
पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात झपटमार
पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 2 कुख्यात झपटमारों को तिलक नगर के मुखर्जी पार्क से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम दलीप उर्फ जस्सी और जसमीत उर्फ विक्की है। ये दोनों तिलक नगर के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल, चोरी की एक स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक को बरामद किया है। इनके ऊपर चोरी व झपटमारी सहित 15 मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 2 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
द्वारका में रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 2 अवैध पिस्टल बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने द्वारका सेक्टर-14 से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नितेश उर्फ बाबा और नीरज उर्फ गौरव नाम के ये अप हरियाणा के रहने वाले हैं। इन्होंने द्वारका के एक ट्रांसपोर्टर से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक लूटी हुई बाइक बरामद की है। दोनों पर पहले से ही लूटपाट, जान लेने का प्रयास और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका में ATS पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 3 दुपहिया वाहन बरामद
द्वारका जिले की ATS पुलिस ने सेक्टर-3 से एक ऑटो लिफ्टर राहुल पांडेय को गिरफ्तार किया है। राहुल नांगलोई के नंगली विहार एक्सटेंशन का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। राहुल पर पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।
15 साल से हत्या मामले में फरार चल रहा बदमाश आया क्राइम ब्रांच के पकड़ में
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को वेस्ट बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बदमाश का नाम अहमद अली है जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ साल 2009 में दिल्ली स्वरूप नगर थाने में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला दर्ज़ हुआ था जिसके चलते यह पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था। कोर्ट द्वारा इसे साल 2009 में ही भगौड़ा घोषित किया गया था।