Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Delhi110018

बिना सीएम के दिल्ली में लोगों को समस्याओं का सामना, बिलों में हुई बढ़ोतरी पर उठी आवाजें

Jul 13, 2024 14:08:23
New Delhi, Delhi, Delhi

दिल्ली में बिना मुख्यमंत्री के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उतरा। उन्होंने कहा कि सीएम ने दिल्ली में रहकर जनता को ठगा है। लोगों का कहना है कि अचानक बिजली के बिल डबल हो गए हैं। पहले जिनका बिल 7 से 8 हजार आता था, अब वो 26 हजार तक पहुंच गया है। उन्होंने पीपीएसी के असर को लेकर भी चिंता जताई है जिसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 22, 2025 08:18:10
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर :नालंदा जिले में एनडीए की जीत का जश्न लगातार जारी है। बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के पीछे राज्य की आधी आबादी महिलाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल मे श्रवण कुमार को चौथी बार शामिल होने और सरकार गठन की खुशी में नालंदा के आस्थावां विधानसभा क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिनयन कुमार ने कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत महिलाओं के समर्थन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए गए कार्य पूरी तरह कारगर साबित हुए हैं। जश्न में शामिल महिलाएँ भी काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है। अब अपेक्षा है कि महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए किए गए वादों को पूरी तरह पूरा किया जाएगा, क्योंकि जब महिलाएँ सशक्त होंगी, तभी राज्य और देश प्रगति करेगा। महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता देने वाली योजना का असर भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और इसी का परिणाम है कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Nov 22, 2025 08:17:20
Noida, Uttar Pradesh:Shots and ambience of Maulana's family who was arrested by Jammu Kashmir police near Al Fallah mosque. Dhauj Market raid shots, and bites, police officer bite. -2:30 PM 3 PTC. अल फल्लाह विश्वविद्यालय के पास मस्जिद जिसमें डॉक्टर उमर जाया करता था और इसके मौलाना को जम्मू कश्मीर पुलिस में उठाया है उसके परिवार वाले कह रहे हैं की विश्वास करके मौलाना ने मुजम्मिल को मकान किराये पर दिया था और उसको आतंकी गतिविधियों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. -धौज में सुबह हरियाणा पुलिस और SOG द्वारा छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस में सभी दुकानदारों व्यवसाइयों और ऑटो रिक्शावालों से पूछताछ की उनसे संदिग्ध लोगों को को लेकर और संदिग्ध लोगों की मौजूदगी को लेकर भी पूछताछ की है यहाँ पर दुकानदारों ऑटो रिक्शावालों से रेड के बाद बातचीत प पुलिस द्वारा दुकानों की तलाशी और रेड के शॉट्स लोगों की बाइट. अल फल्लाह विश्वविद्यालय में कैमिकल लोचे को लेकर दोपहर ढाई बजे के लिए 3 PTC PTC
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 22, 2025 08:16:25
Kalyan, Maharashtra:चित्रा वाघ पॉईंटर... अर्णव खैरे आत्महत्या प्रकरण ! भाजपा के नेत्या चित्रा वाघ यांनी खैरे कुटुंबाची भेट अर्णव हा भाषा वादाचा बळी .. तुमच्या मुलांच्या राजकीय भविष्य घडवण्यासाठी मराठी मुलाचा बळी घेणार का ?? - चित्रा वाघ यांचा ठाकरे बंधूंना सवाल चित्रा वाघ यांनी अर्णव खैरे यांच्या कुटुंबियांची भेट फक्त हिंदीचे एक वाक्य बोलला म्हणून त्याला मारहाण केली त्या धक्क्यातून त्याने आत्महत्या केली भाषेचा संवाद साधन की विवादाचे साधन हा प्रश्न अर्णव हा हुशार मुलगा होता त्याचा बळी घेतला ,काय मिळवलं हे करून ,त्याची काय अवस्था केली ,त्याची काय चूक होती कोण जबाबदारी घेणार .. काही नेत्यांनी त्यांच्या अस्तित्वासाठी त्यांचं राजकीय भवितव्य घडवण्यासाठी जे विष पेरलं त्याचा पहिला बळी अर्णव खैरे भाषेبحाषांमध्ये लढवायच जे काम आहे त्यातून एका मुलाच्या बळी गेला कथित नेत्यांचे मुलं पार्ट्यांमध्ये जातात तेव्हा मराठी बोलतात का मराठी भाषेचा अभिमान मात्र दुसऱ्या भाषेचा द्वेष का करता तो मराठी मुलगा होता ,मारनारे मराठी होते काय साध्य केलं ज्य्या परिवाराने मुलाला गमावले त्याची आई वडीलांची अवस्था बघा एखाद्याचा जीव घेऊन मराठी अस्मिता वाढवणार का भाषेवर असुरी प्रेम थांबवा ,आता तरी सुधरा ... येणाऱ्या काही दिवसात ज्यांनी अर्णवला मारलं त्याचा बळी घेतला त्यांना शोधतील तुमच्या मुलांच्या राजकीय भविष्य घडवण्यासाठी मराठी मुलाचा बळी घेणार का ?? महाराष्ट्र विचारतोय आई म्हणून तुम्हाला तळतळाट भोगावा लागेल 100 टक्के आरोपी पकडले जातील , भाषेचं विष पेरायचं काम करतायत ,भाषेवरच असुरी प्रेम थांबवलं पाहिजे येणाऱ्या दिवसात राज्याचे मुख्यमंत्री देवा भाऊ निश्चित action घेतील मी केलेले आरोप नाहीत तर परिस्थिती आहे आरोप करतोय असं बोलणार्यांना सणसणीत थोबाडीत मारावसं वाटतं तुंण तूण वाजवणार्यांनी राजकारणातून वेळ काढा आणि अर्णव च्या घरी भेट द्या सगळी उत्तर मिळतील
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 22, 2025 08:09:10
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में चोकर गोदाम से 7 लाख रुपए की लूट के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जवाब में पुलिस ने भी गोली चाली और दोनों घायल हो गए। पुलिस अब इन्हें अस्पताल में भर्ती करा चुकी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मैनपाल निवासी रुड़की और इरफान निवासी दौराला के रूप में हुई है। 20 नवंबर को चोकर व्यापारी संजीव कुमार के गोदाम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। गोदाम दरअसल प्रेम लक्ष्मी रोड लाइन से ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है। घटना के वक्त बेटे अंश और कर्मी नईम गोदाम पर थे; भीतर से गेट बंद होने पर मजदूरों ने ऑफिस में जाकर देखा कि संजीव कुमार घायल अवस्था में नीचे गिरे थे। तीनों बदमाश हथियारों के बल पर लूट कर फरार हो गए थे और चेहरे ढके थे। ससीटीवी फुटेज में अपराधी देहरादून रोड दूधली की ओर जाते दिखे, जिसके बाद पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर तलाश शुरू कर दी है।
108
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 22, 2025 08:08:41
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी का बयान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान शर्मनाक सूची का शुद्धिकरण जारी कांग्रेस ने फ़र्ज़ी तरीक़े से नाम जोड़े.. डर है कहीं कांग्रेस नेताओं के नाम न कट जाएं निर्वाचन आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है बीजेपी शुद्धिकरण प्रक्रिया में सहयोग कर रही है 46% काम पूरा हो चुका है BLO को हार्ट अटैक सामान्य कारण भी हो सकता है परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं पेशाब कांड पर बोले भगवानदास सबनानी रायसेन की घटना शर्मनाक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जीतू पटवारी हर घटना में BJP पर आरोप लगाते हैं अच्छे काम की तारीफ़ नहीं करते पटवारी को दृष्टि दोष… डॉक्टर को दिखाना चाहिए。 बाइट/बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी
96
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 22, 2025 08:07:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर का अनोखा कलाकार-तिनके से भी छोटी दुनिया की सबसे छोटी चम्मच,पेंसिल की नोक पर राम जी, गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज जयपुर-जयपुर के कलाकार रिंकू कुमावत ने तिनके से भी छोटी लकडी की चम्मच बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.रिंकू ने वर्ल्ड की सबसे छोटी चम्मच बनाई है.ये अनोखी चम्मच मात्र 1.09 एमएम की है.रिंकू ने के.बिजय कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया.बिजय कुमार ने 1.13 एमएम लंबी चम्मच बनाई थी.उन्होंने यह रिकॉर्ड इसी साल अक्टूबर बनाया था,जिसे जयपुर के रिंकू कुमावत ने एक महीने बाद ही इस रिकॉर्ड को तोड दिया. पेंसिल की नोक पर राम जी- कलाकार रिंकू कुमावत ने पेंसिल की नोक पर राम जी की मूर्ति बना दी,जिसकी लंबाई 18 एमएम की है. यूएस गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में उनका नाम दर्ज है.रिंकू कुमावत के एक शिवलिंग का भी रजिस्ट्रेशन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए करवाया है. इससे पहले भी 10 एमएम की सबसे छोटी प्रतिमा बनाने के लिए रिंकू को यूएस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा जा चुका है. इसी तरह रिंकू ने दुनिया का सबसे छोटा शिवलिंग भी बनाया है,जो मात्र 4 एमएम का है. प्रतिमा का वजन 3 कैरेट- इससे पहले रिंकू ने काले जैम स्टोन पर सबसे छोटा 2 एमएम का हाथी भी बनाया था, जिसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.भगवान महावीर की 2 एमएम की मूर्ति,अशोक स्तंभ 4 एमएम,लड्डू गोपाल जी की मात्र 8 एमएम की मूर्ति बनाई है. बाइट-रिंकू कुमावत,कलाकार इस खबर की फीड से स्लग भेजी गई है。
33
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 22, 2025 08:07:22
Jasa, Bihar:रात 1:30 बजे वन विभाग की गश्ती टीम की कार्रवाई, स्कॉर्पियो के पास संदिग्ध गतिविधि; 100 किलो से अधिक वजन वाले सांभर का शिकार, कई सामग्री जप्त। वियो - कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव के समीप स्थित कदवा जंगल में वन्य जीव संरक्षण नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाला गंभीर मामला सामने आया है। कैमूर डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि वन विभाग की नियमित गश्ती टीम देर रात लगभग 1:30 बजे जंगल में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। शक होने पर जब गश्ती दल अंदर की ओर गया, तो पाया कि 4 से 5 की संख्या में शिकारी एक सांभर का शिकार कर चुके थे। मौके से मोहम्मद साहिल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर भभुआ लाया गया है, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। डीएफओ ने बताया कि मौके से कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए गए हैं, जिसमें मांस काटने वाले औजार, बोरे तथा अन्य शिकार संबंधी सामग्री शामिल है। सांभर को दो गोलियां मारी गई थीं, और उसका वजन 100 किलो से अधिक बताया जा रहा है। वन विभाग का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। कॉल डिटेल्स के आधार पर उससे जुड़े अन्य साथियों और संभावित गिरोह का पता लगाया जाएगा। डीएफओ संजीव रंजन ने आशंका जताई कि यह किसी बड़े शिकार रैकेट का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के अवैध शिकार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने सांभर का शव कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की है। आरोपी मोहम्मद साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है और जंगल क्षेत्र में निगरानी को और सख्त कर दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है。 बाइट -संजीव रंजन, डीएफओ कैमूर
104
comment0
Report
Advertisement
Back to top