Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

दिल्ली में लूट की वारदात: दो बदमाश गिरफ्तार, नगद और बाइक बरामद

RKRakesh Kumar
Nov 20, 2025 14:30:57
Delhi, Delhi
विजुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट, लूटपाट की वारदात को लोगों ने मिलकर किया नाकाम,दो गिरफ्तार। यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस के वेलकम थाने की टीम ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी नकदी4,47,290 रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। जिला उपायुक्त ने बताया कि 18 नवंबर की दोपहर को वेलकम पुलिस को 100 फुटा रोड पर लूट की एक घटना की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता हिमांशु (20) ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी फर्म में कैशियर के रूप में काम करता है और कंपनी की नकदी बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उससे कैश बैग छीनने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों के समय पर हस्तक्षेप के कारण नकदी वाला बैग सुरक्षित बच गया, और बदमाश घबराकर मौके से भागने लगे। भागते समय वे अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की । जांच टीम ने मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिल और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों पहचान कर ली वहीं लूट की वारदात की कोशिश करने वाले दोनों आरोपियों शिवम (24) और आशुतोष कश्यप (22) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दिल्ली के कीर्ति नगर के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे जानते थे कि पीड़ित कैश कलेक्शन एजेंट है और उसे आसान निशाना समझकर लूटने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4,47,290 रुपए की पूरी नकदी बरामद कर ली है। आगे की जांच जारी है, और पुलिस इन अपराधियों के अन्य सहयोगियों और इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इन मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी With the arrest of two accused persons, the team of PS Welcome has solved the robbery incident. The robbed cash amounting to ₹4,47,290/- and the motorcycle used in the commission of the crime have been recovered. On 18.11.25, in the afternoon, a robbery incident was reported at PS Welcome. Upon reaching the spot on 100 Foota Road, the complainant, Himanshu (20 years), S/o Gulshan Kumar, R/o Shahdara, reported that he works in a private firm and was on his way to deposit the company’s cash in a bank when two persons on a motorcycle attempted to rob him. However, due to timely public intervention, the bag containing the cash was saved. A motorcycle bearing registration No. DLSJ 7288 (TVS RTR Apache 180) was recovered from the scene of the crime. Accordingly, a case under Sections 309(6)/317(2)/3(5) BNS was registered at PS Welcome and investigation was taken up. During the course of investigation, a team led by Inspr. Rupesh Khatri, SHO/PS Welcome, traced and arrested the two accused involved in the crime. They were identified as Shivam (24 years), S/o Sushil Kumar, R/o Kartar Nagar, Delhi, and Ashutosh Kashyap (22 years), S/o Pramod Kumar, R/o Kartar Nagar, Delhi. During sustained interrogation, they admitted to committing the crime and revealed that they were aware that the victim was a cash collection agent, and attempted the robbery considering him a soft target.Further investigation in the case is in progress.
151
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 15:53:13
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने बताया 17 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे वह खेत पर गया हुआ था और उसकी पत्नी स्कूल में खाना बनाने के लिए गई थी। इसी बीच उसकी 17 वर्षीय पुत्री कहीं लापता हो गई। पिता के अनुसार उसने अपनी पुत्री को सभी नाते रिश्तेदारों के यहां ढूंढा परंतु उसका कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे बताया किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है
106
comment0
Report
Nov 20, 2025 15:52:08
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर हाईवे पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे एक तेज रफ्तार कर में बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गया। उसे मामूली चोटे आई। उधर से गुजर रहे अध्यापक एवं भाजपा नेता आनंद गुप्ता निवासी दिलेर गंज ने एक्सीडेंट में चोट खाये युवक को उठाया और 112 नंबर पुलिस बुलाकर उसके हवाले किया। पुलिस ने घायल को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया। शिक्षक एवं भाजपा नेता आनंद गुप्ता ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे बताया कि वह जब स्कूल से वापस घर आ रहे थे तो हरियाली बाजार के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और बाइक सवार गिर गया। उन्होंने घटना देखी और तत्काल युवक को उठाया और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।
22
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 20, 2025 15:46:31
23
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 20, 2025 15:46:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के गोला कस्बे में हल्दी कार्यक्रम की सजावट कर रहे एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सजावट के दौरान लोहे का पाइप उठाते वक्त वह छत के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गया. परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोला कस्बे के वार्ड नंबर 18 लोहामंडी के रहने वाले 35 वर्षीय दुर्गेश सैनी उर्फ मंटू, पुत्र सोमनाथ सैनी, गुरुवार दोपहर करीब 11 बजे एक घर में होने वाले हल्दी कार्यक्रम के लिए सजावट का काम कर रहे थे. इसी दौरान वह लोहे का पाइप छत की ओर उठा रहा था, तभी पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया. करंट की चपेट में आते ही दुर्गेश वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और अभी कोई संतान नहीं है. हादसे के बाद पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है。
37
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 20, 2025 15:45:48
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, पहले युवती ने खाया जहर कुछ देर बाद प्रेमी ने भी जहर खाकर की आत्महत्या, दोनों का काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग हरदोई में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पहले युवती ने जहर खाया जिससे उसकी मौत हो गई इसकी जानकारी मिलने पर प्रेमी युवक ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी। प्रेमी युगल की मौत का यह मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के मोहल्ला अशरफ़ टोला की निवासी एक 18 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी जिसके बाद उसके 21 वर्षीय प्रेमी अनूप कुमार निवासी मढिया ने अलीपुर रोड पर स्थित एक बाग में जाकर जहर खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गयी। दोनों की मौत के मामले की सूचना से हड़कंप मच गया और सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों एक ही समुदाय से थे और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था उनके परिवारों के बीच की दूरी मात्र सात किलोमीटर थी युवती का ननिहाल भी लड़के के गांव में ही था, जहां वह पहले पढ़ाई करती थी। दो वर्ष पूर्व वह बेनीगंज में रहने लगी थी। सीओ अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बेनीगंज पर यह सूचना प्राप्त हुई की अशरफ टोला निवासी 18 वर्षीय युवती शिवानी पुत्री प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गई है। तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को यह भी सूचना मिली कि शिवानी के साथ ही एक युवक जिसका नाम अनूप कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी मढ़िया थाना बेनीगंज द्वारा भी विषैला पदार्थ खाया गया है। खोजबीन करने पर अनूप शव पास के ही एक बाग में मिला है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह तथ्य आया है कि अनूप और शिवानी के बीच में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। बाइट-अजीत चौहान,सीओ हरियांवा हरदोई
16
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 20, 2025 15:45:31
Delhi, Delhi:दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में ‘सोनिया विहार ऑनशोर सुविधा परियोजना’ की प्रगति को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक बैठक में IWAI, DDA, दिल्ली जल बोर्ड और DTTDC के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद बैठक में ऑनशोर सुविधा, रिवर टूरिज़्म कॉरिडोर और प्रस्तावित क्रूज/फेरी सेवा से जुड़ी प्रगति, अनुमतियों, साइट सर्वे और पर्यावरणीय अनुपालन पर विस्तृत चर्चा मंत्रालय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय मजबूत करने, NGT मानकों का पालन करने और सभी कार्य गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए परियोजना के तहत सोनिया विहार में आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जाएँगी, जिनमें टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, रूफटॉप रेस्तरां, सुविनियर शॉप्स, फूड ज़ोन, प्ले जोन, एम्फीथिएटर, यमुना आरती स्थल और यमुना के बीच म्यूज़िकल वॉटर फाउंटेन शामिल होंगे
50
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 15:45:22
Noida, Uttar Pradesh:
48
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 20, 2025 15:33:45
Delhi, Delhi:दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में ‘सोनिया विहार ऑनशोर सुविधा परियोजना’ की प्रगति को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक बैठک में IWAI, DDA, दिल्ली जल बोर्ड और DTTDC के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद बैठक में ऑनशोर सुविधा, रिवर टूरिज़्म कॉरिडोर और प्रस्तावित क्रूज/फेरी सेवा से जुड़ी प्रगति, अनुमतियों, साइट सर्वे और पर्यावरणीय अनुपालन पर विस्तृत चर्चा मंत्रालय ने सभी विभागों को आपसी समन्वय मजबूत करने, NGT मानकों का पालन करने और सभी कार्य गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए परियोजना के तहत सोनिया विहार में आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जाएँगी, जिनमें टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, रूफटॉप रेस्तरां, सुविनियर शॉप्स, फूड ज़ोन, प्ले जोन, एम्फीथिएटर, यमुना आरती स्थल और यमुना के बीच म्यूज़िकल वॉटर फाउंटेन शामिल होंगे
61
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 20, 2025 15:33:32
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। सुरतिहवा चौराहे के पास राम जानकी मार्ग पर एक तेज रफ्तार टेलर वाहन ने सड़क पार कर रहीं 22 वर्षीय शिक्षिका रिया दुबे को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रिया दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। रिया दुबे ग्राम नीबी सैनी की रहने वाली थीं और एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेलर वाहन नंबर BR 03 G 8392 तेज रफ्तार में था और रिया सड़क पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही बड़हलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने दुर्घटना वाले वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी चंद्र भान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चालक की पहचान, लापरवाही और गति संबंधी पहलुओं की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरतिहवा चौराहे पर यातायात नियंत्रण, स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
135
comment0
Report
Advertisement
Back to top