ युवा ग्राहक तलाश रहे हैं, तभी मौके पर पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. पहले तो सभी ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब उनके सख्ती बरती तो उनके पास से नशीली कैप्सूल और प्रतिबंधित औषधि 2,500 पत्ते की संख्या में बरामद की गई. पुलिस ने सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:49
Thane, Maharashtra:कल्याण-नगर महामार्गावर अपघात व वाहतूक कोंडीची वाढती समस्या. रस्ता निर्मिती कंपनीकडून पर्यायी मार्गाची योग्य व्यवस्था नसल्याचा फटका. प्रवासी व नागरिकांतून नाराजीचा सूर. कल्याण-नगर महामार्गावर मामनोली गावा जवळील तिडक्या मोरवी पासून ते पोटगाव पर्यंत रात्री वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती. जवळ-जवळ दोन ते तीन तास ही समस्या निर्माण झाल्या वाहनांच्या लांबच लांब तीन ते चार किलो मीटरपर्यंत रांगा लागल्या होत्या. मुरबाडहून कल्याणच्या दिशेने जाणाऱ्या मार्गावर टेंपो रस्त्यावरील चिखलात अडकल्याने ही समस्या निर्माण झाली होती. यामुळे वाहन चालक व नागरिकांना याचा नाहक त्रास सहन करावा लागला. अशा प्रकारची समस्या या मार्गावर रोजच निर्माण होत असल्याचे प्रवासी व वाहन चालकांतून बोलले जाते. रस्ता निर्मिती प्रशासनाकडून बनविण्यात आलेल्या पर्यायी रस्त्यावर मोठ्या प्रमाणात खड्डे पडले असल्याने या ठिकाणी रोजच अपघात व वाहतूक कोंडी होत आहे. यामुळे या मार्गावरून प्रवास करताना वाहनं चालक व प्रवाशांना मोठी कसरत करावी लागत असल्याने संबंधीत प्रशासनाविरोधात संताप व्यक्त केला जात आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:17
Thane, Maharashtra:शहापूर “सिटीझन फर्स्ट पोलीसींग” मुद्देमाल हस्तांतरण व गुणगौरव सोहळा उत्साहात संपन्न। शेकडो पोलिस अधिकारी व कर्मचारी झाले होते सहभागी। शहापूर येथील जोंधळे काॅलेज येथे ठाणे जिल्हा ग्रामीण पोलीस दलाच्या व “सिटीझन फर्स्ट पोलीसींग” मुद्देमाल हस्तांतरण व गुणगौरव सोहळा कार्यक्रम मोठ्या उत्साहात संपन्न झाला। या सोहळ्याला डॉ.डी.एस.स्वामी (भापोसे) पोलीस अधीक्षक, ठाणे ग्रामीण, अनमोल मित्तल (भापोसे) अपर पोलीस अधीक्षक, ठाणे ग्रामीण यांची प्रमुख उपस्थिती लाभली होती। या वेळी जिल्ह्यातील विविध पोलिस ठाण्यांतील पोलिस अधिकारी व कर्मचारी यांनी केलेल्या उल्लेखनीय कामगिरीची सन्मान करत त्यांना गौरविण्यात आले. तसेच विविध गुन्ह्यातील चोरी झालेला मुद्देमाल मालकाला हस्तांतरित करण्यात आला। या कार्यक्रमाला मोठ्या प्रमाणात पोलिस अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित होते.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 04, 2025 01:05:00
Thane, Maharashtra:15 दिनोंांपासून बेपत्ता असलेल्या तरुणाचा मृतदेह झुडुपात सापडला... भिवंडीत खळबळ... भिवंडीतील शांतीनगर परिसरात एक धक्कादायक घटना उघडकीस आली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, शांतीनगरमधील बिलाल नगर येथील रहिवासी रोहुल्ला अन्सारी (मुकादम), वय अंदाजे ७५, गेल्या १५ दिवसांपासून बेपत्ता होता. आज संध्याकाळी शांतीनगर पाईपलाईनच्या मागे असलेल्या झुडुपात त्याचा मृतदेह आढळून आला. स्थानिक रहिवाशांनी दुर्गंधी येत असल्याची माहिती पोलिसांना दिली. त्यानंतर शांतीनगर पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेत पाणी केली असता, मृतदेह आढळला. मृतदेहाचा पंचनामा करून शवविच्छेदनासाठी पाठवला. प्राथमिक माहितीनुसार, मृत्यूचे कारण अद्याप अस्पष्ट आहे. पोलिसांनी गुन्हा दाखल करून पुढील तपास सुरू केला आहे. या घटनेमुळे परिसरात घबराटीचे आणि शोकाचे वातावरण निर्माण झाले है.
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 04, 2025 01:02:28
Delhi, Delhi:दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पड़ रही है, लोगों की सांसों पर भारी पड़ रहा प्रदूषण. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया था: BS3 डीजल कमर्शियल गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकतीं. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर टीमें तैनात की गईं, जिनमें ट्रैफिक डिपार्टमेंट और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें शामिल हैं, जो लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. वहीं दूसरी ओर, नरेला के सफियाबाद बॉर्डर की चर्चा अलग है. जी मीडिया की टीम रात 12:30 बजे सफियाबाद बॉर्डर पहुंची तो वहां न तो ट्रैफिक पुलिस मिली और न ही डिपार्टमेंट का अधिकारी; खाली बेरी गेट पर बोर्ड लगा दिए गए थे और उनकी ड्यूटी की फॉर्मेलिटी कर दी गई थी. इस बॉर्डर से रात को गाड़ियां दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करती हैं. यही वह बॉर्डर है जहां लॉकडाउन के समय चोरी-छिपे गाड़ियां दिल्ली में प्रवेश करती थीं और आज भी यही हाल है. नरेला ट्रैफिक सर्किल के पुलिसकर्मी नदारद हैं और दिल्ली का AQI भी खतरेनाक श्रेणी की ओर बढ़ता जा रहा है, जिसकी एक वजह यह भी हो सकती है.
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 04, 2025 01:01:05
Etah, Uttar Pradesh:लोकेशन - एटा (यूपी) रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा। एटा ब्रेकिंग... एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई रफूचक्कर, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, ससुर और पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद किया बरामद, महिला ने पति पर शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मेरे साथ उनसे छेड़छाड़ कराते थे, वो बोली अब में साथ नहीं रहूंगी, वही पति पर लगाए गम्भीर आरोप, एसडीएम कोर्ट के सामने ससुर और बच्चे रोते रहे लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और चली गई, नौ वर्ष पूर्व युवती की युवक से एटा के झकरई गांव में हुई थी शादी, सात सालों से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर पति को छोड़ प्रेमी के साथ बिना तलाक के रहने का लिया निर्णय, एंकर - खबर एटा जनपद से है जहां तहसील अलीगंज क्षेत्र के झकरई गांव में एक महिला मनीषा पच्चीस दिन पहले अचानक घर से 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी पति और ससुर की शिकायत पर पुलिस ने 25 दिन बाद आरोपी महिला मनीषा को बरामद कर लिया और अलीगंज SDM कोर्ट में पेश किया तो उसने हर किसी व्यक्ति को हैरत में डाल दिया कि वो चार बच्चों की मां मनीषा जब मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी संग जाकर रहने की बात कहने लगी और वो निर्दई मां रोते बिलखते हुए बच्चों को कोर्ट में ही छोड़कर प्रेमी साथ चली गई …
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 04, 2025 01:00:39
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। मृतकों में ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, प्रदीप सोनी और उनकी पत्नी माधुरी सोनी के अलावा उनका बेटा नितिन निवासी फतेहपुर कस्बा शामिल हैं। जबकि एक मृतक अभी अज्ञात है। वहीं जबकि घायलों में प्रदीप सोनी का बेटा नैमिष और एक अज्ञात शामिल है। सभी अर्टिगा सवार कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है। छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि घायलों को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 04, 2025 01:00:24
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी खबर: पुरानी रंजिश में एक ग्रामीण पर 3 दबंगों ने तालिबानी कहर ढाया. घर से सामान लेने बाजार जा रहे विद्या प्रसाद यादव नाम के ग्रामीण को 3 दबंगों ने घर में बंधक बनाकर घंटों पीटा. लाठी, डंडों, ईंट और पानी के इंजन की हैंडिल से पीटकर बुरी तरह घायल. पीड़ित की दोनों आंखों से लेकर पूरे बदन पर बर्बरता के निशान साफ नजर आ रहे. घर में रस्सी से बांधकर दबंगों ने उसकी हैवानियत की इंतहा की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दबंगों के कब्जे से पीड़ित की बचाई जान. गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मोबाइल फोन और एक लाख रुपये छीनने का आरोप पीड़ित ने लगाया. थाना मोतीपुर में 3 दबंगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज हुई. थाना मोतीपुर क्षेत्र के रामपुर छगड़हवा गांव की घटना. पुलिस जांच में जुटी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top