Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

चांदनी चौक 74 उपचुनाव का जंग: स्थानीय मतदाता चाहते स्थानीय उम्मीदवार

SKSanjay Kumar Verma
Oct 31, 2025 11:36:15
Delhi, Delhi
दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनावों को लेकर घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई हैं। चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 में भी दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं। पिछली बार यह सीट आम आदमी पार्टी में जीती थी; यहां के निगम पार्षद पुरंदीप सिंह साहनी विधानसभा चुनाव में चुनाव जीते और विधायक बन गए। इसके बाद अब यह सीट खाली हो गई है; इस सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां पर कई समस्याएं हैं; हमने यहां के स्थानीय लोगों से बात करी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोई भी पार्टी यहां से लोकल प्रत्याशी खड़ा करे ताकि उनसे समस्याओं का पता हो और उसका समाधान कर सके। वही कुछ लोगों का अलग ही कहना है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Oct 31, 2025 18:37:08
Delhi, Delhi:सीबीआई कोर्ट ने सफदरजंग को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी केस में 13 दोषियों को सजा सुनाई सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को सफदरजंग को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में 13 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। कोर्ट ने इनमें से 11 आरोपियों करमवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, महा नंद शर्मा, पंकज मदान, आहवनी शर्मा, आशुतोष पंत, सुदर्शन टंडन, मनोज वत्स, विजय ठाकुर, विकास मदान और पूनम अवस्थी को 5 साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। जबकि दो अन्य दोषियों गोपाल दीक्षित (सेवानिवृत्त IAS अधिकारी) और नरेंद्र धीर (90 वर्ष) को 2 साल की कैद और जुर्माने की सजा दी गई है। दरअसल ये मामला दिल्ली के रजिस्टार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (RCS) के दफ्तर से एक बंद पड़ी सोसाइटी को फर्जी कागजातों के आधार पर दोबारा चालू करवाने से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने झूठे और फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करते हुए इस सोसाइटी को फिर से एक्टिव करवाया और उसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) से रियायती दरों पर जमीन आवंटित करवा ली। सीबीआई की जांच में यह भी पाया गया कि इसमें सरकारी अफसरों और निजी व्यक्तियों ने मिलकर साजिश रची, ताकि धोखे से सोसाइटी को फिर से रजिस्टर कराया जा सके और जमीन हासिल की जा सके। इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 13 फरवरी 2008 को चार्जशीट दाखिल की थी। लंबी सुनवाई के बाद, कोर्ट ने 31 अक्टूबर 2025 को सभी 13 आरोपियों को दोषी करार दिया और सजा सुनाई। प्रमोद शर्मा, ज़ी मीडिया, दिल्ली
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 31, 2025 18:36:52
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 31, 2025 18:36:15
Noida, Uttar Pradesh:सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी! बिहार से आया फ़ोन, कहा – गोली मार दूँगा! निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर दी धमकी गोरखपुर – सिनेमा से लेकर राजनीति तक अपनी दमदार पहचान बना चुके गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गाँव का निवासी अजय कुमार यादव बता रहा है। जानकारी के मुताबिक़, अजय कुमार यादव ने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फ़ोन कर न सिर्फ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि खुली धमकी दी कि — “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूँगा!” जब निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने साफ़ कहा कि सांसद ने कभी भी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो आरोपी अजय यादव भड़क उठा और सांसद व उनके सचिव दोनों को गालियाँ देने लगा। उसने यहां तक कहा कि — “मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूँगा。” धमकी के साथ धार्मिक टिप्पणी भी! बताया जा रहा है कि अजय यादव ने बातचीत के दौरान भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अपस्ताल बनाने की बात कही थी। आरोपी ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कहे। सांसद के सचिवों ने दी शिकायत, बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा घटना के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की और आरोपी के खिलाफ़ लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और धमकी देने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 31, 2025 18:31:46
Noida, Uttar Pradesh:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार की रात को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में विशाल मशाल यात्रा निकाली। यह मशाल यात्रा जेएनयू के गंगा ढाबे से निकलकर चंद्रभागा छात्रावास तक गई जिसमें जेएनयू के अलग - अलग विभागों से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मशाल यात्रा में एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विकास पटेल, उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी तान्या कुमारी, सचिव पद के प्रत्याशी राजेश्वर कांत दुबे एवं संयुक्त सचिव के प्रत्याशी अनुज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहें जिन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारों के उद्घोष से जेएनयू परिसर को ध्वनित किया। एबीवीपी जेएनयू के केंद्रीय चुनाव समन्वयक अरुण श्रीवास्तव ने कहा, आज हमने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में गंगा ढाबे से लेकर चंद्रभागा छात्रावास तक विशाल मशाल यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मशाल यात्रा में उमड़े हुजूम से पता चल रहा है कि जेएनयू से वामियों का सूपड़ा साफ होने वाला है और विद्यार्थी परिषद जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर मजबूती के साथ आ रहा है। byte-संयुक्त सचिव के प्रत्याशी अनुज 121-उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी तान्या कुमारी
0
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Oct 31, 2025 18:30:59
Gandhinagar, Gujarat:ગાંધીનગર.. હવામાન નિષ્ણાંત અંબાલાલ પટેલ ની આગાહી. હજી 2 નવેમ્બર સુધી કામોશમી વરસાદ રહેવાની શક્યતા રહેલી છે.. દક્ષિણ સૌરાષ્ટ્રના, દક્ષિણ ગુજરાતના, મધ્ય ગુજરાતમાં, મહેસાણાના, પંચમહાલ ના કેટલાક ભાગોમાં છતાં બે તારીખ સુધી કામોશમી વરસાદ રહેવાની શક્યતા રહેશે. Ahmedabad અને ગાંધીનગરમાં પણ બે તારીખ સુધી વરસાદની શક્યતા રહેલું છે. બે નવેમ્બર બાદ પાંચ નવેમ્બર સુધી હવામાનમાં ફેરફાર રહેશે. 7 નવેમ્બર બાદ ઠંડીનું પ્રમાણ રહેશે. રવી પાકો માટે સારું રહેશે. સાત નવેમ્બર બાદ દક્ષિણ ભારતમાં ભારે વરસાદ થવાની શક્યતા રહેશે. 18 નવેમ્બર બાદ બંગાળના ఉపસાગર માં ચક્રવાતો બનશે. ડિસેમ્બરMONTHમાં પણ બંગાળના ઉપસાગરમાં ચક્રવાતો બનશે.. બંગાળોના ઉપસાગર ની ફેક્ટરી હજુ પણ ચક્રવાતો બનાવતી رہےશે. 15 ડિસેમ્બરે ફરીથી કામોશમી વરસાદ થઈ શકે છે.. બાઈট.. અંબાલાલ પટેલ,, હવામાન નિષ્ણાંત
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 31, 2025 18:03:03
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल जमीन बेचकर 55 लाख रुपए लगाकर करनाल का युवक गया था डोंकी से अमेरिका , डिपोर्ट करके अमेरिका से भेजा भारत। यह युवक 2 अक्टूबर को भारत आया गया था us द्वारा भेजे गए जहाज़ से पहले ये आ गया था अपने खर्चे पर युवक बोला अब कभी नहीं जाना विदेश डोंकी से अमेरिका जाने वाले लोग अब खुलकर सामने आ रहे हैं और जिस ट्रैवल एजेंट के द्वारा उनको अमेरिका में डोंकी के जरिए बेचा गया था उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए पुलिस के पास जा रहे हैं। क्योंकि ट्रैवल एजेंट उनको अमेरिका पहुंचने के लिए बताते कुछ है और निकलता कुछ और ही है जिसमें वह बीच में ही कई बार फस जाते हैं या फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं। हालांकि आजकल मामले सिर्फ ठगी तक ही नहीं उत्पीड़न के भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक युवक करनाल के कत्लहेडी गांव का रिदम मीडिया के सामने आया है जिसने बताया कि वह अमेरिका जाना चाहता था लेकिन पहुंचा तो जरूर फिर डिपोर्ट करके वापस भारत उसको भेज दिया गया। रिदम ने बताया कि अमेरिका तक जाने में उसे डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर साढ़े 55 लाख रुपए एजेंट को दिए। एजेंट ने कहा था कि आपका बेटा सीधा एक नंबर में अमेरिका जाएगा, लेकिन जो उसने बात कही थी कहानी उसे बिल्कुल अलग थी रिदम ने बताया कि अमेरिका तक जाने में उसे 3 महीने का समय लगा डेढ़ महीने वह जंगल में रहा तो डेढ़ महीना वह अलग-अलग देशों से होकर अमेरिका में पहुंच कई बार हालात ऐसे हो जाते थे कि खाने के लिए भी कुछ नहीं मिलता था ना ही उनके पास पैसे होते थे और जो भी डोंकर होते थे वह उनको खाने के लिए कुछ नहीं देते थे तब वह घर से पैसे मंगवा कर दो वक्त की रोटी खाते थे। 3 महीने के सफर के बाद जब वह अमेरिका की दीवार कूद कर अमेरिका में इंटर हुआ तब उसको वहां की पुलिस के द्वारा कैंप में डाल दिया गया 11 महीने वह कैंप में रहे लेकिन फिर 2 अक्टूबर को अमेरिका के द्वारा उसको डिपोर्ट करके भारत वापस भेज दिया गया। उसने कहा कि उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन थी जिसको बेचकर वह है अमेरिका गया था लेकिन अब ना ही उसके पास पैसा है और ना ही जमीन है लेकिन इतना साफ है कि वह अब दो नंबर में कभी भी विदेश नहीं जाना चाहता। रिदम के पिता ने बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने उनको एजेंट से मिलवाया था। जो पानीपत के एक गांव का रहने वाला था साडे 55 लाख रुपए अपनी जमीन बेचकर उन्होंने उसको दिए जब बेटा वापस आया तो उन्होंने उनसे बात की और पैसे वापस मांगे तब उन्होंने कहा कि 5- 7 लख रुपए अगर लेने हो तो ले सकते हो लेकिन इससे ज्यादा वह नहीं देंगे तुमको जो करना है वह कर लो। जिसके चलते उन्होंने 2 दिन पहले पुलिस में इसकी शिकायत दी उन्होंने कहा कि उनके बेटे को डायरेक्ट एक नंबर में अमेरिका भेजने की बात हुई थी लेकिन उसको डोंकी के जरिए विदेश में भेजा गया है जिसके चलते वह बीच में प्रताड़ित भी हुए और उनके लाखों रुपए बर्बाद हो गए। जिसके चलते आज दोनों पिता पुत्र पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे ताकि उनके मामले में पुलिस संज्ञान लेते हुए एजेंट के ऊपर कार्रवाई करें ताकि उनको उनके पैसे वापस मिल सके। करनाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांबा और दादपुर गांव के दो युवकों को डोंकरो द्वारा पीटने का मामला सामने आया था इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है हालांकि जो 16 लोग कुछ हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए हैं उसे मामले में किसी से अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सभी से अपील की है कि डोंकी से कोई भी विदेश में जाने की ना सोच इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है और पैसे भी बर्बाद हो सकते हैं तो ऐसे में इस प्रकार का जोखिम न उठाएं। बाइट रिदम डिपोर्ट हुए लड़का बाइट रिदम की पिता बाइट गंगाराम पूनिया पुलिस अधीक्षक करनाल
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 31, 2025 18:02:49
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बंबावड़ गांव स्थित पेरीफेरल पुल के समीप हुई। जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महिपाल (45) निवासी बंबावड़ बादलपुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी गांव में ही प्रापर्टी डीलर की दुकान गांव है। पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि दोपहर के समय डायल-112 पर एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 31, 2025 18:02:31
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है जिसमें दोषी को मरते दम तक लटकाए जाने का आदेश हुआ है। इस मामले में एक बच्ची जिंदा बच्ची थी। पूरी घटना थाना का क्षेत्र की थी। जहां 22 फरवरी 2021 को इलाके की ही 7 साल की और 5 साल की दो बच्चियों को चमेली नाम का युवक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर ले जाकर उसमें दोनों बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसने 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और दूसरी बच्ची को भी मरा समझ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस बाद में अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। 4 साल चले ट्रायल के बाद अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू की कोर्ट में दोषी अनिल उर्फ चमेली को फांसी की सजा सुनाई है। जिसमें उसे मरते दम तक लटकाए जाने का आदेश हुआ है। फिलहाल दोषी को पुलिस कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 31, 2025 18:02:18
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 31, 2025 18:02:08
Noida, Uttar Pradesh:Delhi NCR registers Best Average Air Quality in last 8 years during January - October barring COVID lockdown periodPosted On: 31 OCT 2025 8:13PM by PIB Delhi The overall air quality of Delhi-NCR, for the period between January – October during the current year, has registered its best average AQI (Air Quality Index) during the 8 years i.e., from 2018 to 2025 (barring 2020 – the year of lockdown due to Covid). The average AQI of Delhi during the said period in the current year has been recorded as 170 as against 184 in 2024, 172 in 2023, 187 in 2022, 179 in 2021, 156 in 2020, 192 in 2019 and 201 in 2018 respectively, during the corresponding period. https://x.com/PIB_India/status/1984278101807735223 From September to October, Delhi–NCR shifts from monsoon-influenced winds that are relatively stronger and carry humid air to a post-monsoon regime where winds become weaker and the air turns drier and more stable. These meteorological conditions reduce pollutant dispersion and often lead to an increase in air pollution levels. This period (January – October) in 2025 did not witness even a single day with average AQI more than 400 (‘Severe’ or ‘Severe ’ categories). There were 3, 3, 1, 6, 2, 9 and 7 such days during the years 2024, 2023, 2022, 2021, 2020, 2019, and 2018, respectively. Moreover, this period also witnessed highest number of ‘Satisfactory’ days i.e. 79 such days (barring 2020 – the year of lockdown due to Covid), as against 66 days in 2024, 60 days in 2023, 65 days in 2022, 72 days in 2021, 95 days in 2020, 58 days in 2019, and 53 days in 2018. The period from January – October (upto 29th October) has seen the lowest levels of PM2.5 concentration in Delhi compared to the corresponding period since 2018 (barring 2020 – the year of lockdown due to Covid). Delhi has witnessed PM2.5 average of 72 µg/m3 in the current year as against 83 in 2024, 76 in 2023, 81 in 2022, 82 in 2021, 71 in 2020, 88 in 2019 and 93 in 2018 respectively. Likewise, the period January – October (upto 29th October) also witnessed the lowest levels of PM10 concentration in Delhi compared to the corresponding period since 2018 (barring 2020 – the year of lockdown due to Covid), recording an average of 166 µg/m3 in the current year as against 186 in 2024, 174 in 2023, 191 in 2022, 182 in 2021, 147 in 2020, 197 in 2019 and 216 in 2018. CAQM is working closely with various stakeholders to take effective measures for prevention, control and abatement of air pollution and to improve the air quality in Delhi-NCR and efforts would be intensified with an endeavour to further improve upon the air quality scenario in Delhi-NCR in the coming days.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top