Back
पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को मारी गोली युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
New Delhi, Delhi
मैनपुरी ब्रेकिंग
पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक को मारी गोली युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
खेत पर घास लेने गए युवक के साथ पहले की मारपीट उसके बाद युवक को मारी गोली
गांव के ही दबंग लोगों ने कुछ दिन पहले पीड़ित की पत्नी को दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस द्वारा शिकायत के बाद भी नहीं की गई कोई कार्रवाई
घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेवर पर भर्ती कराया गया
गंभीर अवस्था के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए किया रेफर हालत गंभीर
घायल युवक के परिजनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी
बेवर थाना क्षेत्र के गंगरपुर गांव से जुड़ा है पूरा मामला
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 20, 2025 01:33:13Bihar:
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष के घर पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना,जांच में जुटी पुलिस।
एंकर : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है । जहां राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष पर देर रात बेखौफ अपराधियों ने घर पर चढ़कर फायरिंग की है ।जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के रमैया गांव की है जहां 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर चढ़कर फायरिंग करते सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है । इस संबंध में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय का बताना है कि 20 से 25 की संख्या में अपराधी हमको घर पर मारने के लिए आया था जिसमें सभी अपराधियों को मैं पहचानता हूं ।इसमें आधा अपराधी गांव के ही है और कई बार जेल जा चुके हैं । 1988 में भी हमारे पिताजी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था ।रात में भी 20 से 25 अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर फायरिंग की गई ।मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया ।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
वाइट: अमरेश राय,राजद नेता
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 20, 2025 01:32:57Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ टाऊन में 8 वर्षीय मासूम गुड़िया (बदला हुआ नाम) से गलत कार्य और निर्मम हत्या से आक्रोशित हजारों लोगों ने हनुमानगढ़ टाऊन में कैंडल मार्च निकाला और भारत माता चौक पर गुडिया को श्रद्धांजलि अर्पित कि,वही पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर व अन्य लोगों ने इस दौरान सरकार से जरूरतमंद परिवार के लिए मुआवजे और दोषी को फांसी कि सजा कि मांग कि,रिश्तों और भरोसे के कत्ल के साथ-साथ गुडिया के साथ हुईं दरिंदगी के बाद से नागरिकों में आक्रोश है,वही स्थानीय विधायक गणेशराज बंसल सहित एसपी हरी शंकर ने गुडिया को शीघ्र व उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है,दअरसल 8 वर्षीय गुडिया जन्माष्टमी की रात्रि को लापता हुई थी और बच्ची का शव रिश्ते में लगते मामा के घर संदूक से बरामद हुआ था।
Zee राजस्थान गुडिया के लिए इंसाफ कि मुहीम चलाने वाले सभी जागरूक लोगों,जनप्रतिनिधियों और समाजिक संगठनो से अपील करता है कि,गुडिया और उसके परिवार कि पहचान,नाम और फोटो मुहीम के दौरान और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नही करें,क्योंकि ये कानूनन और समाजिक रूप से कतई उचित नही है।
बाइट - मनीष मक्कासर,पीसीसी सचिव
बाईट : हरी शंकर,एसपी,हनुमानगढ़
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 20, 2025 01:30:37Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2008ZTJALG_HATANUR_DAM24 DOORS OPEN
Assigned by -
Date- 20-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -
जळगाव
Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील हतनूर धरणाचे 24 दरवाजे उघडण्यात आले असून धरणातून 1 लाख 25 हजार क्युसेक इतका प्रचंड पाण्याचा विसर्ग हा तापी नदी पात्रात सोडण्यात येत असून प्रशासनाच्या वतीने तापी नदीकाठच्या गावांना सतर्कतेचा इशारा दिला आहे तसेच स्थानिक प्रशासनासही जिल्हा प्रशासनाने अलर्ट राहण्याच्या सूचना दिल्या आहेत. विदर्भ मध्य प्रदेश सह जळगाव जिल्ह्यात झालेल्या मुसळधार पावसामुळे धरणात पाण्याची आवक वाढत असल्याने धरणाचे 24 दरवाजे उघडून मोठ्या प्रमाणात पाण्याचा विसर्ग असून धरणात पाण्याची आवक वाढल्यास निसर्गही वाढण्याची शक्यता पाटबंधारे विभागाने वर्तवली आहे.
0
Report
Barnahal, Uttar Pradesh:
आज *सुनील कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष)""चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश* की टीम *कोतवाली थाना* के *मधाऊ* में निर्दोष *राजू शाक्य जी* की बेरहमी से हत्या कर दी गई है *थाना दन्नाहार* के *नगला मुंशी* निवासी यादव समाज के *गजराज यादव और उनके 2 साथियों* ने गई। इस जघन्य कृत्य के विरोध में आक्रोशित लोगों ने *सिंधिया तिराह, मैनपुरी* को पूरी तरह से बंद कर दिया। पुलिस प्रशासन ने मृतक परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
*संगठन ने थाना दन्नाहार जाकर FIR दर्ज करवाकर मृतक परिवार के साथ मजबूती से खड़ा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की*। मैनपुरी प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि *24 घंटे* में सभी मुजरिमों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
*चक्
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 20, 2025 01:17:18Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2008ZTJALG_RAVER_WALL_COLLAPSE
Assigned by -
Date-20 -08-25
File _VDO4 Photo2
Byte -
व्हिडिओ अस्पष्ट ब्लर करावे..
जळगाव,रावेर
जळगाव जिल्ह्यातील रावेर तालुक्यात झालेल्या मुसळधार पावसामुळे बक्षी गावात संरक्षण भिंत कोसळली असून भिंतीला लागून असलेल्या मातीच्या घरावर भिंत कोसळल्याने भिंतीखाली दबून घरही पडले आहे. सुदैवाने भिंत पडण्याचा धोका लक्षात येताच घराबाहेर पडल्याने या घटनेत जीवित हानी झाली नसली तरी मात्र भिंतीखाली दबून पाच बकऱ्या ठार झाल्या आहेत.
3
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 20, 2025 01:16:26Bhiwani, Haryana:
हर्ष चिकारा के साथ वॉक थ्रू
हर्ष चिकारा ने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को झूठा करार दिया
पूरी रात धरने पर रहे हर्ष चिकारा
आगे के संघर्ष के लिए गांव कमेटी बना दी
जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा
तब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा
हमें गुनहगार जल्द से जल्द चाहिए
गुनहगार जो भी हो उनके बायोडाटा के साथ ऑन कैमरे दिखाया जाना चाहिए
उनको मौत की सजा दी जाए तभी बेटी को न्याय मिलेगा
भिवानी के लोहारू के ग्रामीणों ने को लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। ग्रामीणों को जैसे ही मनीषा के पिता संजय पर दबाव डालने का पता चला तो उन्होंने गांव में पंचायत की। जिसमें उन्होंने गांव में मनीषा का संस्कार न होने देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पूरे गांव के रास्ते ईंट-पत्थर और पेड़ गिराकर बंद कर दिए।
धरने में समर्थन के लिए दूर दराज से लोग लगातार पहुंच रहे है। हर्ष चिकारा भी धरने पर पहुंच कर न्याय की मांग की।
आपको बता दे कि पुलिस कहीं गुपचुप तरीके से मनीषा की डेडबॉडी सरकारी अस्पताल से लाकर अंतिम संस्कार न कर दे, इसके लिए गांव के एंट्री गेट पर धरना लगा दिया गया है। गांव के अंदरूनी रास्तों से लेकर श्मशान तक पर नजर रखी जा रही है। रातभर लोगों ने ठीकरी पहरा दिया। प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर मनीषा का एम्स (AIIMS) में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराने और केस की जांच भी CBI को देने की मांग की है।
हर्ष चिकारा ने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को झूठा करार देते हुए आगे के संघर्ष के लिए गांव कमेटी बना दी है। जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा तब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में प्रहार करते हुए कहा कि हमें गुनहगार जल्द से जल्द चाहिए। गुनहगार जो भी हो उनके बायोडाटा के साथ ऑन कैमरे दिखाया जाना चाहिए। उनको मौत की सजा देनी चाहिए। तभी बेटी को न्याय मिलेगा। ताकि आगे भविष्य में कोई भी इस तरह का काण्ड करने से पहले जरूर सोचें।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 20, 2025 01:16:17Bhiwani, Haryana:
मनीषा के घर से परिवार व ग्रामीणों के साथ वॉक थ्रू
भिवानी के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण गांव की
लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में
ग्रामीणों ने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को झूठा करार देते हुए संघर्ष के लिए गांव कमेटी बना दी
भारी संख्या में ग्रामीण पूरी देर रात तक धरने स्थल पर डटे रहे
जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि कातिल पकड़ने तक धरना देंगे
तब तक अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे
प्रशासनिक विभाग ने दबाव डालकर बच्ची का दाह संस्कार करवाने की कोशिश को किया नाकाम
पहली वाली 21 सदस्यों की कमेटी को निरस्त कर
अब गांव के ही नई पांच सदस्य कमेटी का गठन किया
यह पांच सदस्य कमेटी बेटी के न्याय के लिए काम करेंगी
भिवानी के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण गांव की लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में ग्रामीणों ने कल से पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। पूरी रात ग्रामीण धरने स्थल पर डटे रहे। उन्होंने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि कातिल पकड़ने तक धरना देंगे, तब तक अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। लोग पूरी रात गांव में पहरा देते नजर है। बेटी के न्याय के लिए लोग पूरी रात सड़कों पर भी डटे रहे। उनका कहना है कि प्रशाशन दबाव डालकर कभी लड़की का ढाह संस्कार न करवा दे। वे तब तक मनीषा का ढाह संस्कार नहीं करेंगे जब तक हमारी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है।
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को झूठा करार देते हुए आगे के संघर्ष के लिए गांव कमेटी बना दी है। इससे पहले कल मंगलवार को प्रशासन से हुई मीटिंग के बाद परिवार के राजी होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पिता संजय का भी वीडियो सामने आया कि प्रशासन ने धरना कमेटी के जरिए मुझ पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए सहमति ली। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। अब पहली वाली 21 सदस्यों की कमेटी को निरस्त कर अब गांव के ही नई पांच सदस्य कमेटी का गठन किया है। यह पांच सदस्य कमेटी बेटी के न्याय के लिए काम करेंगी।
इंसाफ की मांग कर रहे परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि न्याय न मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार न करने के लिए कहा। भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाता रास्तों को जाम किया हुआ है। युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। वहीं मनीषा की डेडबॉडी अभी भिवानी के सिविल अस्पताल में ही रखी हुई है। माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया है। दोनों जिलों में 19 अगस्त यानी कल सुबह 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा केस को लेकर गांव ढाणी लक्ष्मण की पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ने ऐलान किया कि कल से पक्का मोर्चा चलेगा और मनीषा के हत्यारों को पकड़ने तक धरना जारी रहेगा। शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। साथ ही तय किया गया कि गांव की कमेटी बातचीत के लिए प्रशासन के पास नहीं जाएगी, बल्कि प्रशासन को ही गांव आकर बात करनी होगी।
फिलहाल इस मामले में मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होगा। जब तक गांवों वालों को अपनी बेटी का न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे किसी हालात में मानने वाले नहीं है। ग्रामीण पूरे प्रदेश भर से ही नहीं साथ लगते दूसरे राज्यों से भी मनीषा को न्याय दिलवाने के लिए लगातार पहुंच कर अपना समर्थन दे रहे है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 20, 2025 01:15:14Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
मरीज के साथ आये तीन युवको ने किया हंगामा,शराब के नशे मे अस्पताल के सुरक्षा गार्डो से की मारपीट ,मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बीडीओ मे साफ दिख रहा है ,पुलिस की मौजदूगी मे मरीज के साथ तीन अन्य युवको ने सुरक्षा गार्डों को धमकाया ,फिर लात घूस़ो से कर दी मारपीट ,एक गार्ड पर किया डंडे से किया हमला ,लगातार गालियाँ देकर जान से मारने की दे रहे धमकी ,घटना की वजह बिना ओपीडी पर्चा से इलाज करवाने का बना रहे थे दबाब ,मना करने पर सुरक्षा गार्डों सै किया विवाद ,सुरक्षा गार्डो की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चारो पर किया मामला दर्ज।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 20, 2025 01:15:10Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
मरीज के साथ आये तीन युवको मे किया हंगामा,शराब के नशे मे अस्पताल के सुरक्षा गार्डो से की मारपीट ,मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बीडीओ मे साफ दिख रहा है ,पुलिस की मौजदूगी मे मरीज के साथ तीन अन्य युवको ने सुरक्षा गार्डों को धमकाया ,फिर लात घूस़ो से कर दी मारपीट ,एक गार्ड पर किया डंडे से किया हमला ,लगातार गालियाँ देकर जान से मारने की दे रहे धमकी ,घटना की वजह बिना ओपीडी पर्चा से इलाज करवाने का बना रहे थे दबाब ,मना करने पर सुरक्षा गार्डों सै किया विवाद ,सुरक्षा गार्डो की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चारो पर किया मामला दर्ज।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 20, 2025 01:00:40Balrampur, Uttar Pradesh:
मंगलवार शाम 4 बजे नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्या के निर्देश पर नगर के आंबेडकर तिराहा से नई बस्ती मार्ग पर नालों पर रखीं लगभग अवैध 14 दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया। नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नाले पर रखी गई अवैध दुकानों को हटाने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया तथा अनाउंसमेंट भी कराया गया, लेकिन दुकानों को हटाए ना जाने पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी से अवैध दुकानों को हटाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान पुलिस बल मुस्तैद रही। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या, टी आई राजेश कुमार पटेल, जे ई अवनीश यादव, अतिक्रमण बाबू अनिल कुमार, आनंद तिवारी, अजय कसेरा, अजय पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 20, 2025 01:00:30Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच जिले में एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की वारदात,
एक स्कूल समेत दो दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ,
चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात
चोरी की वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद
एक ही रात में तीन स्थानों पर हुई चोरी ने खड़े किए कई सवाल
पुलिसिया गश्त से लेकर पुलिस की हनक तक पर उठे सवाल,
बहराइच कोतवाली देहात इलाके के मछीयाही चौराहे के पास का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी,
*CCTV फोटोज*
4
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 20, 2025 01:00:23Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
अपर निजी सचिव 2010 की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला,
सीबीआई जांच का सामना कर रहे लोकसेवा आयोग के तीन अधिकारियों ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका,
भर्ती परीक्षा को लेकर पूछताछ के लिए जारी सीबीआई की नोटिस को याचिका में दी चुनौती,
आज इलाहाबाद हाईकोर्ट तीनों अधिकारियों की याचिका पर सुनवाई करेगा,
2010 में हुई अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले की जांच सीबीआई कर रही है,
तत्कालीन लोकसेवा आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह, समीक्षा अधिकारी लालबहादुर पटेल और कंप्यूटर एनालिस्ट गिरीश गोयल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है,
सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में तीनों को गड़बड़ी मामले में आरोपी बनाया गया है,
लोकसेवा आयोग से सीबीआई ने जांच के लिए तीनों अधिकारियों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी,
आयोग की अनुमति के बाद सीबीआई ने अब तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है,
तीनों अधिकारियों ने सीबीआई की तरफ से जारी पूछताछ के लिए नोटिस पर रोक लगाने की मांग हाईकोर्ट से की है।
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 20, 2025 01:00:19Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
सिर्फ दो केस के आधार पर गुंडा एक्ट की नोटिस को हाईकोर्ट ने रद्द किया,
ललितपुर एडीएम को हाईकोर्ट ने भविष्य में सावधानी बरतने का का निर्देश दिया,
कोर्ट ने कहा यूपी में गुंडा एक्ट लगाने के 1970 के विधि सिद्धांत का यह उल्लंघन है,
सौरभ कुमार की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिया,
याची के खिलाफ 30 जून को गुंडा एक्ट की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी की गई,
दो मुकदमों में नाम दर्ज होने और बीट रिपोर्ट के आधार पर गुंडा एक्ट की नोटिस जारी की गई,
याची ने मामले को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी,
याची ने कहा दो मुकदमों के आधार पर गुंडा एक्ट की नोटिस जारी करना कानून का उल्लंघन है,
हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद गुंडा एक्ट की नोटिस को रद्द कर दिया,
कोर्ट ने ललितपुर एडीएम को भविष्य में ऐसी नोटिस जारी करने में सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया।
3
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 20, 2025 01:00:14Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से यूपी सरकार को बड़ी राहत,
मथुरा वृन्दावन में गोशाला में हुई गायों की मौत मामले में सरकार को राहत,
हाईकोर्ट ने जनहित याचिका में की गई एसआईटी जांच की मांग को किया खारिज,
राज्य सरकार की टीम की जांच रिपोर्ट पर गायों के मौत मामले में हुई है कार्रवाई,
कोर्ट ने गौशालाओं की नियमित निगरानी व देखभाल का दिया निर्देश,
प्रहलाद कृष्ण शुक्ल की तरफ से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी,
याचिका में 13 दिसंबर 2024 को वृन्दावन के गौशाला में 50 गाय और बछड़ों की मौत का जिक्र किया,
याचिका में कहा गया कि इसकी जांच में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई,
हाईकोर्ट से याची ने मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी,
राज्य सरकार के वकील ने कोर्ट में बताया कि एक जांच टीम गठित की गई थी,
अंतरिम रिपोर्ट 16 दिसंबर 24 के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई,
जांच टीम ने 7 जनवरी 2025 को अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट सौंपी है,
दो गौशालाओं में 5 गायों की मौत का जिक्र रिपोर्ट में की गई है,
भविष्य में गौशालाओं में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं,
हाईकोर्ट ने कहा मामले में एसआईटी जांच का कोई औचित्य नहीं है,
कोर्ट ने गौशालाओं की नियमित निगरानी व देखभाल का निर्देश दिया।
1
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 20, 2025 01:00:10Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के SKMCH में फिर एक नया कारनामा,महिला ने दिया बेटे को जन्म पर घर गई तो निकली बेटी, अब पुलिस जांच में जुटी
Anchor- हमेशा अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाला मुजफ्फरपुर के SKMCH से एक अजीबो गरीब करनामा सामने आया है,जहाँ एक महिला का हुआ बेटा और घर पहुंची तो निकला बेटी और नवजात बच्चा बदल देने का मामला तुल पकड़ा तो पुलिस पूरे मामले का जांच पड़ताल करने की बात कही,दरअसल SKMCH में भर्ती एक महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और इस ख़ुशी में नवजात शिशु के परीजनो नर्सो और अस्पताल स्टाफ को बक्सिश भी दिये,लेकिन जब परिजन जच्चा और बच्चा को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लेकर गये तो वहां देखा तो नवजात बच्चा लड़का के बदले लड़की निकली, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को किया गया,जैसे ही मामला तुल पकड़ा तो खुद नगर SDPO -2 विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के ही विजय छपरा के रहने वाले अजीत कुमार की पत्नी चंचल कुमारी को बच्चा होने बाला था, इसके लिए SKMCH के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया, वहां नॉर्मल ऑपरेशन के बाद बच्चा हुआ.जिसके बाद उसे बताया गया कि लड़का हुआ है और उसके बाद परिजनों को दिखाया भी गया, इस ख़ुशी में नर्सो ने 2000 रूपए नेग के रूप में डिमांड की, जिसे बच्चे के पिता ने ख़ुशी से दिया भी, लेकिन जब जच्चा बच्चा घर गया तो वहां परिजनों ने देखा तो नवजात बच्चा लड़की निकली. जिसके बाद परिजनों चौंक गए और अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगें.परीजनो के अनुसार जहाँ महिला ने बच्चे को जन्म दिया था वहां कई और बच्चों का जन्म हुआ था.जिसमे कई लड़किया थी,उसी में उनके बच्चे को उनके कपड़े में लपेट कर दे दिया, जिससे पता नही चल सका. फिलहाल अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और जिन स्टाफ की ड्यूटी लगी थी सबसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी जांच का आदेश दे दिया है.
पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ टाऊन 2 विनिता सिन्हा ने बताया कि परिजनो के शिकायत के अधार पर जांच शुरू कर दिया गया है और अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर अस्पताल रिकॉर्ड के साथ ही उस समय ड्यूटी में तैनात अस्पताल के नर्स और स्टाफ से पुछताछ किया जा रहा है.जल्द मामला सामने आ जाएगा.
बाइट - अजीत कुमार, बच्चे के पिता
बाइट- मीणा देवी, परिजन
बाइट - विनीता सिन्हा, SDPO -2, नगर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
2
Report
