Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127306

Bhiwani - महाभारत के इतिहास ही तरह एकजुट नहीं होंगे चौटाला परिवार : सुनैना चौटाला

Apr 15, 2025 05:54:05
Charkhi Dadri, Haryana

इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने बबीता-विनेश के बीच मामले पर प्रतिक्रिया दी. इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने कहा कि महाभारत में जिस तरह से कौरव व पांडव एक नहीं थे और उनकी उनकी राजनीति राहें अलग थी. उसी इतिहास की तरह चौटाला परिवार एकजुट नहीं होगा. इनेलो पार्टी की राजनीतिक राह अलग हैं वहीं दूसरों की अलग राहेंसु. नैना ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका खुद का परिवार नहीं, वे कैसे परिवार जोड़ने की बात करते हैं. भाजपा का काम परिवार तोड़ना है और देश के हर स्टेट में भाजपा ने लोगों में जहर घोलकर अपना स्वार्थ साधने का काम किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Dec 21, 2025 05:31:09
Madhubani, Bihar:मधुबनी में ठंड का कहर कई दिनों से जारी है, कोहरे की कहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिंदगी की रफ्तार थम सी गयी है और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कुहासा और कड़ाके की ठंड की वजह से आवगमन पर भी खासा असर पड़ा है। कुहासे की वजह से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, रहिका में एनएच सड़क किनारे बालू से लदा ट्रक पलट कर तालाब में चली गई चालक भी घायल हो गये। लंबी दूरी की कई ट्रेनें घण्टों विलम्ब से चल रही है जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जहां सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। पिछले तीन दिनों से धूप नहीं होने के कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों को अलाव जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, और वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। गंगा सागर चौक के पास सड़क किनारे गर्म और ऊनी कपड़ों का बाजार सुबह से सज गया है हालांकि कड़ाके की ठंड की वजह से ग्राहक घर से नहीं निकल पाए और बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार दो तीन दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना है। कुहासे के कारण दृश्यता कम हो गयी है वाहन चालक दिन में लाइट जलाकर चल रहे हैं। लोगों ने सरकार से चौक चौड़ाहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है। डीएम ने शीतलहर को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन का आदेश दिया है। स्कूल का समय 11 बजे से साढ़े तीन बजे किया गया है। वहीं चौक चौड़ाहों पर अलाव की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शीत लहर का कहर है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 21, 2025 05:30:58
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से पीजी कॉलेज तक लगाई दौड़ कलेक्टर देवेंद्र कुमार,एसपी सागर राणा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरि झंडी इस दौरान पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी ,पुलिस जवान सहित आमजन हुए दौड़ में शामिल राजस्थान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर दौसा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर ठंड ओर कोहरे के बीच रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया कलेक्ट्रेट परिसर से पीजी कॉलेज तक दौड़ हुई उससे पूर्व कलेक्टर देवेंद्र कुमार , एसपी सागर राणा और भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान एसपी हेमंत कलाल ,एडीएम अरविंद शर्मा सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी और आमजन शामिल हुए कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया रन फॉर विकसित राजस्थान आयोजित करने का मकसद है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक Reach पहुंचे इसके लिए लोगों को दौड़ के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया ताकि हर कोई सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 21, 2025 05:30:42
Dholpur, Rajasthan:शहर की मुख्य सड़कों पर फैला गंदा पानी, लोगों की राह हुई मुश्किल , शहर का ड्रेनेज सिस्टम सुधारने में पालिका नही ले रही दिलचस्पी सरमथुरा , धौलपुर प्रदेश सरकार दो साल की उपलब्धियों को गांव ढाणी तक पहुंचाने में लगी है। बडी बडी स्क्रीनों पर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है। लेकिन इन दो बर्षों में सरमथुरा क्षेत्र में विकास का पहिया थमने के कारण पिछ़ड गया है। लोगों को मूलभूत सुविधाओं तक के लिए भटकना पड़ रहा है। आलम यह है कि सरमथुरा शहर की मुख्य सड़कें ही दरिया बनी हुई है। यहां पानी के निकास की कोई व्यवस्था नही होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो रहा है। सड़कों के किनारे नालियों के अभाव में गंदे पानी से फिसलन बढ़ गई है। जिसके कारण लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि यह ढर्रा बर्षो से चल रहा है लेकिन पालिका बनने के बाद भी इसमें कोई सुधार नही हुआ है। घरों का गंदा पानी जगह जगह जमा होने से न केवल बदबू फैल रही है वल्कि फिसलन भी बढ़ رہی है। फिर भी पालिका के अधिकारियों ने मौन धारण किया हुआ है। लोगों ने बताया कि सरमथुरा को पालिका का दर्जा मिलने के बाद स्थिति बदहाल होती जा रही है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ गया है। शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले व नालियां ही नही है। शहर का पानी मुख्य सड़कों पर फैलने के कारण कीचड़ फैली हुई है वही फिसलन बढने से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि पालिका के अधिकारी स्थिति से वाकिफ हैं। लेकिन आज तक किसी ने सुध नही ली है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 21, 2025 05:30:21
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा अज्ञात कारणों से छप्परपोश में लगीं आग, आग लगने से दो भैस सहित चार पशु झुलसे, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, दो भैस मरी हजारों का घरेलू सामान जला, पीड़ित ग्यारसी लाल सैनी ने दी प्रशासन को सूचना, सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ की घटना दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ में देर रात को अज्ञात कारणों से छप्पर पोस घर में आग लग गई जिसके चलते आग में दो भैंसों की जिंदा जलने से मौत हो गई तो वहीं दो अन्य पशु झुलस गए बताया जा रहा है रात्रि को 3:00 बजे आगजनी की घटना हुई आग लगने की वजह क्या रही या तो साफ नहीं लेकिन पीड़ित ग्यारसी लाल सैनी के परिवार का आगजनी की घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल है एक और जहां आग में जिंदा पशु जलने से मायूस है तो वहीं अन्य घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके चलते छप्पर पोस में बंधे पशुओं सहित रखा सामान खाक हो गया ।
0
comment0
Report
Dec 21, 2025 05:28:55
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 21, 2025 05:21:00
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित बोर्ड बबयान के सुरक्षित वन क्षेत्र में करोड़ों के पेड़ काटने के मामले का जी मीडिया ने एक्सक्लूसिव खुलासा किया था। इस खुलासे में कोयला माफिया पीर मोहम्मद का नाम सामने आया था। जंगल काटने के मुख्य आरोपी पीर मोहम्मद को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार करने में सफल हासिल की है। जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को प्रार्थी आबिद खान कायमखानी पुत्र अयूब खान कायमखानी निवासी मांडल गेट बनेड़ा हाल सहायक वनपाल शाहपुरा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि आरोपी पीर मोहम्मद 5 नवंबर 2025 को बोरडा बावरियान के घास बीड पिला मगरा क्षेत्र में अवैध रूप से जेसीबी की मदद से जंगल को नष्ट कर रहा था। सूचना पर शाहपुरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 15 जेसीबी चल रही थी और करीब 80 बीघा से ज्यादा जंगल को नष्ट कर दिया गया था। जब विभाग की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो जेसीबी वन विभाग के अधिकारियों पर चढ़ाने का प्रयास किया गया। आरोपी पीर मोहम्मद पर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मारपीट करने तथा जेसीबी से वन काटने के मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था, ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने आरोपी पीरु मोहम्मद पिता अब्दुल पठान निवासी बैरवा मोहल्ला, खातनखेड़ी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम को सूचना मिली कि आरोपी केरल के तिरुवनंतपुरम में छिपा है, जिस पर टीम ने आरोपी को तिरुवनंतपुरम में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 21, 2025 05:20:41
Jaipur, Rajasthan:गुलाबी सर्दी की ठिठुरन में जब आमतौर पर रज़ाइयों से निकलना मुश्किल होता है, उसी सुबह पिंकसिटी की सड़कों पर विकसित राजस्थान का जोश दौड़ता नजर आया। मौका था राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित “रन फॉर विकसित राजस्थान रविराज” का। अमर जवान ज्योति से शुरू हुई इस दौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया....खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रहे वे खुद युवाओं और बच्चों के साथ दौड़ लगाते हुए नजर आए। रविवारी की गुलाबी सर्दी की ठंड में जब शहर अभी नींद से पूरी तरह जागा भी नहीं था, तब पिंकसिटी की सड़कों पर विकसित राजस्थान का संकल्प दौड़ता नजर आया। अमर जवान ज्योति से शुरू हुई रन फॉर विकसित राजस्थान-रविराज” सिर्फ एक रन नहीं, बल्कि राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल का ज़मीनी प्रदर्शन बन गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया, लेकिन सबसे अलग तस्वीर तब बनी जब मुख्यमंत्री खुद बच्चों, युवाओं और खिलाड़ियों के साथ दौड़ते नजर आए। सत्ता और आम युवा के बीच की दूरी को पाटती यह तस्वीर फिट इंडिया के साथ-साथ विकसित राजस्थान के विज़न को भी दर्शा रही थी। एसएमएस स्टेडियम, टोंक रोड, रामबाग और अंबेडकर सर्किल से गुजरती यह दौड़ फिर अमर जवान ज्योति पर आकर संपन्न हुई मानो सरकार अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही हो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार की यात्रा नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की यात्रा है। उन्होंने कहा कि जहां पहले युवाओं के सपनों को कुचला गया, वहीं अब सरकार ने युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता दी है। चार लाख नौकरियों के वादे में से ढाई लाख से अधिक नियुक्तियां हो चुकी हैं, जबकि बड़ी संख्या में भर्तियां प्रक्रिया में हैं। पेपर लीक पर मुख्यमंत्री का दावा साफ था पिछले दो वर्षों में सैकड़ों परीक्षाएं हुईं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। यह सरकार की पारदर्शिता और सख्ती का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सिर्फ नौकरी चाहने वाले न बनें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। उद्योग, स्टार्टअप और निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट जमीन पर उतर चुके हैं और आने वाले समय में राजस्थान रिफाइनरी जैसे बड़े प्रोजेक्ट रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। खनिज संपदा, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण और गरीब वर्ग के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब गांव-गांव जाकर दो साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान के पास 85 प्रकार के खनिज हैं और इस क्षेत्र में भी बड़े अवसर मौजूद हैं। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि सहित हर जरूरी सहायता दी जा रही है, जबकि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। सुबह की ठंड में भी एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, छात्र, स्वयंसेवी संगठन और खिलाड़ी पूरे जोश के साथ नजर आए। कहीं तिरंगे लहराते दिखे, तो कहीं युवाओं की आंखों में भविष्य को लेकर उम्मीदें साफ झलक रही थीं। संदेश साफ था यह दौड़ सिर्फ शरीर को फिट रखने की नहीं, बल्कि सोच को विकसित करने की है। कार्यक्रम के दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं को यह भरोसा भी मिला कि मेहनत और प्रतिभा को मंच मिल रहा है। अपने संबोधन में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को विकसित राज्य बनाने का जिम्मा लिया है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग को साथ आना होगा। सरकार युवाओं को केंद्र में रखकर काम कर रही है। रोजगार, खेल और अवसर हर मोर्चे पर राजस्थान को देश में अग्रणी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक कुलदीप धनकड़, जिला प्रमुख रमादेवी चौपडा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा, खेल सचिव नीरज के. पवन और जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की मौजूदगी ने आयोजन को प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही स्तर पर मजबूती दी。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 21, 2025 05:20:19
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जामनेर जळगाव जिल्ह्यात १८ नगरपालिका आज मतमोजणी.. जिल्ह्यात एकूण 27 नगरसेवक आणि एक नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवार बिनविरोध विजयी झाले आहेत.. जामनेर येथील नगर परिषदेवर भाजपचा नगराध्यक्ष आणि 9 नगरसेवक बिनविरोध विजयी झाले आहेत... जामनेरमध्ये शिल्लक असलेल्या 17 जागांसाठी आज मतमोजणी पार पडणार आहे.. जिल्ह्यात मतमोजणीच्या एकूण 116 फेऱ्या पार पडणार असून या प्रक्रियेसाठी एकूण 160 कर्मचारी अधिकाऱ्यांचे पथक तैनात करण्यात आले आहे.... जिल्ह्यात एकूण 65.28 टक्के एवढे मतदान झाले असून 8 लाख 81 हजार 508 मतदारांपैकी 5 लाख 78 हजार 79 एवढ्या जणांनी मतदानाचा हक्क बजावला आहे जिल्ह्यात एकूण 1 हजार 590 एवढे टपाली मतपत्रिकाची संख्या असून त्यापासूनच मत मोजणीला सुरुवात होणार आहे... यात महत्त्वाची लढत मुक्ताईनगर केंद्रीय मंत्री रक्षक खडसे विरुद्ध एकनाथ शिंदे गटाचे आमदार चंद्रकांत पाटील यांची लढत पाचोरा भाजपाचे माजी आमदार दिलीप वाघ विरुद्ध शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांचे लढत थोड्याच वेळात मतमोजणीला सुरुवात होणार असून मतमोजणीसाठीच्या टेबलवर कर्मचारी सज्ज झाले आहेत... जामनेर येथून मतमोजणीचा आढावा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी....
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 21, 2025 05:19:38
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर - रन फॉर जयपुर कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा शामिल हुए... CM भजनलाल शर्मा ने रन फॉर जयपुर को हार्दिक रूप से रवाना किया...सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रन फॉर जयपुर आयोजन सड़क सुरक्षा एवं स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है...सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है ...हमारी छोटी सी लापرवाही सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकती है...हमारा जीवन अमूल्य है....हमें वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रुप से उपयोग करना चाहिए....जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके....ऐसे कार्यक्रम समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं....साथ ही, ऐसे आयोजनों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक और अधिक प्रभावी रूप से पहुंचेगा....इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने दौड़ में भाग ले रहे प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 21, 2025 05:16:29
Patna, Bihar:एक शादीशुदा महिला के साथ गंभीर यौन शोषण और साइबर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने पहले महिला की तस्वीरें एडिट कर न्यूड बनाई, फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अब आरोपी और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। पीड़िता शनिवार को अपने पति के साथ जक्कनपुर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दी। महिला ने बताया कि 12 मार्च 2025 को वह जहानाबाद में एक रिश्तेदार की शादी में गई थी। उसी शादी में आरोपी बंटी ठाकुर वीडियोग्राफर था। उसकी मुंहबोली बहन के जरिए आरोपी को महिला का मोबाइल नंबर मिला। बाद में शादी की तस्वीरों को एडिट कर न्यूड बनाकर भेजा गया और ब्लैकमेल शुरू हुआ। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पति और 9 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर जहानाबाद और पटना में चार बार यौन शोषण किया। जब महिला ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने तस्वीरें वायरल कर दीं। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top