Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
South West Delhi110043

इंद्रपुरी पुलिस ने लूटपाट के आरोपी को किया गिरफ्तार

Sept 09, 2024 09:52:01
New Delhi, Delhi

इंद्रपुरी थाना पुलिस ने लूटपाट के एक आरोपी को सागरपुर के गीतांजलि पार्क से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम कुणाल सिंह है जो यूपी के औरैया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से लूटे हुए 20 हजार रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक मामले को सुलझाने का दावा किया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Nov 12, 2025 07:07:20
Dehradun, Uttarakhand:में मेदनीपुर- बद्रीपुर ग्राम पंचायत का मामला है जहां कुछ समय पहले हरियाणा से आया एक परिवार गांव में बस गया। इसके बाद स्थानीय युवक बबलू ने इन लोगों से महज 1500 रूपये ब्याज पर लिए थे। आरोप है कि दबंगों ने ब्याज के लाखों रुपए बताकर उसकी जमीन हड़प ली। अब जबरन हड़पी जमीन पर रास्ता न होने के कारण बॉक्सा जनजाति समाज के सुरेंद्र के घर पर हमला कर जमीन कब्जाने की कोशिश की गई। हालांकि बॉक्सा जनजाति का कोई व्यक्ति अपनी जमीन जनजाति के बाहर बेच नहीं सकता और बाहर का कोई व्यक्ति भी जमीन नहीं खरीद सकता, फिर भी दबंगों ने इससे जमीन कैसे खरीदी, यह सवाल बना हुआ है। सरकार भूम mafियाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई में देरी से दबंगों के हौसले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 12, 2025 07:06:35
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली/ उत्तराखंड दिल्ली में हुई बम ब्लास्ट की घटना के बाद हाई अलर्ट को देखते हुए श्री बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से 7th असम रेजीमेंट, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन तथा SDRF टीम द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मंदिर परिसर, तप्तकुण्ड, घाटों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की गई। संभावित आपात स्थितियों से निपटने, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया गया तथा सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय के साथ इस अभियान में भाग लिया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 12, 2025 07:04:41
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू Exclusive मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए जैश से हुई थी शाहीन को फंडिंग शाहीन सहारनपुर और हापुड़ में मिनी रिक्रूट-कमांड सेंटर के लिए कोई ऐसी जगह ढूंढ रही थी जो शहर से थोड़ा बाहरी इलाके में हो और वहां लोगो की गतिविधियां कम हो। शाहीन इस सेन्टर में अंदर आतंकी ट्रेनिंग देती और बाहर एंजियो यानी संस्था का काम दिखाया जाता। मौजूदा समय मे चल रही कुछ संस्था से इसके लिए बाकायदा संपर्क भी किया था शाहीन ने म muslim गरीब लड़कियों की पढ़ाई और गरीबो का इलाज कराने के लिए फाउंडेशन बनाने की तैयारी थी ताकि टेरर फंडिंग में आने वाला पैसा जांच एजेंसियों की रडार पर नही आता पिछले 6 महीने से शाहीन सेन्टर को बनाने के लिए तैयारी कर रही थी सेन्टर में कुल 10 बड़े कमरे और एक तहखाने में बड़ा सा ट्रेनिंग हाल बनाने की तैयारी थी इसके लिए बाकायदा बड़ी जगह ढूंढी जा रही थी इस सेन्टर में जैमर का प्रयोग होता ताकि ट्रेनिंग करने वाली लड़कियाँ सोशल मीडिया से दूरी रखे और मकसद से भटके न इस सेन्टर में समय समय पर जैश के आतंकियों को कभी मौलवी तो कभी प्रबुद्ध वर्ग का बता कर उनके लेक्चर कराए जाते ताकि वो ट्रेनिंग करने वाली लड़कियों को जिहाद की तरफ पूरी तरह से धकेल सके। इस सेन्टर में आतंकी ट्रेनिंग लेने आनी वाली महिलाओं को मुंतजिमा नाम दिया जाता केवल ट्रेनिंग सेंटर में बाहरी हिस्से में ही अस्थायी दवाखाना और मुस्लिम छोटी लड़कियों के लिए स्कूल खोला जाता बाकी के हिस्से में होस्टल होता जिसमे ट्रेिनिंग करने वाली लड़कियां रहती। यही लड़कियां शिफ्ट के अनुसार अस्थायी दवाखाना में काम करती और स्कूल में छोटी बच्चियों को पढ़ाती भी
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Nov 12, 2025 07:03:57
Balotra, Rajasthan:जिला बालोतरा करीब छह माह से चले आ रहे सियासी खींचतान और कानूनी रस्साकशी के बाद आखिरकार बालोतरा पंचायत समिति के बहुचर्चित प्रधान प्रकरण पर विराम लग गया। बुधवार अलसुबह भगवतसिंह ने पुनः पंचायत समिति प्रधान का पदभार ग्रहण किया। यह कार्रवाई राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में की गई。 जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने पिछले दिनों इस मामले में स्पष्ट आदेश जारी करते हुए प्रशासन को भगवतसिंह को प्रधान पद का कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए थे और साथ ही पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा था। आज इसी आदेश की पालना में अधिकारियों ने आनन-फानन में पदभार सौंपने की औपचारिकता पूरी की。 उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण को लेकर पिछले छह महीनों से पंचायत समिति क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बनी हुई थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तकरार चल रही थी, वहीं मामला अदालत की दहलीज तक पहुंच गया था। आज हाईकोर्ट में इस मामले की अवमानना याचिका पर भी सुनवाई प्रस्तावित है。 भगवतसिंह के पदभार संभालने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया और कहा कि सत्य की हमेशा विजय होती है। वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब संबंधित विभाग हाईकोर्ट में अपनी पालना रिपोर्ट पेश करेगा。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 12, 2025 07:03:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top