Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर गोगी-खर्खाड़ी के दो शातिर गिरफ्तार; क्रिप्टो धोखाधड़ी का खुलासा
NSNeeraj Sharma
Oct 09, 2025 02:51:03
Delhi, Delhi
त्योहारों के सीजन में जहां दिल्ली पुलिस चौकसी बढ़ाए हुए है, वहीं बाहरी-उत्तर ज़िले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गोगी गैंग और सोनू खर्खाड़ी गैंग से जुड़े दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। और इतना ही नहीं — जांच में सामने आया कि ये बदमाश पाकिस्तानी नंबरों से क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन कर रहे थे। दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान एक सफेद i20 कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस ने पीछा कर तीन को पकड़ लिया। इनमें दो कुख्यात अपराधी निकले ऋतिक उर्फ बम और चंदन, जो गोगी और सोनू खर्खाड़ी गैंग से जुड़े हुए हैं। ऋतिक कपासेहरा थाने का BC (Bad Character) है और उस पर हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 6 संगीन केस दर्ज हैं। वहीं उसका साथी चंदन भी दो मामलों में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों के पास से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने ऋतिक का मोबाइल खंगाला। मोबाइल में मिले +92 सीरीज़ (पाकिस्तानी) नंबरों और Binance ऐप के चैट स्क्रीनशॉट्स ने पुलिस को हैरान कर दिया। ऋतिक पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा था और फेक लोन ऐप के ज़रिये ठगे गए पैसों को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलवाने का काम करता था। वो विदेशी ठगों को भारतीय UPI IDs उपलब्ध कराता था और हर ट्रांज़ैक्शन पर 5% कमीशन लेता था। इस तरह का अंतरराष्ट्रीय साइबर-गैंग कनेक्शन दिल्ली पुलिस की जांच में पहली बार साफ तौर पर सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड ली हुई है। साथ ही दिल्ली पुलिस अब बाकी फरार आरोपी की तलाश कर रही है, जो बिहार का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में साइबर फ्रॉड और अंतरराष्ट्रीय ट्रांज़ैक्शन के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। अगर सबूत पुख्ता मिले, तो मामला PMLA या UAPA के तहत भी भेजा जा सकता है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं, और आगे के खुलासों का इंतज़ार है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Oct 09, 2025 05:45:35
Shekhpur, Rajasthan:भरतपुर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहुंचे भरतपुर, सर्किट हाउस में भाजपाइयों ने किया स्वागत, नगर निगम द्वारा आयोजित लाभार्थी वितरण समारोह में करेंगे शिरकत, जवाहर नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होगा शिविर, शिविर में विभिन्न योजनाओं के 200 से अधिक लाभार्थियों को पट्टे, चैक आदि का करेंगे वितरण, भाजपा नेताओं व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ, कलक्टर कमर चोधरी ,बीडीए कमिश्नर कनिष्क कटारिया ,नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई भी रहेंगे मौजूद, ZEE MEDIA से खास बातचीत में बोले खर्रा, प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों की फायर सेफ्टी ऑडिट व इलेक्ट्रिक ऑडिट करायेगी सरकार, जिससे इस तरह की घटनाओं की नहीं हो पुनरावर्ती
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 05:44:17
Jalalpur, Uttar Pradesh:जलालपुर, अम्बेडकर नगर। बसखारी रोड पर माँ भगवती का विशाल माता जागरण का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रबंधक सोनू गौड़ के नेतृत्व में आयोजित इस जागरण में दुर्गा माता का विधिवत पूजन भाजपा नेता रुस्तम वर्मा ने किया, जिसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में गायक पंचम परदेशी के भक्ति गानों पर श्रद्धालु झूम उठे। मोनू गौड़, गप्पू गौड समेत युवाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्था की कमान संभाली। भक्तिमय झाँकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधान रामजीत केशरी, सेवाराम यादव, विकाश निषाद, ठाकुर सिंह, राजू बंगाली, रिंकू सिंह, आलोक सिंह, राम संजीवन यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 05:40:39
Patna, Bihar:लोकेशन पटना कल दिल्ली में बैठक थी इसको लेकर के बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम लोग गए थे. हम लोगों ने बिहार में स्क्रीनिंग कमेटी किया स्क्रीनिंग कमेटी के बाद जो हमारे विधानसभा की जितनी सीटे थी. जो हमारे एलाइंस पार्टनर के साथ बैठकर बात हुई वह हमने CEC मे स्क्रीनिंग कर दिया और स्क्रीनिंग के बाद उन विधानसभा और उनके क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूचियां को पूर्ण स्क्रीनिंग हुआ. उसके बाद हमारे नेता राहुल गांधी जी मल्लिकार्जुन खड़गे जी सोनिया जी CEC की बैठक में शामिल हुये. हम लोगों ने उन सभी सीटों पर बात की और मोहर लगा. हम बहुत ही जल्दी उन सीटों के साथ बैठकर के मजबूती से वार्ता करेंगे. सीट शेयरिंग कब तक फाइनल हो जाएगी इसको लेकर के राजेश राम ने कहा कि तालमेल करीब करीब अंतिम रूप में है. कई नई पॉलिटिकल पार्टनर्स है उनके लिए स्पेस रखी जा रही है. उस स्पेस में कौन कैंडिडेट होगा कहां इस पर हम लोग आजकल में बैठकर के क्लियर कर लेंगे. कांग्रेस ने कल वाली लिस्ट फाइनल कर दी जिसको ले करके राजेश राम ने कहा कि हम उन सीटों को फाइनल कर दिया जिसमें हम अपने पार्टनरों के साथ बैठ करके कांग्रेस के विधानसभा कौन-कौन सीटों पर लड़ेगी. वहां कौन-कौन उम्मीदवार होंगे हम CEC के बैठक में उसको पारित कर लिया. मुकेश सहनी कह रहे हैं 14 मिले या 44 मिले डिप्टी सीएम हम ही बनेंगे इसको लेकर के राजेश राम ने कहा कि यह मांगने का हक सब कोई को है कोई भी दल अपनी बातें रखती है उस पर हमारा कोई टिप्पणी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 26/ 11 मुंबई हमले का कार्रवाई क्यों नहीं हुआ देश को जवाब देना चाहिए इसको ले करके राजेश राम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भी कुछ सवाल आए. उस पर भी सवाल आए और सवाल यह था ट्रम्प कहते थे कि हम दो ट्वीट करके युद्ध रुकवा दिया. मांझी कह रहे हैं कि हमको सामान्य जनक सीट नहीं मिलेगा तो चुनाव नहीं लड़ेंगे इसको लेकर के राजेश राम ने कहा कि यह तो वही बताएंगे वह हमारे पार्टनर तो है नहीं. वें हमारे पार्टनर होते तो हम भावनात्मक रूप से समझते लेकिन जो उनकी बातें हैं वह अपने पार्टनर से कह रहे होंगे और अपने पार्टनर से कह रहे हैं और जवाब हमसे खोज रहे तो हम क्या बताएंगे. कांग्रेस कितने सीटों पर मोहर लग गई है इसको लेकर के राजेश राम ने कहा कि उन सभी सीटों पर मोहर लग गई है जिस पर हम मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. बाइट : राजेश राम, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 05:38:40
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 09, 2025 05:38:16
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर विधानसभा चुनाव 2023 में रहे कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस नेता घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी में साझेदारी विवाद का है मामला कारोबारी घासीलाल चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला एक निजी कंपनी, जो पाली, राजस्थान में स्थित है, में साझेदारी को लेकर चल रहा पुराना विवाद 7 अक्टूबर 2025 को हिंसक रूप ले गया जब साझेदार चरण सिंह चौधरी ने घासीलाल चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले चरण सिंह ने घासीलाल से लगभग 35 करोड़ रुपये लिए थे और बाद में पैसे लौटाने से इंकार कर दिया था। बातचीत के बहाने चरण सिंह ने घासीलाल को दफ़्तर बुलाया; कुछ देर बाद चरण सिंह अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचे और पीछे से टेबल उठा कर घासीलाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घासीलाल को तुरंत जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल ले जाया गया।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 09, 2025 05:38:03
Gaya, Bihar:वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण चुनाव में नहीं कर पाते है मतदान , वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने कहा वोट देने का करता है मन , एक वोट से बनती है सरकार और एक वोट से गिरती है सरकार लोकतंत्र के महापर्व में हर एक वोट महत्वपूर्ण है।सरकार के द्वारा सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए शिविर और मतदान के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है वंही बोधगया के श्रीपुर में स्थित वेदा वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण सभी वृद्ध महिला और पुरुष किसी भी चुनाव में मतदान करने से वंचित रह जाते है और इस वृद्धा आश्रम में कोई वृद्ध 10 वर्ष से लगातार रह रहा है तो कोई वृद्ध 15 वर्ष से लगातार रह रहा है वंही वृद्धा आश्रम संचालक के द्वारा वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगो को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कई बार जिलाधिकारी के पास भी आवेदन दिया गया है मगर इस आवेदन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है वंही मतदाता सूची में नाम नहीं रहने के कारण किसी भी बुजुर्ग महिला पुरुष का वृद्धा पेंसन कार्ड भी नहीं बना है वंही वृद्धा आश्रम में 15 वर्षो से रहने वाली शांति देवी ने बताया कि वह पटना के दानापुर की रहने वाली है।पति के गुजरने के बाद परिवार के लोगों ने संपत्ति लेकर घर से बेदखल kar दिया।इसके बाद खाना खाने के लिए इधर उधर घूमने लगे तभी मोहल्ले के एक महिला ने इसे देख खुद अपने पास रखा और कुछ दिन बाद फिर किसी तरह वृद्धाश्रम पहुंची।पति गया में रहते थे तो चुनाव के वक्त अपने घर से वोट देने जाते थे और अब तो न वोटर कार्ड है और न हीं आधार कार्ड है। चुनाव के समय वोट करने की इच्छा होती है लेकिन जब नाम हीं नहीं तो वोट कैसे करेंगे। कई बार वृद्धा पेंशन के लिए भी बोले मगर कोई वृद्धा पेंशन कार्ड भी नहीं बना दिया बाइट - शांति देवी - वृद्धा आश्रम में रहने वाली महिला वंही वृद्धा आश्रम में रहने वाले मिश्र रजक ने बताया की जब वह जवान थे और अपने परिवार के साथ रहते थे तब वह मतदान केंद्र पर वोट देने जाते थे मगर जब घर वालो ने निकल दिया और वृद्धा आश्रम में 6 वर्षो से रह रहे है तब से हमने वोट नहीं दिया है पहले हमे परिवार के लोगो ने छोड़ दिया और जब लगता है सरकार छोड़ दिया है बाइट - मिश्र रजक - वृद्धा आश्रम में रहने वाले वंही वृद्धा आश्रम के संचालिका वेदा बताती है की साउथ की रहने वाली हूँ और हम बोधगया में जॉब करने के लिए आई थी एक संस्था में और अभी में 20 वर्षो से बोधगया में वृद्धा आश्रम चला रही हूँ , और इस आश्रम में हम उन लोगों को रखें है जिसका कोई नहीं है किसी को परिवार वाले घर से निकाल दिए है वैसे लोगो को अपने वृद्धा आश्रम में रखते है और अभी मेरे आश्रम में 22 लोग है जिनका आधार कार्ड नहीं है इसलिए वह लोग वोट डालने नहीं जाते है वोटर कार्ड या आधार कार्ड रहेगा तभी न वोट डालने जायेगा हमने जिनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बहुत बार सरकार के पास आवेदन दिया है की वृद्धा आश्रम में रहने वाले लोगो का वोटर कार्ड बना दो या आधार कार्ड बना दो और जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया है सभी के फोटो के साथ मगर मेरी बातो को कोई नहीं सुना और मेरे पास जो जो लोग है उनका परिवार उनको बिलकुल छोड़ दिया है और अब सरकार भी छोड़ दिया है क्योकि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी लोगो का मन होता है वोट करने का की कोई जीतेगा मगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है और हर चुनाव में एक वोट और दो वोट से भी जीत और हार हो सकता है अगर वृद्धा आश्रम में रहने वालो का वोटर कार्ड बन जायेगा तो सभी लोग वोट डालने जायेगे बाइट - वेदा - वृद्धा आश्रम संचालिका
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 09, 2025 05:37:28
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। जिले के लगभग 70 प्रतिशत किसान धान की खेती पर निर्भर हैं. लेकिन इस बार मौसम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार वर्षा के कारण खेतों में पानी भरने से धान की फसल बर्बाद हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अशोक कुमार मेहता ने बताया कि इस लगातार बारिश से धान की फसल में “तना छेदक रोग” फैल गया है, जो फसल के लिए अत्यंत हानिकारक है। यह रोग लगने के बाद इसका कोई प्रभावी उपचार नहीं होता है। तने के अंदर कीड़े लग जाने से पौधे सूखने लगते हैं। जिससे लगभग 25 से 30 प्रतिशत फसल के नुकसान की आशंका है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों तक समय पर नहीं पहुंच पाता। जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। लगातार बारिश और रोग के प्रकोप ने इस बार किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है。
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 09, 2025 05:36:56
Jamshedpur, Jharkhand:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को बढ़ावा देने के लिए जमशेदपुर में भारतीय विक्रम विकास केंद्र और स्वदेशी विकास परिषद के द्वारा बिष्टुपुर गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है। मेले का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्वी के विधायक और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवकारी ने संयुक्त रूप से दीप कर किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कई पदाधिकारी मौजूद थे। मेला के संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की बात कहते हैं। स्वदेशी मेला पिछले कई वर्षों से यहां लगाया जा रहा है और कई राज्यों से आए स्वदेशी उत्पाद का मेला लगता है। मेला 8 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चलेगा। हम स्वदेशी चीजों का उपयोग करेंगे तो इससे हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत देश भी मजबूत होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top