Back
Sant Ram
South West Delhi110043blurImage

पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात झपटमार

Sant RamSant RamSept 20, 2024 10:41:15
New Delhi, Delhi:

पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 2 कुख्यात झपटमारों को तिलक नगर के मुखर्जी पार्क से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम दलीप उर्फ जस्सी और जसमीत उर्फ विक्की है। ये दोनों तिलक नगर के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल, चोरी की एक स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक को बरामद किया है। इनके ऊपर चोरी व झपटमारी सहित 15 मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 2 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 20, 2024 10:10:57
New Delhi, Delhi:
मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को द्वारका मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम राजकुमार है जो नांगलोई का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक बटनदार चाकू बरामद किया है। इसकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने एक मामले को सुलझाने का दावा किया है।
1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका में रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्टल बरामद

Sant RamSant RamSept 20, 2024 07:13:07
New Delhi, Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने द्वारका सेक्टर-14 से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नितेश उर्फ बाबा और नीरज उर्फ गौरव नाम के ये अप हरियाणा के रहने वाले हैं। इन्होंने द्वारका के एक ट्रांसपोर्टर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक लूटी हुई बाइक बरामद की है। दोनों पर पहले से ही लूटपाट, जान लेने का प्रयास और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका में ATS पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 3 दुपहिया वाहन बरामद

Sant RamSant RamSept 20, 2024 07:08:32
New Delhi, Delhi:

द्वारका जिले की ATS पुलिस ने सेक्टर-3 से एक ऑटो लिफ्टर राहुल पांडेय को गिरफ्तार किया है। राहुल नांगलोई के नंगली विहार एक्सटेंशन का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। राहुल पर पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

15 साल से हत्या मामले में फरार चल रहा बदमाश आया क्राइम ब्रांच के पकड़ में

Sant RamSant RamSept 19, 2024 07:01:32
New Delhi, Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को वेस्ट बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम अहमद अली है जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ साल 2009 में दिल्ली स्वरूप नगर थाने में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला दर्ज़ हुआ था जिसके चलते यह पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। कोर्ट द्वारा इसे साल 2009 में ही भगौड़ा घोषित किया गया था।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

सागरपुर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात झपटमारों को किया गिरफ्तार, 4 सोने की चेन बरामद

Sant RamSant RamSept 19, 2024 06:33:16
New Delhi, Delhi:
सागरपुर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात झपटमारों को सागरपुर के गीतांजलि पार्क से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान अवदेश कुमार निवासी नजफगढ़ नंगली विहार ,एलेक्जैंडर निवासी पालम और अमित कुमार निवासी मोहन गार्डन के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई चार सोने की चेन और चोरी की 2 बाइक बरामद की है। इनके ऊपर पहले से चोरी ,लूटपाट और झपटमारी सहित 100 मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 14 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।
1
Report
South West Delhi110043blurImage

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े चोरी के मोबाइल बेचने वाले 3 सप्लायर, 60 मोबाइल बरामद

Sant RamSant RamSept 19, 2024 06:23:58
New Delhi, Delhi:

दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने डाबड़ी से चोरी के मोबाइल बेचने वाले 3 सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के निवासी मोरजेन हुसैन व मिठू शेख और बांग्लादेशी मोहम्मद आसिक शामिल हैं। जिनके पास से 60 महंगे चोरी के मोबाइल बरामद हुए। आरोपियों पर पहले से ही विभिन्न राज्यों में चोरी के मामले दर्ज हैं। मोरजेन हुसैन को 2012 में फेक करेंसी मामले में NIA द्वारा गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपी चोरी के मोबाइल नेपाल व बांग्लादेश में सप्लाई करते थे।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

साउथ वेस्ट ATS पुलिस की गिरफ्त में आए 2 शराब तस्कर, 20 कार्टन अवैध शराब बरामद

Sant RamSant RamSept 19, 2024 06:05:55
Delhi, Delhi:

साउथ वेस्ट की ATS पुलिस ने 2 शराब तस्करो को नसीरपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्करो के नाम अनिल कुमार और राजकुमार है ये दोनों महिपालपुर के रहने वाले। पुलिस ने इनके पास से 20 कार्टन अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल की गई 2 स्कूटी को बरामद किया है। इनके ऊपर पहले से ही अवैध शराब तस्करी के कई मामले दर्ज़ है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

राजौरी गार्डन पुलिस ने झपटमारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 17, 2024 07:43:46
New Delhi, Delhi:

राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने द्वारका मोड़ से दो झपटमारों, नूर मोहम्मद और सन्नी उर्फ संजय को गिरफ्तार किया। ये दोनों मोहन गार्डन के सैनिक एन्क्लेव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 3 चुराई गई स्कूटी, 2 बाइक और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों पर पहले से ही वाहन चोरी और झपटमारी के 52 मामले दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से 9 मामलों को सुलझाया गया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका जेलबेल सेल की गिरफ्त में आया एक शराब तस्कर, अवैध शराब बरामद

Sant RamSant RamSept 17, 2024 07:43:17
New Delhi, Delhi:

द्वारका ज़िले की जेलबेल सेल ने एक शराब तस्कर को ककरोला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर दिल्ली के फतेहपुर बेरी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 2550 क्वार्टर अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को बरामद किया है। इसके ऊपर पहले से ही चोरी व एक्साइज एक्ट सहित 11 मामले दर्ज़ है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

पश्चिम जिला एंटी नारकोटिक्स ने 2 महिला गांजा तस्करों को दबोचा

Sant RamSant RamSept 17, 2024 07:41:20
New Delhi, Delhi:

पश्चिम ज़िले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 2 महिला गांजा तस्करों को नारायणा से गिरफ्तार किया है। ये दोनों रघुबीर नगर की जेजे कॉलोनी की रहने वाली है। पुलिस ने इनके पास से फाइन क्वालिटी का 5 किलो 253 ग्राम गांजा बरामद किया है। इनके ऊपर पहले से ही गांजा तस्करी के कई मामले दर्ज़ है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

मोती नगर थाना पुलिस ने 2 वाहनचोरों को किया गिरफ्तार, 5 दुपहिया वाहन बरामद

Sant RamSant RamSept 17, 2024 07:39:45
New Delhi, Delhi:

मोती नगर थाना पुलिस ने 2 वाहन चोरों को कर्मपुरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान दीपक कुमार निवासी कर्मपुरा और आज़ाद उर्फ़ स्टैनली निवासी चन्दर विहार के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार स्कूटी व एक बाइक को बरामद किया है। इनके ऊपर पहले से ही वाहन चोरी के कई मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने 5 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

दिल्ली पुलिस ने मिर्ची गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 16, 2024 09:24:51
New Delhi, Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 करोड़ की ज्वेलरी लूटने के मामले में वांछित मिर्ची गैंग के एक बदमाश को पालम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीत सिंह है, जो नजफगढ़ के गोपाल नगर का निवासी है। पुलिस ने पहले ही इसके 6 साथियों को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अजीत सिंह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था और कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया गया था।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

पश्चिम ज़िले की AATS ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया

Sant RamSant RamSept 16, 2024 09:08:13
New Delhi, Delhi:

पश्चिम ज़िले की एंटी ऑर्गनाइज्ड क्राइम टीम (AATS) ने पंजाबी बाग के अरिहंत नगर से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सचिन गांधी, यश गुप्ता, नितिन अरोड़ा, अनंत अग्रवाल, करन बिष्ट, हरकीरत सिंह, और आर्यन मिश्रा शामिल हैं, जो मोतीनगर, विकासपुरी और अशोक विहार के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये नकद और 260 प्लेइंग कार्ड्स बरामद किए हैं। सभी आरोपियों पर पहले से ही गैंबलिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका एंटी बर्गलरी सेल ने सेंधमारी में लिप्त नामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 3 मोबाइल बरामद

Sant RamSant RamSept 16, 2024 07:52:49
New Delhi, Delhi:

द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने सेंधमारी के आरोप में एक नामी बदमाश साहिल को उत्तम नगर के सफेदा पार्क से गिरफ्तार किया है। साहिल, जो डाबड़ी के सीतापुरी का निवासी है, के पास से पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल, एक वाटर मीटर और 24 पैकेट सिगरेट बरामद किए हैं। साहिल पर पहले से हत्या का प्रयास और सेंधमारी सहित सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा वाहनचोरी व झपटमारी में लिप्त बदमाश

Sant RamSant RamSept 15, 2024 09:22:56
New Delhi, Delhi:

पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने तिलक नगर के मुखर्जी पार्क से वाहन चोरी और झपटमारी में लिप्त बदमाश राहुल उर्फ हथौड़ा को गिरफ्तार किया है, जो उत्तम नगर के शिव विहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की तीन स्कूटी और एक बाइक बरामद की है। राहुल पर पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 9 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

पश्चिम जिले की AATS पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 138 कार्टन अवैध शराब बरामद

Sant RamSant RamSept 15, 2024 09:20:09
New Delhi, Delhi:

पश्चिम जिले की AATS पुलिस ने पंजाबी बाग अंडरपास से एक शराब तस्कर लक्ष्मी नारायण झा उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया है जो पटेल नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 138 कार्टन अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा पिकअप वाहन बरामद की है। आरोपी पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

दिल्ली में 7 करोड़ की ठगी करने वाले बाप-बेटे पुणे से गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 15, 2024 09:18:08
New Delhi, Delhi:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोयला डेयरी इलाके में 200 लोगों से 7 करोड़ की ठगी करने वाले बाप-बेटे को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविंदर कुमार पांडेय और प्रसून पांडेय हैं जो दिल्ली के गोयला डेयरी के रहने वाले हैं। रविंदर पांडेय पर पहले से ही 2 और उसके बेटे प्रसून पांडेय पर 1 मामला दर्ज है। दोनों ने दोगुना ब्याज देने का झांसा देकर लोगों से पैसे जमा करवाए और फिर अपनी प्रॉपर्टी बेचकर 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

दादा बूढ़ा मेले में स्नैचिंग के चलते 4 महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 14, 2024 10:27:21
New Delhi, Delhi:

जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने नजफगढ़ के ढांसा गांव से दादा बूढ़ा मेले में चेन स्नैचिंग के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में 4 महिलाएं तथा 1 पुरुष शामिल हैं। महिलाएं बुराड़ी और बदरपुर बॉर्डर की रहने वाली हैं, जबकि एक आरोपी युवक ढांसा गांव का निवासी है। पुलिस ने 3 सोने की चेन, एक स्कॉर्पियो कार और एक स्कूटी बरामद की। आरोपी युवक पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें जान लेने का प्रयास और लूटपाट शामिल हैं। सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

35 झपटमारी मामलों में शामिल बदमाश द्वारका जेलबेल सेल के हत्थे चढ़ा

Sant RamSant RamSept 14, 2024 10:24:05
New Delhi, Delhi:

द्वारका जिले की जेलबेल सेल ने झपटमारी के मामलों में फरार चल रहे बदमाश रोहित पाल उर्फ मेंटल को ककरोला से गिरफ्तार कर लिया। रोहित पाल, जो उत्तम नगर के विश्वास पार्क का निवासी है, पर पहले से ही झपटमारी के 35 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2017 में द्वारका नॉर्थ थाने में झपटमारी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा। इस गिरफ्तारी से अब उसके खिलाफ चल रहे मामलों में न्याय की राह खुली है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

स्नैचिंग के 56 मामलों में शामिल बदमाश द्वारका AATS के हत्थे चढ़ा

Sant RamSant RamSept 14, 2024 10:22:29
New Delhi, Delhi:

द्वारका जिले की AATS पुलिस ने स्नैचिंग के 56 मामलों में फरार चल रहे बदमाश सुनील उर्फ सन्नू को डाबड़ी के महावीर एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया। सुनील, जो महावीर एन्क्लेव का निवासी है, पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके खिलाफ साल 2008 में दिल्ली कैंट थाने में एक स्नैचिंग मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा। पटियाला कोर्ट के जज अशोक कुमार ने उसे साल 2017 में भगौड़ा घोषित किया था। 

1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा एक शराब तस्कर, 45 कार्टन अवैध शराब बरामद

Sant RamSant RamSept 13, 2024 13:26:19
New Delhi, Delhi:
द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक शराब तस्कर को द्वारका के विपिन गार्डन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर का नाम अमन है जो झज्जर सिले के छारा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 45 कार्टन अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को बरामद किया है। इसके ऊपर पहले से ही एक्साइज एक्ट का एक मामला दर्ज़ है।
1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 2 नामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 13, 2024 12:08:57
New Delhi, Delhi:

द्वारका ज़िले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने झपटमारी में लिप्त 2 नामी बदमाशों को द्वारका सेक्टर -6 के मनिपाल हस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। ये दोनों डाबड़ी के महावीर एन्क्लेव के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई एक सोने की चेन व एक बाइक को बरामद किया है। ये दोनों डाबड़ी थाने के नामी बदमाश है और इनके ऊपर पहले से ही चोरी, झपटमारी और लूटपाट सहित 50 मामले दर्ज़ है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामलो को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

दिचाऊं कलां गांव के खेतों में बारिश का पानी भरने से फसल हुई बर्बाद

Sant RamSant RamSept 13, 2024 12:03:26
New Delhi, Delhi:

नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव के खेतों में बारिश का पानी भरने से किसानो की सारी फसल बर्बाद हो गई है। किसानो ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से ख़राब हुई फसल का मुवावज़ा देने की मांग की है। गौरतलब है की दिल्ली में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते दिचाऊं कलां गांव के काफी खेतो में बारिश का पानी भर गया है, जिसके चलते कई एकड़ में लगाई गई किसानो की फसल बर्बाद हो गई है। फसलों की बर्बादी को देख किसानों का दर्द छलक रहा है। खेतों में खड़ी फसल पानी में डूब गई है। किसानों को काफी परेशानी हो रही है।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, 30 बोतल विदेशी शराब बरामद

Sant RamSant RamSept 13, 2024 01:51:24
New Delhi, Delhi:

पश्चिम जिले की AATS पुलिस ने शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल दुबे (दुर्गापुरी) और अमन भंडारी (शालीमार बाग) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 30 बोतल विदेशी शराब और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तस्कर विदेशी शराब की सप्लाई देने आने वाले हैं।

1
Report
South West Delhi110043blurImage

द्वारका में 40 लाख की जाली जेवेलरी ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Sant RamSant RamSept 13, 2024 01:49:20
New Delhi, Delhi:

द्वारका साउथ थाना पुलिस ने जेवेलरी के जाली बिल बनाकर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को द्वारका सेक्टर-11 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश सिंह (उत्तम नगर) और दीपक (ख्याला) के रूप में हुई है। दोनों ने कंपनी के रजिस्टर्ड ग्राहकों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर करीब 40 लाख रुपये की जेवेलरी ठग ली थी। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से ठगी के मामले को सुलझाने का दावा किया है।

1
Report