दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने द्वारका सेक्टर-14 से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नितेश उर्फ बाबा और नीरज उर्फ गौरव नाम के ये अप हरियाणा के रहने वाले हैं। इन्होंने द्वारका के एक ट्रांसपोर्टर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक लूटी हुई बाइक बरामद की है। दोनों पर पहले से ही लूटपाट, जान लेने का प्रयास और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है।