Back
विकासपुरी में बदमाश की हथियार सहित गिरफ्तारी
Delhi, Delhi
विकासपुरी थाना पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को डाबड़ी के चाणक्य प्लेस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम समरजीत है जो जनकपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसके ऊपर पहले से ही 13 आपराधिक मामले दर्ज है। पश्चिम जिले के DCP विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की डाबड़ी के चाणक्य प्लेस में एक बदमाश हथियार लेकर वारदात करने के इरादे से घूम रहा है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowJul 13, 2025 05:32:50Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा कम्पिल में गोकशी के मुजरिम को मारी गोली
देर रात चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को रोके जाने पर पुलिस पर किया था फायर
जवाबी कार्रवाई में इब्राहिम गऊ काशी का मुजरिम के पैर में लगी गोली
एक आरोपी मौके से फरार पुलिस की तलाश जारी
फर्रुखाबाद कपिल थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान अलीगंज की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने पर मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली पुलिस ने घायल अभियुक्त को राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह खतरे से बाहर है वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा अभियुक्त मौके से फरार पुलिस की तलाश जारी आरोपी के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद
बाइट-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 13, 2025 05:32:45Ranchi, Jharkhand:
20 साल से मिर्गी से जूझती रही महिला, रिम्स में खुला चौंकाने वाला सच – मस्तिष्क से निकला 200 ग्राम ट्यूमर . रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग ने चिकित्सा जगत में एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी को अंजाम दिया है। लोहरदगा निवासी 60 वर्षीय पार्वती देवी, जो पिछले दो दशकों से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं, उनके मस्तिष्क से लगभग 200 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया है। पार्वती देवी को लंबे समय से मिर्गी के दौरे आते थे और उन्होंने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कई चिकित्सकों से इलाज कराया, लेकिन बीमारी के मूल कारण का पता नहीं चल पाया था। हाल ही में उन्होंने रिम्स निदेशक एवं न्यूरोसर्जन प्रो. (डॉ.) राजकुमार की ओपीडी में परामर्श लिया। जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में एक बड़े ट्यूमर की पुष्टि हुई। इस ऑपरेशन के बाद डॉ राजकुमार ने बताया कि यह जितना बड़ा ट्यूमर मिला है उसको निकलना बेहद मुश्किल होता है। अगर एक भी कट लग जाता तो आधा शरीर पैरालिस हो जाता है। इसलिए यह बेहद सफल ऑपरेशन था।
बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 13, 2025 05:32:31Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह का डीडीसी कार्यालय और लायन ऑर्डर को माफियाओ ने कर लिया है हैक।
वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर के राजद कार्यालय भभुआ में राजद के रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। जहां उन्होंने कैमूर में बिगड़ते लायन ऑर्डर पर सरकार को घेरा। कहा कि डीडीसी कार्यालय पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाएं सारे माफियाओं द्वारा हैक कर लिया है।
रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजीत सिंह ने कहा जिले का प्रशासनिक व्यवस्था और लाइन ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मनरेगा के तहत पेड़ों की सुरक्षा के नाम पर कीटनाशक और फर्टिलाइजर की करोड़ों रुपए की अवैघ निकासी हो रही है। यह बहुत बड़ा घोटाला है। इसको लेकर हर बार बीस सूत्री में आवाज उठता था लेकिन इस बार के बीच सूत्री की बैठक में उसको प्रोसिडिंग से गायब कर दिया गया। डीडीसी कार्यालय को मनरेगा माफिया के द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। इसको देखकर लगता है कि इसके चपेट में डीएम और प्रभारी मंत्री भी हैं। लाइन ऑर्डर कैमूर का शराब तस्कर और नशा का कारोबार करने वाले माफियाओं के गिरफ्त में आ चुका है। पानी उपलब्ध रहते हुए किसानों को पटवन के लिए पानी नहीं मिल रहा। किसानों का युवाओं का हाल माफिया गिरफ्त में कर रखा है। लिच्छवी भवन में नगर निगम का डेढ़ करोड़ रूपया लगाकर विकास के नाम पर लूट लिया गया है। वहां पानी टपक रहा है ना ही बाथरूम फंक्शनल है एयर कंडीशन काम नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री जी का दिमाग खराब हो गया है।
रामगढ़ विधानसभा के विधायक अशोक सिंह के घर से उनकी गाड़ी गायब चोरों द्वारा कर ली गई। यहां के जिला पुलिस ने बिना प्राथमिकी दर्ज किए हुए 24 घंटे के अंदर 100 किलोमीटर दूर यूपी से बरामद कर लिया और अपराधी भी गिरफ्तार हो गया, 2021 में शराब तस्करी में पटना मोड़ मोहनिया उत्पाद के पुलिस कर्मियों को रिवॉल्वर दिखाकर भागा था। वही अपराधी विधायक की गाड़ी चोरी में पकड़ाया। उसको जेल भेजने की जगह छोड़ दिया गया। उस अपराधी को रामगढ़ पुलिस 15 दिन के अंदर दो बार पकड़ती है और उसको छोड़ देती है। हमारी सरकार से मांग है पूरे मामले की जांच हो और उसमें नीचे से लेकर ऊपर तक कारवाई है।
बाइट - अजीत सिंह - रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 13, 2025 05:32:24Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में इन दिनों हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात शहर में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं डुमरा थाना क्षेत्र के बेरवास गांव में एक किसान की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों हत्याएं जमीनी विवाद में की गई है। अहले सुबह बेरवास गांव से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक राघव कुमार खेत पटवन के लिए अपने डेरा पर सोए हुए थे। इसी बीच अपराधियों ने चाकू से वार कर इनकी हत्या कर दी।
बाइट - आलोक कुमार साइबर डीएसपी
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 13, 2025 05:32:18Ujjain, Madhya Pradesh:
सात बार चाकू से हमला करने के बाद युवक को छत से नीचे फेंका।
नस कट जाने से युवा के का खून अधिक मात्रा में बहा।
युवक को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे इंदौर रेफर किया गया।
आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मै ले लिया है
बताया जा रहा है कि घायल युवक पास में रहने वाली एक युवती से बात करता था और आज उसे अपने घर पर बुलाया था इसी बात से नाराज होकर युवती के भाई और उसके साथी ने मिलकर युवक को अपने घर की छत पर बुलाया और उससे मारपीट की चाकू से वार किया ईंट से मारा फिर भी युवक नहीं मारा तो उसे छत से नीचे फेंक दिया। युवक का नाम आकाश वासेन उर्फ छोटू बताया जा रहा है जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि प्राण घातक हमले में प्रकरण दर्ज करने के बाद दोनों ही आरोपी अभिषेक और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बाइट -थाना प्रभारी तरुण कुरील
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 13, 2025 05:32:12Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी के रामपुरा में पुरानी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, वही इस पूरी लड़ाई का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग महिलाओं को मारते हुए नजर आ रहे है, वही पीड़ित पक्ष ने भिवाड़ी थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है, पीड़ित जावेद ने पुलिस एफआईआर में बताया कि उसके पड़ोसी आमीन और उसके बेटों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की हमलावरों ने उसकी पत्नी के साथ भी बेरहमी से मारपीट करते हुए बीच सड़क पर उसकी लज्जा भंग दी, इस मारपीट में उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई है, वही पुलिस ने नामजद मामला दर्ज करते हुए अब इस पूरे सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:32:07Jhalawar, Rajasthan:
मिश्रौली (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के मिश्रौली थाना पुलिस ने राजगढ़ माल क्षेत्र में खेत में अवैध रूप से उगाए गए मादक पदार्थ गांजे के 10 किलो वजनी कुल 15 पौधे बरामद किए है। मामले में पुलिस ने खेत मालिक जोरावर केवट निवासी राजगढ़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:32:01Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़)
झालावाड़ के सदर थाना पुलिस ने जरेल तथा तीतरवासा कंजर डेरा में छापेमारी की और मौके से 75 लीटर अवैध हथकढ़ कच्ची शराब तथा करीब 2 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया। हालांकि शराब माफिया मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:31:55Jhalawar, Rajasthan:
सुनेल (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र में गुराड़िया के समीप तलाई में नहाने गए 2 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक आकाश भील और रोहित मेघवाल को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
1
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:31:46Jhalawar, Rajasthan:
उन्हेल (झालावाड़)
झालावाड़ जिले उन्हेल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से पानी मिला पेट्रोल मिलने की ग्राहकों द्वारा शिकायत मिली है। हालांकि पेट्रोल पंप संचालक द्वारा 10 प्रतिशत एथेनॉल होने का दावा किया गया है। लेकिन रसद विभाग की उदासीनता से पेट्रोल उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहे।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 13, 2025 05:31:38Jhalawar, Rajasthan:
चौमहला (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के चौमहला के अंडर पास के समीप बना गड्ढा हादसों का कारण बन हुआ है। देर रात को भी एक नंदी की खुले गड्डे में गिरने से मौत हो गई। रेलवे विभाग की लापरवाही से वाहन चालक और राहगीर निरंतर हादसों का शिकार हो रहे है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 05:31:32Jalore, Rajasthan:
रानीवाडा -जालोर
जालोर जिले में रानीवाड़ा-भीनमाल मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार देर रात आलड़ी चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 8 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व गौरक्षक बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा संभवतः एक निजी बस से हुआ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व गौरक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 13, 2025 05:31:26Alirajpur, Madhya Pradesh:
सांसद अनीता नागर सिंह चौहान की सादगी भरी झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर रतलाम एक दिवसीय दौरे पर निकली सांसद अनीता नागर सिंह चौहान का सादगी भरा रूप देखने को मिला, सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने सड़क पर भुट्टे की छोटी सी दुकान पर रुक कर एक महिला से संवाद कर भुट्टे सेकते नजर आई,भुट्टे सेकते समय सांसद अनीता ने महिला से उसका हाल-चाल जाना और पूछा कि इस दुकान में भुट्टे सेकने के लिए लकड़ी कहां से लाते हो, सांसद ने महिला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी महिलाओं का हौसला हमारे लिए समाज की असली ताकत है
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 05:31:20Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- होलावास(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के होलावास में भौमिया बाबा मंदिर से एक कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 500 से अधिक महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। यात्रा की शुरुआत मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ हुई।
कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ गाँवों के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 05:31:13Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना जिला अस्पताल में दिखा अजीबो गरीब मामला ,
परिजनों ने अस्पताल परिसर में पेड़ से खून की बोतल टांगकर महिला पर चढ़ाई ,
महिला के शरीर में दो ग्राम खून देख डॉक्टर भी हुए हैरान ,
डॉक्टरों ने खून की बोतल लगाकर महिला को तत्काल किया था ग्वालियर रेफर ,
बीमार महिला और परिजन ग्वालियर जाने को नहीं थे राजी ,
सबलगढ़ पूंछरी गांव निवासी पुष्पा नामक महिला को है रक्त स्राव की बीमारी ,
परिजन बीमार महिला का पहले भी मुरैना , ग्वालियर करा चुके है इलाज ,
शरीर में खून बहुत कम होने से बीमार महिला पड़ रही थी अधिक पीली ,
परिजनों ने महिला को ठीक कराने ओझा के पास जाकर झाड़ फूंक का भी लिया सहारा ,
अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी और लोगों के समझाने के बाद बीमार महिला और परिजन हुए ग्वालियर जाने राजी ,
डॉक्टरों ने एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराकर बीमार महिला को ग्वालियर अस्पताल पहुंचाया ,
0
Share
Report