Back
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके मैन मार्केट में गारमेंट शोरूम पर आग लगी
New Delhi, Delhi
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके मैन मार्केट में गारमेंट शोरूम पर आग लगी
मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची
कोई हताहत नहीं
आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन मेन मार्केट में आज देर शाम एक गारमेंट्स शोरूम में आग लग गई और उसके बाद मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर राजौरी गार्डन थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि दुकान का फ्लैक्सी बोर्ड जलकर खाक हो गया है पुलिस मामले की जांच में जुटीहुई है
आग बाहर की तरफ बोर्ड पर लगी
आग लगने की वजह शॉर्टकट बताया गया है ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 26, 2025 18:03:09Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड के मुर्गाबनी गांव में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण से जुड़ी सामग्रियां बरामद की गईं।
प्रशासनिक टीम में उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। टीम ने गांव में छापेमारी कर 500 लीटर का सेंट्रेक्स, स्पिरिट से भरा गैलन, 1100 से अधिक खाली शराब की बोतलें, कार्टून, स्टील कंटेनर, बाल्टी, मग, सिंथेटिक कलर और अन्य सामग्री जब्त की। सभी सामग्रियां थाने को सुपुर्द कर दी गई हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 26, 2025 18:03:04Katihar, Bihar:
मामला ट्विटर हैंडल का--
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट ने लोगों को किया परेशान
ट्वीट होते ही लोग खोजने लगे घर
घर मिलते ही ट्विटर पर किए गए ट्वीट का करने लगे जांच
आज उसे समय मामला गरम हो गया जब मीडिया वहां पहुंचे और प्रश्न करने लगे , लोगों ने किया विरोध, मोबाइल कैमरा चलाने से कर दिया मनाऔर दिया चेतावनी
लोगों का कहना है की भ्रम फैलाकर कांग्रेस के लोगों ने स्थानीय लोगों को किया परेशान
सच्चाई कुछ है पर बड़े नेता सच्चाई के बदले कुछ भी ट्वीट कर देत हैं , जिससे स्थानीय लोगों हो गए परेशान
सुप्रिया श्रीनेत ने 20 अगस्त को अपनी ट्विटर अकाउंट से कटिहार के एक मकान का वर्णन किया है जिसमें कहा गया है कि यह 20 सालों से बंद है । मकान संख्या 82 में 197 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है । जब यह ट्वीट बहुत जगह हंगामा होते हुए कटिहार में दलीय आधार पर जांच की गई तो पाया गया कि यह फेक है ।
इस पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व स्थानीय पड़ोसी चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के द्वारा जो ट्वीट किया गया है जो घर शारदा देवी का घर है, जो वर्तमान समय में यहां नहीं रहते हैं । उस घर के नाम पर कांग्रेस और राजद के लोगों ने एक मुद्दा बनाने का काम किया है । इस घर में जितने लोग हैं उन्हीं का नाम है । इसके अतिरिक्त कोई भी बाहरी आदमी का नाम नहीं है । आप उसे मतदाता सूची में देख सकते हैं । यहां कांग्रेस के मित्र दस्तावेज लेकर आए थे , वह किसी और मोहल्ले और किसी और घर का है । इसमें कुछ मुसलमान समाज के लोगों का नाम है, इस रोड में और इस मोहल्ले में कोई मुसलमान है ही नहीं । तो परिवार में दूसरा आदमी कैसे रह सकता है । यह घोर आश्चर्य की बात है और मैं इसकी निंदा करता हूं ।
वहीं पर स्थानीय लोगों ने बोलने से कतराते हए
छिपकर बताया कि इस तरह के ट्विटर से बयान आने के कारण रहना मुश्किल हो गया है...
बाइट -- चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा नेता
बाइट -- स्थानीय
-- विजुअल - इसमें एक महिला कांग्रेस की पूर्व विधायक भी है....
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 26, 2025 18:02:55Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-TVU
::::::
Anchor: नगर निगम ग्रेटर जयपुर के जोन उपायुक्तों के कामकाज पर अब रियल टाइम निगरानी होगी और उनकी परफॉर्मेंस रैंकिंग तय की जाएगी। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर आयोजित लंबी समीक्षा बैठक में साफ संकेत दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं को लेकर अब केवल योजनाएं बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि अधिकारियों को फील्ड में उतरकर जवाबदेही साबित करनी होगी।
करीब ढाई घंटे चली इस मैराथन बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में पहले पायदान का लक्ष्य तय करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को मिशन मोड में लाने की बात कही गई। श्री जैन ने जोन उपायुक्तों को रात 8 से 10 बजे तक नियमित फील्ड विजिट करने, खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक करवाने, खुले कचरा डिपो को पूरी तरह खत्म करने और दोषियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, ऑनलाइन शिकायत निस्तारण, अस्थायी अतिक्रमण हटाने और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन जैसे मानकों पर जोन उपायुक्तों की रैंकिंग जारी की जाएगी। इस प्रतिस्पर्धा से कामकाज की गति और गुणवत्ता में तेजी लाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जीवीपी पॉइंट्स का सौंदर्यीकरण, ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी, वृक्षारोपण, पीएम आवास योजना (शहरी) और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुइकर, निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपनिदेशक विनोद राजपुरोहित सहित सभी जोन उपायुक्त और मुख्यालय के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।
BITE-रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 18:02:32Jalore, Rajasthan:
जालौर से बड़ी खबर: जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई शुरू
जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई शुरू, पिछले आधे घंटे से हो रही है तेज मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते आमजन को गर्मी से मिली राहत, लेकिन जनजीवन खासा प्रभावित, मौसम विभाग में जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 26, 2025 18:02:25Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 26 अगस्त 2025
स्लग-VIRAL
एंकर-बेगूसराय में रेल पटरी पर दो महिला एक बच्चा सोया रहा और ऊपर से गुजर गई तेज रफ्तार में मालगाड़ी लेकिन गनीमत यह रही कि तीनों की जान बाल बाल बच गई। पटरी पर सोई महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने का यह वीडियों वायरल हो रहा है। पूरी घटना बेगूसराय रेलवे स्टेशन की है जहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मालगाड़ी तेज रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही है और उसके नीचे महिला पेट के बाल पटरी पर लेटी हुई है मालगाड़ी जाने के बाद दर्जनों लोगों स्टेशन पर से महिला यात्री के पास पहुंची और दोनों को उठाकर बाहर किया। इस दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनपर लगी रही हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी भी बाद में महिलाओं को बचाने पहुंची। दरअसल पूरा मामला उस वक्त हुआ जब मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन आई लेकिन सैकड़ो यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 पर इंतजार कर रही थी और बीच थ्रु लाइन पर एक मालगाड़ी रुकी हुई थी इसी दौरान कुछ महिलाएं रुकी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे पटरी पार करने लगी तभी मालगाड़ी खुल गई ।इस दौरान अलग अलग जगहों पर दो महिलाएं एक बच्चे के साथ पटरी पर गाड़ी खुलने की वजह से पेट के बल लेट गई जिससे उसकी जान बच गई। रेलवे स्टेशन पर परीक्षा को लेकर काफी भीड़ भाड आज थी जो तस्वीरों में भी दिख रही है। अब सवाल उठता है कि आरपीएफ और जीआरपी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार करने के दौरान यात्रियों को क्यों नहीं रोका। वह तो गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन आरपीएफ और जीआरपी का बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ महिला यात्री थ्रू लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओमर व्रिज के बदले रेल पटरी पार करने लगी तभी अचानक मालगाड़ी खुल गई उसके नीचे महिला लेटी रही और मालगाड़ी गुजर गई। ऐसे में आप लोग कहने लगे जाको रखो सैया मार सके ना कोई।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 26, 2025 18:02:12Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा बीडीएस छात्रा आत्महत्या के मामले में प्रोफेसरो को अदालत से मिली जमानत*
ग्रेटर नोएडा शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर डॉ. शैरी वशिष्ठ और डॉ. महेंद्र सिंह को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलखान सिंह की अदालत से जमानत मिल गई। दोनों 19 जुलाई से जेल में बंद थे।
छात्रा ने 18 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली थी और उसके सुसाइड नोट में डॉ. शैरी और डॉ. महेंद्र को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने दोनों प्रोफेसरों समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता रमेश जांगड़ा ने आरोप लगाया था की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिजनों और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को फंदे से उतर कर अस्पताल पहुंचाया। उनकी तहरीर पर डॉ.शैरी, डॉ. महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि, डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ और डॉ.आशीष चौधरी पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक उत्पीड़न और साक्ष्य छुपाने का आरोप दर्ज हुआ था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि ज्योति का खराब प्रदर्शन और उसने प्रोजेक्ट फाइल पर प्रोफेसरों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए थे, जिसके लिए उसे डांट पड़ी थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि ज्योति ने खराब प्रदर्शन और फर्जी हस्ताक्षर के कारण अवसाद में यह कदम उठाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रोफेसरों को जमानत दे दी।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 26, 2025 18:01:20Munger, Bihar:
मुंगेर में चौथ पर्व और हरितालिका तीज एक साथ मनाया गया। जिले भर में देर शाम तक पर्व को मनाया गया। वहीं चौथचंद पर्व के दौरान श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को आगे देने के साथ ही हाथों में फल लेकर चंद्रमा का दर्शन कर उन्हें नमन किया। जबकि हरितालिका तीज को लेकर भी सुहागिन महिलाएं सज धज कर पूजा अर्चना की। खासकर यह व्रत को नव विवाहित एक अनोखे तरीके से पर्व को मना रही है।
मुंगेर जिला अंतर्गत सदर प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी उतरी पंचायत अंतर्गत चारौन गांव में प्रत्येक वर्ष हरितालिका तीज को लेकर सुहागिन महिलाएं एक अनोखे परंपरा के तहत इस पर्व को निभाती है। इस बार इस गांव में थर्मोकोल का बना मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इस गांव में नव विवाहित चंदा कुमारी शादी के बाद पहली बार हरितालिका तीज कर रही है। चंदा अपने ननिहाल में नाना रामबालक चौधरी के यहां इस व्रत के अनुष्ठान को कर रही है जिसमें गांव समाज की सुहागिन महिलाएं भी नव विवाहिता का इस पूजन के लिए काफी सहयोग कर रही है। इस व्रत को करने के लिए गांव की सभी सुहागिन महिलाएं एक जगह पर एकत्रित होकर भगवान शिव और गौरी की पूजा अर्चना की और परंपरा के तहत गीत गाकर सुहागन बनी रहने के लिए भगवान शिव और पार्वती से मन्नत मांगी
नवविवाहिता महिलाओं ने बताया कि इस व्रत के करने के लिए एक दिन पहले हम लोग गंगा स्नान कर नहाए खाए की, उसके बाद आज 16 श्रृंगार कर इस व्रत को परंपरा के तहत पूजा अर्चना किया जा रहा है इसमें खासकर भगवान शिव और पार्वती की पूजन किया जा रहा है और 24 घंटे तक निर्जला उपवास पर रखकर अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत को रख रही है।
बाइट नवविवाहिता महिला
बाइट नवविवाहिता महिला
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 26, 2025 18:00:54Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी के नीचे से गुजरने की कोशिश कर रहे तीन लोग अचानक ट्रेन खुलने पर बाल-बाल बचे। गनीमत रही कि तीनों ट्रैक पर लेट गए और उनकी जान बच गई। यह घटना बेगूसराय में रेलवे स्टेशन के पास की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो महिलाएं और एक युवक जल्दबाज़ी में गाड़ी के नीचे से गुजरने लगे, तभी ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर लगातार घोषणा होती है कि यात्री ट्रैक पार न करें। यहां दो-दो फुट ओवरब्रिज बने हुए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग नियम तोड़ते हैं और अपनी जान खतरे में डालते हैं।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें तीन लोगों की जान बचते-बचते दिख रही है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 26, 2025 18:00:43Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर,
भूरासर नहर में पानी की बारी को बीच में बंद करने का मामला,
किसानों को मिलेगा सिंचाई पानी,
किसानो ने आज बज्जू के 860 हैड पर किया था विरोध,
बीच बारी में नहर बंद होने से फसलों के खराब होने का जताया था अंदेशा,
विधायक सुशीला डूडी ने लिखा पत्र तो वही कांग्रेस नेता श्याम सिंह भाटी ने डीएम सहित कई अधिकारियों से की बात,
किसानों और प्रशासन के बीच देर शाम हुई वार्ता से बनी सहमति,
इस दौरान नहर विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर रहा मौजूद,
28 अगस्त शाम तक 250 क्यूसेक पानी छोड़ने पर हुआ समझौता,
समझौते के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया,
ज़ी मीडिया ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 26, 2025 18:00:38Danapur, Bihar:
बिहटा स्थित आईआईटी पटना में रविवार को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित
पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना में रविवार को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 1320 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ के पानी को सुरक्षित कर उसे ऊर्जा का स्रोत बनाया जा सकता है और इस दिशा में आईआईटी के छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में कराने पर जोर दिया।
डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा – “आप सभी समृद्ध भारत के निर्माता बनें”। वहीं राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर तंज कसा और कहा कि “महागठबंधन एक बार फिर बिहार में बूथ लूटवाना चाहता है। इनकी मंशा है कि बांग्लादेशी यहां आकर वोट करें, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ये लोग बिहार में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश में लगे हैं।”
समारोह की खासियत यह रही कि डिग्री लेते वक्त छात्रों ने संस्कृत में संकल्प लिया। छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा में और छात्राएं सफेद साड़ी में नज़र आईं, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
समारोह को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संबोधित किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि “आईआईटी के छात्रों को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। देश को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
वहीं आईआईटी पटना के निदेशक टी. एन. सिंह ने बताया कि इस साल बी.टेक में शत-प्रतिशत नामांकन हुआ है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से नया छात्रावास बन रहा है, जिससे भविष्य में आईआईटी पटना में छात्रों की संख्या और बढ़ेगी।
बाइट धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री
बाइट गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री
बाइट टी. एन. सिंह, निदेशक, आईआईटी पटना
बाइट नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 26, 2025 18:00:31Purnia, Bihar:
पूर्णिया पुलिस ने फर्जी लूटकांड का किया पर्दाफाश आरोपी नंदन कुमार ने 3लाख 20 हजार लूट लिए जाने का थाने में दिया था आवेदन ,मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र में 25 मई को आदर्श वस्त्रालय, गढ़बनैली के कर्मचारी नन्दन कुमार ने बैंक जाने के दौरान बैसा मोड़ पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल, मोबाइल और 3.20 लाख रुपये लूट लेने को लेकर थाना में आवेदन दिया था कथित लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इन बाबत एसपी स्वीटी सेहरावत ने कहा कि लूट की झूठी कहानी रची गई थी। इस संबंध में कसबा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नन्दन कुमार और उसके सहयोगी मोहम्मद शाहील को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2,44,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
बाईट-स्वीटी सेहरावत ,एसपी
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 26, 2025 18:00:24Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::
Anchor-- गुलाबी नगरी में गणेशोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और अनूठी स्थापत्य परंपरा का उत्सव है। शहर के गणपति मंदिरों में हर प्रतिमा का स्वरूप और हर कथा भक्ति के साथ इतिहास का आईना भी है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर की स्वर्ण आभा इसे ‘गोल्डन टेंपल’ का दर्जा दिला चुकी है, वहीं नाहरगढ़ की तलहटी में भस्म से निर्मित गणेश प्रतिमा अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। राजघरानों के समय से ही जयपुर में चारों दिशाओं में सुख-समृद्धि के प्रतीक गणपति की स्थापना हुई। तब से लेकर आज तक गणेश चतुर्थी पर गुलाबी नगरी की गलियों में ‘प्रथम पूज्य’ की महिमा अलग-अलग स्वरूपों में झलकती है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
स्वर्ण आभा से दमकता मोतीडूंगरी गणपति मंदिर।
मोतीडूंगरी की तलहटी में स्थित इस मंदिर का गर्भगृह अब स्वर्णिम आभा से दमकता है। महंत कैलाश शर्मा बताते हैं कि भगवान गणेश की प्रतिमा अथर्वशीर्ष में वर्णित स्वरूप के अनुरूप है – एकदंत, चतुर्हस्त, पाश और अंकुश धारण किए मूषक ध्वज के साथ विराजमान। मंदिर में रिद्धि-सिद्धि पत्नी स्वरूप और शुभ-लाभ पुत्र स्वरूप में विराजमान हैं। खास बात यह है कि यहां गणपति की सूंड बाईं ओर घूमी हुई है, जो विशेष सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। पहले निज मंदिर और एक 14 बाय 12 का हॉल था लेकिन अब इसे गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
भस्म से निर्मित गणेश प्रतिमा का आध्यात्मिक महत्व।
नाहरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र के नहर गणेश मंदिर में करीब 175 साल पुरानी गणेश प्रतिमा भस्म से निर्मित है। इसे तंत्र साधना के उपरांत ब्रह्मचारी बाबा ने स्थापित कराया। यहां दक्षिणाभिमुख गणपति विराजमान हैं और उनकी सूंड दाहिनी ओर घूमी हुई है, जो दुर्लभ माना जाता है।और दक्षिणाभिमुख भगवान गणेश पूजे जाते हैं। आमतौर पर घरों में वामावर्ती सूंड वाले गणेश जी पूजे जाते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बैलगाड़ी के ठहरने से स्थापित लाल डूंगरी गणपति।
जयपुर दिल्ली बायपास अनाजमंडी के सामने लाल डूंगरी गणेश जी की प्रतिमा बैलगाड़ी से सांगानेर ले जायी जा रही थी। सूरजपोल गलता दरवाजा के पास लाल डूंगरी पर बैलगाड़ी आगे नहीं बढ़ी। तब गलता स्नान कर लौट रहे भीखम राम पुष्करणा ने प्रतिमा की वहीं पर मंदिर बनाकर सेवा करना शुरू कर दी। यहां पर अद्धैत परंपरा के अनेक संतों ने घोर तपस्या भी की। जयपुर बसावट से पूर्व आमेर राज्य के आराध्य देव थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बंगाली बाबा आश्रम का गणपति विग्रहम।
दिल्ली रोड पुरानी चुंगी स्थित इस मंदिर में करीब चार फुट ऊंची प्रतिमा विराजमान है। माली समाज द्वारा निर्मित इस मंदिर का नाम बंगाली बाबा के कारण पड़ा, जिनके समय से यह स्थान आध्यात्मिक साधना का केंद्र बन गया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
श्वेत सिद्धिविनायक और श्वेत आक गणेश की विशेषता।
सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति रिद्धि और सिद्धि की चवंर ढुलाती मूर्तियों के बीच स्थापित हैं और इनके नायक होने से यह सिद्धि विनायक कहलाए। गणपति की प्रतिमा के शरीर पर सर्पाकार यज्ञोपवीत है।सूर्य की सीधी किरणें गणेशजी का प्रतिदिन मंगल अभिषेक करती है। इसके अलावा आमेर में श्वेत आक के गणेश मंदिर की प्रतिमा भी विराजमान है। पूर्व महाराजा मानसिंह प्रथम ने यहां 18 स्तम्भों का मंदिर बनवाकर गणेश को विराजमान करवाया था।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
बहरहाल, संस्कृति और श्रद्धा का अनूठा संगम
जयपुर के गणपति मंदिर केवल पूजा स्थलों तक सीमित नहीं, बल्कि शहर के इतिहास, वास्तुशिल्प और आध्यात्मिक परंपराओं का जीवंत दस्तावेज हैं। गणेश चतुर्थी पर जब इन मंदिरों में घंटियों की गूंज और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, तब गुलाबी नगरी का हर कोना ‘प्रथम पूज्य’ की महिमा का साक्षी बन जाता है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 26, 2025 18:00:17Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर देर शाम गोलाना के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब, झालावाड़ से खानपुर की ओर आ रही रोडवेज बस और सामने से आ रही कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चालक भानुप्रताप सिंह राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना मिलते ही खानपुर सीआई रविन्द्र सिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। हादसेए मृतक के शव को एंबुलेंस से झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य घायलों को खानपुर सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत कर जाम को खुलवाया और यातायात बहाल कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहे 2 साल के मासूम बच्चे को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी जिससे मासूम बुरी तरह से घायल हो गया जिसे आनन फानन में परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया जिसके पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हादसें को अंजाम देकर आरोपी चालक लोडर लेकर फरार हो गया जिसके बाद से स्थानीय पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।
1
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowAug 26, 2025 17:45:34Sukma, Chhattisgarh:
एंकर
सुकमा- सुकमा के पाकेला पोटाकेबिन में 426 मासूम बच्चों के खाने में फिनाइल मिलने के मामले ने तूल पकड़ा है और इस मामले पर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की है वही इस मामले पर जिम्मेदारों से जवाब मांगा है । बता दें कि पाकेला पोटाकेबिन विद्यालय की सब्ज़ी में फिनाइल मिलने का खुलासा हुआ है। गंध आने पर बच्चों ने शिक्षकों को सूचना दी और जांच में फिनाइल की मौजूदगी की पुष्टि हुई।
मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और मुख्य सचिव से शपथपत्र में जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा—“अगर बच्चों के साथ अनहोनी होती तो संभालना मुश्किल था।” अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। जांच में एक शिक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कलेक्टर ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जबकि राजनीतिक दलों ने पोटाकेबिन पहुंचकर हंगामा और चक्काजाम भी किया। 426 मासूमों की सुरक्षा पर उठे इस बड़े सवाल के बाद अब लोगो की निगाहें अदालत और प्रशासन की रिपोर्ट पर टिकी हैं।
6
Report