Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Delhi110036

अलीपुर थाना इलाके के झंगोला 7 नंबर घाट पर एक बार फिर तीन युवक डूबे

Jul 14, 2024 12:20:56
Delhi, Delhi

अलीपुर थाना इलाके के झंगोला 7 नंबर घाट पर एक बार फिर तीन युवक डूब गए, जिनमें से एक युवक को बचा लिया गया जबकि दो युवक यमुना की गहराई में समा गए। तीनों युवक यमुना किनारे फूलों की खेती में फूल तोड़ने आए थे और गर्मी के चलते नहाने के लिए यमुना नदी में गए थे तभी यह हादसा हो गया। दोनों युवक स्वरूप नगर के रहने वाले थे। बोट क्लब के गोताखोर और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Nov 24, 2025 06:34:39
Dehradun, Uttarakhand:एंकर भालू के हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इससे लोगों और पशुधन को नुकसान हुआ है और ग्रामीणों में डर का माहौल है। इन हमलों के मुख्य कारण प्राकृतिक आवास का नष्ट होना, जंगलों में भोजन की कमी, जलवायु परिवर्तन और मानव बस्तियों के पास कूड़े के आकर्षण हैं, जो भालुओं को भोजन की तलाश में गांवों की ओर धकेलते हैं। हाल ही में भालू ने भैड़गांव व मंजूली गांव में गोशाला में घुसकर तीन गाय को मार डाला व सानडधार गांव में गोशाला में बंधे बैल पर हमला कर उसे घायल कर दिया। भालू के हमले की बढ़ती घटनाओं से पशुपालकों में दहशत बनी हुई है। इसे लेकर अब वन विभाग ने भालू को ट्रेंकुलाइज या नष्ट करने के आदेश दिए हैं जिसे जानकारीdfs चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन आर के मिश्रा ने दी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 24, 2025 06:34:16
Delhi, Delhi:दो मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। सेंट्रल रेंज की स्पेशल टीम ने कड़े ऑपरेशन के बाद एक बेहद ख़तरناک और वांछित अपराधी रोहित चौहान (उम्र 25), निवासी नबी करीम, पहाड़गंज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराधों से जुड़े 10 से अधिक पुराने मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या का प्रयास और लूट जैसे अपराध शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी इलाके में सक्रिय है। टीम ने तुरंत एक रणनीतिक ऑपरेशन चलाया और रोहित को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसे वह किसी बड़े वारदात में इस्तेमाल कर सकता था। पुलिस के अनुसार आरोपी दो अहम मामलों में वांछित था— FIR No. 201/24 (PS Crime Branch): 25 Arms Act के तहत दर्ज इस मामले में रोहित चेन सप्लाई में शामिल था और लगातार फरार चल रहा था। FIR No. 559/2025 (PS प्रसाद नगर): इस मामले में वह मुख्य आरोपी है। उस पर आरोप है कि उसने एक गवाह पर हमला किया था, जिसने पहले उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी बेहद शातिर और हार्ड-कोर अपराधी है, जो पिछले काफी समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 24, 2025 06:33:52
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कटरा में स्थित आयुषी ज्वेलरी की दुकान में बंदूक से फायरिंग कर लूट का मामला । घटना का एक नया CCTV आया सामने । लुटेरे अब तक है पुलिस गिरफ्त से दूर । 20 नवम्बर शाम को ज्वेलरी शाप में हुई थी लूट । दुकाना के अंदर और बाहर का सीसीटीवी आया सामने । सीसीटीवी में आपका साफ तोर से देख सकते हैं कि दुकानदार दुकान बंद करने से पहले अपने सारे ज्वेलरी को एक बैग में है रखता और उसे अपने कर्मचारी को गाड़ी मे रखने के लिए है देता । इसी दौरान मंकी कैप पहने दो लुटेरे आ जाते हैं और कर्मचारी से छीनते हैं बैग, फिर दो लुटेरे मंकी कैप पहने घुसते हैं दुकान के अंदर । दुकान में रखी ज्वेलरी को लूटते है इस दौरान दुकान का मालिक डटकर लुटेरों से मुकाबला करता है जिसे देख लुटेरे दुकान के अंदर करते हैं फायरिंग । सीसीटीवी में भी साफ दिख रहा है की दुकान के अंदर लुटेरे गोली चलाते है और दुकान में रखे आभूषणों के डिब्बे को ले जाते हैं लुटेरे अपने साथ । इस वारदात में दुकान संचालक को लगी है तीन से चार गोलियां लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी है खाली । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा मे स्थित आयुषी ज्वेलर्स की दुकान में 20 नवंबर को हुई थी लूट । कोतवाली पुलिस कर रही है मामले की जांच ।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 24, 2025 06:32:52
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 24, 2025 06:32:19
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ओम कार वर्मा की नई नियुक्ति के बाद संगठन के भीतर विरोध के स्वर तेज़ होने लगे हैं। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सैय्यद अंसारी ने सोशल मीडिया पर खुला बयान जारी कर न केवल इस नियुक्ति का विरोध किया, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए। अंसारी ने कहा कि अशोक गहलोत ने वर्षों से मुस्लिम समाज का “सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग” किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत मुस्लिम नेताओं को टिकट तो देते हैं, लेकिन संगठनात्मक सहयोग न मिलने के कारण वे चुनाव हार जाते हैं, जबकि गहलोत स्वयं जीत हासिल कर लेते हैं। अपनी राजनीतिक यात्रा का उल्लेख करते हुए अंसारी ने कहा कि उन्हें तीन बार टिकट मिला, लेकिन प्रत्येक बार उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। 17 साल तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे है। सूरसागर से हुए चुनाव में भी वे बेहद कम अंतर से हारे। उनका आरोप है कि उस समय भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट नहीं किया गया और गहलोत के करीबी नेताओं ने उनका खुलकर विरोध किया। तीसरे प्रयास में भी सूरसागर से कम अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा। अंसारी ने आरोप लगाया कि इस बार कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ धन का उपयोग कर माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने के बजाय पार्टी ने उन्हीं लोगों को टिकट दे दिया। सैय्यद अंसारी ने कहा कि वे 50 वर्षों से कांग्रेस के प्रति समर्पित हैं। उनका परिवार स्वतंत्रता सेनानी रहा है और पूरी जिंदगी उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन फिर भी किसी मुस्लिम को सत्ता में पर्याप्त भागीदारी नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कठिनाइयों के बावजूद उनका समर्पण पार्टी के प्रति कायम रहेगा। अंसारी के इस बयान ने जोधपुर कांग्रेस में नई नियुक्ति के साथ-साथ आंतरिक असंतोष को भी उजागर कर दिया है।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 24, 2025 06:31:16
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली। पहाड़ों में मौसम की बेरुखी अब जनजीवन पर भारी पड़ने लगी है। दिसंबर दस्तक दे रहा है, लेकिन चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्की डेस्टिनेशन औली बुग्याल और जोशीमठ के आसपास की पर्वत श्रृंखलाएं इस बार बर्फ से तर बतर दिखने के बजाय पूरी तरह बर्फ-बिहीन नजर आ रही हैं। यहां अमूमन हर साल सितंबर और अक्टूबर से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार नंदा देवी, हाथी घोड़ा पालकी, द्रोणागिरी, मुकुट पर्वत, त्रिशूली और ब्रह्मकमल पर्वत जैसी ऊँची चोटियाँ भी बर्फ की सफ़ेद चादर से वंचित हैं。 नतीजा पहाड़ों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। रात के समय तापमान माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच रहा है, लेकिन बर्फ कहीं नज़र नहीं आ रही है। बर्फ न पड़ने का असर सिर्फ पर्यटन पर ही नहीं बल्कि फसलीय चक्र और बागवानी पर भी गंभीर संकट खड़ा कर रहा है। सेब, कीवी, राजमा और अन्य सीजनल फसलों को आगे भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। स्थानीय होटल व्यवसाय और विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के अनियमित पैटर्न इस संकट के सबसे बड़े कारण बनकर उभर रहे हैं। सवाल ये है कि क्या आने वाले दिनों में पहाड़ों में बर्फबारी होगी, इस अभी कुछ कहना मुश्किल है। यदि समय पर बर्फबारी न हुई तो पहाड़ों में पर्यटन से लेकर खेती तक पर पड़ने वाले इस नुकसान की भरपाई करना संभव नहीं है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 24, 2025 06:30:42
Forest Block, :Director Tourism Jammu launches a major initiative to rebuild Bhaderwah’s tourism sector. Tourism Department steps in to restore confidence and boost winter tourism in Bhaderwah. The Directorate of Tourism Jammu, along with local stakeholders, has launched a major initiative in Bhaderwah, beginning with the inauguration of a new tourist resort — Saz Villa — in the Senai area of Bhalla in JK's Additional District Bhaderwah. The tourism department is committed to supporting local entrepreneurs to help Bhaderwah emerge as a world-class destination. The event was attended by DDC Chairman Doda, ADC Bhaderwah, ADDC Doda, MD Saz Valley, Tehsildar, EO Municipality, SHO Bhaderwah, MD Paradise, ERO Bhaderwah University Campus, Advocate and others, with a large turnout from across the district. After the Pahalgam terror attack and Operation Sindoor, Bhaderwah and nearby regions saw a sharp decline in tourism, with hotels empty and bookings falling. With initiatives like Saz Villa and renewed government–stakeholder collaboration, authorities are hopeful that winter tourism will receive a significant boost. A cultural programme featuring famous singers and artists was organized to attract visitors. Shabir Ahmed Zarger, Managing Director of the Saz Valley chain, described the project as a joint venture with the government aimed at reviving the sector and bringing Bhaderwah back on the tourism map by introducing new destinations. Local residents welcomed the initiative, optimistic that it will help attract more tourists to Bhaderwah’s picturesque landscapes. Bhaderwah has long been known for its natural beauty, and with continued revival efforts, it could reclaim its position as a top tourist hotspot in Jammu & Kashmir.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 24, 2025 06:30:26
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 25 नवंबर को राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह पर कहा, "हर राम भक्त के लिए ये सबसे बड़ा दिन है... यह जो धर्म ध्वजा लगने जा रही है, ये जिन करोड़ों राम भक्तों ने संघर्ष किया और जिन्होंने बलिदान दिया, ये ध्वजा उनके ताप, तप, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होगी... प्रधानमंत्री का विशेष प्रण पूरा हो गया है, इसके लिए समस्त राम भक्तों को बधाई।"\n\nसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती... ये प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश का अपमान है। वे तत्काल क्षमा मांगें और अपना बयान वापस लें।"
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 06:30:10
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top