दिल्ली पुलिस का फ्लैग मार्च, तुर्कमान इलाके में फ्लैग मार्च
दिल्ली के तुर्कमान इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने संवेदनशील गलियों और मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त की। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। फ्लैग मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और असामाजिक तत्वों में डर पैदा करना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|