भीमराव अंबेडकर कॉलेज में प्रोफेसर पर हमले का मामला गरमाया
दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफेसर सुजीत कुमार पर कथित हमले के बाद मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। यह घटना 16 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें आरोप दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर है। इस घटना को लेकर शिक्षकों में भारी नाराज़गी है और इसे शैक्षणिक माहौल व शिक्षकों की गरिमा पर हमला बताया जा रहा है। करीब 35 कॉलेजों के शिक्षक संगठन इस मामले में एकजुट हो गए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) और अन्य शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि परिसर में हिंसा और डर का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा और केवल जांच समिति बनाकर कार्रवाई टालने का प्रयास कर रहा है। डीयूटीए अध्यक्ष प्रो. वी.एस. नेगी, उपाध्यक्ष प्रो. बृम्हलेश्वरी तीर्थंकर समेत कई वरिष्ठ शिक्षकों ने कहा कि यह शिक्षक समुदाय के सम्मान और सुरक्षा का मामला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी छात्र नेता पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य प्रो. बलराम पाठक से मिल चुका है। वहीं, फ्लैग प्रोटेस्ट और धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी के निष्कासन सहित कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाए, ताकि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित हो सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
 Pinewz Desk
Pinewz Desk